Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

मोबाइल की गिरफ्त से नौनिहालों को बचाना है।
#आर्टिकल

harishkumar6240

सोचो! कोई सोचता क्यों नहीं है?
मैं हूं क्या ? कोई बताता क्यों नहीं है?
अधूरे शब्दों का लहजा तो समझ आता है मुझे
पर मैं खुद को समझ आती क्यों नहीं?

मैं शब्दों का मोल भाव करने लगी हूं
मैं गलत क्यों सही होकर भी बताई जाती हूं?
मन का व्यथा बताऊं किससे
झूठा दिखाई मेरा अस्तित्व देता है ......

बहुत सवाल है ए खुदा तुम से
पर जवाब तुम भी मुझे दे नहीं पाओगे
उलझन बहुत बड़ी है खुद को कैसे समझाओगे
मैं तो हूं ही गलत सही कैसे बताओगे??


_Manshi K

manshik094934

श्लोक 91
रात्रि के गगन में छाई शांति,
तारों ने किया गान।
वन की वीणा में गूँजा स्वर,
जो कहता – प्रेम महान॥

श्लोक 92
चंद्रमा ने बिखेरी किरण,
अमृतांगी के मुख पर छाया।
विक्रमदित्य ने देखा वह रूप,
जैसे स्वर्ग ने भू पर पाया॥

श्लोक 93
प्रेम का दीप जला उस रात,
तपोवन बना साक्षी साथ।
धरती ने लिया प्रण गहन,
कि यह कथा रहे अमर यथार्थ॥

श्लोक 94
कण्व ऋषि के चरणों में झुकी,
अमृतांगी लाज से भीगी।
प्रण लिया उसने मौन मन में,
संग निभाएगी जीवन-सीधी॥

श्लोक 95
प्रकृति ने नृत्य किया उस बेला,
फूलों ने बरसाई माला।
वनदेवता ने किया स्तवन,
प्रेम हुआ पावन और निराला॥

श्लोक 96
श्राप की छाया थी फिर भी घनी,
भाग्य ने रची थी एक कहानी।
स्मृति का बंधन टूटेगा कल,
और बहेगा अश्रु का पानी॥

श्लोक 97
किन्तु उस क्षण का उल्लास अमर,
प्रेम रहा दिव्य और सुंदर।
विक्रम और अमृतांगी संग,
बंधे हृदय के अटूट बंदर॥

श्लोक 98
रात्रि के अंधकार में गूँजा,
भविष्य का गूढ़ रहस्य।
भाग्य की रेखा लिखी गई,
किसी अदृश्य हाथ की तंत्र॥

श्लोक 99
किन्तु नायक और नायिका थे,
प्रेम के अमिट प्रतीक।
संसार बदले, समय रुके,
पर उनका प्रण रहेगा अद्वितीय॥

श्लोक 100
इस प्रकार हुआ प्रथम सर्ग समाप्त,
प्रेम की अमर कहानी आरंभ।
आगे है विरह और संघर्ष,
पर अंत में होगा पुनर्मिलन भव्य॥

rajukumarchaudhary502010

અષાઢ પૂરો થવા આવ્યો પણ અંબર ગાજવાને બદલે તડકો વરસાવે છે. એ ઉપરથી એક હાસ્યરસિક કવિતા બનાવી છે.
અષાઢી સાંજના

અષાઢી સાંજના તડકો લાગે..
તડકો લાગે, ભૂમિ ધગતી લાગે..
અષાઢી સાંજના..
વીરાને ભાલે પરસેવો નીતરે.. રૂમાલ ભીંજે એનો વાંસો નીતરે.. અષાઢી સાંજના..

રસ્તો ધગે જાણે ડામર સળગે, ડામર સળગે આગ ચપ્પલ મૂકે.. અષાઢી સાંજના..

સુકાતાં વૃક્ષો જો પાણી માંગે.. પાણી પાણી.. ગળે ત્રોસ લાગે, અષાઢી સાંજના ..

આભેથી ના કોઈ વાદળ વરસે, હાથ જોડી પેલો ખેડૂત કરગે.. અષાઢી સાંજના..

કાબર, કબૂતર મોર ક્યાં રે બોલે? રહીસહી ઘટાઓમાં એ છાયો ખોળે.. અષાઢી..

પ્રિયા અહીં ક્યાંથી પિયુ જોઈ લાજે.. મીટ માંડે ત્યાંતો તાપ આંખો આંજે.. અષાઢી..

'આવ રે વરસાદ' સહુ સાથે બોલે,
કાળાં વાદળ આ મેઘ તોળે,
'આ આવ્યો' કરતો જો મેઘો ગાજે,
વરસું હમણાં, નહીં મારૂં નામ લાજે.. અષાઢી સાંજના તડકો લાગે.

sunilanjaria081256

कई जन्मों के बंधनों से,
नये बंधन बनते हैं,
फिर यही बंधन ज़िन्दगी में,
कितना मजबूर करते हैं,
जीते जी आत्मा को,
चकनाचूर करते हैं।
#कविता

harishkumar6240

Latest Release …. Now on YouTube ….

Meera Bhajan - Paayo Jee Maine Raam Ratan Dhan Paayo …. Live

Singer : Vanita Thakkar

Recorded on #StarMaker on 29th September, 2023

Please Subscribe for regular updates …. Enjoy, Like, Share and Spread 🎶🎶🙏🏻🙏🏻

Meera Bhajan - Paayo Jee Maine Raam Ratan Dhan Paayo | Vanita Thakkar - Live

https://youtu.be/ra3xmykp0wI?si=7FmimyhDcHZwYbFO

vanitathakkar

good night

mrsfaridadesar

Awesome words 🔥🔥🔥🔥

mayankbhandari84gmail.com090614

my fevorite

virdeepsinh

बुक नेम: “पाप–पुण्य” पड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे। 👉 https://www.matrubharti.com/novels/40636/paap-puny-by-disha-jain

Description:
पाप या पुण्य, जीवन में किये गए किसी भी कार्य का फल माना जाता है।

इस पुस्तक में दादाश्री हमें बहुत ही गहराई से इन दोनों का मतलब समझाते हुए यह बताते है कि, कोई भी काम जिससे दूसरों को आनंद मिले और उनका भला हो, उससे पुण्य बंधता है और जिससे किसी को तकलीफ हो उससे पाप बंधता है| हमारे देश में बच्चा छोटा होता है तभीसे माता-पिता उसे पाप और पुण्य का भेद समझाने में जुट जाते है पर क्या वह खुद पाप-पुण्य से संबंधित सवालों के जवाब जानते है?

आमतौर पर खड़े होने वाले प्रश्न जैसे- पाप और पुण्य का बंधन कैसे होता है? इसका फल क्या होता है?क्या इसमें से कभी भी मुक्ति मिल सकती है?यह मोक्ष के लिए हमें किस प्रकार बाधारूप हो सकता है? पाप बांधने से कैसे बचे और पुण्य किस तरह से बांधे? इत्यादि सवालों के जवाब हमें इस पुस्तक में मिलते है|

इसके अलावा, दादाजी हमें प्रतिक्रमण द्वारा पाप बंधनों में से मुक्त होने का रास्ता भी बताते है। अगर हम अपनी भूलो का प्रतिक्रमण या पश्चाताप करते है, तो हम इससे छूट सकते है|

अपनी पाप-पुण्य से संबंधित गलत मान्यताओं को दूर करने और आध्यात्मिक मार्ग में प्रगति करने हेतु, इस किताब को ज़रूर पढ़े और मोक्ष मार्ग में आगे बढ़े।

darshitmehara321812

🌸 "बस एक मुलाक़ात बाकी है..."
कभी-कभी ज़िंदगी में सबसे बड़ी कहानी एक छोटी सी मुलाक़ात से शुरू होती है।

एक ऐसा राज, एक ऐसा हादसा... जिसने किसी की ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल दी।

क्या है उस मुलाक़ात की सच्चाई?
कौन है राजवीर सिंघानिया?
और क्यों इस कहानी का हर शब्द आपके दिल को छू जाएगा?

💫 "एक मुलाक़ात" – मेरी नई कहानी
🗓️ 23 जुलाई से शुरू हो रहा है मेरी कहानियों का सफर।
🖋️ लेखिका: शिवांगी

अगर आप इमोशनल, रोमांटिक और रहस्य से भरी कहानियाँ पसंद करते हैं, तो इस सीरीज़ को मिस मत करना।
Follow ज़रूर करें ताकि आपको कहानी का हर हिस्सा समय पर मिले ❤️

👉 अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
👉 और कमेंट में बताएं – क्या आप भी किसी "एक मुलाक़ात" का इंतज़ार कर रहे हैं?

kahaniyabyshivangi

my contract wife

rajukumarchaudhary250962

शिवांगी, नई लेखिका हूँ — और जज़्बातों की दुनिया में बहुत कुछ कहने, सुनने और बाँटने आई हूँ।

हर किसी के दिल में कुछ कहानियाँ होती हैं — कुछ अधूरी, कुछ सच्ची, और कुछ ऐसी जो सिर्फ ख़्वाब होती हैं।
मैं उन्हीं कहानियों को शब्दों में पिरोने की कोशिश कर रही हूँ। शायद कहीं न कहीं वो आपकी कहानी से भी मिल जाए।

✍️ मेरी कहानियाँ होंगी —
• प्यार की गहराई में डूबी हुई
• रिश्तों की उलझनों में सजी हुई
• और उन एहसासों से भरी जो हम सबने कभी ना कभी महसूस किए हैं।

अगर आप भी उन लम्हों को फिर से जीना चाहते हैं —
जो दिल को छू जाते हैं, तो मुझे फॉलो करना न भूलें।
आपके कमेंट्स और प्यार से ही मेरी कलम में और ताकत आएगी।

✨ मैं यहाँ हूँ — लिखने, सुनने और जुड़ने के लिए।
तो चलिए इस सफर की शुरुआत करते हैं, साथ में…

शिवांगी
#नया_सफर #नई_कहानी #Follow_Me #WriterOnMathrubhumi

kahaniyabyshivangi

हरे-भरे खेत खलियान,
फूलों की बगिया न्यारी है,
सूर्य की किरणों से चमकती बंदे,
पहाड़ों पर धूप प्यारी है।
#प्रकृति
#कविता

harishkumar6240

✨🌺✨ *_सांजधारा_*✨🌺✨
_*प्रत्येक क्षणाचा आनंद घेऊन जगा. कारण गेलेली वेळ परत येत नाही. आणि येणारी वेळ कशी असेल सांगता येत नाही..*_
_*बिनधास्त जगणंही सोपं असतंय, त्यासाठी जुन्या आठवणींचा कवडीमोल भावात लिलाव करावा लागतो...*_
_*स्नेहाचा एक कटाक्ष दु:खी हृदयाला कुबेराच्या संपत्तीपेक्षा अधिक मोलाचा असतो.*_
_*सुखासाठी कुणापुढे हात पसरु नका, वेळ वाया जाईल, त्यापेक्षा दुःखाशी दोन हात करा, चांगली वेळ येईल..*_
✨🌺✨ *_सांजधारा_*✨🌺✨

machhindramali4455

*मैं बिरहा की मारी*
एक अधूरी दास्तान

सारे रिश्ते, वादे अधूरे से क्यों लगते हैं, मैं बिरहा की मारी, तेरे हर वजूद पे, मेरे हमदम की हारी।

कोई तो तूफ़ानी हुई, बस फ़कत मेरे क़दमों को बढ़ाते हुए, वो पल मेरे साथ से हट गए।

ना कोई दिल पे चला, ना कोई शोर उठा, क्या पता वो दर्द से भरी ख़ामोशी थी, जो मेरे-तेरे दरमियान आकर बस गई।

ना नशा, ना सुरूर, ना जुनून पर न जाने कब से ठहरा हुआ सा है एक लम्हा, जो गुज़र ही नहीं रहा।
_Mohiniwrites

neelamshah6821

સમય જો સારો હોય તો દુનિયાને ખબર પડે કે આપણે કેવા છીએ
પણ
જો સમય ખરાબ હોય તો આપણને ખબર પડે કે દુનિયા કેવી છે..

krupalipatel.810943

લાગણીથી લથપથતું નામ
વરસી પડ્યું આજ સરેઆમ…
-કામિની

kamini6601

"जब राधा जी के लाख मानने पर भी श्री कृष्ण मथुरा न जाने के लिए नहीं माने तो राधे की जो व्यथा थी वो तो बस वही जानती होंगी , फिर भी उनके मनोभावों को पंक्तियों में अंकित करने की कोशिश।"

सुनो कृष्णा,

मन की व्यथा को समेटती और अश्रुओं को रोकती
करने आयी हूं तुमको विदा कृष्णा।

न पांव आगे बढ़ रहे ,और सांस है जो थम रहे निष्ठुर समय ये हो रहा
मन भारी-भारी हो रहा ,
रोकने रथ को तुम्हारे राह में लेटी भी थी,
हृदय तुम्हारा नियति सा निष्ठुर मुझसे तो बैरी न थी
सब छोड़कर तुम जा रहे,
हर रिश्ते नाते तोड़कर
जाता तुम्हें देखकर देखो,
प्राण भी ये जा रहा,

निर्मोही तुम हो मानती पर ये नहीं थी जानती,
की काल के इस चक्र में ऐसा भी एक दिन आयेगा की ,
अश्रुओं में डूबती राधे को छोड़कर चले जाओगे ।।

कर्तव्य पथ के ऐसे पथ पर राह में यूं छोड़कर,
जा रहे हो वध कंस का करने सारे नाते तोड़कर ,

जाओ प्रीतम , जाओ कृष्णा
'राधे' तुम्हारी हो रही
देह तो मेरा है बस, आत्मा तुम्हीं में खो रही ।
बस प्रेम मेरा याद रखना ,थी इक राधा याद रखना ,
बस प्रेम मेरा याद रखना ।।
k_nandini

frommyheart

Pencil Sketch
Art By,
P.YBS

luckyvicky2615

Pencil Sketch
Art By,
P.YBS

luckyvicky2615

Pencil Sketch
Art By,
P.YBS

luckyvicky2615

Pencil Sketch
Art By,
P.YBS

luckyvicky2615

Pencil Sketch
Art By,
P.YBS

luckyvicky2615