Quotes by Meera Singh in Bitesapp read free

Meera Singh

Meera Singh

@meerasingh3946


जिन्दगी की किताब में गर
साथ तुम्हारा होता
तो यकीन करो तुम मुझपर
ये जमी आसमाँ भी साथ मेरे होता। ।

मीरा सिंह

Read More

ऑंखों में उदासी
चेहरे पर सुरूर है
तू किसी का है तो क्या हुआ
पर मेरी सांसों में जरूर है।।

मीरा सिंह

काम शब्द से औरत का पुराना नाता है
सुबह की अलार्म से लेकर
रात को बिस्तर पर जाने तक
सिर्फ काम-काम ही आता है
कभी ये काम
कभी वो काम
कभी ऐसे काम
तो कभी कुछ वैसे काम
कभी घर में काम
तो कभी दफ्तर का काम
कभी बच्चों का काम
तो कभी रसोई में काम
जिसकी कोई गिनती नही
कभी कोई तारीफ नही
सिर्फ ये कह देना
ये तुम्हारा ही तो काम है
सिर्फ काम के अलावा
एक औरत को न कोई काम है
इसलिए तो औरत शक्ति है
और सबसे महान है।।

मीरा सिंह

Read More

हाथों मेें मेहन्दी
माथे पर कुमकुम
करके सोलह श्रृंगार
अपने पति की रक्षा खातिर
लेने गौरीशंकर का वरदान। ।

हरितालिका तीज की शुभकामनायें

मीरा सिंह

Read More

मैं वो खुली किताब हूँ
जिसके हर पन्ने पर
सिर्फ एक ही शब्द है
ख़ामोशी। ।

मीरा सिंह

काली है काला वस्त्र है
करती है सबका कल्याण
नमन करो माता रानी का
ये है जग की पालनहार। ।
जय काली मां 🙏

तेरी यादें तेरी बातें
तेरे जज्बात इस दिल में है।
तू किसी और की रातों का चाँद सही
पर तू मेरी हर साँस में हैं। ।

मीरा सिंह

Read More

ये रास्ते भी गवाह है
मेरी मोहब्बत के
जहाँ कभी
हम साथ चले थे तेरे।।

मीरा सिंह

हाँ तेरी किसी बात पर मुझे ऐतबार नही
पर ऐसा नही है कि
मुझे तुमसे प्यार नही
ये मेरा विश्वास जो तुमने खोया है
कैसे भूल रहे हो तुम
ये तुमने ही बोया है
तुम्हारी हर बात मानने वाली
जब तुमसे ये कहे की
ऐतबार नही
तो खुद के अंदर झाँक जरूर लेना
और देखना
तुमने किस कदर उसे तोड़ा है
हाँ तेरी किसी बात पर मुझे ऐतबार नही
पर ऐसा नही है की
मुझे तुमसे प्यार नही।।

मीरा सिंह

Read More