Quotes by Soni shakya in Bitesapp read free

Soni shakya

Soni shakya Matrubharti Verified

@sonishakya18273gmail.com308865
(6k)

"सुना है-- अगर नियति आपको कुछ देना चाहती है तो,, निश्चित ही आपको मिलेगा आप कोशिश करें या ना करें वह आपको मिलेगा ही..!
फिर चाहे वह प्रेम हो ,दरस हो, दर्द हो, पीड़ा हो, भरोसा हो,धोखा हो या फिर..
सदियों का इंतजार वह आपको भुगतना ही है ..
तो क्यों ना आशाओं को किनारे रखकर सारी उम्र उस प्रेम को जिया जाए...
जो कभी मीरा ने जिया था.... के लिए..!!
- Soni shakya

Read More

🙏🙏ओम् नमः शिवाय 🙏🙏
🙏सुप्रभात 🙏
🌹आपका दिन मंगलमय हो 🌹

ना बारीस‌ हैं, ना बादल है,
दिल फिर भी भीग ‌सा जाता है..
तेरी कमी का एहसास,हर रोज़ रूला जाता है..
- Soni shakya

प्यार अधुरा ना हुआ हमसे ,
बस किस्मत ने कहानी अधुरी छोड़ दी...
फिर भी तेरा ख्याल आते ही मुस्कुरा उठते है ,
क्योंकि यादों में 'तुम' अब भी पूरे हो ...💞💞
- Soni shakya

Read More

कभी सोचा ना था यूं तन्हा रह जाएंगे,
हंसते-हंसते एक दिन यूं खामोश हो जाएंगे...!
जिंदगी क्या है बस एक सफर है अब तो,
जिसमें चल तो रहे हैं पर कहीं पहुंच ना पाएंगे..!
- Soni shakya

Read More

🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏
🌹आपका दिन मंगलमय हो 🌹

टुटे हुए लोग आवाज नहीं करते..
बस रातों की नींदों में बिखर जाया करते हैं..


हंसते चेहरो के पीछे छिपे आंसू ..
हर वक्त दास्तां बयां नहीं करते ..
- Soni shakya

Read More

दर्द भी कितना अजीब होता हैं..!
चेहरे पर मुस्कान रखकर रोता है..!!
- Soni shakya

🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏
🌹आपका दिन मंगलमय हो 🌹

ओम् नमः शिवाय 🙏🙏