Quotes by Soni shakya in Bitesapp read free

Soni shakya

Soni shakya Matrubharti Verified

@sonishakya18273gmail.com308865
(4.5k)

my new story

जिंदगी तेरे सफर में..
जिंदगी तेरे सफर में शिकवे हजार मिले ,
पर समझ नहीं आता शिकायत करें तो किससे करे..
हर मोड़ पर तन्हाइयों की धुंध छा गई ,
तेरी यादों के काफिले बस खामोश कारवां मिले..
ख्वाबों की चादर पर बस दरारे ही रह गई ,
सच के आईने में टूटे ख्वाब मिले..
तेरे वादों की रोशनी बुझ सी गयी कही,
अंधेरों में तलाशते रहे तो खाली मकां मिले ..
कलम उठाई मोहब्बत की दास्तां लिखने को,
तो अल्फाजों में तंग अपने हाथ मिले ..
जिंदगी के शिकवे भी अब थक कर सो गए,
बस तेरी यादों की चुभन और गम जवां मिले..
- Soni shakya

Read More

🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏
‌‌। 🌹आपका दिन मंगलमय हो 🌹

""रात भर सोचते रहे पर ,
ये फैसला न कर सके कि..
तुम याद आ रहे हो या हम याद कर रहे है..!!
🍁🍁🍁🍁🍁
- Soni shakya

""भक्ति इंसान को निडर बना देती है ,क्योंकि ईश्वर का साथ सबसे बड़ी ताकत होती है।""
ओम् नमः शिवाय 🙏🌹🙏
सुप्रभात 🌄
आपका दिन मंगलमय हो 🌹🌹

Read More

जाने क्यों डूब जाती हूं,
हरबार इन्हें देखकर ..!!
एक दरिया है या पुरा समंदर है ,
तेरी आंखें..!!!
- Soni shakya

🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏
🌹आपका दिन मंगलमय हो 🌹

तेरे बिन...

तु साथ था तो वक्त परियों सा उड़ जाता था,
अब हर घड़ी सदियों सी लगती है.. तेरे बिन
हर खुशी दिल के आंगन से रुठ सी गई है,
जिंदगी जैसे थम सी गई है... तेरे बिन
सपनों में भी तेरी परछाई उतर आती है,
निदं भी जगा कर रखती है... तेरे बिन
जुदाई का दर्द अब सांसों में बसा है,
दिल भी तन्हा, उदास सा है... तेरे बिन
- Soni shakya

Read More

🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏
🌹आपका दिन मंगलमय हो 🌹

अगर डर है--
लोगों का,
वेदों का,
तन का,
मन का,
तो एक बात ख्याल रखना ..
फिर प्रेम के रंग में नहीं भीग सकोगें
ओशो
- Soni shakya

Read More