Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

बिना अपेक्षा करे जो दान,
पाए लक्ष्मी जी का वरदान!

धनतेरस के शुभ अवसर पर जानिए लक्ष्मीजी के बारें में अधिक: https://dbf.adalaj.org/OOHSyTNH

#dhanteras #festivalvibes #festival #diwali #diwalispecial #DadaBhagwanFoundation

dadabhagwan1150

🙏🙏ધાન્ય 🌾ને જ સાચું ધન સમજવામાં આવે તો બીજા ધનની🪙 માયા ઝાઝી નહીં રહે.

બસ "અનાજનો કણ સોનાના કણ" કરતાં 'મુલ્યવાન' છે.🦚🦚

🚩ધનતેરસના પાવનપર્વની સર્વને શુભેચ્છા 🚩

parmarmayur6557

जगमगाने लगे हैं दीपक चहुंओर
बरस रही कृपा लक्ष्मी की हर ओर
--#डॉ_अनामिका --
#हिंदीशब्द #हिंदीकाविस्तार #हिंदीपंक्तियाँ
#धनत्रयोदशी
#धनतेरस_की_शुभकामनाएं

rsinha9090gmailcom

તું તો સમજદાર છે

"તું તો સમજદાર છે, તારે સમજવું ‌જોઈએ,"
આ એક જ વાક્યથી જીવતર આખું જાય છે.
ભાવનાઓનો બોજ હૈયે મૂકી, સહન કરવાની,
સમજદારની ઓળખ આપી, મૌન રખાય છે.
​'ત્યાગ' ને 'ફરજ' ના નામે આ ભાર ઊંચકવાનો,
પોતાની ઇચ્છાઓનો ક્યાંય રસ્તો ન રહે.
આ કહેવાતા 'સમજદાર' ને કોણ સમજાવે?
કે તેનું હૃદય પણ કંઈક કહેવા ઝંખે છે.

DHAMAK
(સમજદાર ના નામે એટલો બધો માથે‌ભાર નો નાખો
કે જીવ‌ રૂંધાઈ જાય માણનો કમાવો અને એડજસ્ટમેન્ટ કરવું આખી જિંદગી સહેલું નથી...)

heenagopiyani.493689

Good morning friends.. enjoy the festival holidays

kattupayas.101947

@आर्यमौलिक

deepakbundela7179

झूठे चेहरों की मोहब्बत

आईनों की बस्ती में, सच का ठिकाना कहाँ,
हर चेहरा मुस्कुराए — मगर दर्द छिपाना कहाँ।
बातों में मिठास, दिल में खंजर की धार,
मोहब्बत अब सौदा है, रिश्तों का व्यापार।

जो कहे “जान” वो जाने भी नहीं,
जो दे “वादा” वो निभाने भी नहीं।
अदा से दिल जीतते हैं ये झूठे चेहरे,
फिर वही चेहरे दिल तोड़ जाते सवेरे।

पलकों पर ख्वाब, ज़ुबां पर कसम,
अंदर सन्नाटा, बाहर है सनम।
अब मोहब्बत में सच्चाई ढूंढना वैसा है,
जैसे रेत में पानी का चेहरा देखना वैसा है।

वो दौर गया जब नज़रें बोलती थीं,
अब इमोज़ी मोहब्बत खोलती हैं।
सच कहूँ तो अब दिल नहीं डरता,
झूठे चेहरे ही अब हकीकत लगते हैं मरता।

फिर भी कोई दीवाना है, सच्चाई की आस में,
जो मोहब्बत ढूंढता है, नक़ाबों की प्यास में।
शायद वही दीवानगी अब आख़िरी सबक है.
झूठे चेहरों में भी तलाशे कोई सच्चा फलक है।

@आर्यमौलिक

deepakbundela7179

💞ख़ून से लिखें ख़त क्यों चाहती है मोहब्बत💞

ख़ून से लिखें ख़त क्यों चाहती है मोहब्बत,
क्या अब कलम में वफ़ा की स्याही नहीं रही?
धड़कनों से जो इज़हार होता था पहले,
वो तासीर अब निगाहों में कहीं नहीं रही।

कभी ख़ामोशी में भी बातें होती थीं,
अब हर जज़्बात पे तहक़ीक़ात होती हैं,
वो दौर गया जहाँ इश्क़ इबादत था,
अब तो मोहब्बत भी शरायत में बँधी होती है।

लफ़्ज़ों में भी अब सौदेबाज़ी सी है,
हर एहसास पे कोई कीमत लिखी होती है,
ख़ून से लिखने की दीवानगी क्यूँ माँगे,
जब रूह की सच्चाई ही गवाही होती है।

वो ख़त जो कभी दिल से भेजे जाते थे,
अब स्क्रीन पे बस "seen" लिखा आता है,
मोहब्बत आज भी ज़िंदा है ऐ दोस्त,
बस उसका अंदाज़-ए-बयान बदल जाता है। 💔

@आर्यमौलिक

deepakbundela7179

ममता गिरीश त्रिवेदी की कविताएं
कविता का शीर्षक है 🌹 ज्ञान धारा

mamtatrivedi444291

मातृ भारती के प्रिय साथीयो आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं आपका जीवन हमेशा दीपावली के दीपो की तरह जगमगाते रहे।
हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रहे ।
दीपावली का यह पर्व आपके लिए अपार खुशियां लेकर आए।
इसी मंगल कामना के साथ एक बार फिर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
मिलते हैं दीपावली के बाद...

sonishakya18273gmail.com308865

🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏
‌ 🙏आपका दिन मंगलमय हो 🙏

sonishakya18273gmail.com308865

સંબંધોની કિંમત

લોકો કોઈને દગો નથી દેતા,
ખરેખર તો લોકો વેચાતા હોય છે.
બસ ફરક એટલો જ છે કે,
તમે તેમને ખરીદી શકતા નથી,
અને એટલે જ તમને દગો મળે છે."

"લોકો સંબંધો તોડતા નથી,
પણ તેમની કિંમત હોય છે.
તમે તે કિંમત ચૂકવી શકતા નથી,
એટલે તેઓ તમારી સાથે રહેતા નથી."
DHAMAK

heenagopiyani.493689

Happy Dhanteras 🎉🎂🎊🎇

mitra1622

બાળકો ને પ્રોત્સાહન આપવા જરૂર આવજો

bhavnabhatt154654

Eid E AMU 💗💗

aishanaz701550

🎨 बार-बार गिरती पेंटिंग

दीवार पर टँगी थी एक छोटी-सी बाल पेंटिंग,
टेप से चिपकी, उम्मीद से टिकाई हुई।
हर बार गिरती,
और वो लड़की मुस्कुराकर कहती —
“शायद अब टिक जाएगी…”

मगर नहीं —
कभी टेप कमजोर, कभी दीवार रूखी,
हर बार वही धप्प!
और टूटती उम्मीद।

आख़िर थककर उसने कहा —
“अब बस…”
और पेंटिंग को फेंक दिया।

तभी लगा —
रिश्ते भी ऐसे ही होते हैं,
बार-बार जोड़ो, बार-बार थामो,
पर जब सामने वाला
हर बार गिर ही जाए,
तो एक दिन दिल भी कह देता है —
“अब बस…” 💔

archanalekhikha

Goodnight friends sweet dreams

kattupayas.101947

OSHO THOUGHT

anurag12

💸 “लक्ष्मी की पसंद” 💸
आजकल लक्ष्मी भी समझदार हो गई है —
वो साधु के पास नहीं, चालाक के पास ठहरती है।
जो अंधेरे में रास्ता ढूँढे वो ऋषि है,
जो अंधेरे का फायदा उठाए — वही उद्योगपति है।

भोले लोग ध्यान में डूबे रहते हैं,
और उल्लू लोग सौदा पक्का करते हैं।
सत्य तो अब भावनात्मक शेयर बन चुका है —
और झूठ, मार्केट की सबसे स्थिर करेंसी।

bhutaji

“उल्लू राज”
दिन वाले सोते हैं, रात वाले नोट गिनते हैं,
जो दिखे भोले, वही खेल के नियम लिखते हैं।
लक्ष्मी भी जानती है किसके घर ठहरना है —
जहाँ अंधेरा गाढ़ा हो, वहाँ ही उसका ठिकाना है।

जो विवेक से चले, वो भूखा रह जाता है,
जो चाल से खेले, वो साम्राज्य बना जाता है।
बाज़ार में प्रकाश नहीं बिकता,
सिर्फ़ अंधेरे का इस्तेमाल करने की कला बिकती है।

bhutaji

धार्मिक गुरु बनाम आध्यात्मिक गुरु — हीरे और अमेरिकन डायमंड का धर्म ✧

धार्मिक गुरु चमक बेचते हैं, आध्यात्मिक गुरु मौन बाँटते हैं।
चमक बाज़ार में टिकती है, मौन इतिहास में।

धार्मिक गुरु का संसार शोर से बनता है — मंच, माइक, माला, मीडिया।
आध्यात्मिक गुरु का संसार मौन से बनता है — एकांत, सन्नाटा, साक्षात्कार।

धार्मिक गुरु “अनुयायी” चाहता है,
आध्यात्मिक गुरु “अनुभव” चाहता है।

पहला चाहता है भीड़ बढ़े,
दूसरा चाहता है — भीतर कोई एक दीपक जल उठे।

जो आध्यात्मिक होता है, वह कभी संगठन नहीं बनाता;
पर जब वह चला जाता है, तो उसके नाम पर मंदिर, ट्रस्ट, संस्था खड़ी हो जाती है —
और धीरे-धीरे, उसकी आत्मा एक ब्रांड बन जाती है।
यहीं से जन्म होता है “धार्मिक गुरु” का —
आध्यात्मिक की मृत्यु के बाद उसका शव रूपी धर्म।

असली गुरु की पहचान सरल है —
वह कभी तुम्हें अपने नीचे नहीं रखता।
वह तुम्हें तुम्हारे भीतर भेजता है।

बाकी सब —
बस अमेरिकन डायमंड हैं।
चमकते खूब हैं, पर काट किसी को नहीं सकते।

और हाँ,
हीरा कभी बाज़ार में नहीं बिकता,
वह तो पहाड़ के भीतर ही मिलता है —
जहाँ पहुँचना मेहनत माँगता है, श्रद्धा नहीं।

🙏🌸 — 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓣 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓷𝓲

bhutaji

Protect Your Eyes This Diwali
🎆 The Festival of Lights, Not Irritation

Diwali fills our hearts with joy, colors, and bright lights — but it also brings smoke, dust, and pollution that can cause eye allergies, redness, and irritation. Taking small precautions can help you enjoy the festival safely.

👓 1. Wear Anti-Pollution Glasses

The air quality drops significantly during Diwali. Anti-pollution or protective glasses act as a shield, preventing harmful particles from entering your eyes.

💧 2. Wash Your Eyes with Clean Water

After stepping outdoors or bursting crackers, gently rinse your eyes with clean, cool water. It helps remove dust and pollutants that may cause burning or itching.

🏠 3. Limit Outdoor Exposure

Avoid staying outdoors for long hours, especially during peak pollution times (evening and night). If possible, use air purifiers indoors to reduce irritation and dryness.

🌟 Celebrate Responsibly

Remember — real brightness comes from healthy vision! Let’s make this Diwali safe, joyful, and pollution-free.

For expert eye care or irritation relief, visit Netram Eye Foundation, E-98, GK-2, New Delhi.
📞 Call us at 011-41046655 / 9319909455

netrameyecentre

પારકાં માટે જ્યાં વપરાય,
લક્ષ્મીજી ત્યાં વહેલાં જાય!

આ ધનતેરસનાં પર્વે જાણીએ દેવી લક્ષ્મીજીનું મહાત્મ્ય: https://dbf.adalaj.org/GjZuR630

#diwali #dhanteras #festivalvibes #festivals #DadaBhagwanFoundation

dadabhagwan1150