Quotes by Soni shakya in Bitesapp read free

Soni shakya

Soni shakya

@sonishakya18273gmail.com308865
(2)

अहसास...
"अनायास ही चले आते है ।
वक्त_ बेवक्त,बिन कहे बिन बुलाए,
कौन रोक सकता है इनको?
तुम भी तो एक ...अहसास ही हो
तुम्हारा,,, अहसास ही काफी है,
जीने के लिए!!
- Soni shakya

Read More

"आजाद कर दो,उन पंछियों को जो,
तुम्हारे दिल के पिंजरे में रहकर
किसी और के साथ उड़ने का
....ख्वाब देखते हैं !!!

- Soni shakya

Read More

बिन प्यास पानी पीने से,
दोनों का महत्व समझ नहीं आएगा !
न पानी का और न ही प्यास का !!

"अरे ..नादान दिल,
ये तु क्या कर रहा है!!
जो मिल नहीं सकता ,
उसी पर मर रहा है !!
- Soni shakya

""हारते तो कभी नहीं हम तुमको
गर बात वफादारी की होती,
पर...
खो दिया तुमको क्योंकि,
सारा खेल ही किस्मत का था... !!
- Soni shakya

Read More

दिल ने कहा __
एक और मौका देते हैं,
ज़िन्दगी को !
पर वो __कल भी बेवफा थी,
आज भी बेवफा है,
और शायद कल भी.....

""एक आंसु बचा था,
शायद.. वो भी ढल गया !!!
- Soni shakya

"सांसों से बंधा रिश्ता...तेरा मेरा
अंतिम सांस तक निभाएंगे,
तुम साथ रहो न रहो
हम..हमेशा साथ
नज़र आएंगे!!
- Soni shakya

Read More

"मुझे जो चाहिए था,
वो __नहीं मिला !
इस बात का एहसास ही काफी है,
जिन्दगी के लिए...!!

"'इंसान की जिंदगी में एक
ऐसा भी समय आता है_
जब उसे अपने ईमानदार ...होने पर भी
"पछताना" होता है ...!!!
- Soni shakya