Quotes by Meera Singh in Bitesapp read free

Meera Singh

Meera Singh

@meerasingh3946


जिस राह पर कभी चले थे तेरे साथ
आज वही से चलकर अकेली आज रही हूँ। ।

मीरा सिंह

मेरी जिन्दगी

Hey

दिन महीने साल
गुजर जाने से क्या
किसीको भुलाया जा सकता है।
जो तुममे
तुमसे ज्यादा समाया हो
जिसके बिन अधूरा
तुम्हारा साया हो।।
जिसके जाने के बाद भी
उसी का इंतजार हो
जो किसी दूसरे का होकर भी
हरपल तुम्हारे साथ हो।
जिसके बिन जीवन न आश हो
जिसके बिना पूरी दुनिया ही
उदास हो
हाँ हाँ
वही तो प्यार है
हम्म वही तो प्यार है।।

मीरा सिंह

Read More

हे दोस्त

कुछ अल्फाज
कुछ चंद पंक्तियाँ
कुछ ख्वाब
कुछ हसरतें
आज फिर उनकी मौत होगी
आज फिर भोर से रैन होगी।।

मीरा सिंह

Read More

आजादी को चली बिहाने
दिवानों की टोलियाँ
ये मत पूछो किसने खेली
यहाँ खून की होलिया
भारतवासी के दिल में
फिर जाग उठी चिंगारी
भारत माँ प्यारी-प्यारी
भारत माँ प्यारी-प्यारी
लाल चुनरिया लेकर माता
तेरे दर पर आगे
हरी- हरीश हरियाली से हम
तेरे चरण सजाएँगे
केसरिया से छाए बादल
आई ईद दीवाली
भारत माँ प्यारी-प्यारी
भारत माँ प्यारी-प्यारी। ।

मीरा सिंह

Read More

मीरा सिंह

Hey

क्या खूब सफर रहा जिन्दगी का
ना हम मर सके
और ना ही हमें जीना आया।।

मीरा सिंह