The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
वह कानून हमेशा 'अधूरा' रहता है। जो बच्चे को 'बिस्कुट की चोरी' में, जेल में बंद कर दे, जबकि उस बच्चे को उसके हक के पैसे, ना देने वाले वेपारी के 'अन्याय पर मौन' रहे। इंसाफ का तराजू 'तटस्थ, सम्मानित और सत्य' पर टीका होना आवश्यक है।
जो मन को शांत ना कर सके, कोई बात नहीं, किन्तु मन को अशांत करे। जो खुशी ना दे पाए कोई बात नहीं, पर हृदय भीतर बोझ पैदा करे। जो विवेक को मार दे, या दयाभाव से दूर करे , उन्हें छोड़ देना ही हमारी बुद्धिमत्ता की पहचान होगी । फिर चाहे वो कर्म हो, विचार हो या फिर, कोई अपना व्यक्ति हो। त्याग ही उचित है, वरना हमें दुःख, दर्द ही मिलेगा।
जनता प्रश्न पुछे और शासक प्रत्युत्तर सही से देते है, कानून अमीरों को भी ना छोड़े गरीब को न्याय देता हो। बच्चे रास्ते पर तिरंगे बेचें नहीं बस लहराते जातें हो, तब शासक, प्रजा सही अर्थ में प्रजासत्ताक पर्व मनाते है। - Parmar Mayur
इंसान कोई भी विषय में उसका का 'मत और मंतव्य' कैसे देता है, उससे ही उस इंसान की 'विवेक बुद्धि' की पहचान हो जाती है। - Parmar Mayur
एक सवाल बार-बार दिल को दर्द दे जाता है। जो किस्मत में हे वो तो मिल ही जाता है, सब कहते हैं, पर उनका क्या?जो एक-दूजे के दिलों में रहते हुए भी पास रहे नहीं। - Parmar Mayur
एक लड़की ने कहां; चिड़िया को पूरा आसमान दिखाकर, उनके पंख काटने नहीं चाहिए।
किसी का असली चेहरा देखकर भी तुम 'नफरत' ना कर पाए, तुम चिंतीत मत हो तुमने उसे नहीं उसने तुम्हें 'खो' दिया। - Parmar Mayur
हमारे जीवन के प्रत्येक पल बहुत कीमती है। फिर उन लम्हों को ऐसे ही क्यूं बर्बाद करना चाहिए? समय का रिवर्स गियर नहीं होता है, तो फिर जिंदगी मिलेंगी ना दोबारा। प्रत्येक पलों को हंसी खुशी से बिताना चाहिए। जो सच्चे,बच्चे और बूढ़े हैं, उनके साथ थोड़ा वक्त बिताना चाहिए। खुशीयों अपने-आप दुगुनी होगी। किसी के दर्द को सुनकर सच्चे अर्थ में, दवाई बनना चाहिए। किसी के दुःखों के कारण नहीं, किन्तु दर्द निवारक बनाना चाहिए। जिंदगी का हर एक लम्हा एक उत्सव की तरह लगेगा, जब हमारे हृदय में निस्वार्थ, ईर्षा रहित खुशी जन्म लेंगी। बस जिंदगी को कुछ इस तरह जीना चाहिए।
यदि किसी की जिंदगी से 'दूर जाना' पड़े तो 'अफसोस' होना चाहिए, हमसे ज्यादा उन्हें। - Parmar Mayur
कुछ शब्दों, विचारों या व्यक्ति, सुर्य के भांति होते हैं। जैसे सुर्य के उजाले से पुरी धरती पर, प्रकाश फैलता है। नवजीवन का संचार होता है। बस उसी तरह कुछ शब्द, विचार या व्यक्ति, मन भीतर के अंधकार को दूर करके नवचेतना का संचार करते हैं।
Copyright © 2026, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser