आज शनिवार की शाम दिल्ली के कनॉट प्लेस की सड़कों पर जहाँ ट्रैफिक जाम था, वहीं क्लब पैराडाइस में अमन भी अपने दोस्तों के साथ जाम से जाम टकरा रहा था I उसके दोस्त, नयन, रोहित और मिताली ने चियर्स करते हुए कहा, “फॉर अमन!!!!” और सब रेड वाइन के घूँट भरने लगें I मिताली ने वाइन का एक सिप लेने के बाद उसकी तारीफ करते हुए कहा, “तू अपनी शादी के ब्रेकअप को कैसे एन्जॉय कर रहा है, यार, माइंड ब्लोइंग!!” “अरे !! मिताली यह सिर्फ शादी के ब्रेकअप को नहीं बल्कि अपनी नए प्यार माया को पाकर भी बहुत खुश है I क्यों अमन ?” रोहित ने उसे आँख मारते हुए पूछा I “हाँ यार!!! जब से मैं माया से मिला हूँ, मेरी ज़िन्दगी बदल गई है I माया में एक नशा है, जो किसी को भी उसका दीवाना बना दें I”
एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 1
1बेवफ़ाआज शनिवार की शाम दिल्ली के कनॉट प्लेस की सड़कों पर जहाँ ट्रैफिक जाम था, वहीं क्लब पैराडाइस में भी अपने दोस्तों के साथ जाम से जाम टकरा रहा था I उसके दोस्त, नयन, रोहित और मिताली ने चियर्स करते हुए कहा, “फॉर अमन!!!!” और सब रेड वाइन के घूँट भरने लगें I मिताली ने वाइन का एक सिप लेने के बाद उसकी तारीफ करते हुए कहा, “तू अपनी शादी के ब्रेकअप को कैसे एन्जॉय कर रहा है, यार, माइंड ब्लोइंग!!” “अरे !! मिताली यह सिर्फ शादी के ब्रेकअप को नहीं बल्कि अपनी नए प्यार माया को पाकर भी ...Read More
एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 2
2 सीरियल किलर सुबह पुलिस का साईरन रोजमेरी सोसाइटी के हर शख्स को सुनाई दे रहा हैI पुलिस अमन की कार के आसपास घेराबंदी कर रखी हैI अब मीडिया के कैमरे पुलिस की जीप से निकलते इंस्पेक्टर अनुज मोहसिन पर फ़्लैश होने लगे तीस साल का अनुज दिखने में हैंडसम, सांवला रंग, लम्बा कद, सीना चौड़ा चेहरे पर दाढ़ी, गहरी नीली आँखें और वर्दी पर इतने सारे मैडल I अनुज की गिनती काबिल अफसर में होती हैI अब वह सभी मीडिया वालों को अनदेखा करकर अमन की गाड़ी की तरफ बढ़ गयाI उसने अंदर झाँककर देखा तो अमन ...Read More
एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 3
3 ट्रेन अब वह शख्स अनुज के करीब आया और उसे मुस्कुराते हुए गले लगा लिया। अनुज ने उसे गले लगाते हुए कहा, “अश्विन राणा वेलकम बैक।“ यह सुनकर पास बैठा यश खड़ा हो गया और श्विन को सल्यूट करने लगा। आप दोनों को देखकर लगा रहा है कि आप एक दूसरे को बहुत अच्छे से जानते है। “यश हम दोनों स्कूल से साथी है, फिर यह वर्दी पहने ही इसकी पोस्टिंग मुंबई हो गई और मेरी दिल्ली। अब इसे यह केस यहाँ खींचकर लाया है, वरना यह कहाँ आने वाला था? उसके यह कहते ही अश्विन बोल ...Read More
एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 4
4 मोहमाया अनुज प्रोजेक्टर की तरफ देख रहा है और अश्विन ने जैसे ही लैपटॉप के एक बटन क्लिक किया, उसे स्क्रीन पर एक फोटो नज़र आने लगी, “इससे मिल यह सम्राट बलराज शेख़ावत, बलराज शिखावत इसका बाप था, इस माफिया ग्रुप की नींव इसके बाप ने ही रखी और फिर इस सम्राट ने भी सत्रह साल की उम्र में अपने बाप की गैंग ज्वाइन कर ली, इसके बाप ने चोरी से शुरुआत की थी और आज इनका धंधा किडनैपिंग, मर्डर, जुआँ और यहाँ तक कि स्मगलिंग तक पहुँच चुका हैं और अब तो इनका यह बिज़नेस विदेशों ...Read More
एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 5
5 खेल अब अश्विन ने यश को बैठने का ईशारा करते हुए कहा, “अभी माया सिंघल आई हुई यश, इनका टाइम बहुत कीमती है इसीलिए थोड़ा सब्र करोI” यह सुनकर माया मुस्कुरा दी और अश्विन ने उससे सवाल पूछना शुरू किया, “तो मिस माया? यह एक इत्तिफाक है जिन दो लोंगो का मर्डर हुआ है, उनके साथ आप रिलेशन में थीं?” “यस!! पर मैं अनुराग के लिए खास सीरियस नहीं थी मगर वो था, उसने मुझे बताये बिना ही अपनी शादी तोड़ दी और फिर एक हफ्ते बाद उसका मर्डर हो गयाI” “और अमन मेहरा?” ...Read More
एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 7
7 नजर अनुज कोमल को लेकर हॉस्पिटल पहुँचा तो डॉक्टर ने उसे कोमल को एडमिट करने की सलाह उसने भी बिना देर किए कोमल को एडमिट करवा दिया और अब कोमल के वार्ड के पास बैठकर डॉक्टर के बाहर निकलने का इंतज़ार करने लगाI वह वार्ड के बाहर बैठा यश से ही फ़ोन पर अपडेट ले रहा हैI “यश पैराडाइस क्लब में कुछ पता लगा? “सर क्लब वालों ने भी वहीँ कहा जो उसके दोस्त बता रहें थें कि अमन यहाँ पर तीन घंटे बिताकर माया के साथ निकल गयाI “ बाकी हमने क्लब के अंदर की फुटेज ...Read More
एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 6
6 याद अब दोनों गाड़ियों के बीच चूहा-बिल्ली का खेल शुरू हो गया। अश्विन जहाँ -जहाँ गाड़ी घुमाता काली गाड़ी भी वहीं मुड़ जाती। अनुज ने गाड़ी में बैठे शख़्स को देखने की बहुत कोशिश की मगर काले शीशे लोगे होने की वजह से वह क़ामयाब नहीं हो गया। अब उसने रेस लगाते अश्विन से पूछा, “यह कौन हो सकता है? “ “पता होता तो अब तक यह गाड़ी चलाने लायक नहीं रहता ।“ अश्विन ने ताव में ज़वाब दिया। “मुझे लगता है, अब एक्शन दिखाने का टाइम आ गया है, “ यह कहते ही अश्विन ने उसे ...Read More
एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 8
8 नागिन अश्विन ने माया के चेहरे को देखा तो उससे पूछा, “ कुछ हुआ है “मुझे लगता है, हमें यहाँ से चलना चाहिएI” “ क्यों?” “ वह आदमी मुझ पर नज़र रख रहा हैI” माया ने आँखों के ईशारे से कहा तो अश्विन ने उस आदमी की तरफ देखा और उस आदमी ने इधर-उधर देखना शुरू कर दियाI “इसे जानती हो या मैं मदद करो?” “इसे भाई ने मेरे पीछे लगा रखा हैI” माया ने ड्रिंक पीते हुए कहाI “लगता है, तुम्हारे भाई को तुम पर भरोसा नहीं हैI” यह सुनकर माया थोड़ा झेंप गईI ...Read More