Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

અંધકારમાં સમાઈ અદ્રશ્ય થયો...

daksheshinamdardil

🙏🙏💐💐🙏🙏
ભારતના રજવાડાઓને એક કરી
એક રાષ્ટ્રનુ નિર્માણ કરનાર
અખંડ ભારતના શિલ્પી, લોહ પુરુપ
સ્વ. શ્રીસરદાર વલ્લભભાઈ પટેલને એમની
જન્મ જયંતિ નિમિત્તે શત્ શત્ નમન 🙏🙏

jighnasasolanki210025

👉 किरदार की सच्चाई खुद बोलती है

ज़िंदगी में हमेशा सच बोलना आसान नहीं होता,
पर एक सच्चा किरदार कभी छुपाया नहीं जा सकता।
रास्ते भले अलग हों, मगर इज़्ज़त और सच्चाई की चमक
हमेशा दिल से महसूस की जाती है।
क्योंकि जो सच्चा होता है, उसकी खामोशी भी बोल जाती है... 🌿✨
#Truth #Character #Honesty #Respect #SilluWrites #MotivationalQuotes #PositiveVibes #LifeLessons #Inspiration #HindiQuotes #Matrubharti

sillulohamrod

👉 थक गई थी समझाते-समझाते...

कभी-कभी कोई रिश्ता टूटता नहीं... बस थक जाता है,
एक तरफ से कोशिशें जारी रहती हैं,
दूसरी तरफ से ख़ामोशी बढ़ती जाती है।
यह उन दिलों की कहानी है जो टूटने से पहले भी प्यार करते हैं...
और टूटने के बाद भी याद करते हैं। 💔🌧️
#EmotionalQuotes #BrokenHeart #DilKiBaat #BezubaanEhsaas #PainOfLove #SilluWrites

sillulohamrod

🙏🙏પોતાના લોકોને 'એક કરીને' તેમના માટે શું સારું? અને શું ખરાબ છે? તેનો યોગ્ય નિર્ણય કરનાર 'સરદાર' (લીડર) બની શકે છે.🦚🦚

🤝National unity day ✊

parmarmayur6557

🌙 तेरी खामोशियाँ 🌙

तेरी खामोशियाँ भी कुछ कहती हैं,
बस सुनने वाला चाहिए...
हर लफ़्ज़ के बिना बोले,
तेरी रूह की आवाज़ आती है।

कभी लगता है तू पास है,
पर बोलता कुछ नहीं...
तेरी चुप्पी में भी इतना असर है,
कि मेरी सांस तक सिमट जाती है।

तेरी खामोशियाँ अजीब हैं,
कभी सुकून बन जाती हैं,
कभी सवाल छोड़ जाती हैं।
कभी इनसे दिल भर जाता है,
कभी इनसे आँखें भीग जाती हैं।

कहते हैं खामोशी कुछ नहीं कहती,
पर तेरी खामोशी ने तो
मेरे दिल की दुनिया ही बदल दी।
तेरे चुप रहने में भी
एक सच्चाई छिपी है —
जैसे तू हर दर्द बिना बोले सह गया हो।

तेरी खामोशियाँ जब चलती हैं,
तो हवा भी रुक जाती है,
लम्हे भी झुक जाते हैं।
कभी वो सवाल करती हैं,
कभी वो जवाब बन जाती हैं।

तेरे बिना ये रातें लंबी लगती हैं,
तेरे बिना ये बातें अधूरी लगती हैं।
तेरी खामोशियाँ अब मेरी आदत बन गई हैं,
हर पल बस तुझे सुनने की चाहत बन गई हैं।

कभी तेरी आँखों में बोलती हैं,
कभी तेरे होंठों पर ठहरती हैं,
कभी तेरे जाने के बाद भी
ये मेरे कमरे में गूंजती हैं।

तेरी खामोशियाँ अब मेरा आईना हैं,
मैं उनमें खुद को ढूँढता हूँ।
तू कुछ न भी कहे,
फिर भी मैं तेरा हर मतलब समझता हूँ।

तेरी खामोशियाँ अब मेरे शब्द बन गई हैं,
तेरे रुक जाने से मेरी धड़कन बन गई हैं।
कभी तू मुस्कुरा दे तो रौशनी हो जाती है,
पर जब तू चुप हो जाती है —
तो पूरी दुनिया अंधेरी लगती है।

तेरी खामोशियाँ अब मेरा सुकून हैं,
तेरी खामोशियाँ ही मेरा जुनून हैं।
तू कुछ न भी कहे,
फिर भी सब कुछ कह जाती है...

क्योंकि अब मुझे तेरी खामोशियों में भी
तेरा इकरार सुनाई देता है।
💫

nidhimishra705356

उनकी मोहब्बत का अफसाना हम समझ नहीं पाये मिले हमारे दिवाने बनकर बिछरे हमे मुकाम-ए-जिल्लत दे कर..!!

rohittalukdar7180

ममता गिरीश त्रिवेदी की कविताएं
कविता का शीर्षक है 🌹 आईना

mamtatrivedi444291

Good morning friends

kattupayas.101947

ખુદા, તારી કસોટીની પ્રથા સારી નથી હોતી,
જે સારા હોય છે એની દશા સારી નથી હોતી...

બરકત વિરાણી ( બેફામ )

kishorshrimali4376

Today I read a Turkish quote by Can Yücel that hit deep —
“Bir insana gereğinden fazla değer verirsen, ya onu kaybedersin ya da kendini.”
“If you value someone more than you should, you either lose them or yourself.”

Sometimes, life teaches balance more than emotion.
Value relationships, but never forget your own worth. 🌸
Because losing yourself is the greatest loss of all.

✨ Golden truth — always choose yourself first, then others. ✨

— Nensi Vithalani 💫

nensivithalani.210365

याद

कभी सोचा न था कि यादें इतनी भारी हो जाएँगी,
एक नाम, एक चेहरा —
पर दिल के अंदर एक पूरी दुनिया बस जाएगी।

तू अब साथ नहीं है,
फिर भी हर सुबह तेरे एहसास के साथ ही उठती हूँ।
चाय का पहला घूंट अब पहले जैसा मीठा नहीं लगता,
क्योंकि अब उसमें तेरी मुस्कान की मिठास नहीं होती।

तेरे बिना हँसी आती है, मगर टिकती नहीं,
आवाज़ें सुनाई देती हैं, पर सुकून नहीं मिलता।
कभी-कभी लगता है,
तू यहीं कहीं है —
बस मैं देख नहीं पा रही।

याद भी कितनी अजीब चीज़ है ना —
न इसे मिटाया जा सकता है,
न किसी और से बाँटा जा सकता है।
ये वही रिश्ता है जो खामोश होकर भी बोलता है,
और दूरी में भी बहुत पास रखता है।

तेरी बातों की गूंज अब भी दीवारों से टकराती है,
तेरी हँसी अब भी हवा में तैरती है।
कभी लगता है,
तूने मेरी रूह में ही घर बना लिया है।

जब रात गहरी होती है,
तो यादें धीरे-धीरे चली आती हैं,
बिना दस्तक दिए मेरे पास बैठ जाती हैं।
कुछ नहीं कहतीं,
बस तेरे पुराने लम्हे फिर से जीला जाती हैं।

तेरा नाम अब भी मेरी दुआओं में आता है,
तेरी तस्वीर अब भी मेरी मुस्कान की वजह बनती है।
लोग कहते हैं, “वक़्त सब ठीक कर देता है,”
पर यादें वक़्त की नहीं,
दिल की होती हैं — और दिल कभी भूलता नहीं।

कभी बारिश में तेरी महक आती है,
कभी धूप में तेरे साए की झलक दिखती है।
कभी किसी गाने में तू लौट आता है,
कभी किसी खामोशी में तू खुद बोल जाता है।

तेरे बिना जीना सीख लिया,
पर तुझे भूलना आज तक नहीं सीखा।
क्योंकि याद सिर्फ दर्द नहीं,
वो इस बात का सबूत है कि हमारा प्यार सच्चा था।

अगर कभी ऊपर से देखे तू,
तो बस इतना जान ले —
मैं आज भी तुझे उतनी ही सच्चाई से याद करती हूँ,
जितनी सच्चाई से तू मुझे चाहता था।

और अगर किसी दिन ये दिल धड़कना बंद भी कर दे,
तो भी तेरे नाम की एक धड़कन उसमें ज़िंदा रहेगी…

क्योंकि यादें कभी मरती नहीं —
वो बस दिल की सांसों में छुपी रहती हैं। 💫

nidhimishra705356

गम में भी मुस्कुराने की कला में माहिर हैं
क्या मजाल जो कोई समझ पाए.
#डॉअनामिका #हिंदी_का_विस्तार #हिंदी_पंक्तियाँ #हिंदी_शब्द

rsinha9090gmailcom

good night

mrsfaridadesar

સર્વેસર્વા તમે છો માધવ
અંતરમાં તમે છો માધવ
સારથિ બની રસ્તો બતાવો
ઊતાર્યો ભવપાર તમે માધવ
પ્રેમથી સંભાળો તમે માધવ

Mr. Mehul sonni

moxmehulgmailcom

"પિતાના પગલાંની નિશાની", ને માતૃભારતી પર વાંચો :,

https://www.matrubharti.com

વાંચો, લખો અને સાંભળો અગણિત રચનાઓ ભારતીય ભાષાઓમાં, તદ્દન નિઃશુલ્ક!

ronakjoshi2191

કોઈની લાગણીને સમજવી ખોટી છે?

મારા મતે તો જરાય નહીં.
જો આપણી ભાવના સકારાત્મક હોય તો.

લાગણીઓ કેટલાંયે સ્વરૂપે અંતરમનમાં રહી.

તેમાં ખુશી અને દર્દ મુખ્ય બે ભાવ છે.

કોઈનું સુખદુઃખ કે કોઈની ના વ્યક્ત થયેલી ભાવનાઓને સમજવી ક્યાં ખોટી છે.

કોઈ તેના મનનો ભરાઇ રહેલો ડૂમો તે વ્યક્તિ સમક્ષ ક્યારે વ્યક્ત કરે છે?

જ્યારે કોઈ સમજનાર કે સાંભળનાર ના હોય તેવા સમયે કોઈ એવી વ્યકિતનું આવવું જેનાં પર તેને વિશ્વાસ પેદા થાય.



આ વિશ્વાસ થી જ જે-તે વ્યક્તિ પોતાની ભાવનાઓને વ્યક્ત કરે છે.

બસ ફક્ત એક જ અપેક્ષા થી!

તેને જે વ્યક્તિ પ્રત્યે પોતાનાં વિચારો કે લાગણીઓ વ્યક્ત કરી છે તે તેને સમજશે.

તે તેના ખોવાઈ ગયેલા માર્ગની દીવાદાંડી બનશે.

આવા સમયે તે વ્યક્તિ ની લાગણીઓને એક યોગ્ય માન આપીને સમજવી કદી ખોટી ના હોય શકે!

લાગણીઓ ને દર્શાવનાર નો વિશ્વાસ કરતા સમજનારની ઈમાનદારી વધું મહત્વની હોય છે.

parmarmayur6557

"मेरे दिल पे गहरा घाव लगा है,
मेरा यार अब औरों को खुश रखने लगा है..." 💔

archanalekhikha