Quotes by Soni shakya in Bitesapp read free

Soni shakya

Soni shakya Matrubharti Verified

@sonishakya18273gmail.com308865
(3.5k)

"कुछ आलिंगन ऐसे होते हैं जहां,
आंखें अपने आप रो पड़ती है..
जब वह पूरे वजूद के साथ __
तुम्हें गले लगाता है तो ...
आंसु इजाजत नहीं लेते बस बह जाते हैं ..
फिर चाहे वह प्रेमी हो,
दोस्त हो या कोई अपना
जिसे तुमने हृदय की गहराइयों से प्यार किया"
- Soni shakya

Read More

🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏

ढल जाती हुं शाम की तरह...
तेरी यादों में....
तेरे एहसासों मे...
तेरे ख्वाबों मे....
तेरे ख्यालों मे....
कभी तू भी तो ढल मेरी ....बातों में
💕💕
- Soni shakya

Read More

🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏

मोहब्बत और मौत की पसंद तो देखिए..
एक को दिल चाहिए और दूसरे को धड़कन..
- Soni shakya

""चांदी सोना एक तरफ और ,
तेरा होना एक तरफ...
एक तरफ तेरी आंखें -एक तरफ तेरी आंखें
और जादू टोना एक तरफ""...
- Soni shakya

🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏

ना सोने की चमक चाहिए, ना चांदी की खनक ....
ना दुनिया की दौलत चाहिए, ना महलों की रौनक ...
ना फूलों का साज चाहिए ना,सिर पे कोई ताज...
बस... तुम्हारा थोड़ा सा वक्त और एक रूहानी वादा ताउम्र साथ निभाने का....
- Soni shakya

Read More

वाणी मैं भी अजीब शक्ति होती है,
कड़वा बोलने वाले का शहद भी नहीं बिकता और मीठा बोलने वाले की मिर्ची भी बिक जाती है... 🙏सुप्रभात 🙏

Read More

किसी हाल नींद आती नहीं मैं कैसे सो जाऊं, कोई शय दिल को बहलाती नहीं मैं कैसे सो जाऊं..
अकेला पाते ही आ जाती है उनकी याद,
फिर लौट कर जाती नहीं मैं कैसे सो जाऊ..
जो ख्वाबों में आकर मेरे तसल्ली देती है वह सूरत अब नजर आती नहीं मैं कैसे सो जाऊं...
तुम ही तो हो जो मेरे हर गम में मेरा साथ देते हो "सितारों" तुम्हें नींद आती नहीं मैं कैसे सो जाऊं
जिसे अपना समझा वह आंख भी ,
रोने से बाज आती नहीं मैं कैसे सो जाऊं...
तेरी तस्वीर जो टूटे दिल का सहारा थी
साफ वो नजर आती नहीं मैं कैसे सो जाऊं..
सितारे यह पैगाम लाए हैं कि परेशान है वह भी, नींद उन्हें आती नहीं मैं कैसे सो जाऊं
- Soni shakya

Read More