Quotes by Gajendra Kudmate in Bitesapp read free

Gajendra Kudmate

Gajendra Kudmate

@kudmate.gaju78gmail.com202313
(66k)

दुनीया में कोई भी चीज
कभी एकसमान नहीं होती हैं।
बात इंसान के दिल में कुछ
और जुबान पर कुछ होती है।

गजेंद्र

Read More

वह थे हमारे रूबरू
और हम कहीं ओर निहारते रहे
वह होकर खफ़ा चल दिए
और हम उनको पुकारते रह गए

गजेंद्र

प्यार करनेवाले आशिक़ भी
बहोत अजीब होते हैं
समझकर खिलौना चांद को
महबूब के कदमों में रखते हैं

गजेंद्र

Read More

झूठी मुस्कान रखनेवालों के
दिल के दरवाज़े हमेशा बंद होते हैं
ना होती हैं रिश्तों की एहमियत
वह तो बस मतलब से सराबोर होते हैं

गजेंद्र

Read More
epost thumb

किताबों से भी खूबसूरत
कोई दिलरुबा नहीं होती हैं
चाहूँ जब भी मैं देखना इसे
मेरे नजरों के पास होती हैं

गजेंद्र

Read More

संपवतो रे तो क्षणोक्षणी
एकाच आशेने निरंतर स्वतःला
तपतो स्वतः उन्हात आयुष्यभर
मिळन्यास सावली त्याच रोपट्याला

गजेंद्र

Read More

क्या मैं वो अनसुलझा सवाल हुं
जिसका कोई हल नहीं
दुनिया में मैं अकेला तो नहीं
जिसका कोई बिता हुआ कल नहीं

गजेंद्र

Read More

मैं अपनी जान से भी ज्यादा
प्यार तुझ से करता हूं
पर तेरे गम ए जुदाई के
अहसास से ही डरता हूं

गजेंद्र

मेरी बेरुखी सी जिन्दगी का
एक बेहतरीन लम्हा हो तुम
तुमसे दूर जाऊ तो कैसे मै
मेरे जीने की वजह हो तुम
गजेंद्र

Read More

माझं वेड मन..........
माझे काहीच ऐकत नाही
त्या बिचाऱ्याला म्हणावे तरी काय
हल्ली तो माझा राहिलाच नाही

गजेंद्र

Read More