Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

आज का आध्यात्मिक सुविचार!!

अधिक पढ़ने के लिए, यहाँ क्लिक करें: https://dbf.adalaj.org/vz4FzBrw

#QuoteOfTheDay #DadaBhagwanFoundation #navratrispecial #ambemaa #ambamata #goddessdurga #goddesses #Durga #quotes

dadabhagwan1150

hi फ़्रेंड्स,

ये मेरी एक छोटी सी रचना है, एक सोच जो आपके साथ जाहिर की है तो जरूर बताएं क्या इस रचना का सवाल सही है क्या मैने जो क्या यह टाइटल सही है तो जरूर पढ़ें "लालच कहूँ या लाचारी"

https://www.matrubharti.com/book/19965351/should-i-call-it-greed-or-helplessness

~Shweta

ruhisp

◼️◾▪️
રાખવી પડે છે લાગણીઓ ને દિલ માં દબાવીને,
એ દરિયો જો તોફાને ચડે તો ઘણા ને લઈ ડૂબે છે...

#_krishna 💞

avinashparmar224012

कहते हैं रोने के बाद सुकून की नींद आती है
पर प्यार की तरह ये बात भी झूठा नजर आता है
आधी रात से रोने के बाद भी न तो मुझे सुकून मिला
और न नींद आई आंखों में .......

गलती करना है तो हज़ार गलतियां करो
पर दिल लगाने की गलती जिंदगी भर का गम दे जाता है

काश! मैंने भी दिल लगाया होता रुपए पैसे और किसी की खूबसूरती देखकर
तो उसके जाने की खबर से बच्चों की तरह रोना नहीं आता........

मासूम बहुत हूं मैं शायद इसीलिए मासूमियत का फायदा उठाया किसी ने
दिल लगा कर उस मोड़ पर ,
बीच सड़क पर छोड़ दिया उसने।।।।


Manshi K

manshik094934

ગુડગાંવ દિલ્હીથી 40 કિમી દૂર છે. ત્યાં આ લેપાર્ડ ટ્રેઇલ આવેલી છે. બેય બાજુ લીલાં જંગલથી આચ્છાદિત ટેકરીઓ વચ્ચેથી સર્પાકાર રસ્તે. ટેકરી ચડી સૂર્યાસ્ત પણ જોઈ શકાય છે. જો કે ચડવાનો રસ્તો સાવ નાની કેડી અને એકદમ સીધો ઢાળ છે.

sunilanjaria081256

पहले एक कमाता था नौ खाते थे
इसलिए उसे *"नौ करी"* कहते थे
बाद में एक कमाता था चार खा लेते थे
इसलिए उसे *"चा करी"* कहते थे
इसके बाद जितना मिलता था
वो ख़ुद के तन के लिए ही पूरा पड़ता था
इसलिए उसे *"तन खा"* कहते थे
अब तन को भी पूरा नहीं पड़ता
इसलिए उसे *"वे तन"* कहते है
और आज कल के लड़के लड़कियां
सिर्फ फोन लेने के लिए हि जॉब करते हैं
इसलिए उसे *सेल री* कहते हैं

hemantparmar9337

......radhe radhe 💫.....

#_krishna 💞

avinashparmar224012

gautam0218

gautam0218

gautam0218

ललिता ने रोशन के प्यार को ठुकरा दिया था, लेकिन रोशन का दिल अभी भी ललिता के लिए धड़कता था। ललिता ने रोशन की भावनाओं को समझने के बजाय उसकी बराया करनी शुरू कर दी।

ललिता ने दूसरों के सामने रोशन की बुराई करनी शुरू कर दी:

वह रोशन को अज्ञानी और असफल कहती थी।

वह रोशन के प्यार को कमजोर और बेकार बताती थी।

वह रोशन की भावनाओं को मजाक में उड़ाती थी।

वह रोशन के बारे में गलत बातें फैलाती थी।

रोशन को ललिता की बुराई सुनकर बहुत दर्द होता था। वह समझ नहीं पाता था कि ललिता ऐसा क्यों कर रही है।

roshanmeghwal001707

जिंदगी अब मुझे मौत से भी बद्दतर लगती है
अगर है तू खुदा तो वापस ले, ले मेरी जिन्दगी
जो तूने मुझे इनाम में दिया था .......

थक चुकी हूं मैं भी खुद के सवालों और
आंखों में आए बेवजह के सुनामी से
अब बस सुकून के साथ गहरी नींदों में खोना चाहती हूं
मिट्टी से बने घर में मैं अकेले ही रहना चाहती हूं......

हार जाती हूं मैं खुद अपनों के आगे
अब हिम्मत जुटा पलकें उठाने से कतराती हूं
देख कर अपनों के सजी खुशीयों से महफ़िल
खुद को गलत ठहरा बिखर जाती हूं
अब बस और नहीं जिंदगी को मौत से हारना चाहती हूं.......



Manshi K

manshik094934

विषय- मित्रता
विधा -कविता
शीर्षक-सच्चा मित्र

नसीबों से मिलता है, कोई एक सच्चा मित्र।
मित्रता बनाई नहीं जाती, हो जाती है।।
एक प्यारा सा अनमोल रिश्ता है मित्रता।
मित्रता पर सब कुरबान किया जाता है।।
राम-सुग्रीव-सा मित्र होना गौरव की बात है।।

बिना कहे बात समझें और दर्द महसूस करें। हर क्षण पल-पल परछाई बनकर साथ रहें।।
सुख-दुःख में साथ निभाए कभी न छोड़ जाए।
मित्रता खातिर सारी दुनिया से भी लड़ जाए।।
कृष्ण-अर्जुन-सा मित्र होना गौरव की बात है।।

तीनों लोक का नाथ , नंगे पैर दौड़े चले आए।।
मुट्ठी भर तंदुल खाए, सुदामा को गले लगाए।
मित्र को मिलकर, द्वारकाधीश खुद पैर पखांरे।
सत्कार करें रुक्मणी संग, सुदामा धन्य हो जाए।।
कृष्ण-सुदाम-सा मित्र होना गौरव की बात है।।
डॉ दमयंती भट्ट
राजकोट
गुजरात

drbhattdamayntih1903

तुम जमाने के रास्ते आए ,
इसलिए रास्ता भटक गये मेरे दिल का।
वर्ना, मेरे दिल का रास्ता बडा ही सीधा था। ❤❤❤

jighnasasolanki210025

વિશ્વ હ્રદય દિવસ


કર્યાં કેટલાંય પ્રયત્નો,
ઉઠી સવારે વહેલાં,
કર્યાં યોગાસનો, ને કસરતો!
ચલાવી સાયકલ કલાકો,
ને ઑક્સિજન માટે
લીધાં ઊંડા ઊંડા શ્વાસ!
કર્યાં કંઈ કેટલાંય ઉપાયો,
એ હ્રદય માત્ર તારા માટે!
ધબકતું રહેજે આમ જ સદાય,
વિના કોઈ તાણ તારા પર!

s13jyahoo.co.uk3258

😂😂😂

monaghelani79gmailco

प्यार सबकी जिन्दगी में आता है




इस से कोई निखर जाता है ,
तो कोई बिखर जाता है ...@

arandhanpura24gmailc