Quotes by Bitu in Bitesapp read free

Bitu

Bitu

@bita


जनवरी की ये लंबी लंबी ठंडी रात
ओर लंबी हो जाती हैं जब नहीं होते तुम साथ,
सोने पहले और उठने के बाद
सबसे पहले तुम आते हो याद जनाब।
- Bitu

Read More

एक आपकी जॉब जरूरी
दूसरा ये ठंडी जनवरी,
दिलों को ओर नजदीक ला रही हैं जनाब
हमारे बीच ये मिलो की दूरी...
- Bitu....

Read More

धोखेबाज़, वफादार, ईमानदार, झूठी मक्कार
औरत हर तरह की होती है यार,

वो इच्छा सोने के हिरन की भी रखती हैं ।
और वक्त आने पर सोने की लंका भी ठुकरा देती हैं।

एक औरत बच्चों के लिए शराबी पति के साथ जिंदगी गुजार देती हैं,
और एक औरत प्रेमी के लिए पति को मारकर ड्रम में डाल देती हैं ।

एक औरत रघुवंशी के साथ वन में भी खुश थी,
और एक औरत राजा रघुवंश को पहाड़ों में मारकर फेंक आती हैं।

कुछ औरत बुलंदियों को छूकर रिश्तों को भूल जाती हैं,
और कुछ रिश्तों के लिए खुद के सपने मार देती हैं।

Read More

एक जैसी होती है डोर से बंदी पतंग
और रिश्तों में बंदी औरत ,

बेशक कितनी ही ऊंचाई पर चली जाए ..

लेकिन डोर छूटते ही पतंग टूट जाती हैं
और रिश्ते छूटते ही औरत ....
- Bitu....

Read More

मोहब्बत में बात करने की अलग ही बात होती हैं,
बात करते रहे तो किसी बात पर लड़ने लगते हैं...
और बात ना हो तो "तुम बात नहीं करते" इस बात पर लड़ाई हो जाती हैं।।
- Bitu....

Read More

सोने के कंगन की नहीं हैं
मेरी फरमाइश जनाब,

बस अपनी पसंद की कांच की
चूड़ियां ही दिला दिया करो कभी कभार।

- Bitu....

Read More

कोहरे के कहर में
कपकपाते होठों को
जो मिल जाय अदरक वाली
चाय का स्वाद तो फिर क्या बात,,

और...

अंधाधुंध धुंध की
ठंड में ठिठुरते जिस्म को
मिल जाय जो आपका साथ,,
तो लगने लगे जनवरी में
जून सी गर्मी जनाब....

- Bitu...

Read More

आपके गुस्से पर मेरी
नाराजगी नाजायज
तो नहीं है,
जनाब माना हु गलत मैं
पर आपकी हर बात हर बार
जायज हो जरूरी तो नहीं हैं....
- Bitu....

Read More

जब अच्छा बन कर अच्छाई ना मिले
तब बुरा बनकर बुराई लेने में क्या बुराई है जनाब...

- Bitu....