दानव द रिस्की लव

(296)
  • 21
  • 6
  • 198.9k

एक पुराना किला जहां कैद है एक नर पिशाच सालो पहले जिसे बंद किया आज उसे आजाद होने के लिए आदिराज की बेटी का सहारा मिल गया ,अदिति उसकी सच्चाई से अंजान उसकी मासूमियत में फंस जाती है । क्या आदित्य, विवेक उसे बचा पाऐंगे या वो भी नर पिशाच की बली बन जाएगी ? क्यूं देविका ने दोनों को गांव से दूर रखा था…? क्यूं देविका शहर नहीं जा सकती थी…? जानने के लिए पढिए " Danav - The Risky Love " और जुड़े रहे "

New Episodes : : Every Tuesday & Thursday

1

दानव द रिस्की लव - 1

भैया ! कितनी देर करोगे चलने मैं आया अदिति ! भैया ! आपको अजीब नही लगता सुनने में ..पैहरगढ़ लगता तो है पर क्या करे मां ने बुलाया है जाना तो पड़ेगा न चल अब हां ! .....भैया कितना टाइम लगेगा वहां पहुचने में कम से कम एक घंटा क्यू बुला रही है मां सारे सवाल यही पुछ लेगी क्या मां से पुछिओ क्यु बुलाया है ठीक है ! दोनो पैहरगढ़ पहुंचते है मां ....! मासी भाई और अदिति गये आ गये आदित्य हां मां ! जल्दी अंदर आओ दोनो कांजी ! पानी दो जी ! मासी नाश्ता वगैरह करने के बाद सब शाम को ...Read More

2

दानव द रिस्की लव - 2

उसी रात अजीब घटना घटतीं है..."....अदिति---अदिति---अदिति (चिल्लाता हैं और जोर से पकड़कर उसे कर झंकझोरता हैं )"... हां ...हां (अदिति मानो बेहोशी से उठकर बोलती है).."" हां भैय्या क्या... कब से आवाज लगा रहा हूं.. अदिति अदिति तू किस धुन में थी और आधी रात को कहां जा रही है ..."" मैं... मैं तो कही नही जा रही थी भैय्या और मैं बाहर कैसे आ गयी (अचंभे में अदिति ने पूछा ).."" तू पागल है ....तू कबसे नींद में चलने लगी ..."" भैय्या मुझे सच में नहीं पता मैं कैसे बाहर आ गयी ..."" ..अच्छा छोड़ अब अंदर चल ...Read More

3

दानव द रिस्की लव - 3

सब अदिति को ढुंढने निकल पड़ते हैं .....उधर अदिति मदहोश सी बस चले जाा रही थी... देखते ही देखते पुराने किले में चली जाती है तभी अचानक कुछ गिरने की आवाज होती है जिससे मानो अदिति का ध्यान भंग हो जाता है ...अंचभे से चारो तरफ देखती है और घबरा जाती है "....मैं यहां कैसे आ गयी ...कौन सी जगह हैं ये ..."तभी एक आवाज़ आती है ..!"... घबराओ मत‌ , मेरी सहायता करो ...मदद करो मेरी ..."" कौन हो तुम ...? सामने आओ .....और मैं यहां कैसे आ गयी कौन - सी जगह हैं ये ..."" पीछे मुड़कर ...Read More

4

दानव द रिस्की लव - 4

" अब मैं आजाद हूं उबांक ...अब फिर होगा गामाक्ष का कहर ..."" लेकिन दानव राज आप तो बहुत हो गये हैं इतने सालो यहां कैद होने से .."" हां उबांक जो बरसो पहले आदिनाथ ने मेरे साथ किया था उसका बदला उसके बच्चों से लूंगा ..." "..दानव राज आप कैसे बदला लेंगे वो देविका अपने बच्चों को भी सुरक्षा यंत्र से बांध लेगी ..."" डरो नहीं उबांक मैं पहले ही सब जान चुका हूं इसलिए उसकी बेटी को यहां तक ले आया था ...क्यूंकि अब शुरू होगा मेरा प्रेम और प्रेत जाल ....उबांक अब तुम भी एक सुंदर तोता ...Read More

5

दानव द रिस्की लव - 5

आदित्य : कौन अदि... कौन है ये....?अदिति : भैय्या...ये बताती हूं पहले इसे होश में लाओ ...!आदित्य : हां...(आदित्य पानी की छिंटे मारता..)..अदि इसे होश आ रहा हैं... तू बता कौन है ये....?अदिति : भैय्या... ये पुराने किले वाला लड़का है जिसे मैने उस cage से free किया था....!आदित्य : (चौंककर)... अदि दूर उससे ...!अदिति : क्यूं भैय्या... क्या हुआ....?आदित्य : अदि ..कांची ने क्या बोला था ये पिशाच है....!अदिति : क्या भैय्या... आप भी न क्या बेकार की बातें कर रहे है... आपको ये पिशाच कैसे लग रहा हैं...!"‌ आखिर गांववालो ने बना रहे मुझे पिशाच .."अदिति : ...Read More

6

दानव द रिस्की लव - 6

अदिति : भैय्या फिर तो मां भी उसके डर से free हो जाएंगी..!आदित्य : हां अदि....!तक्ष : आप दोनों में अकेले रहते है....!आदित्य : हां...!तक्ष : अच्छी बात है मैं अपना काम बिना डरे कर सकता हूं.. (मन में)....!अदिति : क्या सोच रहे हो तक्ष ...!तक्ष : कुछ नहीं...!अदिति : तक्ष हम तुम्हारा साथ देंगे...क्यूं भैय्या....!आदित्य : हां अदि....! (मन में.).. पता नही मुझे इस पर भरोसा क्यूं नहीं हो रहा है.. अदि तू इसका साथ तो दे रही हैं पर तेरी मासुमियत का ये गलत फायदा न उठा ले... मुझे डर है पर मैं तुझे कुछ नहीं होने ...Read More

7

दानव द रिस्की लव - 7

…Now on ………….…in collage ……….आदित्य : अदि ….ध्यान से जाना ……मुझे आने में लेट नही. होगा....!अदिति : ok भैय्या... विवेक मुझे drop कर देगा ……!आदित्य : ठीक है....!आदित्य चला जाता है....अदिति : Hy ...shruti ....!श्रुति : hy ! कहां चली गई थी इतने दिन ……!अदिति : अरे ..यार ... मां से मिलने गये थे....!श्रुति : कहां ....?अदिति : पैहरगढ़.....सब कहां हैं...?श्रुति : सब कैंटिन में है... मैं भी वही जा रही हूं... चल ..!दोनों कैंटिन में पहुंचती है ………अदिति विवेक की आंखें बंद कर देती है.....श्रुति : बताओ कौन ....?अदिति : हां ....(हल्के से हंसती है)...!विवेक : और कौन ...Read More

8

दानव द रिस्की लव - 8

….Now on ………अदिति : भाई अच्छा हुआ आप जल्दी आ गये.....!आदित्य : ये कैसे हुआ ...?...अदिति : भैय्या तक्ष डर गया था....!आदित्य : किस चीज से और तेरे हाथ में चोट कैसे....?अदिति : भैय्या वो तो तक्ष के हाथ से कांच का टुकड़ा निकाल रही थी.. तब लग गई.... भैय्या ये उस अमोघनाथ से डर रहा है....!आदित्य : (तक्ष के पास जाता है....).... तक्ष यहां कोई नहीं है ...!तक्ष : आप मेरे पास मत आना ....!अदिति : क्यूं तक्ष ...?तक्ष : ये तावीज ...ये ही है जो मुझे डरा रहा है..!अदिति : भैय्या आपने ये तावीज अभी तक पहन ...Read More

9

दानव द रिस्की लव - 9

….Now on ….….तक्ष : (मन में) ओह मैं तो भूल गया इसे होश में लाना ...इसे तो मैं ही में ला सकता हूं ...इसे बाहर भेजना पड़ेगा..... आदित्य.. आप जाकर पानी ले आओ क्या पता ये उठ जाए ...!आदित्य : हां ..बबिता...!तक्ष : वो बाहर कुछ काम कर रही हैं... आप ले आओ....!आदित्य : हां ...(आदित्य चला जाता है....)तक्ष अदिति के माथे पर हाथ फेरकर कुछ बोलता है... और दूर हट जाता है.... इतने में आदित्य पानी लेकर आता है...तक्ष : पानी की छिंटे मारिए इनपर ...!आदित्य : हां (पानी कि छिंटे मारता है..अदिति थोड़ा सा हिलती है फिर ...Read More

10

दानव द रिस्की लव - 10

…….Now on …….विवेक : अदिति पहुंच गए हम तुम्हारे घर ....!अदिति : हां... अंदर नही चलोगे....!विवेक : sorry अदिति... बुला रही हैं... Argent..!अदिति : कोई बात नही... तुम जाओ....!इधर .....तक्ष घबरा कर खड़ा हो जाता है....उबांक : क्या हुआ दानव राज.... अचानक खड़े क्यूं हो गये...? तक्ष : कोई आया है क्या …..?उबांक : नही. ….क्या हुआ...?तक्ष : कोई तो है.... जिसके आने से मुझे अपनी असफलता का एहसास हुआ हैं...!उबांक : आप क्या कह रहे हैं.. दानव राज.....?तक्ष : कोई है यहां पर जो मेरे काम में बाधा है... जा उबांक देख कौन है...?*******विवेक : ऐसे नही जाऊंगा...!अदिति ...Read More

11

दानव द रिस्की लव - 11

….….Now on ……………..Next Day …….अदिति : भैय्या...आदित्य : उठ गई अदि.....आज तो बिना मेहनत के उठ गई.. चल नाश्ता ले... ….!अदिति : हां ....आप कब आये भैय्या.....!आदित्य : मुझे late हो गया था.... 11 बजे करीब आया था..!अदिति : काफी late आओ थे भाई....!आदित्य : हां ...लो तक्ष भी आ गया....आओ बैठो....!तक्ष : जी ....!आदित्य : कोई परेशानी तो नही है न तुम्हें यहां.....!तक्ष : नही आप मेरा इतना ध्यान रख रहे हैं.....आदित्य : चोट ठीक है तुम्हारी....!तक्ष : हां बस हाथ में ही थोड़ा दर्द है.... उसके बाद मैं अपने बदले के लिए तैयारी करुंगा.....!अदिति : तुम ठीक ...Read More

12

दानव द रिस्की लव - 12

………Now on……श्रुति : अदिति कुछ नही हुआ विवेक को सिर्फ बेहोश हुआ हैं...!अदिति : पानी की छिंटे मारने से होश‌ आ जाता है न फिर विवेक क्यूं नहीं होश में आया …..!कंचन : तू tension न ले ठीक हो जाएगा …..! हितेन Medical room से बाहर आता है...अदिति : क्या हुआ हितेन विवेक ठीक है न …..!हितेन : हां अदिति वो ठीक है अब doctor ने medicine दे दी है ….एक दो घंटे में होश आ जाएगा …..!अदिति : क्या हुआ ….पता चला अचानक बेहोश कैसे हो गया …….?हितेन : वो तो कल बताएंगे …..अभी class में चलो बाद ...Read More

13

दानव द रिस्की लव - 13

….Now on ………विवेक : अदिति चलो यहां से ….!अदिति : विवेक ….ये क्या कह ….रहे हैं ….!विवेक : अदिति नही... चलो (जबरस्ती ले जाता है)...(owner से). …..आपने कहा था यहां specially couple आते हैं ….!Owner : जी sir …..!विवेक : वो अघोरी यहां क्या कर रहा है....Owner : sorry sir ....यहां पास ही शिव मंदिर है ….वो वही रहते हैं हमने कई बार मना किया था पर वो फिर भी वहां पहुंच ही जाते है....उनकी वजह से आपको problem हुई उसके लिए माफ कर दीजिए …..!विवेक बिना कुछ कहे चला जाता है....विवेक : चलो अदिति ….i'm sorry ….!अदिति : ...Read More

14

दानव द रिस्की लव - 14

…….Now on …….उबांक : तो आप जल्दी कुछ करिए …..अगर ये विरोध में हो गई तो आप कुछ नही पाऐंगे …...!तक्ष : हां उबांक …..देखता हूं इसका दिमाग किसने बदला…..!उबांक : हां.....!*******************************विवेक : अच्छा भाई आप जाईए …...!आदित्य : ध्यान रखना ......!विवेक : ok bhai… good night …..!आदित्य : good night …...(आदित्य अंदर चला जाता है)...विवेक : चलो निशांत…..निशांत : जी …..!विवेक comfortably sit से टीक जाता है उसके मन में उथल-पुथल मची है …..विवेक : अदिति किसी खतरे में तो नही है …..कही उस अघोरी कि कही बात सच तो नही है … तक्ष उन के लिए खतरा ...Read More

15

दानव द रिस्की लव - 15

……Now on……विवेक अदिति को लेने घर पहुंचता है ……………Door bell ring ………बबिता : आप …!विवेक : बबिता अदिति कहां ……!बबिता : वो अपने कमरे में आराम कर रही है...…!उबांक ये खबर लेकर तक्ष के पास जाता है ……तक्ष : क्या बात है उबांक…?उबांक : दानव राज वो लड़का आया है ….और अदिति को पुछ रहा हैं ….कही उसके कमरे में न चला जाए ……!तक्ष : नही …..!तक्ष नीचे जाता है ……विवेक : बबिता अदिति को बोल दो मैं आया हूं ……!बबिता : जी ….!बबिता से पहले तक्ष अदिति के कमरे में चला जाता है और अदिति के रुप में ...Read More

16

दानव द रिस्की लव - 16

….Now on ………अदिति : भैय्या.....आदित्य : अदि phone देख आज Monday है ……अदिति : हां है तो पर मुझे आज Sunday है …… आप विवेक के यहां चले गएतक्ष : (मन में) ये ज्यादा सवाल कर रही है... कही आदित्य को शक न हो जाए ……अदिति के दिमाग को वश में करता है है …बस अब मत पुछना आज Monday है और तुझे काॅलेज जाना है ……आदित्य : अदि तू भी तो कल गई थी ….!अदिति : हां भाई मैं जा रही हूं ……!आदित्य : रुक ….मैं जाऊंगा छोड़ने ….!अदिति : ठीक है ……(मन में) पता नही क्या अजीब ...Read More

17

दानव द रिस्की लव - 17

……Now on……विवेक : अदिति तुम जाओ …. अपना ध्यान रखना my sweet heart …(forehead kiss)….!अदिति : तुम अपना ध्यान ….मैं तो अब घर में ही हूं....विवेक : (मन में) पता नही इसलिए डर है ……ok bye….!अदिति : bye ….!..….in aditi house …..बबिता : अदिति दी अच्छा हुआ आप आ गई ….!अदिति : क्या हुआ ताई.…?बबिता : आपको एक बात बतानी है….!अदिति : हां …. ताई बोलो (तक्ष इनकी बात सुन रहा था)...तक्ष : अब ये क्या बताएगी ……?बबिता : अदिति दी……(धीरे से) जब सुबह मैं आपके मेहमान के कमरे में गई थी …मैने देखा जब वो उठकर जा रहे ...Read More

18

दानव द रिस्की लव - 18

………Now on…….अदिति : भैय्या..... चलो please ….!आदित्य : अदि ….सुबह होने दे ….इशान कह रहा था अदिति : भैय्या..... कुछ नही सुनना ….आप चल रहे हो या नहीं ….!आदित्य : ठीक है ….चल change कर ले जल्दी ….!अदिति : हां ….आदित्य : बबिता ….हम hospital जा रहे हैं ध्यान रखना ….!बबिता : जी ……!…….in hospital ……इशान : आदित्य …अदिति ….मैंने मना किया था नअदिति : भैय्या..... विवेक कैसा है ……?आदित्य : मुझे इसे बताना पड़ा ….ये नही मानी….!इशान : वो ठीक है ….थोड़ी सी चोट है जल्दी होश आ जाएगा ….!अमरनाथ : बेटा ! आप घर जाओ ….हम है ...Read More

19

दानव द रिस्की लव - 19

……Now on ………आदित्य : संभलकर बैठो अदि……!अदिति : हां …. भैय्या..... (Sit पर सिर टिकाकर बैठ जाती हैं )………in ' s house ……आदित्य : अदि चल बाहर ….अदि ….अदिति : हां ….भैय्याआदित्य : क्या हुआ ……?अदिति : कुछ नहींआदित्य : तू रुक ….मुझे पकड़कर चल ….अदिति : हां …. (बाहर आते ही लड़खड़ा जाती हैं)आदित्य : अदि ….तेरी तबियत ठीक नहीं हैं …. मैं doctor को बुला लेता हूँ ……(गोद में उठा लेता है)अदिति : भैय्या.....आदित्य : मैं.. मेरी sweety को नही उठा सकता...अदिति : हां …. मेरे प्यारे भैय्या.....(मन में) मुझ से ज्यादा कोई इतना lucky नही है ...Read More

20

दानव द रिस्की लव - 20

….……Now on ……….विवेक : हां मां phone कर लो ……मालती : हां …. (In phone )……हेलो ! अदिति …उधर बबिता उठाती है ……बबिता : जी ….माफ किजिए पर अदिति दी इस वक्त सो रही है...मालती : तुम कौन ……?बबिता : मैं यहां पर काम करती हूं ….बबिता मालती : अदिति से कह दो मालती aunty का phone है ……बबिता : मुझे माफ करना …पर वो दो घंटे से पहले नही उठेंगी …डाक्टर उन्हें नींद का injection देकर गये थे…!मालती : जब वो उठ जाऐ तो उसे बता देना ….!बबिता : जी….!विवेक : क्या हुआ मां ……?मालती : वो सो ...Read More

21

दानव द रिस्की लव - 21

….Now on…….विवेक : ये मुझ क्यूं मारना चाहता है …इसका पता तो करना पड़ेगा …विवेक ऐसे ही सोचते सोचते जाता हैं ………Aditi ' s house …………taksh room ……तक्ष गुस्से में अंदर आता है... उबांक : आप बहुत जल्दी आ गये दानव राज….क्या आपने उस लड़के को मार दिया ….तक्ष : नही उबांक नही ….पता नही उसके पास कौन सी सुरक्षा शक्ति है जो मुझे एकदम से झटक दिया…उबांक : दानव राज आपके गले पर किसी चीज के निशान हैतक्ष : हां उसके पास जाने से ही मुझे ये निशान लगा होगा …?उबांक : अब आपको और सावधान रहना होगा ...Read More

22

दानव द रिस्की लव - 22

……Now on……उबांक : दानव राज क्या हुआ ….?तक्ष : उबांक ऐसा लगा जैसे मेरा वशीकरण कमजोर पड़ रहा हैं नही ऐसा नहीं होना चाहिए ….अगर मेरा वशीकरण टूटा तो मैं यहां नहीं रह पाऊंगा ……मुझे कुछ करना होगा ……उबांक अदिति जहां भी है जाओ उसके खुन की कुछ बुंद लेकर आओ ….!उबांक : जी दानव राज ……(चला जाता हैं)**********श्रुति : इसे होश क्यूं नही आ रहा हैं ….विवेक : श्रुति ….पानी कि छिंटे मारो ……!श्रुति : हां …. (पर पानी की छिंटो से अदिति को होश नही आया बस वो तो कुछ बोल रही थी …जिसे विवेक सुनने की ...Read More

23

दानव द रिस्की लव - 23

….Now on ………आदित्य : आखिर बात क्या है ….(अदिति की तरफ देखता है)अदिति : मुझे नहीं पता …….?विवेक : तक्ष को बुलाओ……!आदित्य : बबिता .…बबिता : जी .….साहब (तभी तक्ष नीचे आता है...)आदित्य : लो आ गया तक्ष ……तक्ष : क्या बात है मैं आपकी आवाज सुनकर आ गया.… (मन में) अब ये पता नहीं क्या करेगा …विवेक गुस्से में तक्ष को उसके कार्लर से पकड़ लेता है ……विवेक : तुझे छोडूंगा नहींअदिति : विवेक ...छोड़ो इसे (तभी विवेक का phone ring होता हैं) …विवेक फोन विवेक फोन पर बात करके shocked हो जाता है …अदिति : विवेक क्या ...Read More

24

दानव द रिस्की लव - 24

….Now on ………………darkness place जहां अदिति को बांध दिया है…" bose ये रही वो लड़की " उस आदमी ने बहुत खुब मुझे …मेरी मंजिल मुझे आज मिली है "(जोर से हंसने लगता हैं)Next day ……..……in choudhary mansion ……इशान : good morning मां ……सुविता : इशान ……उठ गया तू. …इशान : मां breakfast लगा दो आदित्य breakfast करके चला जाएगा. …सुविता : हां ……इशू चाची को होश आ गया. …इशान : पता नहीं मां ….तभी विवेक नीचे आता है...विवेक : हां …. बड़ी मां… मां को होश आ गया है. …सुविता : अच्छी बात है ...इशान मैं माला को देखकर ...Read More

25

दानव द रिस्की लव - 25

….……Now on ……….इशान : पापा ने अपने guards को भी duty पर लगा दिया है…मां ने बताया हैआदित्य : ……विवेक : भैय्या..... ये अदिति की ही स्कूटी है न……आदित्य : हां …. फिर अदिति कहां गई… ……?इंस्पेक्टर : हम यही आस-पास पुछते हैं पहले ….विवेक : मैंने सबसे पुछ लिया है सब मना ही कर रहे हैं ….आदित्य :(गुस्से में) फिर कहां गई अदि ……कल रात से गुम है अब भी शाम हो गई. है और अदिति का कुछ पता नहीं ……विवेक : भैय्या..... Please शांत हो जाओ ..…इंस्पेक्टर : आप घर जाइऐ में आपकी बहन के search के ...Read More

26

दानव द रिस्की लव - 26

.……Now on ……….इशान : पापा ने अपने guards को भी duty पर लगा दिया है…मां ने बताया हैआदित्य : ……विवेक : भैय्या..... ये अदिति की ही स्कूटी है न……आदित्य : हां …. फिर अदिति कहां गई… ……?इंस्पेक्टर : हम यही आस-पास पुछते हैं पहले ….विवेक : मैंने सबसे पुछ लिया है सब मना ही कर रहे हैं ….आदित्य :(गुस्से में) फिर कहां गई अदि ……कल रात से गुम है अब भी शाम हो गई. है और अदिति का कुछ पता नहीं ……विवेक : भैय्या..... Please शांत हो जाओ ..…इंस्पेक्टर : आप घर जाइऐ में आपकी बहन के search के ...Read More

27

दानव द रिस्की लव - 27

……Now on……" तुम उस लड़की को ले जाओ ……बस मुझे छोड़ दो …"तक्ष : तुझे छोड़ दूं ….मैं इतना नही हूं....(मन में) रात होने से पहले मुझे इसे यहां से ले जाना है …मैं अब इसके सामने अपने असली रुप में नहीं आ सकता." जाने दो मुझे. "तक्ष अब कुछ नहीं बोलता बस अपने नाखुनो को उसके गले में गाड़ देता है ……बाहर क्या हुआ है अदिति को कुछ नहीं पता क्यूंकि उसे तहखाने में बंद कर रखा था ……तक्ष तहखाने में जाता है और उसे वहां से बाहर ले आता है. …तभी वहां आदित्य और सब पहुंचते हैं ...Read More

28

दानव द रिस्की लव - 28

श्रुति को तक्ष पसंद है...........……..Now on on………in car……इशान : तूने कैसे मुंह बना लिया...विवेक : भाई को ऐसा नहीं चाहिए था ……इशान : क्या नही करना चाहिए था आदित्य को ……विवेक : उन्हें पता है अदिति और मैं हमेशा से साथ है और हर वक्त मैं ही उसे protect करता हूँ ……भाई को मुझ-पर भरोसा नहीं है अब… जो उस तक्ष को अदिति की जिम्मेदारी दे दी ……इशान : तो क्या हो गया विवू ……विवेक : क्या हो गया. …मैं अदिति से (कहते हुए रुक जाता है)इशान : क्या मैं अदिति से ….विवेक : कुछ नहीं ….इशान : कुछ ...Read More

29

दानव द रिस्की लव - 29

आखिर वशीकरण लाकेट कैसे टूटा....….Now on …….अदिति : हितेन विवेक कहां हैं ….?हितेन : अदिति वो cafeteria में हैं : तुम नही गये उसके साथ..?हितेन : मुझे कुछ काम था ...तुम जाओ हम तीनो भी पहुंच जाएंगे....अदिति : ठीक है ….अदिति cafeteria में पहुंचती हैँ. ……अदिति : विवेक…(विवेक अदिति की आवाज को ignore कर देता है) ……विवेक …(सामने बैठ जाती हैं) …क्या हुआ है morning से देख रही हूं ignore कर रहे हो मुझे ……क्या बात है बोलो न क्यूं ignore कर रहे हो मुझे ….( अदिति ने मासुमियत से पूछा) ….विवेक : तुम यहां क्या कर रही हो ...Read More

30

दानव द रिस्की लव - 30

तक्ष को उसकी ऊर्जा मिल सकती है....?…..Now on ………विवेक : रहने दो फिर इस लाकेट को मत उतारो ……पीछे : क्यूं विवेक …….?विवेक : घुमो तो सही ….(मन में) अच्छा हुआ मैं शिवजी का लाकेट अपने साथ ले आया …अगर तक्ष जो मैं सोच रहा हूँ वही है तो अदिति को नही छू पाएगा ….मुझे बस अपना doubt clear करना है ….(विवेक अदिति को लाकेट पहना देता है)अदिति : ये लाकेट क्यूं विवेक ….?विवेक : मेरी तरफ से गिफ्ट ……अदिति : तुम भी न ……thanks …….विवेक : उसकी जरुरत नहीं है……बस ये लाकेट मत उतारना …!अदिति : ठीक है ...Read More

31

दानव द रिस्की लव - 31

तक्ष अदिति तक नही पहुंच पाया.....…Now on ………तक्ष : मैंने खाना खा लिया ….मैं जाता हूं ……(तक्ष चला जाता : अदि ……बबिता को medicine दे देना वो तक्ष को दे आएगी ….!अदिति : हां भैय्या ….विवेक : मैं दे देता हूँ ….(मन में) मैं camera भी लगा दूंगा...आदित्य : बबिता दे आएगी विवेक.. …विवेक : भैय्या …… मुझे लग रहा है तक्ष बहुत उदासी सा feel कर रहा हैं.. इसलिए भैय्या मैं पुछ भी लूंगा उसे क्या पता अच्छा लगे……अदिति : ठीक कह रहा है विवेक भैय्या ……आदित्य : ठीक‌ है ……विवेक medicine लेकर तक्ष के कमरे में पहुंचता ...Read More

32

दानव द रिस्की लव - 32

जोखिम भरा प्यार......………Now on ………विवेक जब कमरे में देखता है तो हैरान रह जाता हैं क्यूंकि कमरे में कोई था और पूरा कमरा तहसमहस था …विवेक : ये कहां है और कमरा इतना बिखरा हुआ क्यूं पड़ा है …ये गया कहां …(तभी तक्ष अंदर आता है)तक्ष : तुम …तुम यहां क्या कर रहे हो ……विवेक : वो तुम्हारे कमरे से कुछ गिरने कि आवाज आई तो देखने आ गया ….तक्ष : उबांक ने गिरा दिया होगा …(विवेक की तरफ देखकर) …बहुत पंख फैल चुके हैं काटने पड़ेंगे ….विवेक : तुम्हारा तोता बहुत कम दिखाई देता हैं …तक्ष : हां ...Read More

33

दानव द रिस्की लव - 33

बबिता अब तक्ष के इशारों पर चलेगी...?…….Now on ……….मालती : दीदी बताओ न ……इशान : मां… मैं office जा हूँ …सुविता : ok बेटा. ….!(इशान चला जाता है)……मैं कह रही थी ….विवू और अदिति एक-दूसरे के लिए perfect है ….मालती : आपका मतलब है अदिति की विवू से शादी कर देनी चाहिए. ….?सुविता : हां …. माला …मुझे तो अदिति विवू के लायक लगती हैं …दोनों perfect match है जैसे मेरे इशान के लिए सुहानी ठीक है ….मालती : अदिति है तो अच्छीसुविता : फिर...मालती : नही दीदी मुझे कोई एतराज नही है ….सुविता : तो बस इशान के ...Read More

34

दानव द रिस्की लव - 34

तक्ष की खुनी प्यास बुझ गई...……….Now on ….…..विवेक : अदिति चलो पहुंच गए हम ……अदिति : हां विवेक. ….विवेक time से medicine ले लेना ……अदिति : हां ले लूंगी..…विवेक : कल जल्दी ready रहना ……bye ……अदिति : bye….(अदिति अंदर जाती हैं)..….ताई क्या हुआ परेशान सी क्यूं लग रही हो..बबिता : ह कुछ नहीं दी ….बैठिए मैं आपके लिए जुस लेकर आती हूं ….अदिति : हां …. ताई मैं change करके आती हूं. …(अदिति अपने room में चली जाती हैं)बबिता : मैं ये नही कर सकती ….पर मेरी चंदा ….मुझे करना पड़ेगा मुझे माफ कर देना दीदी..अदिति बाहर आती हैं ...Read More

35

दानव द रिस्की लव - 35

ये चिंगारी क्यू भड़की......…..Now on..........विवेक : क्या हुआ हाथ में बताओ भी.......?अदिति : कुछ नहीं हल्की सी चोट है हो जाएगी.....विवेक : तुम्हारे हाथ पर बहुत चोट लगने लगी हैं...…अदिति : विवेक इतना serious होने की जरूरत नहीं है....... चलो अब..विवेक: हां......आदित्य : अदि तक्ष नहीं जाएगा......अदिति : पता नहीं भैय्या......तक्ष : मैं जाऊंगा..….(नीचे आते हुए तक्ष ने कहा).....विवेक : ये ठीक है अब......?अदिति : हां.....आदित्य : अच्छी बात है जाओ .....विवेक : (मन में)......कल तो बिल्कुल गिरा हुआ हो रहा था...आज ठीक भी हो गया....कल ही अदिति के साथ में चोट लगी..कुछ तो mysterious है जो सामने है ...Read More

36

दानव द रिस्की लव - 36

अचानक अदिति को क्या हुआ...…….Now on ……..तक्ष : मुझसे दूर रहना ही तुम्हारे और अदिति के लिए सही है...(चला हैं)...विवेक : you….…कंचन : ये क्या बोल गया.…तुम्हारे और अदिति के लिए सब है......विवेक : अदिति को तो मैं कुछ नहीं होने दूंगा...guys तुम्हें बताया था न मैंने मुझ-पर हमला हुआ था.....!तीनों ने एक साथ हां कहा.….(विवेक बीती हुई सारी बातें सबको बता देता है)हितेन : सच में वो तेरे इस लाकेट की वजह से तुझे छु नही पाता....विवेक : हां ….श्रुति : ऐसा कैसे हो सकता है ….वो तुम्हें कहां से …नरभक्षी लगती है..विवेक : अब तुम भी अदिति ...Read More

37

दानव द रिस्की लव - 37

.…….Now on ……....विवेक : भैय्या..... अदिति के तबियत खराब उसी की वजह से हो रही है...आदित्य : क्या बोल हो......?इशान : विवू ….आदित्य पहले ही परेशान है और तू क्या बोल रहा हैं ….? क्या बोल रहा हैं ….?विवेक : भैय्या..... वैसे सबकुछ उस तक्ष की वजह से ही हो रहा है...आदित्य : तुम इतना shourly कैसे कह सकते हैं …..बबिता हर time घर में रहती हैं उसने तो कुछ नहीं बताया ….इशान : आदित्य ठीक कह रहा है...विवेक : पर भैय्या.....इशान : विवू शांत हो जाओ …...विवेक : (मन में) मैं कैसे समझाऊं …..?....मुझे अभी कोई proof भी ...Read More

38

दानव द रिस्की लव - 38

.तक्ष ने आदित्य को भड़काया............Now on ..............आदित्य विवेक को मना करता है..... अदिति उसे समझती है..अदिति : भैय्या..... विवेक कह रहा है...(आदित्य अदिति को चुप करा देता है)आदित्य : अदि तू आराम कर मैं देख लूंगा …...अदिति चुपचाप लेट जाती हैं...लेकिन आदित्य अभी भी तिरछी नजर से विवेक को देख रहा था.. विवेक कुछ उलझन में लग रहा था इसलिए आदित्य ने उसके कंधे पर हाथ रखकर उसे बाहर लाते हुए कहा....आदित्य : ज्यादा मत सोचो विवेक मुझे पता है तुम अदिति को सही medicine ही दिलाओगे क्या पता डाक्टर से mistake हो गई हो....विवेक : वैसे डाक्टर अवस्थी ...Read More

39

दानव द रिस्की लव - 39

बच्चे को किसने मारा................Now on...............किसी की आवाज सुनकर इशान कार के बेक्र लगाता है...इशान : विवू देख कौन है (विवेक कार से बाहर देखता है.... बबिता पीछे से उसे बुलाती हुई आती हैं.. विवेक कार से बाहर निकलता है)....विवेक : आप रूकिए मैं देखता हूँ......(रुखी आवाज में)... क्यूं आवाज लगाई...?बबिता : देखिए मुझे माफ कर दीजिए....विवेक : (उसी आवाज में).. ठीक‌ है जाओ.....!बबिता : नही रूकिए मुझे आपको (चारो तरफ देखती है).. बहुत जरुरी बात बतानी है.....विवेक : कौन सी जरुरी बात.....?बबिता : देखिए सहाब मैंने आपके बारे में जो भी कहा था वो उस तक्ष के कहने पर....मैं ...Read More

40

दानव द रिस्की लव - 40

ये छलावा क्या होता है....?….....Now on ...........विवेक की बात सुनकर सुविता मालती हैरानी से एक दूसरे को देखती है......विवेक बड़ी मां प्लीज़ मुझे बता दीजिए मैं बहुत कन्फ्यूजन में हूं......सुविता : तुझे ये किसने बताया…...?विवेक : बस जरूरी है जानना बड़ी मां......!सुविता : ठीक है....बताती हूं.....!इशान : विवू पर पता नहीं कौन सा भूत पकड़ने का भूत चढ़ गया है.....(इशान ने मुंह में निवाला लेते हुए कहा)…..सुविता : कोई बात नहीं इशू....मेरा विवू अगर कन्फ्यूजन में है तो कन्फ्यूजन दूर करनी चाहिए न ......!मालती : इसके दिमाग में तो पता नहीं कौन कौन से सवाल घुमाते रहते हैं…....!अमरनाथ : ...Read More

41

दानव द रिस्की लव - 41

भयानक चेहरे वाला कौन है.....?...........Now on ..................अचानक कमरे में कुछ गिरने से अदिति हैरानी से देखती है ... कमरे हल्की रोशनी होने की वज़ह से कुछ साफ नहीं दिख रहा था.... तभी अदिति के कमरे में एक बड़ी सी परछाईं दिखती है....अदिति : कौन...?दूसरी तरफ से कोई रेस्पॉन्स नहीं मिलता..... वो परछाईं और पास आती है.... अदिति उसका विशालकाय आकार देखकर घबरा जाती है....अदिति : क..क..कौन हो तुम.....?जैसे ही उस विशालकाय आकार पर रोशनी पड़ती है ... अदिति सन्न रह जाती है... उसके बड़े बड़े नाखुन ...नुकिले खुन से सने दांत ...लाल लाल बड़ी आंखें उस भयानक चेहरे को ...Read More

42

दानव द रिस्की लव - 42

अदिति अचनाक क्यूँ चिल्लाई....?.....Now on........आदित्य विवेक की कॉल कट करके अदिति के पास जाता है....आदित्य : अदि ..... क्या अब क्यूं चिल्लाई....?अदिति : भैय्या....आप .... मुझे छोड़कर क्यूं चले गए....(अदिति बहुत डरी हुई लग रही थी)आदित्य : अदि हुआ क्या है...?( अदिति कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं बस आदित्य को कसकर पकड़ कर उससे लिपट जाती है)...अदिति : भैय्या..... मुझे....अकेला मत .... छोड़ो... वो मुझे मार देगा.....!आदित्य डांटता " कौन तुझे मार देगा....?... क्या बहकी बहकी सी बातें कर रही है..."(आदित्य को कुछ समझ नहीं आ रहा था आखिर अचानक अदिति को क्या हो गया... बबिता को बुलाता ...Read More

43

दानव द रिस्की लव - 43

अदिति कमजोर हो रही है............... Now on.......आदित्य : क्या बताना भूल गए.....डाक्टर : यही आप इन्हें ब्ल्ड डोनेट मत दिजिए इन्हें ब्ल्ड डोनेट करने की जरूरत नहीं है .... इन्हें उससे काफी वीकनेस हो रही है.....आदित्य : अदि ब्ल्ड डोनेट करती है इसने तो कभी नहीं बताया......डाक्टर : इन्होंने आपको नहीं बताया....बस आप इनका ध्यान रखना ये medicine है इन्हें ले आना बस ठीक हो जाएंगी...आदित्य : ठीक है डाक्टर चलिए मैं बाहर तक छोड़ देता हूं....दोनों अदिति के कमरे से बाहर आते हैं.....आदित्य : ओके डाक्टर......(विवेक जोकि इतनी देर से चुपचाप बैठा था अब उससे रहा नहीं गया...)विवेक ...Read More

44

दानव द रिस्की लव - 44

वशीकरण टुट गया........Now on..........तक्ष उबांक को आगे के प्लेन के बारे में बताता है...जिसे उबांक हां में जवाब देता चेंज करके बाहर आती है.....आदित्य : विवेक... अदिति का ध्यान रखना....विवेक : आप टेंशन मत लिजिए अदिति मेरी जिम्मेदारी है...आदित्य : ठीक है....जाओ.....आदित्य अदिति से बात करता तभी विवेक सबको कुछ बताता है....विवेक : गाइज ...तुम तीनों फार्म हाउस चले जाओ वहां की प्रिपरेशन के लिए.... मुझे अदिति के स्ट्रेस को दूर करना है... इसलिए मैं इसे फैरी पार्क लेकर जाऊंगा....(हितेश विवेक के कंधे पर हाथ रखता हुआ कहता है..)" तू टेंशन न लें हम सब संभाल लेंगे तू जा ...Read More

45

दानव द रिस्की लव - 45

वशीकरण दोबारा................. Now on.........अदिति को होश आता है......विवेक : अदिति...अदिति : विवेक.... क्या हुआ...?विवेक : एम सॉरी अदिति मुझे किस नहीं करना चाहिए था....!अदिति : क्या कह रहे हो विवेक....और मैं यहां कैसे आ गई.... मुझे भैय्या को सब सच बताना है.....(यहां अदिति को सबकुछ याद आ जाता है...आप सोच रहे होंगे विवेक के किस करने पर ऐसा क्यूं हुआ तो ये बात आपको कहानी के आगे के भाग में पता चलेंगी)विवेक : क्या सच बताना है अदिति.....?कंचन : हां बोलो अदिति......अदिति : विवेक ....वो तक्ष ..... कोई इंसान नहीं है वो एक पिशाच है.....कंचन ने हैरानी से पूछा..." ...Read More

46

दानव द रिस्की लव - 46

तक्ष ने चली अपनी चाल............. now on ..........आदित्य अदिति को लाकेट पहनाता है उसके थोड़े देर बाद ही अदिति हो जाती है.....अदिति के बेहोश होते ही आदित्य बाहर आते आते बड़बड़ाता है...." अब तू कभी मेरे वशीकरण से दूर नहीं हो पाएगी......(इतना कहकर वो हंसने लगता है).....आदित्य को कमरे से बाहर आते देख विवेक हैरानी से पुछता है..." भाई क्या हुआ ..."आदित्य : कुछ नहीं विवेक वो मैंने उसे दवा दी है इसलिए अभी वो सो गई है.... वैसे हुआ क्या था यहां....? अदिति इतनी परेशान क्यूं लग रही थी...?विवेक : पता नहीं भैय्या (अपनी किस की बात को ...Read More

47

दानव द रिस्की लव - 47

जूस में क्या था....अब आगे........श्रुति : विवेक क्या हुआ...? ‌‌...भाई से बात करने के बाद तुम्हारे चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी....?हितेन : हां बोल विवेक क्या हुआ....?विवेक : क्या बताऊं कि भाई ने क्या कहा......ओह गॉड मैं कितना बेवकूफ हूं सब जानते हुए भी....(इतना कहकर विवेक वहीं सोफे पर बैठ जाता है)...विवेक की ऐसी उलझन भरी बातें दोनों को समझ नहीं आ रही थी... श्रुति और हितेन दोनों ने एक दूसरे को देखते हुए कहा..." इसे क्या हो गया अचानक....?.."हितेन : विवेक बात क्या है....?.... बोलो विवेक ऐसे सिर पर हाथ रखने से हमें कुछ समझ नहीं आएगा....विवेक : ...Read More

48

दानव द रिस्की लव - 48

विवेक की किश से बिगड़ी अदिति की तबियत.....अब आगे.............कंचन : पता नहीं इसे क्या हो गया है....?विवेक : ये भी हो रहा है इसके पीछे तक्ष ही है... मैं उसे छोडूंगा नहीं...श्रुति विवेक की बात को काटते हुए कहती हैं...." विवेक क्यूं तुम बार बार तक्ष को ब्लेम कर रहे हो....विवेक : तुम्हें कुछ नहीं पता उसके बारे इसलिए शांत रहो... अदिति ने बताया तो वो उसका भेष बदलकर मेरे घर आया था...श्रुति ने तिरछी नज़रों से विवेक को देखते हुए पुछा..." अच्छा... तो अभी अदिति क्या कह रही थी...कौन सी सच्चाई बतानी है तक्ष के बारे में... मैंने ...Read More

49

दानव द रिस्की लव - 49

अघोरी बाबा जिंदा है........विवेक : अदिति संभालो अपने आप को ....ओह गॉड... मैं भी क्यूं (कुछ सोचकर).... डाक्टर को पड़ेगा... लेकिन मैं कहूंगा क्या...?..... मेरे किस करते ही अचानक अदिति की तबीयत बिगड़ गई.....?..... आखिर ऐसा कैसे हो सकता है....?तभी पीछे से आवाज़ आई..." अदिति को क्या हुआ...?...."अब आगे............विवेक पीछे मुड़ता है....." कंचन तुम...."कंचन : साॅरी विवेक अचानक आने के लिए.... वो मेरा फ़ोन यही रह गया था और पापा से बात करनी थी बस इसलिए....विवेक : कोई बात नहीं......कंचन : वैसे अदिति को क्या हुआ....?.... अभी तो बिलकुल ठीक थी फिरविवेक कंचन की बात सुनकर सोचने लगता है.." ...Read More

50

दानव द रिस्की लव - 50

अदिति की बर्थडे पार्टी........विवेक रोज लेकर जैसे ही बाहर कि तरफ बढ़ता है अचानक किसी से टकरा जाता है......विवेक एम सॉरी....विवेक जैसे ही उस इंसान को देखता है हैरान रह जाता है....अब आगे...........विवेक : आप ....आप तो अघोरी बाबा है न..." हां हमारी वेशभूषा से तुम्हें क्या लगता है...." चिढ़ते हुए अघोरी बाबा ने कहा...विवेक : मेरे कहने का वो मतलब नहीं है... दरअसल वो (तभी विवेक का फोन बजता है).... वन मिनट ...विवेक फोन पर बात करता है जैसे ही उसकी बात खत्म होती है और पिछे मुड़कर देखता है तो उसे अघोरी बाबा कभी नहीं दिखते....वो हैरानी ...Read More

51

दानव द रिस्की लव - 51

अब अघोरी बाबा करेंगे मददअब आगे.........विवेक कि बात सुनकर कंचन और श्रुति को बहुत अजीब लगता है ..... विवेक से अदिति के रुम की तरफ जाता है उसके पीछे पीछे कंचन और श्रुति भी पहुंचते हैं.. अदिति अपने रुम में पहुंची ही थी कि तभी अचानक दरवाजे पर तीनों को देखकर हैरानी से पूछती है...." क्या हुआ तुम तीनों अचानक...?..."विवेक : तुम यहां क्या कर रही हो वैसे...?(विवेक के वहां पहुंचने से पहले ही तक्ष जोकि धोखे से अदिति को ऊपर बुलाता है...वहीं पर्दे के पीछे छुप जाता है...)अदिति : विवेक मैं रुम में नहीं आ सकती क्या...?विवेक : ...Read More

52

दानव द रिस्की लव - 52

तक्ष की खुनी प्यास......विवेक : आप नहीं समझोगे भाई......और न ही समझा सकता.... मुझे अब किसी की हेल्प चाहिए...(अपनी से लाकेट निकालता हुआ बोला)...अब इन सबके बारे में मुझे अघोरी बाबा ही बता सकते है....अब वो ही मेरी मदद करेंगे.. ?..अब आगे.........इशान विवेक को पकड़कर झंझोरता है...." विवेक क्या बोल रहा है...?.... क्या अघोरी बाबा...?... क्या हो गया है तुझे...?विवेक लाकेट को वापस जेब में रखते हुए बोला..." कुछ नहीं भाई.... कुछ नहीं हुआ है मुझे.... मैं ठीक हूं बस मुझे अदिति को बचाना....इशान : उसे कुछ नहीं हुआ है सिर्फ बेहोश हुई है...चल अंदर ...विवेक : आप नहीं ...Read More

53

दानव द रिस्की लव - 53

नफरत से बना तावीज.....अब आगे...........अदिति के बेहोश होते ही तक्ष उसके पास जाता है .....तक्ष के चेहरे पर एक हंसी आ गई.....तक्ष : अब बस अदिति....आज तो मुझे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी.....तक्ष अदिति के हाथ को उठाकर अपने नुकीले दांतों से दबा देता है.....तक्ष अदिति के खून से अपनी प्यास बुझाता है..तभी दरवाजे पर किसी के खटखटाने की आवाज आई....." अदिति दरवाजा खोलो मैं हूं विवेक..."...तक्ष गुस्से में बड़बड़ाता है....." इसे भी अभी आना था...." तक्ष अदिति को छोड़कर खिड़की से बाहर कूद जाता है...काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद अंदर से कोई जबाव नहीं आता तब विवेक ...Read More

54

दानव द रिस्की लव - 54

नफरत से बना तावीजअब आगे...........अदिति के बेहोश होते ही तक्ष उसके पास जाता है .....तक्ष के चेहरे पर एक हंसी आ गई.....तक्ष : अब बस अदिति....आज तो मुझे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी.....तक्ष अदिति के हाथ को उठाकर अपने नुकीले दांतों से दबा देता है.....तक्ष अदिति के खून से अपनी प्यास बुझाता है..तभी दरवाजे पर किसी के खटखटाने की आवाज आई....." अदिति दरवाजा खोलो मैं हूं विवेक..."...तक्ष गुस्से में बड़बड़ाता है....." इसे भी अभी आना था...." तक्ष अदिति को छोड़कर खिड़की से बाहर कूद जाता है...काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद अंदर से कोई जबाव नहीं आता तब विवेक ...Read More

55

दानव द रिस्की लव - 55

विवेक का शक तक्ष पर.....अब आगे...............कामनाथ उस नौकर के साथ बाहर जाते हैं बाकी सब भी उनके पीछे पीछे देते हैं..... लेकिन विवेक अदिति को रोक देता है....विवेक : अदिति तुम यहीं रहो....अदिति : लेकिन क्यूं विवेक ..?... मुझे भी चलना है.....विवेक : तुम यहीं रहो मां बड़ी मां और कंचन है तो यहां यही रूको.....अदिति : ठीक है विवेक....सब बाहर पहुंचते हैं..... नौकर जो रतन माली को घेरे खड़े थे कामनाथ के पहुंचने पर इधर उधर हो जाते हैं..रतन माली की हालत को देखकर सब सहम जाते हैं ....इशान : ये कैसे हुआ....?" पता नहीं छोटे मालिक...रात तक ...Read More

56

दानव द रिस्की लव - 56

तक्ष ने त्रिशूल लाकेट छू लिया....अब आगे.........विवेक तक्ष को उकसाते हुए बोला......" पकड़ो मुझे आओ..."विवेक की बात सुनकर तक्ष जाता है लेकिन अपने घबराहट को न दिखाते हुए तक्ष अदिति के पास जाकर उसके हाथ को पकड़कर कहता है....." तुम्हें मुझे पर भरोसा नहीं है अदिति और ये क्या लगा रखा है मेरे साथ... मुझे यहां आना ही नहीं चाहिए था...."अदिति तक्ष को समझाती हुई बोली..." तक्ष तुम डर क्यूं रहे हो मुझे तुम पर भरोसा है जाओ पकड़ लो उस लाकेट को..."अदिति के कहने से तक्ष धीरे धीरे आगे आकर... त्रिशूल लाकेट को पकड़कर छोड़ देता है.... विवेक ...Read More

57

दानव द रिस्की लव - 57

विवेक का शक तक्ष पर.....अब आगे...............कामनाथ उस नौकर के साथ बाहर जाते हैं बाकी सब भी उनके पीछे पीछे देते हैं..... लेकिन विवेक अदिति को रोक देता है....विवेक : अदिति तुम यहीं रहो....अदिति : लेकिन क्यूं विवेक ..?... मुझे भी चलना है.....विवेक : तुम यहीं रहो मां बड़ी मां और कंचन है तो यहां यही रूको.....अदिति : ठीक है विवेक....सब बाहर पहुंचते हैं..... नौकर जो रतन माली को घेरे खड़े थे कामनाथ के पहुंचने पर इधर उधर हो जाते हैं..रतन माली की हालत को देखकर सब सहम जाते हैं ....इशान : ये कैसे हुआ....?" पता नहीं छोटे मालिक...रात तक ...Read More

58

दानव द रिस्की लव - 58

मैसेज में क्या है....अब आगे........तक्ष : उबांक ....वो त्रिशूल लाकेट सिर्फ पिशाच को नुकसान पहुंचा सकता है न कि इंसान को...उबांक : मतलब दानव राज...?तक्ष : मतलब ये उबांक जब मैं उस तावीज को छूने वाला था तब मैंने अदिति के हाथ को पकड़ा था और अदिति के इंसानी फितरत ने मुझे कुछ नहीं होने दिया....उबांक : आपका जवाब नहीं दानव राज....तक्ष : हां अब चल उस अदिति को होश में लाकर इस जासूस को चुप कराते हैं.......तक्ष हम‌ हाथ में गिलास और कुछ काली मिर्च को हाथ में लेकर आता है.....आदित्य : तक्ष जल्दी करो न इसे ठीक.....तक्ष ...Read More

59

दानव द रिस्की लव - 59

विवेक ने जाना तक्ष का मकसदअब आगे........अदिति के अचानक घर चलने की बात सुनकर आदित्य सोच में पड़ जाता आखिर अचानक अदिति को क्या हुआ... लेकिन अदिति बिना कुछ बताए बस घर चलने के लिए ही कह रही थी... सबको अदिति का इस तरह अचानक जाना समझ नहीं आ रहा था इसलिए एक दूसरे की तरफ देखकर बोलना चाहते हो तुम्हें पता अदिति को क्या हुआ.....?.. ... अदिति इतनी जोर से चिल्लाई थी कि विवेक और श्रुति भी अंदर आते हैं... दोनों को साथ में देख अदिति गुस्से से विवेक को घूरती है.... विवेक अदिति के इस तरह चिल्लाने ...Read More

60

दानव द रिस्की लव - 60

अब आगे.............तक्ष की इस बात से विवेक के चेहरे पर चिंता की लकीरें जा जाती है.... लेकिन फिर भी को सामान्य करते हुए सीधा अदिति के पास जाता है......विवेक : अदिति रुको.....अदिति विवेक की बात को अनसुना करती हुई कहती हैं..."भाई कहां रह गये आप जल्दी आओ नीचे..."विवेक : अदिति मेरी बात सुनो.....वो सब मैंने जानबूझकर नहीं किया है...अदिति : विवेक प्लीज़ मुझे कुछ नहीं सुनना....विवेक : तुम ऐसे बिना सच्चाई जाने नहीं जा सकती....अदिति : हां तो क्या है सच्चाई...?... तुमने अभी तक तो मुझे कुछ नहीं बताया विवेक....ये फोटोस क्यूं बता रही हैं.... मुझे समझ जाना चाहिए ...Read More

61

दानव द रिस्की लव - 61

अघोरी बाबा के पास चलोअब आगे................अघोरी बाबा का नाम सुनकर सब सवालिया नज़रों से विवेक को देखते हैं.....हितेन : अब तू उलझन में मत डाल साफ साफ बता कौन है ये अघोरी बाबा...?...किसकी बात कर रहा है तू...विवेक : बताता हूं....एक बार जब मैं और अदिति रोज वैली आये थे....याद है...तीनों एक दूसरे को देखते हैं.... तभी कंचन कहती हैं..." हां मुझे याद है जब तुमने कहा था मुझे अदिति के साथ कुछ टाइम स्पेंड करना है तो तुम काॅलेज से चले गए थे..."विवेक : हां कंचन....मैं और अदिति यहां आये थे कुछ टाइम रिलेक्स के लिए... लेकिन हमारी ...Read More

62

दानव द रिस्की लव - 62

अघोरी बाबा से मुलाक़ात...अब आगे..............विवेक के इस तरह दुःखी होने से कंचन उसे समझाती है..."विवेक क्यूं न हम थोड़ी यहां वैट कर ले क्या पता अघोरी बाबा कही गये हो...."विवेक : लेकिन कहां होंगे वो...?काफी देर इंतजार करने के बाद जब कोई नहीं आता तब विवेक वापस मंदिर के पास जाता है...हितेन : विवेक चल अब ...शाम हो चुकी कोई नहीं है यहां पर...लेकिन हितेन की बात पर विवेक कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाता बस मंदिर में जाकर बिना कुछ सोचे समझे उस बड़े से घंटे को बजा देता है..... मंदिर सुनसान होने की वजह से घंटे की आवाज पूरे ...Read More

63

दानव द रिस्की लव - 63

में गामाक्ष हूँ.....अब आगे............अघोरी बाबा आगे अपनी बात बताते हैं......" जब हमने तुम्हें चेतावनी दी थी कि इस लड़की दूर रहो...तब ही उसी रात को कोई लड़का आया था और वो बहुत परेशान बता रहा थाफ्लैशबैक .........रोज वैली कपल पार्क...पुराना शिव मंदिर....एक लड़का जो बहुत डरा हुआ लग रहा था जोर जोर से चिल्लाता है...." कोई है..?... कोई है यहां पर, मेरी मदद करो ...." चारों तरफ शांति होने की वजह से उस लड़के की आवाज गूंज रही थी....उसकी आवाज सुनकर एक त्रिपुंड धारी नौजवान आता है (जो की त्रिशूल ही है)...." कौन हो तुम..?..और यहां क्यूं आए हो..?.."" ...Read More

64

दानव द रिस्की लव - 64

तक्ष की शक्ति बहुत ज्यादा है.....अब आगे...............अघोरी बाबा : बहादुर हो तो ठीक है । हम तुम्हें मार्ग बता है लेकिन तुम पर भी खतरा मंडरा रहा है.... मैं तुम्हारे माथे की लकीरों को देखकर बता रहा हूं जो तुम्हारे साथ हुआ है... तुम उस पिशाच के सबसे बड़े दुश्मन हो । वो तुम्हें मारने की कई कोशिश कर चुका है किंतु तुम्हारे उस त्रिशूल तावीज ने तुम्हारी रक्षा की है...अघोरी बाबा की बात को काटते हुए विवेक ने कहा..." लेकिन अब पता नहीं कहां खो गया अब...."अघोरी बाबा : तुम्हारा तावीज खोया नहीं है, वो टूट चुका है...विवेक ...Read More

65

दानव द रिस्की लव - 65

विवेक को मिला सुरक्षा कवच.....अब आगे..............विवेक को परेशान देखकर अघोरी बाबा उसे समझाते है..." तुम्हें ये काम करने में कठिनाई नहीं होगी बस हिम्मत रखनी होगी ताकि तुम उस खत्म करके अपनी प्रेमिका को बचा सकते हो नहीं तो वो पिशाच उसे मार देगा...."अघोरी बाबा से अदिति के लिए मारे जाने की बात सुनकर विवेक गुस्से में कहता है...." नहीं... मैं अदिति को कुछ नहीं होने दूंगा... मैं उसके खून की बूंदें जरूर लेकर आऊंगा.... लेकिन बाबा इसकी (खंजर की तरफ देखकर)... जरूरत नहीं है , मैं किसी ब्लेड से कट करके ले लूंगा...ये खंजर रहने दीजिए..."अघोरी बाबा : ...Read More

66

दानव द रिस्की लव - 66

फोटो किसने क्लिक की......अब आगे...........आपस में बातें करते करते विवेक और बाकी सब चौधरी फ़ार्म हाउस के बाहर थे....उस शिव मंदिर में इतना टाइम बीत गया कि वहां से आते आते शाम हो चुकी थी... विवेक कार से बाहर निकलता है तो सामने देखता है इशान गुस्से में हाथ बांधे खड़ा हुआ था.....इशान : कहां थे इतनी देर....?विवेक : भाई हम रोज वैली घुम रहे थे...इशान : अच्छा तो सुबह ग्यारह बजे से अब पांच बजे तक तुम घुम ही रहे थे....विवेक : ओह भाई ..... क्या हम यहां घूम नहीं सकते...?इशान : घूमने के लिए मना नहीं है ...Read More

67

दानव द रिस्की लव - 67

दूरिया बढ़ने लगी.....अब आगे......................विवेक गुमसुम सा अपना सामान लेकर बाहर आकर कार में बैठने के लिए बढ़ता है तभी उसके पास आता है और उसके कंधे पर हाथ रखते हुए कहता है..."विवू आज से पहले मैंने तुझे इतना परेशान कभी नहीं देखा... कुछ हुआ है क्या...?...या अदिति से झगड़ा हो गया इसलिए अपसेट हैं..."विवेक : हां भाई वो तो सब ठीक हो जाएगा....इशान : इस बार क्या बात हो गई जो अदिति अचानक चली गई...देख मायूसी मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है... बता तो सही किस बात पर तुम्हारी लड़ाई हो गई....?विवेक : भाई कुछ गलतफहमियां पैदा हो जाती है ...Read More

68

दानव द रिस्की लव - 68

तक्ष ने किया अदिति को किडनेप......अब आगे.......................तक्ष बालकनी से सीधा अदिति के रुम पर जाता है.... अदिति अपनी अलमारी कुछ चीजें निकाल कर रख रही थी अचानक अपने कमरे का दरवाजा खुलने से चौंक जाती है..." भाई आप हो ...." जब पीछे से कोई आवाज नहीं आती तब अदिति पीछे मुड़ती है और तक्ष को अपने रूम में बिना इजाजत के आने से घूरकर कहती हैं...." क्या काम है तक्ष बिना दरवाजा नाॅक किये अन्दर क्यूं आए , तुम्हें पता ये अच्छी बात नहीं है...." तक्ष अदिति की बातों को अनसुना करते हुए उसके पास आता है.... अदिति घबरा ...Read More

69

दानव द रिस्की लव - 69

लाल आंखों वाला कीड़ा...अब आगे................श्रुति के इस तरह चिल्लाने से विवेक उस कीड़े को उसके पंखों से पकड़कर कर उठाकर देखता है.... विवेक उस कीड़े को हवा में ही लटका रखा था और वो कीड़ा और जोर जोर पंख फड़फड़ा कर शांत हो जाता है....विवेक उस कीड़े को देखता हुआ बोला..." श्रुति ठीक कह रही है, , ये बड़ा अजीब सा इंसेक्ट है..... श्रुति इसके बारे में सर्च तो कर .....विवेक के कहने पर श्रुति उसकी फोटो क्लिक करके इंटरनेट पर सर्च करती है लेकिन उसके बारे में कुछ नहीं पता चलता....श्रुति : इसके बारे में तो कोई इंफोर्मेशन ...Read More

70

दानव द रिस्की लव - 70

विवेक के पास कौन सी शक्ति है....?अब आगे…..................कंचन हैरानी से विवेक से पूछती है....." तुम्हें कुछ नहीं हुआ विवेक फिर हितेन को इतनी चोट कैसे लग गई, , इसे देखो इसका हाथ ऐसा लग रहा है जैसे जल गया हो....विवेक : तुम्हारी बात तो बिलकुल ठीक है..... रूको मैं अभी आता हूं । अगर शोर मचाया तो सब देखने आ जाएंगे इसलिए मुझे ही बिना आवाज किए फर्स्ट एड बॉक्स लेकर आता हूं......विवेक वहां से चला जाता है और थोड़ी देर बाद हाथ में फर्स्ट एड बॉक्स लेकर आता है....विवेक : कंचन ये एंटीबायोटिक लगा दो .......इधर विवेक कंचन ...Read More

71

दानव द रिस्की लव - 71

हितेन की हालत गंभीर......अब आगे............तक्ष वापस अदिति के रूप में आता है और उबांक से कहता है...." उबांक तू से चला जा कुछ दिनों के लिए जब मैं तुझे बुलाऊं तब ही यहां आना और हां उस विवेक पर नजर बनाए रखना और हर पल की खबर मुझे देते रहना...."उबांक : जी दानव राज.....तक्ष जाते जाते रुक जाता है......" और हां तू तो मुझसे दूर से भी बात कर सकता है न तो मुझे इस सबके बारे में बताया क्यूं नहीं....?..."उबांक : दानव राज मैं बहुत कोशिश कर रहा था लेकिन आपसे बात नहीं कर पा रहा था.....तक्ष उबांक ...Read More

72

दानव द रिस्की लव - 72

विवेक की मदद कौन करेगा...?अब आगे.............सीनियर डाक्टर बाहर आते हैं जिन्हें देखकर विवेक तुरंत उनके पास जाकर हितेन की की बारे में पूछता है... डाक्टर उदासी से अपना सिर झुकाकर कहता है...." एम सॉरी लेकिन हम उन्हें बचा नहीं पाएंगे....जहर उनकी पूरी बाॅडी में फैल चुका है...अब हम कुछ नहीं कर सकते...."इतना कहकर डाक्टर वहां से चले जाते हैं और हितेन की मां रोने लगती है लेकिन विवेक तुंरत गुस्से में वहां से चला जाता है.....इशान विवेक को रोकता है लेकिन विवेक सब बात को अनसुना करके बस इतना कह जाता है...." मेरे आने से पहले हितेन को कोई ...Read More

73

दानव द रिस्की लव - 73

तक्ष का मकसद.....अब आगे...........विवेक वहीं मंदिर के प्रांगण में बैठ जाता है....और बस अघोरी बाबा के आने का इंतजार है । त्रिशूल विवेक की हालत देखकर थोड़ा परेशान हो जाता है और उसे समझाता है...." देखो गुरुजी की साधना भंग नहीं करी जा सकती इसलिए बेहतर होगा तुम अपने दोस्त का ध्यान रखो..." विवेक उसी दुखी थी आवाज में कहता है..." मुझे अघोरी बाबा से मिलना है , डाक्टरों ने साफ कह दिया है वो जिंदा नहीं है लेकिन मैं जानता हूं उस पिशाच का तोड़ सिर्फ अघोरी बाबा कर सकते हैं..."त्रिशूल के बार बार समझाने पर विवेक नहीं ...Read More

74

दानव द रिस्की लव - 74

एक पैशाची काला पंख....अब आगे.............अदिति की बात सुनकर सब हैरानी से उसे देखते हैं... आदित्य अदिति के पास जाता : तू ऐसा क्यूं कहा रही है...?...माना तुम दोनों का झगड़ा हुआ है इसका मतलब ये तो नहीं की तू ऐसा बोलेगी....अदिति (तक्ष) : भाई बस मुझे कुछ नहीं सुनना....और रही बात विवेक की वो हर समय तक्ष को पिशाच बताता रहता है और आज उसके बानायी औषधि ही काम आई है.....इशान अदिति को समझाने के लिए उसके पास आता है..." अदिति मैंने माना विवेक गलत सोचता है और शायद उसे समझाना मुश्किल हो लेकिन इसमें इन दोनों की फ्रेंडशिप ...Read More

75

दानव द रिस्की लव - 75

आदित्य को मरना होगा.....अब आगे......................अदिति (तक्ष) गुस्से में हाथ छुड़ाती है और विवेक से कहती हैं..." दोबारा मत छुना मुझे तुम्हारी शक्ल भी नहीं देखनी....जाओ श्रुति के पास..." अदिति से बार यही बात सुनकर विवेक गुस्से में कहता है....." तुम्हें वीडियो क्लिप भी झुठी लगी , जो तुम बार बार श्रुति श्रुति कर रही हो....." नहीं आऊंगा तुम्हारे सामने‌ बस ..... अदिति (तक्ष) जाते हुए कहती हैं..." वहीं तुम्हारे लिए अच्छा होगा....."ये बात तक्ष ने बहुत धीरे कहीं थी इसलिए विवेक उसे नहीं सुन पाया...अदिति के अचानक ऐसे जानें से कंचन उसे देखते हुए कहती हैं....." इसके बिहेवियर में ...Read More

76

दानव द रिस्की लव - 76

अदिति को ढूंढना है.....अब आगे....................तक्ष हैरानी से पीछे मुड़ता है..... बबिता हाथ में चाय की ट्रे लिए खड़ी थी ही अदिति (तक्ष) के मुंह से आदित्य को मारने की बात सुनी तब उसके हाथ से ट्रे गिर जाती है...... बबिता अदिति के पास जाती है और उसको ध्यान से देखती हुई कहती हैं......" अदिति दी अभी क्या कहा आपने...आप साहब को मार देंगी ..... लेकिन वो तो आपके भाई है न...."अदिति (तक्ष) : हां तो....तू अपने काम से मतलब रखो....!अदिति के बिहेवियर को देखकर बबिता शक भरी नजरों से उसे देखती हुई पुछती है......." तुम अदिति दी नहीं हो...वो ...Read More

77

दानव द रिस्की लव - 77

वैषिले पत्तो का असर आदित्य पर हो रहा है....अब आगे...............तक्ष काफी गुस्से में लग रहा था इधर तक्ष विवेक परिवार को तकलीफ़ देने की सोच रहा था उधर विवेक अदिति और हितेन के लिए काफी परेशान दिख रहा था.....विवेक इधर उधर घुमता हुआ सो च विचार कर रहा था....." ये सब क्या हो रहा है कभी अदिति का बिहेवियर बदलता है और आज हितेन....?..... हितेन क्यूं डरा डरा सा लग रहा है... आखिर हुआ क्या है...?.... अदिति वीडियो क्लिप देखकर भी मुझपर ब्लिव नहीं कर रही है क्यूं अदिति क्या तुमने मुझे पहचाना नहीं..... क्या तुम मेरे प्यार को ...Read More

78

दानव द रिस्की लव - 78

अदिति कहाँ है..?अब आगे..........आदित्य को बेहोश देखकर तक्ष के चेहरे पर हंसी आ जाती है लेकिन उसकी हंसी थोड़ी देर की थी.... अचानक मैंन डोर रिंग होता है और बबिता जल्दी से दरवाजा खोल देती है.... अचानक बबिता के ऐसा करने से तक्ष कन्फ्यूजन में हो जाता है लेकिन तभी विवेक और इशान को देखकर घूरते हुए बबिता को देखता है....तक्ष आंखों में आंसू लाकर अपना ड्रामा शुरू करता है....अदिति (तक्ष) : विवेक ....भाई...आप .... देखिए न भैय्या को अचानक क्या हो गया (रोने लगती है)....आदित्य को फर्श बेहोश देखकर दोनों घबरा जाते हैं....इशान आदित्य को उठाने की कोशिश ...Read More

79

दानव द रिस्की लव - 79

अब आगे.........बबिता परेशान सी वहीं बैठ जाती है..... तभी उसे ध्यान आता है की वो तक्ष के कमरे में भूल चुकी हैं...... बबिता तुरंत तक्ष के कमरे की तरफ बढ़ती है......उसके बढ़ते हुए कदम थोड़े डगमगाने लगे थे आखिर वो एक पिशाच का कमरा है पता नहीं क्या हो सकता है वहां... धीरे धीरे कदम बढ़ाती हुई बबिता ऊपर कमरे की तरफ बढ़ रहीं थीं लेकिन उसके चेहरे पर डर के कारण पसीने की बूंदें छलक रही थी....... बबिता धीरे धीरे कमरे के दरवाजे पर जाकर रुकती है और कंपकंपाते हाथ से दरवाजे को खोल देती है ......पूरे कमरे ...Read More

80

दानव द रिस्की लव - 80

अब आगे..................अदिति (तक्ष) के चिल्लाने की आवाज सुनकर इशान उसके पास आता हैइशान : क्या हुआ अदिति...?...इस तरह क्यूं (तक्ष) विवेक को देखते हुए कहती हैं......" विवेक को कोई बात समझ नहीं आती, जब मैंने मना किया मेरे पास न आए फिर क्यूं परेशान कर रहा है मुझे और बेवजह हाथ पर ब्लेड मार दिया.....विवेक उससे कहता है...." लेकिन हुआ तो कुछ नहीं है न देखो हाथ तो बिलकुल ठीक है तुम्हारा....."तक्ष अपने आप से कहता है....." ये मामूली सी चीजें मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती ...."विवेक उसके ध्यान को हटाते हुए कहता है...." क्यूं क्या हुआ अब.....?..."इशान दोनों ...Read More

81

दानव द रिस्की लव - 81

विवेक की परेशानी....अब आगे.................विवेक पीछे मुड़कर बबिता से अचानक रोकने का कारण पूछता है....." क्या हुआ ताई...?..."बबिता घबराई सी में कहती हैं....." साहब ..." विवेक बबिता की बात को काटते हुए कहता है...." पहले तो आप मुझे भी अदिति की तरह ही बोलो ये साहब वगैरह मत बोलो , आपको अदिति और भाई ने घर के सदस्य की तरह माना है... आपकी वजह से हम आदित्य भाई को हाॅस्पिटल ले गए नहीं तो वो तक्ष पता नहीं क्या कर देता....."बबिता की आंखों में आंसू आ जाते हैं और रूंधे हुए गले से कहती हैं...." मुझे माफ़ कर दीजिए अगर ...Read More

82

दानव द रिस्की लव - 82

आदित्य की हालत बिगड़ चुकी है....अब आगे...............बबिता विवेक को परेशान देख उसे एक उपाय बताती है...." विवेक जी आपको तरीका बताऊं इन्हें उठाने का..."विवेक उत्साहित होकर पूछता है.... ‌‌" जल्दी बोलो ताई क्या करूं मैं.....?...."बबिता आगे बताती है...." वो मैंने किसी फिल्म में देखा था जब एक राजकुमारी को जादुगरनी अपने जादू से हमेशा के लिए सुला देती है तब उसके राजकुमार आकर उसे किस करके उठाते हैं..."विवेक जो एक्साइटेड हो चुका था अचानक बबिता से अदिति को किस करने की बात से घबरा जाता है और अपने आप से कहता है....." नहीं दो बार मेरे किस करने से ...Read More

83

दानव द रिस्की लव - 83

जहर अदिति ने दिया....अब आगे...................औषधि वाले पानी को पिलाने के बाद भी आदित्य के शरीर में कोई हरकत नहीं , जिससे परेशान हो निराश हो जाता है.... आदित्य के हाथ को पकड़ते हुए कहता है...." इससे कुछ क्यूं नहीं हो रहा है...?...ये जहर इतना पावरफुल तो नहीं हो सकता.....अगर भाई ठीक नहीं हुए तो मैं अदिति को क्या कहूंगा ... प्लीज़ शिवजी हेल्प भी...."थोड़ी ही देर बाद विवेक ने जिस हाथ को पकड़ रखा था अचानक उसमें मूवमेंट होती महसूस हुई जिससे विवेक तुंरत बड़े ध्यान से आदित्य को देखता है और आदित्य की बाॅडी में मूवमेंट शुरू हो ...Read More

84

दानव द रिस्की लव - 84

तक्ष की सच्चाई आई सामने....अब आगे........आदित्य हैरानी से पूछता है...." अननैचुरल... लेकिन विवेक तुम्हें कैसे लग रहा है कि अदि ने दिया है ,,वो ऐसा कुछ नहीं करेगी...."विवेक उसे समझाते हुए कहता है....." हां भाई अदिति ऐसा नहीं करेगी लेकिन अभी जिसने आपको जहर दिया है वो अदिति है ही नहीं ,,वो अदिति के भेष में तक्ष है....."आदित्य जो पहले से ही विवेक की बातों को सुनकर परेशान लग रहा था अचानक तक्ष का नाम सुनकर कहने लगता है...." विवेक तुम बार बार तक्ष को हर जगह क्यूं इनवॉल्ब करते हो वो तो यहां है भी नहीं..."तभी इशान हाथ ...Read More

85

दानव द रिस्की लव - 85

आदित्य ने समझी माँ की चिंता.....अब आगे...........विवेक इशान से कहता है......" भाई आप इनके पास रहना मैं घर जा हूं.......इशान उसे रोकता हुआ कहता है....." विवू आदित्य को भी हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज कर रहे हैं इसलिए आदित्य को पहले घर छोड़ दें....."विवेक इशान की बात से सहमत जताता हुआ कहता है....." ठीक है भाई...और हां भाई आप दोनों प्लीज़ नार्मल बिहेव करना,,,उसे ये नहीं लगना चाहिए कि हमें उसके बारे में पता चल गया है....."इशान और आदित्य दोनों अपनी सहमति देते हैं और विवेक काॅल लगाकर बाहर आ जाता है और इशान आदित्य के डिस्चार्ज पेपर बनवाने के लिए ...Read More

86

दानव द रिस्की लव - 86

एक आंसू की बूंद....उसे और उसकी बहन को....."अब आगे...................विवेक का उसकी बातें सुनकर खुन खौल उठा था अगर तक्ष होता तो उसे वो वहीं मार देता लेकिन अदिति की परवाह की वजह से वो चुपचाप काॅल कट करके कार ड्राइव करते हुए सोचने लगता है....." मुझे इसे किसी भी तरह अदिति से दूर रखना होगा, ये आखिरी सुरक्षा लाकेट अदिति को पहनाना होगा..और भाई की जान भी खतरे में... आखिर ये ऐसा कर क्यूं रहा है....?.... मुझे उसके कीड़े से ही ये जानना होगा, आखिर वो‌ भी बोल सकता है....." विवेक पूरी स्पीड में कार ड्राइव करते हुए जा ...Read More

87

दानव द रिस्की लव - 87

मैं खुद से ज्यादा तुम्हे प्यार करता हूं...अब आगे..................जैसे ही विवेक के आंसू की बूंद अदिति के आंखों पर है वैसे ही उसके शरीर में हरकत शुरू हो जाती है..... अचानक हुई हरकत से विवेक सोच में पड़ जाता है और उसके होश में आने का इंतजार करने लगता है..... धीरे धीरे अदिति की आंखें खुलने लगती है लगभग उसे होश आ रहा था और विवेक बेसब्री से उसके होश में आने का इंतजार कर रहा है.......धीरे धीरे अदिति होश में आ चुकी थी और अपने सामने विवेक को देखकर उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और जल्दी ...Read More

88

दानव द रिस्की लव - 88

सिचुएशन को संभालना होगा आदित्य.....अब आगे...........विवेक के किस करने के बाद डर जाता है कहीं अदिति फिर से बेहोश हो जाए लेकिन तभी उसकी नज़र साइड में पड़े लाकेट के दो टूकडों पर जाती है जिसे देखकर वो हैरान रह जाता है ...... उसमें से निकल रही काले धूंए को देखकर कुछ अजीब सा लगता है इसलिए अदिति की नजरों से बचते हुए जल्दी से उसे अपनी पॉकेट में रख लेता है......विवेक अदिति को अपने से दूर करता है.... उसके डर को एक रिलेक्स मिलता है की अदिति उसके किस करने से अब की बार बेहोश नहीं हुई थी ...Read More

89

दानव द रिस्की लव - 89

अब आगे..........विवेक जैसे ही काॅल कट करता है तभी इशान उससे पूछता है..... " क्या हुआ विवू...?.."" भाई अब प्रोब्लम शुरू हुई है...?..."" तू बातें घूमा क्यूं रहा है...?.... क्या बात है क्लियर बोल...?.." इशान थोड़ा रूडली पूछता हैविवेक उदासी भरे शब्दों में कहता है...." भाई मैं हितेन के घर जा रहा हूं... वहां कि सिचुएशन कुछ ठीक नहीं है अभी अभी उसके पापा का काॅल था और उन्होंने घर आने के लिए कहा है..."इशान उससे कहता है......" मैं भी चलता हूं तेरे साथ ..." इशान के साथ चलने की बात सुनकर सुविता जी उन्हें रोकते हुए कहती हैं....." ...Read More

90

दानव द रिस्की लव - 90

मौत का तांडव....अब आगे..............." तुमने उसे लड़के को रुम से बाहर निकाला था...."विवेक हां में सिर हिलाता है..... फारेस्ट दोबारा उससे पूछते हैं...." ब्रेव हो.... लेकिन अब तुम बाहर रूको हम उसे पकड़ते हैं....."विवेक उन्हें रोकते हुए कहता है...." आफिसर जैसा आप सोच रहे हैं वैसा नहीं है वो.... कोई जानवर नहीं वो जो आपके कैद में आ जाए ,,वो एक पिशाच है...."" वट नानसेंस...तुम टेक्नोलॉजी के जमाने में ये भूत प्रेत की बातों में भी यकीन करते हो...." आफिसर विवेक की बातों का मजाक बनाते हुए अपनी गन लेकर अंदर रूम में पहुंचता है.... विवेक भी उसके पीछे ...Read More

91

दानव द रिस्की लव - 91

विवेक की सुरक्षा किसने की.....अब आगे.............विवेक उससे बचने के लिए भागने की बजाय उस खंजर को उसकी तरफ करते कहता है....." मैं तुझसे नहीं डरता रूद्राक्ष शक्ति मेरे पास नहीं है तो क्या हुआ,,, हिम्मत तो है जो हर किसी के पास नहीं होती...."तक्ष उसकी बात सुनकर हंसते हुए कहता है...." इस हिम्मत से कुछ नहीं होगा.... मुझे खत्म करने के लिए तुझे बहुत मेहनत करनी पड़ेगी....बरसों की विद्या के आगे तेरा ये खंजर मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता...."विवेक खंजर को देखते हुए कहता है...." ये कोई साधारण खंजर नहीं है एक बार तो तू इसकी पाॅवर झेल चुका ...Read More

92

दानव द रिस्की लव - 92

आदित्य बेसुध हो चुका है...अब आगे..........आदित्य तक्ष को देखकर हैरान रह जाता है उसे देखकर वो भूल गया कि अदिति से बात कर रहा है..... दूसरी तरफ से अदिति भाई भाई कर रही थी जिससे आदित्य तुरंत नार्मल होकर अदिति से कहता है...." अदि.... मैं बस पहुंचता हूं अभी..."आदित्य अदिति की बात सुने बिना काॅल कट कर देता है और तक्ष को देखकर कहता है...." तुम यहां...?.."तक्ष उसे देखकर समझ चुका था शायद अब ये मेरी सच्चाई को जानता है क्योंकि वशीकरण लाकेट टूटने के बाद अदिति ने इसे सबकुछ बता दिया होगा...." फिर भी अनजान बनते हुए जानने ...Read More

93

दानव द रिस्की लव - 93

अदिति ने सब सुन लिया.....अब आगे.........दूसरी तरफ अघोरी बाबा जैसे ही विवेक के अलमारी के दरवाजे को खोलते हैं झट से वो चमगादड़ उड़ने लगता है...... उसे देखकर सब डर जाते हैंमालती जी और सुविता जी कहती हैं...." ये चमगादड़ विवेक के रूम में क्या कर रही है...?..."अघोरी बाबा उन्हें शांत रहने के लिए कहकर उस उड़ते हुए चमगादड़ पर अपने झोले में से भभूत निकाल कर उसपर डालते हैं जिससे वो वहीं गिर जाता है फिर उसे जल्दी से एक मौली से बांधने लगते हैं......इधर अघोरी बाबा के उस चमगादड़ के बांधने से उधर तक्ष बैचेन होने लगता ...Read More