Quotes by Gajendra Kudmate in Bitesapp read free

Gajendra Kudmate

Gajendra Kudmate

@kudmate.gaju78gmail.com202313
(165.3k)

मीलते हैं लोंग राहों में
किसी मुसाफ़िर की तरह
दे जाते हैं तौफ़ा उम्रभर का
किसी बेनज़ीर की तरह

गजेंद्र

Read More

ख़ुद पर नही ख़ुद से भी ज्यादा
हैं हमको तुमपर ऐतबार
तुम मानो या ना मानो इसका
तुमको पूरा हैं इख़्तियार

गजेंद्र

Read More

अनपेक्षित मजकडून त्याक्षणी
एक अपराध घडला होता
निरपराध तुझिया डोळ्यांतुन
जेव्हा थेंब अश्रुचा गळला होता

गजेंद्र

Read More

तुम मुझको भुल जाओ
यह हरगिज़ मुमकीन नहीं हैं।
तेरी यादों की क़िताब के
हर पन्ने पर दर्ज हैं मेरा नाम।

गजेंद्र

Read More

आप भी कमाल करते हो
चोरी से दिल के मेहमान बन गए
दिल पर हमारे कब्ज़ा कर के
मासूमियत से फ़िर अनजान बन गए

गजेंद्र

Read More

कभी फुरसत से बैठो तो पास हमारे
अपनें दिल का हाल तुम्हें बताना है
तुम खुद को इतना मशरूफ बताते हो
आते ही कहते हो हमें जाना है

गजेंद्र

Read More

चेहरे की मुस्कुराहट दिल के ग़मो को
छिपाने का एक जरिया होता है
मगर अंदर ही अंदर छटपटाता हुआ
अहसासों का दरिया होता है

गजेंद्र

Read More

फ़िर कभी मुड़कर भी न देखा
तूने इस दिवाने को
तेरी यादों में तड़पता छोड़ दिया
घुटघुटकर मर जाने को

गजेंद्र

Read More

नटखट हवाओं ने रुख से तुम्हारे
आँचल को जब फैंका था
ख़ुदा कसम हमनें भी दिन में
खुबसूरत चाँद को तब देखा था

गजेंद्र

Read More

सच कहते है झूठ के
कभी पाँव नहीं होते
सीना छलनी हो जाता है
मगर घाँव नहीं होते है

गजेंद्र