आज शनिवार की शाम दिल्ली के कनॉट प्लेस की सड़कों पर जहाँ ट्रैफिक जाम था, वहीं क्लब पैराडाइस में अमन भी अपने दोस्तों के साथ जाम से जाम टकरा रहा था I उसके दोस्त, नयन, रोहित और मिताली ने चियर्स करते हुए कहा, “फॉर अमन!!!!” और सब रेड वाइन के घूँट भरने लगें I मिताली ने वाइन का एक सिप लेने के बाद उसकी तारीफ करते हुए कहा, “तू अपनी शादी के ब्रेकअप को कैसे एन्जॉय कर रहा है, यार, माइंड ब्लोइंग!!” “अरे !! मिताली यह सिर्फ शादी के ब्रेकअप को नहीं बल्कि अपनी नए प्यार माया को पाकर भी बहुत खुश है I क्यों अमन ?” रोहित ने उसे आँख मारते हुए पूछा I “हाँ यार!!! जब से मैं माया से मिला हूँ, मेरी ज़िन्दगी बदल गई है I माया में एक नशा है, जो किसी को भी उसका दीवाना बना दें I”
एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 1
1बेवफ़ाआज शनिवार की शाम दिल्ली के कनॉट प्लेस की सड़कों पर जहाँ ट्रैफिक जाम था, वहीं क्लब पैराडाइस में भी अपने दोस्तों के साथ जाम से जाम टकरा रहा था I उसके दोस्त, नयन, रोहित और मिताली ने चियर्स करते हुए कहा, “फॉर अमन!!!!” और सब रेड वाइन के घूँट भरने लगें I मिताली ने वाइन का एक सिप लेने के बाद उसकी तारीफ करते हुए कहा, “तू अपनी शादी के ब्रेकअप को कैसे एन्जॉय कर रहा है, यार, माइंड ब्लोइंग!!” “अरे !! मिताली यह सिर्फ शादी के ब्रेकअप को नहीं बल्कि अपनी नए प्यार माया को पाकर भी ...Read More
एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 2
2 सीरियल किलर सुबह पुलिस का साईरन रोजमेरी सोसाइटी के हर शख्स को सुनाई दे रहा हैI पुलिस अमन की कार के आसपास घेराबंदी कर रखी हैI अब मीडिया के कैमरे पुलिस की जीप से निकलते इंस्पेक्टर अनुज मोहसिन पर फ़्लैश होने लगे तीस साल का अनुज दिखने में हैंडसम, सांवला रंग, लम्बा कद, सीना चौड़ा चेहरे पर दाढ़ी, गहरी नीली आँखें और वर्दी पर इतने सारे मैडल I अनुज की गिनती काबिल अफसर में होती हैI अब वह सभी मीडिया वालों को अनदेखा करकर अमन की गाड़ी की तरफ बढ़ गयाI उसने अंदर झाँककर देखा तो अमन ...Read More