Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

विष्णु (पालनकर्ता) और महेश्वर (संहारकर्ता) हैं। गुरु ही साक्षात परमब्रह्म हैं, उन्हें मेरा प्रणाम है।

deepakbundela7179

दीपिका पादुकोण की सोच से प्रेरित विचार ✨

मैंने एक बार अख़बार में दीपिका पादुकोण का इंटरव्यू पढ़ा था।
उसमें उनसे पूछा गया था –
"अगर किसी का तलाक हो जाए या किसी का पति आपको पसंद आ जाए
तो क्या आप उससे शादी कर लेंगी?"

दीपिका का जवाब मुझे हमेशा याद रहेगा –
उन्होंने कहा:
"मैं किसी का पति नहीं छीनूँगी।
मैं किसी और का हक नहीं मारूँगी।
अगर कोई शादीशुदा है, तो उसका घर-परिवार उसका है,
मुझे उसमें जगह नहीं चाहिए।"

दीपिका की यह सोच मुझे बहुत पसंद आई।
क्योंकि आजकल जहाँ कई लोग बिना सोचे-समझे
किसी के रिश्ते में दखल देते हैं,
वहाँ यह बात याद दिलाती है कि
सच्चा प्यार किसी का हक छीनकर नहीं मिलता,
बल्कि अपने हिस्से की खुशी ढूँढने में है।


---

archanalekhikha

ग़ज़ल ✍🏻

jigyasusaini2900

Friday fun

kattupayas.101947

Friday wishes

kattupayas.101947

hurray it's Friday

kattupayas.101947

Friday quotes

kattupayas.101947

blessed morning

kattupayas.101947

Good morning friends have a great day

kattupayas.101947

✨📖 New Story Alert! 📖✨

“Niyati – The Girl Who Waited - 5 " is out now✨



I’m so happy to share that my new story “Niyati – The Girl Who Waited (Part 5)” is now published on Matrubharti! 🌸



It’s a journey of emotions, patience, and hope – and I can’t wait for you all to read it. 💖



👉 Read here: http://matrubharti.com/book/19980896/niyati-the-girl-who-waited-5-by-nensi-vithalani



Thank you for always supporting my words ✨

– Nensi Vithalani 🌿

nensivithalani.210365

I hope you like this wonderful shayari

sunitasunita949243

सभ्यता बनाम सत्य

1. सभ्यता एक मुखौटा है।
– हर मनुष्य भीतर से नग्न है, लेकिन ऊपर से "सभ्य" दिखता है।
– सभ्यता का अर्थ है अपनी असली प्रकृति को ढँककर एक सामाजिक चेहरा पहन लेना।

2. बच्चे सत्य हैं।
– उनका रोना, हँसना, क्रोध सब स्वाभाविक है।
– बच्चे कभी सभ्य नहीं होते, इसलिए उन्हें भगवान का रूप कहा जाता है।
– वे भीतर और बाहर दोनों से एक ही होते हैं।

3. सभ्य मनुष्य झूठा है।
– बाहर से वह सत्य जैसा दिखता है, लेकिन भीतर असत्य का खजाना छुपा होता है।
– यही पाखंड है — जो धर्म, राजनीति और समाज सबमें फैला है।

4. जो कुछ हो रहा है वही होना चाहिए।
– अच्छा या बुरा, सब अतीत में बोए गए बीज का फल है।
– गुलाब का बीज बोओगे तो गुलाब खिलेगा, बबूल बोओगे तो काँटे ही आएँगे।
– सुधार का कोई प्रश्न ही नहीं।

5. सुधार का झूठा व्यापार।
– धर्म, गुरु और प्रवचनकर्ता "सुधार", "मोक्ष" और "सिद्धि" के स्वप्न बेचते हैं।
– लेकिन किसी को सुधारना असंभव है।

6. केवल एक ही संभव है — जागरण।
– मनुष्य को जगाया जा सकता है—"होश रखो!"
– यह वैसा ही है जैसे राह चलते मुसाफिर को ठोकर से सावधान कर देना।
– वह संभले या न संभले, यह उसका चुनाव है।

7. जगा हुआ मनुष्य सभ्यता का नहीं, प्रकृति का अनुसरण करता है।
– उसके लिए पाप और पुण्य का कोई अर्थ नहीं रहता।
– नियम और धर्म का बोझ नहीं रहता।
– वह नदी की तरह बहते हुए सागर को खोज लेता है।

8. होश ही धर्म है।
– बाकी सब धर्म अंधविश्वास और बेहोशी का जाल है।
– होश जागा, तो सब कुछ स्पष्ट है।
– होश नहीं है, तो धर्म भी पाखंड है।

✍🏻 🙏🌸 — 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓣 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓷𝓲

bhutaji

समुंद्र को तो किनारा ढूढ़ लेगा
अंधे को लकड़ी और सहारा ढूंढ लेगा
मुझे गम है कि मे सबसे बहुत दूर हू
गर भटका कही तो कोई कहा ढूंढ लेगा

mashaallhakhan600196

शिक्षक दिवस मुबारक हो
मां को जिसने बोलना सिखाया
पापा को जिसने चलना सिखाया
और गुरु को जिसने ज्ञान देकर गुणी बनाया।

तुझे भी मुबारक हो शिक्षक दिवस ए जिन्दगी
तुमने तो वो सिखाया हैं जो गुरु ने भी नहीं सिखाया।।

bita

जख़्मी दिल

टूटे ख्व़ाबों की राख में जलता,
ये दिल हर रोज़ नया दर्द सहता।
किसी ने चाहकर भी छोड़ दिया,
और किसी ने हंसकर मेरा दिल तोड़ दिया।

वफ़ाओं के साए अब अजनबी लगते हैं,
खुशियों के चेहरे भी पराये लगते हैं।
आँखों के आँसू सवाल पूछते हैं,
क्यों अपने ही दिल को ज़ख़्म देते हैं?

मुस्कान ओढ़े फिरता हूँ दुनिया के लिए,
पर भीतर का दर्द कोई देख न पाए।
हर धड़कन अब गवाही देती है,
प्यार में दिल फिर से जख़्मी होता है।

ankit26

उसका फैसला… हमारी भलाई 🌿💫



वो ऊपर वाला सब देख रहा है,

हमारी खामोश दुआएँ भी सुन रहा है।

वो छीन कर भी बेहतरियों से नवाज़ेगा,

और उसी पर भरोसा हमें मंज़िल तक ले जाएगा।💫

nensivithalani.210365

🌿 7 Arts for a Peaceful Life 🌿



🤫 The Art of Silence – Peace grows in stillness.

🙈 The Art of Ignorance – Ignore negativity, protect your soul.

🙏 The Art of Gratitude – Count blessings, not troubles.

🕊️ The Art of Detachment – Let go, let flow.

💖 The Art of Forgiveness – Free yourself from grudges.

🍃 The Art of Simplicity – Less mess, more peace.



🌸 The Art of Self-Love – Nurture your heart first.

nensivithalani.210365

The most painful thing is we don't know who is really loving us and who is acting. goodnight friends

kattupayas.101947

follow if you like my thoughts

onlystudy514171

Koi aisa ho jo meri udasi me mujhe khush karne ke raaste dhundhe
Koi aisa jo mere rone pe khud bhi ro pade
Meri har khwahisho ko uski bana le
Mere har sapne uske bhi sapne ban jaye
Meri galti par mujhe pyaar se samjhaye
Jo dur rah kar bhi mere pass rahe aisa mehsoos karaye
Har vakt mujhe yaad kare
Bus humesha mera hath tham ke rakhe
Aisa insaan milna bohot muskil hai
Naa jane aisa insaan iss duniya ma kaha hai

niti21

Book link 🔗 (https://dl.flipkart.com/s/OtGNj_NNNN)

> कभी-कभी हम एक कहानी लिखते हैं...
और कभी-कभी एक कहानी हमें लिख जाती है।

"प्रकाश और राधिका" की ये कहानी मैंने नहीं रची —
इसे भावनाओं ने गढ़ा है,
इसे टूटे हुए वादों और अधूरी मुलाकातों ने आकार दिया है,
और इसे उस प्रेम ने जिया है जो हर जन्म में अपना रास्ता खोज लेता है।

इस कहानी को लिखते समय मेरी उंगलियां चल रही थीं,
पर कलम को कोई और थामे था —
शायद वही राधिका, जो अभी भी किसी जीवन में
अपने प्रकाश की प्रतीक्षा कर रही है।

मुझे नहीं पता ये कहानी कहाँ तक पहुंचेगी,
लेकिन मैं इतना ज़रूर जानता हूँ कि
अगर आपके दिल में कभी किसी का नाम धड़कन की तरह बसा हो,
तो ये कहानी आपके सीने में भी धड़कने लगेगी।

ये कहानी सिर्फ पढ़ने के लिए नहीं है —
इसे महसूस किया जाता है।

“कुछ कहानियाँ मुकम्मल होकर भी अधूरी होती हैं...
और कुछ अधूरी होकर भी अमर।”

–निर्भय शुक्ला....

nirbhayshuklanashukla.146950

(Book link 🔗)
https://amzn.in/d/2Q6z740

> कभी-कभी हम एक कहानी लिखते हैं...
और कभी-कभी एक कहानी हमें लिख जाती है।

"प्रकाश और राधिका" की ये कहानी मैंने नहीं रची —
इसे भावनाओं ने गढ़ा है,
इसे टूटे हुए वादों और अधूरी मुलाकातों ने आकार दिया है,
और इसे उस प्रेम ने जिया है जो हर जन्म में अपना रास्ता खोज लेता है।

इस कहानी को लिखते समय मेरी उंगलियां चल रही थीं,
पर कलम को कोई और थामे था —
शायद वही राधिका, जो अभी भी किसी जीवन में
अपने प्रकाश की प्रतीक्षा कर रही है।

मुझे नहीं पता ये कहानी कहाँ तक पहुंचेगी,
लेकिन मैं इतना ज़रूर जानता हूँ कि
अगर आपके दिल में कभी किसी का नाम धड़कन की तरह बसा हो,
तो ये कहानी आपके सीने में भी धड़कने लगेगी।

ये कहानी सिर्फ पढ़ने के लिए नहीं है —
इसे महसूस किया जाता है।

“कुछ कहानियाँ मुकम्मल होकर भी अधूरी होती हैं...
और कुछ अधूरी होकर भी अमर।”

–निर्भय शुक्ला....

nirbhayshuklanashukla.146950

He doesn’t just inspire change—he embodies it.

niyaskn

For Niyas KN, progress is personal—and collective.

niyaskn