Quotes by Soni shakya in Bitesapp read free

Soni shakya

Soni shakya Matrubharti Verified

@sonishakya18273gmail.com308865
(1.2k)

किसी भी मौसम में आज़मा लिजीए जनाब,
मोहब्बत के ज़ख्म सदा ही ताजा मिलेंगे।

हर एक धड़कन में एक दर्द छुपा होता है,
दिलो के राज गर खोजिए, तो राज ही मिलेंगे।

वफ़ा के नाम पर कितने ही अफसाने है,
मगर हकीकत में तो, आंसु ही ज्यादा मिलेंगे।

कभी तो सोचिए क्यों टुटा है आईना,
हर किरचे में अपने ही साये मिलेंगे।

मोहब्बत राह है कांटों से सजी हुई,
चलो तो सही मगर, जख्मों के गहने ही मिलेंगे।
🍁🍁🍁🍁🍁
- Soni shakya

Read More

"प्यार वो नुर है जो अंधेरे में भी राह दिखाता है,
ज़ख्म दे भी दे तो मरहम सा सुकून लाता है।"
- Soni shakya

जो ‌उसकी आंखों से बयां होते हैं ,
वो लब्ज़ किताबों में कहां होते है..!!
- Soni shakya

ये इत्र की शीशियां तो,
बेवजह ही इतराती है खुद पर..!
‌ हम तो तेरे ख्यालों से ही महक जाते हैं..!!
💞💞
- Soni shakya

"कभी-कभी निगाहें खोजतीं है उन्हें ,
जो अब सिर्फ यादों में ही मुस्कुराते है। "
- Soni shakya

दिल में बसाया तुझको, जैसे रब का नाम,,
तु गया तो रह गयी बस , यादों की हर शाम..!

चाहा तुझको दिल ही दिल,
खोल ना पाए राज़..!
तु समझा ही नहीं कभी,
मेरी ख़ामोशी के अल्फाज़..!!
- Soni shakya

Read More

खुदा किसी को किसी पर फिदा ना करे,
जो गर फिदा करें तो फिर..
कयामत तक उसे जुदा ना करे..!!💔😔🥀

- Soni shakya

आज परछाई से पुंछ ही लिया मैंने,
क्यों चलती हो मेरे साथ..!!
उसने भी हंस कर कहा __
"और कौन है तेरे साथ"..!!!
- Soni shakya

""when the mind falls in love,
it's temporary..
when the heart falls in love,
it lasts a lifetime ..
when the soul falls in love
it's internal""
💞💞
- Soni shakya

जिसकी आंखें आंसुओ से नम नही..?
क्या लगता है तुम्हें, उसे कोई ग़म नहीं..??

- Soni shakya