Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

ममता गिरीश त्रिवेदी की कविताएं

mamtatrivedi444291

एक पेड़ पर तिनके तिनके इकठ्ठा करके खोसला बनाया था।

एक बुलडोजर चला।
पेड़ उखाड़ा

खोसला तुट कर बिखर गया।

पंछी के सारे अरमान तुट गये
ऐसे ही बगावत जन्म लेती है।

parmarmayur6557

जब गुरु से ज्ञान मिला,
जब समझ पैदा हुई,
जब भ्रम टूटा,
जब अंधभक्ति गिरी,
जब विज्ञान मिला
और अंधविश्वास से मुक्ति हुई—

तब गुरु को धन्यवाद देना धर्म है।

क्योंकि
प्रकाश मिला,
मार्ग मिला,
अंधकार हटा।

तब समझ में आता है—
गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है, गुरु ही महेश है।

लेकिन यहाँ कोई देव-पूजा नहीं है।
यह बोध की घटना है।

तब स्पष्ट होता है—
कौन ब्रह्मा है,
कौन विष्णु है,
कौन महेश है।

और यह भी दिखता है कि
सृष्टि के तीन आयाम
कैसे
रचना, पालन और परिवर्तन के रूप में
एक ही चेतना का रचनात्मक खेल हैं।

जब यह समझ घटती है—
तो वह समाधि बन जाती है।

और तब भीतर से
कोई सीखी हुई प्रार्थना नहीं,
कोई मांगी हुई याचना नहीं—
बल्कि
धन्यवाद स्वयं उठता है।

तीनों की ओर,
सभी देवों की ओर,
अस्तित्व की ओर।

यही धर्म है—
जो बोध से जन्म लेता है,
अनुभव से पुष्ट होता है,
और भीतर स्वयं प्रकट होता है।

#पाखंडी

लेकिन इसके ठीक उलट
एक नकली गुरु भी होता है—

जो पहले
डर गिनवाता है,
भय बैठाता है,
पाप–पुण्य,
अच्छाई–बुराई का हिसाब सिखाता है।

तब मन कहता है—
“यह तो मुझे पहले से पता है।”

और मन खुश हो जाता है।

क्योंकि
यह गुरु नहीं,
मन का प्रतिबिंब है।

यह गुरु पाखंडी लगता नहीं,
क्योंकि
उसकी और शिष्य की बातें एक जैसी होती हैं।

तब शिष्य कहता है—
“मैं जानता हूँ।
मैं श्रेष्ठ हूँ।”

क्योंकि
गुरु से उसके विचार मिलते हैं।

यही प्रमाण बन जाता है।

जितना गुरु की ओर झुकता है,
उतना ही
दुनिया के सामने
सिर ऊँचा उठाता है।

यहाँ
विनय नहीं है,
यहाँ प्रतिस्पर्धा है।

और यही है
धर्म की असली गणित—

गुरु
अहंकार को सहारा देता है,
और शिष्य
उसे धर्म समझ लेता है।

**“𝙑𝙚𝙙𝙖𝙣𝙩𝙖 2.0 — 𝙏𝙝𝙚 𝙁𝙞𝙧𝙨𝙩 𝙗𝙤𝙤𝙠 𝙞𝙣 𝙩𝙝𝙚 𝙒𝙤𝙧𝙡𝙙 𝙩𝙤 𝙏𝙧𝙪𝙡𝙮 𝙐𝙣𝙙𝙚𝙧𝙨𝙩𝙖𝙣𝙙 𝙩𝙝𝙚 vedanta 𝙋𝙧𝙞𝙣𝙘𝙞𝙥𝙡𝙚.”**

bhutaji

📢 GUYS! IT’S HERE! 📢
✨ Chapter 23 of Niyati: The Girl Who Waited by Nensi Vithalani is OUT NOW! 🎉💖

📖 The story just keeps getting better!
Only a few chapters left, so dive in and catch up! 🔥

👉 Read now:
https://www.matrubharti.com/book/19985815/niyati-the-girl-who-waited-23-by-nensi-vithalani

💬 Drop a comment once you finish!
#Niyati23 #NewChapter #NensiVithalani #Matrubharti #StoryTime

nensivithalani.210365

❛❛શોધી શકાય તો શોધવી છે મારા શમણાંની એ કબર,
દફનાવી દેવાં છે એ શબ્દો જે નથી કરતાં તારા હદયને અસર.❜❜

hp.398092

#आभार #थैक्स

मित्रों आज दिनांक -18-12-2025 को मेरे #ब्लॉग में दो नये देश #बेलारूस एवं #कज़ाकस्तान के दो-दो नये पाठक जुड़े हैं। आपका हार्दिक स्वागत है अभिनंदन है।
इस प्रकार में ब्लॉग पाठकों में बेलारूस 96वां देश एवं कज़ाकस्तान 97वां देश है। पूरे 97देशों एवं वहां के पाठकों की संख्या (दो लाख इकतीस हज़ार पांच सौ सत्ताइस हो गयी है पूरी सूची नीचे संलग्न है।
बस इंतज़ार है 100 देश पूरे होने का अभी 3 देश के पाठक कम है देखते हैं अब तक पूरे होते हैं
आप सभी की दुआएं एवं आशीर्वाद व शुभकामनाएं चाहिए।
आप भी पाठकों का हृदय तल से #आभार , #थैंक्स

#राजीव_नामदेव #राना_लिधौरी
#rajeev_namdeo #rana_lidhori

rajeevnamdeoranalidhori247627

read this may be ye pasand aayegi aap sb ko👍

krishnatadvi838176

betar sutting. thanks

virdeepsinh

सबको यही लगता है कि सुकून ही नहीं है,
बाकी सब कुछ सही है।
Paagla

jaiprakash413885

🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏
🌹 आपका दिन मंगलमय हो 🌹

sonishakya18273gmail.com308865

मैं तेरे बिना भी जी लूँगा - ये सच है पर तेरे साथ जीता तो शायद ज़िंदा कहलाता !

anisroshan324329

आज भी जब मैं उसे पलट के देखता हूं वो मुझे देवता समझ कर जूती उतार देती ह

anisroshan324329

अब ये दिल लेकर कहां जाऊं, जिसमें सिर्फ तुम हो, पहले से बिकी हुई चीजों के भाव, अक्सर गिर जाया करते हैं।।

anisroshan324329

मेरी मोहब्बत का इख्तियांम अब कुछ यूं है, कि मैंने मेरे यार के यार को भी अपनी कहानी का हिस्सा बना लिया....!!

anisroshan324329

🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 न┤_★__
शिकायतें सब भुला चुके हैं, अब
           कोई गिला नहीं,

मंज़िलें जब जुदा थीं हमारी, तो
         रास्ता मिला नहीं,

मैं खुद को मना लूँगा हाँ मैं खुद
           को मना लूँगा,

तुम  अपनी मुस्कान संजोए
              रखना,

दबाए बैठे हैं दर्द दिल में, हँसी
    लबों पर सजाए रखना,

तड़प रही है जो याद बन- कर
वो शम्मा घर में जलाए रखना,

हमें सिखाया था तुमने जीना
अब भूलना भी सिखा दो तुम,

जो बुझ गई है लौ वफ़ा की उसे
      दोबारा जगा दो तुम,

यूँ खामोशी से ना जाओ कुछ
    बोलकर तो देखो तुम,

उजड़ गई जो बस्ती दिल की
  उसे फिर से बसा दो तुम,

मेरे सफ़र में…बस थोड़ी सी
     अपनी दुआ रखना,

ख़ुशी मिली जो तुम्हें किसी से
तो हम भी खुद को मना लेंगे,

ज़माना पूछेगा हाल मेरा ज़ब
  तो झूठा किस्सा सुना देंगे,

मिले जो खुशियाँ तुम्हें जहाँ की
       यही मेरी फ़रियाद है,

बचेगा क्या इस वजूद में अब कि
        रूह तक तो बर्बाद है,

जब तक ये सांसें चलेंगी बस तेरा
             ही इंतज़ार है,

अब बस इतना ही कहना, मुकद्दर
का लिखा ये फ़ासला, शायद साथ
   हमारा यहीं तक था…🥀😔
╭─❀💔༻ 
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh
╨──────────━❥

loveguruaashiq.661810

Good night friends 🌌🌌

inkimagination

Good evening friends.. have a nice time

kattupayas.101947

याद रखना, मैं जैसी हूँ वैसी,
सबको याद रहूँगी।

दुनिया को बताना ज़रूरी नहीं,
मेरी मौजूदगी ही मेरी पहचान बनेगी।

शोर बिना, दावे बिना,
मेरे स्वभाव और मेरी काबिलियत से,

लोग ख़ुद मजबूर हो जाएँगे
मुझे याद रखने के लिए

ढमक।

heenagopiyani.493689

betiya❤️

desaipragati1108gmail.com102305

મૃગજળની પાછળ જોને
દોડ્યાં હતાં રણમાં
ઝાંઝવાનાં નીર છતાં
પખાળ્યાંતા પ્રણયમાં…
-કામિની

kamini6601

🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
वही दर्द है, वही प्यास पहचान
            मेरी हो गई,

तू जो रूठी तो मुकम्मल दुनिया
           वीरान हो गई,

​मिले थे कभी हम भी, महकते
         गुलाब की तरह,

बिछड़े कुछ यूँ कि अब यादें भी
         बेजान हो गई…🔥
╭─❀💔༻ 
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
 #LoVeAaShiQ_SinGh
╨──────────━❥

loveguruaashiq.661810