Quotes by Soni shakya in Bitesapp read free

Soni shakya

Soni shakya Matrubharti Verified

@sonishakya18273gmail.com308865
(2.3k)

जब एहसासों में कोई चेहरा समा जाता है,
तो हर मंजर जैसे आईना हो जाता है..!
फिर माली चाहे कितना ही चौकन्ना क्यों ना हो,
फुल और तितली में रिश्ता हो ही जाता है..!!
💞💞
- Soni shakya

Read More

तुमने तो कहा था कि..
हर शाम पुछेंगे तुम्हारा हाल..
तुम बदल गये हो या..
तुम्हारे शहर में शाम ही नहीं होती...
- Soni shakya💞💞

Read More

"तेरे बिना हर महफ़िल,
सुनी-सुनी ही लगती है पर..
'ख़ामोशी' बहुत शोर करतीं हैं..!!
- Soni shakya

"तेरी यादों का असर कुछ ऐसा हो चला ,
हर नज़्म,हर गीत तुझसे ही मिलने लगा ..!
अपने पसंदीदा गाने के हर एक सुर में ,
मै.. तुझे ढूंढती रही और दिल ,
तुझसे मिलने लगा...!!"
🍁🍁
- Soni shakya

Read More

"फिकी सी जिंदगी में शक्कर मिलाते है,
चलो आओ, आज हम तुम्हें चाय पिलाते हैं।"
❣️😊☕
- Soni shakya

"आने वाला कितना ही बेहतरीन क्यों ना हो...
जाने वाले की जगह नहीं ले सकता...
🥀🥀🥀🥀

"तुझे खोकर ऐसा लगता है जैसे,
सांसें तो चल रही है मगर जिंदगी नहीं ..!
तेरे बिना हर लम्हा अधूरा है जैसे ,
दिल धड़क रहा हो मगर धड़कन कहीं नहीं ..!!"
💞💞
- Soni shakya

Read More

"छोड़ जाने की लाख वज़ह होने के बावजूद,
रूकने की एक वजह ढुंढ लेना ही प्रेम है।"

"रिश्तो को कुछ इस तरह बचा लिया करो,
कभी 'मना' लिया करो कभी 'मान' जाया करो।"
- Soni shakya

Read More

बादलों का कसुर नहीं है कि,
वो बरस पड़े...!!
दिल का गुबार निकालना तो ,
सभी का हक है...!!!
- Soni shakya

तरह गई हुं मैं,
खुद को देखने के लिए..!
आइना भी देखूं तो,
नज़र तुम ही आते हो..!!
💞💞
- Soni shakya