Quotes by Meera Singh in Bitesapp read free

Meera Singh

Meera Singh

@meerasingh3946


तुम्हें छूना नही चाहती
मगर देख लेना चाहती हूँ
तुम्हें अपना नही बनाना चाहती
मगर तुम्हारी बन जाना चाहती हूँ
ये खामोशियाँ ये दर्द ये घुटन
सब तेरी ही दी हुई अमानत है
मैं जीना चाहती हूँ मगर
अब बस मर जाना चाहती हूँ ।।

मीरा सिंह

Read More

लेकर शांति सभ्यता का संदेश
तू जो धरती पर आया
खिले हर बाग के फूल
धरती का कण-कण मुस्काया। ।

बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

Read More

मां

बहुत हसरत है
तेरी जुबाॅ से माँ सुनने की।

मां तुझे सलाम

दिल के जज्बात को अल्फाज दिए जाए
जरूरी तो नही
जिससे हो इश्क वो साथ ही हो
जरूरी तो नही
हर इश्क मुकम्मल हो जाए
जरूरी तो नही
हर दर्द आंखों से छलक जाए
जरूरी तो नही
जो मेरी रूह में समाया है
उसे भी मुझसे मोहब्बत हो जाए
जरूरी तो नही।।

मीरा सिंह

Read More

निस्वार्थ प्रेम में खोकर मैनें
तुमको जीवन का गीत लिखा
तुमको अपना मनमीत लिखा
निस्वार्थ प्रेम में खोकर मैनें
तुमको न छूने की इच्छा
ना ही तुमको है पा लेना
तुमसे मिलकर जीना सीखा
तुमको जीवन का गीत लिखा
निस्वार्थ प्रेम में खोकर मैनें
आदर्श वाक्य ये जीवन का
तुममें है सिमटकर रह जाता
जब याद तुम्हारी आती है
अश्कों से दामन भर जाता
आठ प्रहर जो जीवन में
इस समय चक्र सा चलता है
खुद को अश्कों से भीगा लिया
तुमको जीवन का सार लिखा
निस्वार्थ प्रेम में खोकर मैनें। ।
मीरा सिंह
- Meera Singh

Read More

तेरी नन्हीं आंखों से मैनें ख्वाब सुनहरे देखे है
तेरे छोटे होठों से मैनें माँ सुनने के सपने देखे है
पता नही है अब तक मुझको तू कैसे चिल्लाता है
अपनी गोदी में लेकर तुझको तेरा माथा चुनने का सपना देखा है।
मीरा सिंह

Read More

Hey

वो खुश है किसी और के संग
मै खुद को समझाऊ कैसे
वो मेरा है पर मेरा नही
मैं दिल को मनाऊ कैसे
हजारों दफा मोबाइल में टाइप कियाउसका नम्बर
मगर मैं उसे फोन लगाऊ कैसे
कभी जहाँ साथ में दो पल बिताए थे
वही से उसे याद किए बिना गुजर जाऊँ कैसे
दिल चाहता है उसे गले लगाकर रो लूँ
पर वो किसी और का है मैं ये भूल जाऊँ कैसे
उसके नाम का पासवर्ड लगाकर रखा है मोबाइल में
वो मैं सबको बताऊँ कैसे
वो किसी और का हो बैठा है
मैं ये मन को समझाऊ कैसे
जो दर्द उसने दिया मुझे
मैं भी वही दर्द उसे दे जाऊँ कैसे
मैं किसी और की हो जाऊँ कैसे
जिन आंखों से देखे है ख्वाब उसके
उन पलकों को मैं झपकाऊ कैसे
मैं खुद को समझाऊ कैसे।।

मीरा सिंह

Read More