thankful Quotes in Hindi, Gujarati, Marathi and English | Matrubharti

thankful bites

#Thankful Each Humran Being today after Discharge from Corona Treatment...!!!



My wonderful Poem..!!!


हर दिल के मन्दिर में प्रभु की मुर्त ज़िन्दा

तस्वीर समझ आज सब ने सजा रखी है

दिखावा जो भक्ति का किया करते थे

कभी आज खुद पर नज़र जमा रखी है

मिला न पाओगे कभी हाथ हाथ 🤚 से

सोचा न था आज हाथ-छुट्टी मना रखीं है

क्या दौर-ए-ज़माना आ गया है देखोगे

ग़र किसी अजनबी को नाक चढ़ा रखीं है

क़ुदरत की रचीं एक नन्हें-से सुक्षम-से

वाइरस नाम जंतुने दुनिया हिला रखीं हैं

चाह गर हो तो भी हाथों को मिलाने पर

जहाँ के हर मुल्क ने पाबंदी लगा रखी हैं

कैसा अजीब-सा चलन चल पड़ा आज

जिस्मों से जिस्मों कीं दूरी बना रखी है

छूआछूत से ख़ौफ़ज़दा हर इन्सान आज

सेनेटाईजर-मास्कके भरोसे जान रखी है

कफ़न-दफ़्न तक भी नसीबोंसे बहुत दूर

आज लाशें तक भी बदहाली पा रखी है

प्रभुजी अब तो तूँ ही मसीहा जीवन नैया

आज मँझधार भँवर में झोलें खा रखी है


✍️🥀🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🥀✍️

तेरी बहुत शुक्रगुज़ार हूँ ज़िंदगी
कदम कदम पर
तुने बहुत सिखाया है मुझे..!!

-सिमरन-
#Thankful

#Thankful /शुक्रगुजार

गुरू तो बिता लिया है,
बस खींच-खींच कर।
और शुक्र गुजार लूंगा,
पौधों को सींच कर।
शनिवार गुज़र जाएगा,
कपड़ों को फींच कर।
अब प्रश्न है कि,
आते रविवार क्या करूं।
जो दोस्त आएं उनका,
मैं शुक्रगुजार हूं।।

From the diary of experience ........


The expression of gratitude depends on the nature of man. When a big person does your work, you often bow down and thank them, but if a small person does your work, the first reaction is "I was so busy with the work and that is why I had to hand it over" and you just do the formality of being grateful. This is painful despite being instinctive in life. Gifts are showered on big men in return for work while the little ones are satisfied with nothing.
#Thankful

जो तकदीर दिखा सके वो हम सिकंदर नहीं ।
जो हीरा दे सके वो हम समंदर नहीं ।
जो लहरों को जीत सके वो हम जलंधर नहीं ।
हम तो वो है , जो किसिके मन के अंदर नहीं ।
.
.
#तकदीर
#समंदर
#जलंधर
#शुक्रगुज़र
#मन
#thankful
#આભારી

happy father's day thanks papa for all
#Thankful