29
कौन है वो?
रेवा अब मुँह बनाते हुए रिसेप्शन की तरफ बढ़ गई, उसने सबका रिकॉर्ड लिखने के लिए अपना कंप्यूटर ओपन किया सो सबसे पहले राजीव का रिकॉर्ड भरने के बाद, उसे चाभी पकड़ा दी । फिर उसके पीछे देवेन और नंदिश भी आ गए और उसने उनका रिकॉर्ड भी पूरा किया और वे दोनों भी रूम की चाभी लेकर वहाँ से चले गए। अब उनके जाते ही रेहान ने खुश होकर कहा,
“कितना अच्छा हो गया, हमारा पूरा ट्रैन का डिब्बा ही यही आ गया।“
“मुझे तो इसमें कुछ अच्छा दिखाई नहीं देता।“ रेवा ने मुँह बनाते हुए जवाब दिया क्योंकि उसकी आँखों के सामने वो दृश्य आ गया, जब नंदिश रात के तीन बज़े के आसपास चोरों की तरफ वाशरूम की तरफ बढ़ा था और वापिस आने पर उसने अपने ग्लव्स उतारे थे और उसके जाने के बाद देवेन भी उसी तरफ चला गया था जैसे उन दोनों के दरमियाँ कोई खिचड़ी पक रही हो। “कहाँ खो गई?” रेहान उसे वापिस वर्तमान में लेकर आया। “कहीं नहीं!!!” उसने बात वहीं टाल दी और रिसोर्ट की किचन की तरफ बढ़ गई।
अश्विन पुलिस स्टेशन पर अपने लैपटॉप पर बैठा ध्यान से कुछ देख रहा है। तभी यश आकर बताता है कि सर राठी के बारे में कुछ नहीं पता चला, वह बहुत ही ईमानदारी से बिज़नेस करता है। यहाँ तक कि उसने टैक्स देने में भी कभी कोई कमी नहीं की। अब अश्विन ने कुछ सोचा और “अच्छा!” कहकर बात खत्म कर दी। “सर, क्या देख रहें थें?” यश ने टोका । “मैं 26 जनवरी की सिक्योरिटी लिस्ट चेक कर रहा था। कही कोई लूपहोल रह गया तो देश की कितनी बदनामी होगी।“ “सर हम उससे पहले ही सम्राट को पकड़ लेंगे।“ यश ने पूरे विश्वास के साथ कहा तो अश्विन मुस्कुराने लगा, “यश, सम्राट एक टेढ़ी खीर है और उसे खाना आसान नहीं है पर एक बात तो तय है कि सम्राट की यह आखिरी भारत यात्रा होगी क्योकि मैं तो उसे देखकर ही गोली मार दूंगा” “पर सर गोल्ड का क्या होगा जो सरकार को चाहिए।“ अगर सम्राट जेल में एक दिन भी गया तो उसे छुड़ाने देश के हाई प्रोफाइल लोग आ जायेंगे, क्योंकि सबको सोना चाहिए और बाहर निकलते ही उसका एनॉउंटर करना मुश्किल हो जायेगा। समझे !!!” “हाँ सर यही कि सरकार को गोल्ड मिल गया तो उन्हें सम्राट के ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सरकार सिर्फ उसके एनकाउंटर का दिखावा करती है।“ “गुड जल्दी समझ गए, अच्छा अनुज कहाँ है?” सर बोर्डरूम में है उनका मूड़ ठीक नहीं लग रहा है।“ यह सुनकर वह बोर्डरूम की तरफ चला गया।
रिसोर्ट के डाइनिंग में सभी को चाय -कॉफी सर्व हो रही है, उन पाँचो के साथ रेवा भी बैठी है और सोनू सबको उनकी पसंद के अनुसार खाना परोस रहा है। अब राजीव रेवा की तरफ देखकर बोला,
“अच्छा रेवा यह बताओ कि यह रिसोर्ट में आप कोई पार्टनरशिप करना चाहेगी?”
“रेवा ने उसे बिना देखा ही जवाब दिया, जी नहीं।“
“फिर आपकी शादी के बाद इस रिसोर्ट का क्या होगा।“ अब रेवा ने उसे बुरी तरह घूरा तो राजीव बोल पड़ा, “मैं तो ऐसे ही पूछ रहा था।“
“आप डिप्रेशन से निकलकर आये हैं तो उसी पर फोकस करें, दूसरे किसी डिप्रेशन का शिकार ना बने ।“ रेवा की बात सुनकर रेहान ने धीरे से कहा, “डेट्स माय गर्ल!!!” और राजीव के चेहरे पर फीकी मुस्कान आ गई। अब समर ने उसके नॉवेल के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने लिखना शुरू कर दिया है। अभी वह बात ही कर रहे होते हैं कि तभी देवेन को एक फ़ोन आता है और वह नंदिश को इशारे से अपने पास बुलाता है, दोनों आपस में कुछ खुसफुस करने लगते हैं। रेवा उनकी हर हरकत को बारीकी से देख रही होती है। उसका मन कह रह है कि “कुछ तो चल रहा है, इनके बीच, मगर क्या।“
अश्विन बोर्ड रूम में गया तो देखा कि अनुज बंद प्रोजेक्टर की ओर देख रहा है, वह चुपचाप उसके नज़दीक बैठते हुए बोला, “क्या हुआ सब ठीक तो है? नहीं!!! कुछ भी ठीक नहीं है।“ “आज कोमल अपने वकील से फ़ोन पर बात कर रही थी।“ “तू कहे तो मैं कोमल से बात करो? “ “करके देख लें. पर कोई फायदा नहीं होने वाला है।“ उसके स्वर में उदासी है। अब अश्विन का फ़ोन बजा तो उसने फ़ोन उठाते ही कहा,
“हाँ करण, सर उन सबकी लोकेशन का पता चला गया है, सब के सब एक ही रिसोर्ट में ठहरे हुए हैं।“ “गुड।“ “रिसोर्ट का नाम और अड्रेस सेंड करो।“ यह कहते ही उसने फ़ोन रख दिया। अनुज को भी उसकी बात समझ आ गई। उसने मुस्कुराते हुए कहा, “अब क्या प्लान है?” “यार हमें सीरियल किलर को रंगे हाथों पकड़ना चाहिए क्योंकि हमारे पास बहुत ही कम सबूत है, वो जो कोई भी है, बचना नहीं चाहिए।“ “तू सही कह रहा है।“ “अच्छा यार! मुझे पुलिस हेड क्वार्टर जाना है, बाद में मिलते हैं।“
रात को रिसोर्ट में रेवा और रेहान स्विमिंग कर रहें हैं। रेहान उसके गालों पर किस करते हुए बोला, “तुम मानो ना मानो मैं तुम्हारे लिए सीरियस हूँ।“ यह सुनकर रेवा ने चिढ़कर कहा, “सब बकवास है।“ “क्यों तुम्हारा किसी ने दिल तोड़ा है, जो तुम्हें किसी पर यकीन नहीं है ।“ “दिल तोड़ने के लिए होते है।“ वह रेहान की आँखों में देखते हुए बोली। उनसे दूर खड़ा राजीव उन्हें बुरी तरह घूरकर देख रहा है। अब रेवा की नज़र ऊपर की तरफ गयी तो उसने देखा कि समर हाथ में एक बक्सा पकड़े रिसोर्ट की छत पर जा रहा है। अब रेवा पूल से निकली और जल्दी से बाथरोब पहनने लगी, “क्या हुआ?” जल्दी से मेरे साथ आओ,” अब रेहान भी पूल से निकल आया
अश्विन पुलिस हेडक्वॉर्टर से निकलकर अपने घर की ओर जाने लगा तो उसने गाड़ी चलाते समय शीशे से पीछे की ओर देखा तो उसे एक काले रंग की वैगनआर उसके पीछे आती दिखाई दी, “अब यह क्या तमाशा ।है।“ उसने जानबझूकर स्पीड धीरे की ताकि मौका मिलते ही उस गाड़ी को घेर सकें और हुआ भी वहीँ। थोड़ी देर के खेल के बाद, उसने गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी के गेट के पास आकर कहा, “तू बाहर निकल रहा है या मैं तुझे खींचकर निकालों।“ काले रंग के शीशे लगे होने के कारण अश्विन उसे देख नहीं पा रहा है पर गाड़ी का दरवाजा धीरे-धीरे खुल रहा है।