Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

એકાંત...!!

થાક્યો છું, હવે વિસામો શોધું છું,
મળે બે ઘડી, તો હવે એકાંત શોધું છું !

હાર્યો છું, હવે નવો રસ્તો શોધું છું,
મળે બે ક્ષણ, તો થોડી હિંમત શોધું છું !

ભૂલ્યો છું, હવે જવાબો શોધું છું,
મળે બે પળ, તો થોડું સત્ય શોધું છું !

રડ્યો છું, હવે સવાલો શોધું છું,
મળે બે ઘડી, તો એ લાગણી શોધું છું !

અચળ છું, હવે રહસ્યો શોધું છું,
મળે બે પહોર, તો થોડો સંયમ શોધું છું !

આ ભાગદોડ ભરી દુનિયામાં
હવે એકાંત શોધું છું !!

ashachiragmodi1221

🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
ये जो  महफ़िल में,  ज़ख्मों  की
           नुमाइश कर रहे हैं,

यकीनन ये मोहब्बत नहीं साज़िश
                कर रहे हैं,

कहाँ मुमकिन है, सच को सिर्फ़
           बातों से परखना,

लोग  तो  काबे  में  भी  झूठ  की
          गुंजाइश कर रहे हैं,

खुले मंज़र पे जो  रुमाल रखकर
                 रो रहे हैं,

वही  पीठ  पीछे  मेरे  कत्ल की
           रंजिश कर रहे हैं,

वो जिनके अपने दामन पर लहू
            के हैं सैकड़ों धब्बे,

वही अब मेरे किरदार की पैमाइश
                 कर रहे हैं,

अदालत चुप, गवाह चुप, मुंसिफों
             के होंठ भी चुप,

मगर  सब  मिलके  मुजरिम की
        सिफारिश कर रहे हैं,

चरागों को बचाना, अब हवा के
            बस में कहाँ है, कि

खुद घर के ही कोने अब तपिश
               कर रहे हैं,

जिन्हें हक़ की सदाओं से, हमेशा
            खौफ़ आता था,

वो अब  सरे-आम  सच की ही
     नुमाइश कर रहे हैं…🔥
╭─❀💔༻ 
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
 #LoVeAaShiQ_SinGh
╨──────────━❥

loveguruaashiq.661810

Good night friends

inkimagination

love all

kattupayas.101947

distance is the key factor

kattupayas.101947

it's not easy

kattupayas.101947

mm quite interesting

kattupayas.101947

I realized hell and I never go back to relationships

kattupayas.101947

it happens

kattupayas.101947

hahaha.. I was too innocent to believe this

kattupayas.101947

Beginning is easy

kattupayas.101947

apko kaise lagi story comment kijiye 🦋🦋🦋

gulaboo22

अब मोहब्बत नहीं
अब तो मम्मी ने दीदी की शादी में अपनी बहु पसंद
कर ली.

anisroshan324329

#07 सरकारी जमीन किराया बँटवारा

(सरकारी जमीन का किराया सीधे नागरिको के खातों में भेजने का प्रस्ताव)

इस कानून का उद्देश्य सरकारी स्वामित्व वाले उन सभी भूखंडों को बाजार में लाना है जो सरकार एवं जनता के किसी भी उपयोग में नहीं आ रहे है। निचे इस प्रस्तावित कानून के मुख्य बिंदु दिए गए है। हेश: #SaJaKiBa

(1)

इस कानून के लागू होने पर केंद्र एवं राज्य सरकार के स्वामित्व वाले ऐसे सभी भूखंड जो आज खाली पड़े है, को 5 से 25 वर्ष की अवधि की लीज पर दिया जाएगा। इस भूमि से प्राप्त किराए से इकट्ठा हुयी राशि सभी भारतीयों में बराबर बटेंगी। प्रत्येक भारतीय को यह राशि हर महीने सीधे बैंक खाते में जमा कर दी जायेगी।

> उदाहरण के लिए दिल्ली 1500 करोड़ स्क्वायर फुट में फैली हुई है, और इसमें से 300 करोड़ स्क्वायर फुट जमीन सरकार के पास खाली पड़ी है। और इसी तरह सरकार के पास पूरे भारत में (अहमदाबाद में 50 करोड़ स्क्वायर फुट, जयपुर में 70 करोड़ स्क्वायर फुट) कीमती जमीनें है, जिनका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा। यह सारी जमीन किराए / लीज पर दे दी जायेगी।

(2)

जमीनों को किराए पर देकर पैसा इकठ्ठा करने वाला राष्ट्रिय किराया अधिकारी वोट वापसी पासबुक के दायरे में होगा। यदि किराया अधिकारी ठीक से काम नहीं कर रहा है तो नागरिक बोट वापसी पासबुक का प्रयोग करके उसे बदलने के लिए अपनी स्वीकृति दे सकेंगे।

> यदि किराया अधिकारी को वोट वापसी पासबुक के दायरे में नहीं लाया गया तो किराया अधिकारी कीमती जमीनों को किराए पर नहीं देगा और कोई न कोई बहाना बताकर उनके दबा कर बैठा रहेगा, ताकि इच्छित क्षेत्र में कीमतें बढ़ने से स्थानीय बिल्डर एवं भू माफिया को फायदा हो। वोट वापसी पासबुक के दायरे में न होने पर वह किराए / लीज़ आदि की बोली लगाने में भी घपले करेगा।

(3)

यदि किराया अधिकारी या उसके स्टाफ के खिलाफ घपले आदि की कोई शिकायत आती है तो सुनवाई करने और दंड देने की शक्ति सरकार के आदमी (जज आदि) के पास न होकर नागरिक समूह (जूरी मंडल) के पास रहेगी। जूरी सिस्टम होने से भू माफिया जजों से गठजोड़ नहीं बना सकेंगे।

इस क़ानून के आने ने निम्नलिखित परिवर्तन आयेंगे :

a) बाजार में आपूर्ति बढ़ने से जमीन के दाम 50% तक कम हो जायेंगे अतः जन सामान्य कम कीमतों पर घर/दूकान हेतु जमीन खरीद सकेगा।

b) जिन व्यक्तियों ने रहने या कारोबार के लिए जमीन किराए पर ले रखी है उन्हें 2000 से 10,000 रू महीना की बचत होगी।

c) सरकारी जमीन के किराए से प्राप्त होने वाली राशि नागरिको को मिलने से नागरिको को प्रति माह 400 से 500 रू की आय होगी।

इस क़ानून का पूरा ड्राफ्ट दिए गए QR कोड़ से डाउनलोड करें या इस लिंक पर जाएं - Tinyurl.com/Khamba2

राजवर्ग प्रजा के अधीन रहना चाहिए, वर्ना वो प्रजा को लूट लेगा और राज्य का विनाश होगा - अथर्ववेद

Pg 17 of 20

sonukumai

જે વ્યકિત સમય સાથે ચાલે છે,
એનો સમય સારો ચાલે છે.
જે વ્યકિત આળસમા રાચે છે ,
એનો સમય ત્યાંજ થંભી જાય છે.
⏰⏳⌛

jighnasasolanki210025

कोमलताविहीन है जैसे कोई पेड़ बिना हरी पतिया और डाली के,
जैसे कोई बाप अपने पुनर्जन्म की दादीअम्मा बनके डांटने वाली कै..!🌻🫂

desaipragati1108gmail.com102305

Do You Know that everything is simply an interplay of scientific circumstantial evidences? No one has even the slightest authority or power in this world, so who is going to get away with anything?

Find out more on: https://dbf.adalaj.org/TEyb0tfw

#doyouknow #facts #spirituality #spiritualfacts #DadaBhagwanFoundation

dadabhagwan1150

उसको खुद खुशी की आदत है
उसे बस खुशी की चाहत है,
सुबह निकलता है घर से
ताने सुन सुन के
दर दर भटकता
फाइल के ढेर के साथ
हर जगह निराशा पाकर
शाम को उसी पिंजड़े में वापस
वो ऐसा काठ का पुतला है
जो अभी तक उसी पिंजड़े से
बंधा हुआ हताश हो लौटे
दो रोटी की आशा में
थाली तो परोसी सब्जी दाल से
पर एक थाली कानों में भी खनखनाती सुनी
पेट भरकर वापस कमरे में
सुबह निकलने की तैयारी
फिर एक मुस्कान और हताशा की नींद
अगले दिन फिर वही
खुद खुशी की राह
ये वो आदमी है
जो खुद ही खुद
जिम्मेदारी से बांधे हुए है
चाह कर खुद को आजाद
नहीं कर पाता किसी
बंधन से कैसे करे
खुद खुशी जो रोज कर
रहा अब उसी से
खुद को खुश रखें हुए है


जय जिनेन्द्र

jainashish0014

My experience 😉

manishakumari419144

#दूसरों_द्वारा_डाली_गई_मिट्टी_से_दफ़न_नहीं_होना_है
. . . ओशो की कलम से।

एक बार किसी गाँव में एक किसान का बैल एक सूखे कुएँ में गिर गया। बहुत देर तक वह बैल वहाँ पड़ा चिल्लाता रहा, लेकिन किसान ने कोई कदम नहीं उठाया। किसान उसकी चिल्लाहट सुनता रहा और सोचता रहा कि वह क्या करे और क्या नहीं ?
अंततः किसान ने विचार किया कि चूंकि बैल काफी बूढा हो चुका है और वह उसके लिए अनुपयोगी है, अतः उसे बचाने से कोई लाभ होने वाला नहीं है इसलिए बैल को इसी सुखे कुएँ में दफ़न कर देना चाहिए। किसान ने अपने कुछ परिचितों को बुलाया और उन सब के साथ मिलकर एक-एक फावड़ा मिट्टी कुएं में डालनी शुरू कर दी।
बैल का रूदन अभी तक जारी था, लेकिन जल्दी ही उसे स्थिति का आभास हो गया। और उसके बाद वह अचानक आश्चर्यजनक रुप से शांत हो गया। कुछ देर उसकी आवाज न सुनाई देने पर जब उन लोगों ने कुएँ में झाँका तो वह आश्चर्य से सन्न रह गए।. . .
अपनी पीठ पर पड़ने वाले हर फावड़े की मिट्टी के साथ वह बैल एक आश्चर्यजनक हरकत कर रहा था, वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को नीचे गिरा देता था और फिर नीचे गिरी मिट्टी पर चढ़ कर उस पर खड़ा हो जाता था। बरहाल जैसे-जैसे वे लोग उस बैल पर फावड़ों से मिट्टी गिराते गए, वैसे-वैसे वह हिलहिल कर उस मिट्टी को गिरा कर; उसकी एक सीढी सी बनाकर ऊपर चढ़ता गया और जल्दी ही आश्चर्यजनक ढंग से वह ऊपर तक पहुंच गया और अंततः बाहर कूदकर भाग गया।

●●●
दरअसल हमारे जीवन का सच भी यही है; जिनके लिए हम उपयोगी नहीं होते, वे हमारे जीवन में बहुत तरह की मिट्टी फेंकतें हैं। हमें आगे बढ़ने से रोकने के लिए कोई बेकार में हमारी आलोचना करता है, कोई हमारी सफलताओं से ईर्ष्या के कारण बेकार में ही भला बुरा कहता है, कोई हमसे आगे निकलने के लिए ऐसे रास्ते अपनाता है जो हमारे आदर्शों के विरुद्ध होते हैं। ये सब एक तरह से फेंकी हुई मिट्टी ही है।
ध्यान रहे. . . ऐसे में हमें हतोत्साहित हो कर कुएँ में ही नहीं पड़े रहना है बल्कि साहस के साथ हर तरह की मिट्टी को गिराकर उससे सीख ले कर; उसे सीढ़ी बनाकर बिना अपने आदर्शों का त्याग किए आगे बढ़ना है।
. . . V€€R 💝

veermehta

कुछ शब्दों, विचारों या व्यक्ति,
सुर्य के भांति होते हैं।

जैसे सुर्य के उजाले से पुरी धरती पर,
प्रकाश फैलता है।
नवजीवन का संचार होता है।

बस उसी तरह कुछ शब्द, विचार या व्यक्ति,
मन भीतर के अंधकार को दूर करके नवचेतना का संचार करते हैं।

parmarmayur6557

અહીં ફક્ત એ માણસના ઓળખની વાત છે,જે તમારી સમીપ છે. જીવનમાં ઘણા લોકો આપણી નજીક હોય છે,પણ તેમાંથી સાચા અને જૂઠા લોકોને ઓળખવા kayi રીતે તેના વિશે કાવ્યમાં જણાવ્યું છે.

maheshpatel.606781