49
वरना
अश्विन ने अनुज को बाद में फ़ोन करने के लिए कहा और फिर ध्यान से न्यूज़ सुनने लगा जिसमे न्यूज़ एंकर रक्षा मंत्री की मौत की खबर का विश्लेषण कर रहीं है,
“सूत्रों की माने तो रक्षा मंत्री सर्वेश वर्मा ने रात नौ बजे खाना खाया और फिर उसके बाद हमेशा की तरह ठीक साढ़े दस के आसपास उन्होंने दूध का गिलास लिया और डॉक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक साढ़े ग्यारह के आसपास उनके सीने में दर्द उठा और फिर इससे पहले वह किसी को कुछ बताते उन्होंने वहीं दम तोड़ दियाl साथ ही डॉक्टर्स का यह कहना है कि हार्टअटैक इतना गहरा था कि उन्हें सम्भलने का मौका ही नहीं मिला और मुश्किल से दस-पंद्रह मिनट में ही उन्होंने प्राण त्याग दिएl आज बारह बजे उनका अंतिम संस्कार पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर किया जाएगाl” अश्विन ने यह सुना तो उसके गुस्से का पारा इतना बढ़ गया कि उसने “बास्टर्ड” कहते हुए रिमोट सामने टीवी स्क्रीन पर दे मारा l उसकी इस हरकत से रिमोट टूट दिया और साथ ही स्क्रीन पर स्क्रैच आ गए l
अनुज भी कुछ खास अच्छे मूड से घर से नहीं निकला, कोमल ने जब खुद कोई जगह ढूंढने की जिद की तो उसने उसे काफ़ी सुना दियाl जिस कारण उसने आँसू बहाते हुए खुद को कमरे में बंद कर लिया और ऊपर से कमिश्नर ने मीटिंग रख दी, जिसमे जाने का उसका बिल्कुल भी मन नहीं हैl
अश्विन ने गृहमंत्री आवास के बाहर अपनी गाड़ी पार्क की और फुर्ती से अंदर की ओर चला गया, जहाँ पहले से ही कमिश्नर पी.सी. गुप्ता और कई बड़े अधिकारी मौजूद हैl उसने सबको देखकर सिर हिलाया तो उन्होंने भी जवाब में उसका अभिनन्दन स्वीकार कियाl अब उसने बैठते ही बोलना शुरू किया,
“सर मुझे लगता है कि यह हार्टअटैक नहीं है, सम्राट ने उनका कत्ल किया है या करवाया हैl”
गृहमंत्री ने अश्विन को गौर से देखा, “अब हम क्या कर सकते हैं, पूरे देश को यही पता है और हमें भी यही लगता है कि सर्वेश जी की मौत हार्टअटैक से हुई हैl”
“सर मैं इस केस की तहकीकात करना चाहता हूँl”
“सालों से एक ही रसोइया उन्हें दूध देता आ रहा हैl उससे हमने बात की हैl” मंत्री बोलाl
“सर इसकी क्या गारंटी है कि वो सच बोल रहा हैl” अश्विन की आवाज़ थोड़ी तेज़ हो गईl
“हमें पता है कि वो सच बोल रहा है, मैंने अपने स्तर पर जाँच कर ली हैl” यह गुप्ता की आवाज़ हैl
“सर फिर कोई और बंगले के अंदर आया होगाl” अश्विन ने एक बार फिर कोशिश कीl
“देखो!!! राणा अगर यह बात बाहर गई कि रक्षामंत्री की मौत एक साजिश है तो हमारी सरकार गिर सकती है, छह महीने बाद इलेक्शन है और देश की पूरी दुनिया में जो बदनामी होगी सो अलग इसलिए सर्वेश जी की मौत हार्ट अटैक से हुई है, समझेl”
“सर आपको भी पता है, विदेश में ऐसे कई ड्रग्स मिलते है, जिन्हें खाकर हार्टअटैक आ सकता हैl “
“मुझे सब पता है, लेकिन अब कुछ नहीं हो सकताl” गृहमंत्री ने अश्विन को घूरा तो वह थोड़ा हताश होते हुए बोला, “सर आप मुझसे क्या चाहते है?”
“यही कि तुम सिर्फ सम्राट से बात करने का रास्ता निकालो ताकि हमें हमारे देश का सोना मिल सकेंl” अश्विन को अब और गुस्सा आ गयाl
“सर इंसान के जान की कोई कीमत नहीं हैl उसने मंत्री, बॉलीवुड और बिज़नेस मेन को मौत के घाट उतारा हैl”
“जिन मंत्री की तुम बात कर रहें हो वह बांग्लादेश और पाकिस्तान से मिले हुए थे, जिस बॉलीवुड अभिनेता की बात कर रहें हो, उसके सम्बन्ध अंडरवर्ल्ड डॉन माउद इब्राहिम से थें, जिस बिज़नेस मेन की बात कर रहें हो, वह जुल्म की दुनिया का बादशाह थाl “ मंत्री चिल्लायाl
“सर, आप यह सब बताकर सम्राट की हरकत को जस्टिफाई कर रहें हो पर अब इस बारे में आप क्या कहेंगें, जो सम्राट ने सर्वेश जी के साथ किया और जो तीन साल पहले किया, आपको भी मालूम है कि उस मिशन में कितने बेक़सूर पुलिसवाले मारे गए थेंl”
“देखो !!! राणा मुझे उस बात का बहुत अफ़सोस है पर सम्राट का बाप हमारे देश से जो हज़ार करोड़ का सोना ले गया था, उसकी कीमत आज जानते भी हो कितनी है, हमारे देश को वो सोना फिर से सोने की चिड़िया बना सकता हैl “ यह सुनकर सम्राट ने गुस्से में अपनी मुट्ठियाँ भींच लीl
“सर मैं सम्राट को ज़िंदा नहीं छोड़ सकताl मैं सर्वेश जी और उन पुलिस वालों की शहादत को बेकार नहीं जाने दे सकताl” अश्विन ने सभी को घूरते हुए कहा l
“पागल मत बनो राणा, तुम्हारे ऊपर खुद उस अमित सिंघल ने माया सिंघल पर अटैक करने का आरोप लगाया हुआ है और तुम्हें शर्म नहीं आई अपनी ड्यूटी करते समय उससे अफेयर करते हुए?” मंत्री उस पर दहाड़ाl
“सर मैं उस समय भी अपनी ड्यूटी ही कर रहा थाl”
“देखो राणा तुम्हारी एक बेवकूफी तुम्हें अर्श से फर्श पर ला सकती है इसलिए जितना कहा गया है उतना करो और वैसे भी तुम लोगों से एक सीरियल किलर तक तो पकड़ा नहीं जा रहा हैl” तभी अनुज भी उस रूम में दाखिल हुआ और उसे गुप्ता ने उसे बैठने का ईशारा कियाl “तुम दोनों दोस्त बस घूमते जा रहें हो पर अब तक उस किलर की पूँछ भी पकड़ नहीं पाएl” अनुज ने भी अपना गुस्सा पीते हुए कहा, “सर हम लगे हुए हैंl”
“क्यों गुप्ता यह हम कबसे सुन रहें हैं, “ अब गृहमंत्री निर्मल सिंह कमिश्नर गुप्ता की तरफ देखने लगा तो उसने भी झिझकते हुए कहा, “मंत्री जी बहुत जल्द हम कोई रिजल्ट देंगेl”
“आप लोग तो यही बोलते रहते हो, आपको पता है जनता इस समय कितना डरी हुई है और इसका असर चुनावो पर पड़ेगा और हम मेजोरिटी खो देंगेl” गृहमंत्री ने एक बार फिर गुस्से में चिल्लाते हुए कहाl
“सर हमारे पास प्लान है और बहुत जल्द किलर हमारी गिरफ़त में होगाl” अनुज ने आश्वासन दिया तो गृहमंत्री फिर बोला, “ राणा तुम भी सुन लो, सम्राट से बात करने का कोई जरिया निकालो, समझे, यह एनकाउंटर वैगरह भूल जाओ, अब तो मुझे उस सम्राट को जेल में भी रखने में कोई दिलचस्पी नहीं हैl मंत्री ने चिढ़कर कहा तो अश्विन का खून उबाल मारने लगाl
“सर सम्राट को जिन्दा छोड़ने में हमारा ही नुकसान हैl” अश्विन ने आखिरी कोशिश कीl
“आप दोनों मेरी बात ध्यान से सुनिए, “ अब निर्मल ने दोनों को घूरते हुए कहा, “किलर को जल्द से जल्द पकड़ो और सम्राट से बात करने का कोई रास्ता निकालोl मुझे नये साल में वो किलर और अपने देश का सोना दोनों चाहिए, वरना...... मैं आप दोनों के साथ...... कहते-कहते गृहमंत्री निर्मल रुक गया l