Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

Ab to tanhaiyan bhi darne lagein,
Shaam-e-furqat unhein sada dena.💔

#Ishq #Mohabbat #Nazm #RomanticPoetry #UrduPoetry #DilKiBaat #Aqdaar #Furqat #Tanhaai #Shayari #IshqKaSafar

aqeelahashmi836624

Chaar agar mujhko yeh lagta hai,
Dard pehle se sawa lagta hai.
Bara maghroor but kafir hai,
Ishq walon ka Khuda lagta hai.🌺🥀

#Ishq #Mohabbat #Nazm #RomanticPoetry #UrduPoetry #DilKiBaat #Aqdaar #Furqat #Tanhaai #Shayari #IshqKaSafar

aqeelahashmi836624

Go nahin hai waqt aur na woh tu,
Yaad baaqi hai ahd-o-paiman ki.💯

#Ishq #Mohabbat #Nazm #RomanticPoetry #UrduPoetry #DilKiBaat #Aqdaar #Furqat #Tanhaai #Shayari #IshqKaSafar

aqeelahashmi836624

Chalo tajdeed-e-ahd karte hain,
Phir kahin raaston mein milte hain.
Un fazaon ko dhoondhne niklein,
Jin fazaon mein
#Ishq #Mohabbat #Nazm #RomanticPoetry #UrduPoetry #DilKiBaat #Aqdaar #Furqat #Tanhaai #Shayari #IshqKaSafar

aqeelahashmi836624

Dil hi ik haasil do aalam tha,
Kis hai baithi hai nazar jaana ki.
#Ishq #Mohabbat #Nazm #RomanticPoetry #UrduPoetry #DilKiBaat #Aqdaar #Furqat #Tanhaai #Shayari #IshqKaSafar

aqeelahashmi836624

वक़्त....⏳⏱️
ना इसका कोई आदि है,ना कोई अंत हैं....
ना कभी ठहरता है,ना कभी पलट कर देखता है।
बस बढ़ते जाने ही इसकी फ़िदरत हैं..…..!!
कभी इंसान का वक़्त बदलता है,तो कभी वक़्त इंसान को बदल देता हैं। लेकिन हर वक़्त सबका इन्तेहान लेता रहता हैं....!!
वक़्त ही नसीब की लकीरें है, वक़्त ही कर्म का जोखा।
अच्छा हो या बुरा आखिरी सांस तक वक़्त ही तो साथ चलता है।
फिर क्यों हम वक़्त से दोस्ती नहीं कर लेते, क्यों अपने कर्मों का दोष उसे ही देते है।
शायद नसीब तो वक़्त का भी खराब होता होगा..…
नहीं तो हर वक़्त एक जैसी नहीं होती।।
वक़्त के हवाओं ने भी बदलाव की ओर रुख कर लिया है॥
कहीं घाव भरे है,तो कहीं दर्द हैं गहरा।।
पर ख्वाहिशों की जंजीरों में हर कोई है बंधा.....!!
फिक्र होती हैं मुझे अपने परिवार की ख्वाहिशों की धारा में सब कही इतनी दूर न बह जाए,कि किनारों पर लौट आना ही न मुमकिन हो जाए!!
घड़ी⏱️ की सुईयां भी तो वक़्त के साथ उसी जगह आती हैं बस वक़्त कितना लगेगा ये तो वक़्त ही बताएगा।।
तब तक वक़्त को अपना काम करने दीजिए⏳⏱️👍🤞
🦋Aanchal Roy🦋

roy683930gmail.com557481

धर्म का प्राचीन स्वरूप
जब वेद, उपनिषद, तंत्र और योग की परंपरा जीवित थी, तब धर्म और आध्यात्मिकता ही असली विज्ञान थे।

ऋषियों ने चेतना, ऊर्जा, ब्रह्मांड और तत्वों को अनुभव से जाना।

उस समय आधुनिक विज्ञान जैसी भौतिक खोज अलग से नहीं थी, क्योंकि जीवन ही प्रयोगशाला था और ध्यान ही उपकरण।

2. आधुनिक विज्ञान का उदय
समय बीतने पर जब धर्म में पाखंड, कर्मकांड और अंधविश्वास बढ़े, तब सत्य की खोज चेतना से हटकर भौतिक जगत की ओर चली गई।

गैलीलियो, न्यूटन, आइंस्टीन जैसे लोगों ने बाहर की दुनिया के नियम खोजे।

आधुनिक विज्ञान ने बाहरी जगत को जीत लिया, लेकिन भीतर का शून्य खाली रह गया।

3. आज की स्थिति
आज आधुनिक विज्ञान अपने शिखर पर पहुँचकर दोहरी शक्ल दिखा रहा है—

एक ओर अद्भुत आविष्कार, तकनीक और सुख-सुविधा।

दूसरी ओर परमाणु बम, पर्यावरण विनाश और मनुष्य की आत्मा का खो जाना।

4. आगे क्या होगा?
इतिहास का नियम है कि जब भी विज्ञान विनाशक बनती है, तब मनुष्य चेतना की ओर लौटता है।

जैसे बम, युद्ध और प्रदूषण हमें झकझोरेंगे, वैसे ही हम फिर भीतर झांकने को मजबूर होंगे।

तब धर्म अपनी असली शक्ल में लौटेगा—एक शुद्ध विज्ञान के रूप में, जो बाहर नहीं बल्कि भीतर की सत्ता को जानता है।

---

✨ निष्कर्ष:
धर्म और विज्ञान कभी अलग नहीं थे।

जब धर्म शुद्ध था, वही विज्ञान था।

जब धर्म खो गया, विज्ञान ने बाहर की खोज की।

अब जब विज्ञान विनाश की कगार पर है, तो नया धर्म—आध्यात्मिक शुद्ध विज्ञान—जन्म लेगा।

bhutaji

Good afternoon friends

kattupayas.101947

બંધ કમાડ પણ ઊઘાડા
રાખ્યાં અંતરનાં ઓરડાં
પ્રતિક્ષા તારા આગમનની
સજાવ્યાં મેં પ્રીતનાં ખોરડાં…
-કામિની

kamini6601

5 લાખ ને પાર
આવતા મહિને 1 મિલિયન નો ટાર્ગેટ છે

manojsantokigmailcom

पुराण और “लोकप्रिय धर्म” ✧

1. वेद–उपनिषद–गीता का धर्म = आत्मा, ध्यान, सत्य, ब्रह्म, मौन।

यह खोज भीतर की थी।

इसमें मूर्ति, मंदिर, कर्मकांड गौण या लगभग अनुपस्थित थे।

2. पुराणों का धर्म = कथा, चमत्कार, व्रत, दान, मूर्ति, मंदिर।

यह सब जनमानस को बाँधने के लिए लिखा गया।

इसमें “भक्ति” को सरल बनाने का नाम देकर अंधविश्वास और कर्मकांड का विस्तार हुआ।

3. राजनीतिक धर्म

राजाओं और पंडितों ने मिलकर इसे प्रचलित किया।

कथा और कर्मकांड से लोग भावनात्मक रूप से जुड़ें, ताकि सत्ता और पुरोहित वर्ग को समर्थन मिले।

इसलिए यह एक प्रकार का राजनीतिक–सामाजिक धर्म बन गया।

✧ परिणाम ✧

👉 यही कारण है कि आज का “हिंदू धर्म” (जो वास्तव में पुराण–आधारित है)
सनातन धर्म की मूल आत्मा से दूर हो गया।

सनातन धर्म = आत्मा, सत्य, ब्रह्म, ध्यान।

पुराण धर्म = चमत्कार, पाखंड, पंडितवाद, कर्मकांड।

यानी
पुराण धर्म = पंडित–पुरोहित की देन है,
सनातन धर्म = शुद्ध आत्मिक खोज है।

पुराण किसने लिखे? ✧

१. सामान्य परंपरा का दावा

सभी पुराणों का श्रेय “वेदव्यास” को दिया गया।

कहा गया कि व्यास ने १८ महापुराण और १८ उपपुराण लिखे।

परंतु इतिहास–शास्त्र के अनुसार, यह असंभव है कि एक ही व्यक्ति ने ये सब रचे हों।

---

२. वास्तविक स्थिति

पुराण सैकड़ों सालों में, अलग-अलग लेखकों और परंपराओं द्वारा लिखे गए।

ये ४थी शताब्दी ईसा-पूर्व से लेकर १५वीं शताब्दी ईस्वी तक बनते रहे।

यानी: पुराण एक सतत कथाओं और लोकमानस की बुनाई है, जिन्हें बाद में ग्रंथ का रूप दिया गया।

---

३. क्यों बनाए गए पुराण?

वेद–उपनिषद दार्शनिक और कठिन थे, आम जनता के लिए जटिल।

इसलिए कहानियाँ, अवतार–कथाएँ, मंदिर–पूजा, दान–व्रत आदि को गढ़ा गया, ताकि साधारण लोग भी धर्म से जुड़ सकें।

राजा–महाराजा और पंडितों ने इनका उपयोग राजनीति, नियंत्रण और भक्तिभाव के लिए किया।

---

४. आज का धर्म पुराण-आधारित क्यों है?

क्योंकि कथा और कहानी सरल है, दार्शनिक विचार कठिन।

लोग सुनना पसंद करते हैं “राम–कृष्ण की लीलाएँ, चमत्कार, दान–पुण्य की महिमा।”

इसलिए आज का “हिंदू धर्म” = ९०% पुराण + १०% वेद/गीता/उपनिषद।

---

५. निष्कर्ष

वेद–उपनिषद = आत्मज्ञान और दर्शन।

गीता = भक्ति, ज्ञान और कर्म का संतुलन।

रामायण–महाभारत = आदर्श जीवन की गाथाएँ।

पुराण = कथा, चमत्कार, कर्मकांड, मंदिर–व्यवस्था।

👉 यानी: पुराण किसी एक “लेखक” की रचना नहीं हैं।
वे लोक–कथाओं और पंडित–परंपरा की जोड़–घटाना हैं, जिनके आधार पर आज का लोकप्रिय हिंदू धर्म खड़ा है।

bhutaji

भगवान ने धर्म किसे कहा है? त्याग को धर्म नहीं कहा। कषाय रहित होना उसे धर्म कहा है अथवा फिर मंद कषाय को धर्म कहा है। बस, इन दो ही चीज़ों को धर्म कहा है। - दादा भगवान

अधिक जानकारी के लिए: https://dbf.adalaj.org/YC7bMuNL

#quote #quoteoftheday #spiritualquotes #spirituality #hindiquotes #DadaBhagwanFoundation #DadaBhagwan

dadabhagwan1150

Good morning friends

kattupayas.101947

આ છે મનુષ્યના સાચા સ્વભાવનું નંગું ચરિત્ર!

મનુષ્ય પોતાને સર્વોચ્ચ માને છે—
પૃથ્વી, આકાશ, જળ, વાયુ અને અગણિત જીવો પર કબજો જમાવે છે।

એ બીજાનો હિસ્સો છીનવી લે છે,
અને પછી એ જને ટુકડા આપીને દાન અને પુણ્યનો અહંકાર પોષે છે।
ગાયને મુઠ્ઠી ઘાસ ખવડાવે છે અને પોતાને "દયાળુ" કહે છે,
કૂતરાને રોટલી આપે છે અને પોતાને "પુણ્યાત્મા" માને છે।
પણ એ ભૂલી જાય છે—
ધરતી બધાની છે, વાયુ બધાનો છે, જીવન બધાનું છે।

મનુષ્યનો આ પુણ્ય-રમત ખરેખર એનો મોટામાં મોટો પાખંડ છે।
આ એ જ ઠગાઈ છે, જે ધાર્મિકતાના નામે છુપાવવામાં આવે છે।

સત્ય એ છે:
તું અજ્ઞાની મનુષ્યોને બહલા શકે છે,
પણ અસ્તિત્વ—જેને તું ઈશ્વર કહે છે—
એના આગળ તારો દેખાવ ચાલે જ નહીં।

અસ્તિત્વ જુએ છે કે તારા હાથ લોહીથી ભરેલા છે,
તમે બધાનો હક છીનવ્યો છે।
અને જ્યારે જાગૃતિની આગ પ્રગટશે,
ત્યારે આ પાખંડમાંથી બચવાનો એક જ માર્ગ રહેશે—
પશ્ચાતાપ।

👉 આ માટે જ સાચો ધર્મ દાન કે પુણ્ય-કર્મ નથી।
સાચો ધર્મ છે—
બધાનો હક ઓળખવો,
ધરતીને વહેંચવી,
અને એ સમજવું કે તું પણ બાકીના જીવ જેવો જ છે।

સ્વાર્થ અને દાનનો દેખાવ
ભૂખ્યા, ગરીબ કે જાનવર ને થોડી મદદ કરીને ધર્મનો ઢોલ પીટવો એ પુણ્ય નથી,
જો એ દાન પાછળ કોઈનો મૂળ અધિકાર છીનાયેલો હોય।

ગરીબો અને જાનવરોને મદદ કરીને ‘પુણ્ય’ ભેગું કરવું,
મનુષ્યના સ્વાર્થ અને છળ-છદ્મનું પ્રતિક છે।

ધરતી, વાયુ, જળ—કોઈ એકના અધિકારમાં નથી,
પણ બધાના માટે છે, એ સમજવું જરૂરી છે।

અસ્તિત્વ સામે દેખાવની ઓકાત નથી।
મનુષ્ય ફક્ત સમાજ કે ધાર્મિક રીતીઓ સામે પોતાને સંતોષ આપી શકે છે,
પણ અસ્તિત્વ (અથવા જેને ઈશ્વર કહેવામાં આવે છે) સામે પાખંડ ચાલતું નથી।

મનુષ્યના કર્મ, એની અંદર છુપાયેલો સ્વાર્થ અને લોહિયાળ ઈતિહાસ—
બધું જ અસ્તિત્વ સામે ખુલ્લું છે।

જ્યારે જાગૃતિ આવશે, ત્યારે માણસ પાસે આ પાખંડ છોડીને
પશ્ચાતાપ કરવાનો જ એકમાત્ર રસ્તો રહેશે।

સાચા ધર્મની વ્યાખ્યા
સાચો ધર્મ દાન, દયા કે ભિક્ષામાં નથી,
પણ “સમાન અધિકાર અને સહજીવન”ની સમજમાં છે।

અહીં ‘હું શ્રેષ્ઠ, બાકી નીચા’ એવો ભાવ નથી;
પણ બધા જીવ, બધા તત્વો—સૌ માટે સમાનતા અને સંયમ છે।

સાચો ધર્મ છે: ધરતીને વહેંચવી,
દરેક જીવની ગૌરવતા ઓળખવી,
અને પોતાને બાકી બધાની બરોબરીમાં જોવું—
એજ સાચું આધ્યાત્મ અને ન્યાય છે।
એજ આત્માનો સાક્ષાત્કાર, આત્મજ્ઞાન, ઈશ્વરબોધ છે।

✍🏻 — 🙏🌸 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓣 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓷𝓲

bhutaji

This is the naked character of man’s true nature!

Man considers himself supreme—
He claims authority over earth, sky, water, air, and countless beings.

He snatches away others’ share,
And then, by throwing crumbs back at them,
Nurtures the arrogance of charity and virtue.
He feeds a cow a handful of grass and calls himself “compassionate.”
He gives a dog a piece of bread and calls himself “a virtuous soul.”
But he forgets—
The earth belongs to all, the air belongs to all, life belongs to all.

This game of “virtue” is in fact his greatest hypocrisy.
It is the same fraud that hides behind the name of religion.

The truth is:
You can deceive ignorant humans,
But Existence—the very God you name—
Cannot be fooled by your display.

Existence sees that your hands are stained with blood,
That you have stolen everyone’s right.
And when the fire of awareness rises,
There will be no escape from this hypocrisy—
Except repentance.

👉 That is why true religion is not in charity or ritualistic merit.
True religion is—
To recognize the right of all,
To share the earth,
And to realize that you are no different from any other being.

The Show of Selfishness and Charity
Feeding a hungry, helpless person and beating the drum of “religion” is not virtue,
If that giving hides the theft of someone’s fundamental right.

Helping the poor and animals to accumulate “merit”
Is a sign of man’s selfishness and deception.

Earth, air, water—belong to no one alone;
They are for all, and this must be understood.

Before Existence, your show has no worth.
Man may console himself before society or religious rituals,
But before Existence (or what is called God), hypocrisy cannot stand.

Man’s actions, his hidden selfishness, his bloody history—
All are naked before Existence.

When awareness awakens, man will have no path left,
Except to abandon hypocrisy and turn toward repentance.

The Definition of True Religion
True religion is not in charity, pity, or almsgiving,
But in the understanding of “equal rights and shared life.”

It does not say, “I am higher, the rest are lower.”
It holds equality and restraint toward all beings and all elements.

True religion is:
To see the earth as shared,
To recognize the dignity of every being,
And to place oneself on the same ground as all others.
That alone is true spirituality and justice.
That alone is the realization of the soul, self-knowledge, and God-awareness.

✍🏻 — 🙏🌸 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓣 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓷𝓲

bhutaji

यह है मनुष्य की असली प्रवृत्ति का नंगा चरित्र !

मनुष्य खुद को सर्वोच्च मानकर चलता है—
धरती, आकाश, जल, वायु और अगणित जीवों पर अधिकार जमाता है।

वह दूसरों का हिस्सा छीनकर,
फिर उन्हीं को टुकड़े देकर दान और पुण्य का अहंकार पालता है।
गाय को मुट्ठीभर चारा खिलाकर “दयालु” कहलाता है,
कुत्ते को रोटी डालकर “पुण्यात्मा” समझता है।
लेकिन यह भूल जाता है—
धरती सबकी है, वायु सबकी है, जीवन सबका है।

मनुष्य का यह पुण्य-खेल असल में उसका सबसे बड़ा पाखंड है।
यह वही ठगी है, जो धार्मिकता के नाम पर छिपाई जाती है।

सच यह है:
तुम अज्ञानी मनुष्यों को बहला सकते हो,
पर अस्तित्व—जिसे तुम ईश्वर कहते हो—
उसके सामने तुम्हारा यह दिखावा नहीं टिकता।

अस्तित्व देखता है कि तुम्हारे हाथ लहू से भरे हैं,
तुमने सबका अधिकार छीना है।
और जब जागरूकता की आग उठेगी,
तो इस पाखंड से बचने का कोई मार्ग नहीं बचेगा—
सिवाय पश्चाताप के।

👉 यही कारण है कि सच्चा धर्म दान या पुण्य-कर्म नहीं है।
सच्चा धर्म है—
सबका अधिकार पहचानना,
धरती को साझा करना,
और यह समझना कि तुम भी बाकी जीवों जैसे ही हो।

स्वार्थ और दान का दिखावा
किसी भूखे, बेसहारा को खाना खिलाकर धर्म का ढोल पीटना असल पुण्य नहीं है, अगर उस देन के पीछे किसी का मौलिक अधिकार छीनना छुपा हो।

ग़रीबों और जानवरों को मदद देकर ‘पुण्य’ संचित करना, मनुष्य के स्वार्थ और छल-छद्म का परिचायक है।

धरती, वायु, जल—ये किसी एक के अधिकार में नहीं, बल्कि सभी के लिए समान हैं, यह समझना बहुत जरूरी है।

अस्तित्व के आगे दिखावे की औकात
मनुष्य सिर्फ समाज या धार्मिक रीति के आगे खुद को तसल्ली दे सकता है, अस्तित्व (या जिसे ईश्वर कहा गया) के आगे पाखंड सफल नहीं हो सकता।

मनुष्य के कर्म, उसके भीतर छुपा स्वार्थ और खूनी इतिहास—सब कुछ अस्तित्व के सामने उजागर है।

जब जागरूकता जागेगी, तो आदमी को इस पाखंड से स्वयं को हटाने और पश्चाताप करने के सिवा कोई राह नहीं बचेगी।

असली धर्म की परिभाषा
सच्चा धर्म दान, दया या भिक्षा में नहीं, बल्कि “समान अधिकार और साझा जीवन” की समझ में है।

इसमें ‘मैं श्रेष्ठ, बाकी निम्न’ का भाव नहीं; बल्कि सब जीव, सब प्रकृति के तत्व—सभी के प्रति गहरी समानता और संयम का भाव होता है।

सच्चा धर्म है: धरती को साझा समझना, हर जीव की गरिमा को पहचानना, और खुद को बाकी सबकी बराबरी में रखना—यही असली आध्यात्म और न्याय है। यहीं आत्मा साक्षात, आत्मा ज्ञान इश्वर बोध हैं।
अज्ञात अग्यानी

bhutaji

मेरे किरदार का अहसान है मुझ पर
अब लोग मुझसे दूर होने की दुआ मांगते है

mashaallhakhan600196

मैं खुद पसंद नहीं करती मेरे सांवले रंग को जनाब,
कैसे कह दे Bitu कि मुझसे मोहब्बत करो आप।।

bita

“भीड़ में सबसे ज़्यादा तन्हाई मिलती है… और खुद से मुलाक़ात सबसे मुश्किल। 🖤✨”

#LonelySoul #BrokenYetBeautiful #Dard #HindiShayari #LifeQuotes #DeepThoughts #SadReality #InkedFeelings #HeartfeltWords #Agneepath

dhirendra342gmailcom

Bitu.…

bita

Onam celebration at Palakkad on 30 august Groceries distribution

sasikrishnasamy

Onam celebration at Palakkad on 30 august function

sasikrishnasamy