Quotes by Ankit Kumar in Bitesapp read free

Ankit Kumar

Ankit Kumar

@ankitkumarasr4028gmail.com083019
(7)

कुछ अनकहे जज्बात !

तुझ से मिलने कि ख्वाइश जो मुझे तेरे करिब लाई
पहली बार मिलते ही जो तू शर्माइ, हाथ पकड़ते ही जो तू घबराई , थे दोनों अंजान मिलते ही हो गए एक जिस्म दो जान,
हो गया खून से भी गहरा प्यार ! तेरे रंग मे जो रंग गया था।
नही भूलूंगा मै। कभी नही भूलूंगा मै।
❤️❤️❤️❤️❤️

थे साथ सफर मे सोया तेरे कंधे पे, सब थे पास पर हाथो को थाम लिया मैंने, बाते नही थी कुछ खास पर वो पल सुकून दे गया, सफर था छोटा पर गहरी यादे दे गया ।
कभी नही भूलूंगा मै।
🌹🌹🌹🌹🌹

नही पता था जगेंगे पूरी रात मिल गया साथ जैसे किस्मत थी साथ , पूरी रात गुजारी तेरी सूरत देख कर नही भूल सकता तेरे हाथो का स्पर्स मेरे बालों पर कितनी प्यारी थी वो रात कि बाते सारी रात , नही भूलूंगा कभी वो रात। नही भूलूंगा वो कभी रात।
🌷🌷🌷🌷🌷

वो चांदनी रात, तेरा मेरा साथ ,कुछ अनकहे जज्बात ,आँखों ही आँखों मे बात, मेरे हाथ मे तेरा हाथ ! तेरे छूने का एहसास,तेरे प्यार का वो मीठा एहसास ,गले का वो दाग , होठो कि मिठास, चुन्नि का वो साथ शर्म से बुरा हाल और प्यारी सी मुस्कान ,
कभी नही भूलूंगा मै।
💐💐💐💐💐

लिपिस्टिक का यू तेरे होठो से मेरे होठो पर लगना,तेरे गालो कि लाली का बढ़ना, कोई ना देख ले इस बात से डरना,
तुझे बाहों मे भरना, तु तड़प रही थी भागने के लिए ,
यू ही जकड़ कर होठो मे चुंबन देना, मिल गया प्यार कि निशानी गले पर। उस निशानी को लेकर घूमना
नही भूलूंगा मै नही भूलूंगा मै।
🌺🌺🌺🌺🌺


बारिश कि वो रात, तेरे हाथो का वो स्वाद, पकौड़ो की भरमार,
आइसक्रीम का मीठा एहसास वो प्यार भरा एहसास कभी नही भूलूंगा मै।
🌻🌻🌻🌻🌻

तेरे होठो से मिलन का वो मिठा स्वाद, साँसों कि सिसकियो कि वो मधूर् आवाज, बदन कि खुशबू का वो मदहोश करने वाला एहसास, जिस्मो कि तड़प का वो बेचैनी वाला एहसास, बाहों का वो आलिंगन जो सुकून दे गया, थे डूबे एक दूसरे की बाहों मे नही थी जहाँ की फिक्र , हो गया था बहूत सा प्यार।
थी बरसों कि तड़प जो मिट गया था।
नही भूलूंगा मै, कभी नही भूलूंगा मै।
❤️❤️❤️❤️❤️

बिछड़ने का वो दिन थी आँखे नम, नही था होश ना तुझे छोड़ने कि जिद्द थी, दर्द ऐसा था जैसे साँसे निकल रही हो , प्यार था जो बिछड़ रहा हो , था मजबूर बस रो रहा था तेरे जाने का गम अंदर ही अंदर मुझे तोड़ रहा था। नही भूलूंगा प्यार के वो पल जो मुझे जीना सिखाये जा रहा था
कभी नही भूलूंगा मै, कभी नही भूलूंगा मै।
🎄🌲💐🌷🌹🥀🌻🌼🌸

Read More

aye jindagi 🙏

tum meri kahani ho!

जो भी हो तुम ही हो।

प्यार झूठा ही सही एक बार करना चाहता हू ! खोलो अपने दिल का दरवाजा मेरे लिए उसमे एक छोटा सा घर बंनाना चाहता हूँ, अपने खूबसूरत सपनो कि दुनिया कि रानी बनाना चाहता हूँ, सपना ही सही एक बार जीना चाहता हू। जो टूटा है उसे जोड़ना चाहता हूँ, प्यार झूठा ही सही एक बार करना चाहता हूँ! रूह से रूह का रिश्ता जोड़के तेरे लबो पे अपना नाम लिख के कभी ना टूटने वाला बंधन बांधना चाहता हूँ। टूटे विश्वास को मोतियों मे पिरो के विश्वास की माला पहनाना चाहता हूँ। जो कभी किसी ने किया नही वैसा प्यार करना चाहता हूँ, तुम सास भी लो तो उसकी आवाज मे भी अपना नाम सुनना चाहता हू। तुम्हारे हर दर्द कि दवा बनना चाहता हूँ । तुम खुश रहो यही दुआ करता हू, हर दुआ मे तुम्हारा नाम लेना चाहता हू!प्यार झूठा ही सही एक बार करना चाहता हू।

Read More