Quotes by Gajendra Kudmate in Bitesapp read free

Gajendra Kudmate

Gajendra Kudmate

@kudmate.gaju78gmail.com202313
(40.7k)

किताबों से भी खूबसूरत
कोई दिलरुबा नहीं होती हैं
चाहूँ जब भी मैं देखना इसे
मेरे नजरों के पास होती हैं

गजेंद्र

Read More

संपवतो रे तो क्षणोक्षणी
एकाच आशेने निरंतर स्वतःला
तपतो स्वतः उन्हात आयुष्यभर
मिळन्यास सावली त्याच रोपट्याला

गजेंद्र

Read More

क्या मैं वो अनसुलझा सवाल हुं
जिसका कोई हल नहीं
दुनिया में मैं अकेला तो नहीं
जिसका कोई बिता हुआ कल नहीं

गजेंद्र

Read More

मैं अपनी जान से भी ज्यादा
प्यार तुझ से करता हूं
पर तेरे गम ए जुदाई के
अहसास से ही डरता हूं

गजेंद्र

मेरी बेरुखी सी जिन्दगी का
एक बेहतरीन लम्हा हो तुम
तुमसे दूर जाऊ तो कैसे मै
मेरे जीने की वजह हो तुम
गजेंद्र

Read More

माझं वेड मन..........
माझे काहीच ऐकत नाही
त्या बिचाऱ्याला म्हणावे तरी काय
हल्ली तो माझा राहिलाच नाही

गजेंद्र

Read More

इतना कह कर चले गये तुम
मै लौटकर आऊंगा..........
और एक झूठ पर हमने
सारी उम्र बीता डाली

गजेन्द्र

मेरी बेरुखी सी जिन्दगी का
एक बेहतरीन लम्हा हो तुम
तुमसे दूर जाऊ तो कैसे मै
मेरे जीने की वजह हो तुम

गजेन्द्र

Read More

लिखता आया हूँ जिन्दगी को
मै खुन की स्याही से बार बार
एक तेरी यादों का पन्ना बस
खाली रहा जाता है हरबार

गजेन्द्र

Read More

मचल उठता है दिल मेरा भी
खुबसूरत हसीनाओं को देखकर
फिर थाम लेता हूँ जज्बातों को
खुदको मैं आईने में झांककर

गजेन्द्र

Read More