कूष्मांडा देवी
-------------------
या देवी सर्वभूतेषु माँ कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: 🙏 🙏
आज नवरात्रि का चौथा दिन है । सृष्टि की उत्पत्ति करने वाली देवी कूष्मांडा जी की आज उपासना की जाती है। सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य देने वाली माँ सदा अपने भक्तों की रक्षा करती हैं। कूष्मांडा देवी को शत् शत् नमन 🙏🙏
सृष्टि सृजन की देवी माता
सबकी हैं माँ भाग्य विधाता
करुणा , दया की देवी रानी
जीवन में मंगल तुम से आता।
पूजते सभी हैं भक्ति भाव से
चढ़ाते फल -मिष्ठान चाव से
मुस्कान रहे अधरों पर तुम्हारी
कर कृपा कोई न रहे अभाव से।
नवरात्रि में नौ रूप सुंदर धरती हो माँ
श्रद्धा -भक्ति सभी में भरती हो माँ
नमन करते हैं ,सब सुखों से परिपूर्ण हों
तुम शक्ति बन तन- मन में उतरती हो माँ।
आभा दवे
18-10-2023
बुधवार