Quotes by shabdh skhi in Bitesapp read free

shabdh skhi

shabdh skhi

@sayali3998


अकेलेपन का ये सफ़र एक सजा जैसा है,
हर पल में बस दिल का दर्द बसा है।
- shabdh skhi

दिसंबर तो यू ही बदनाम है,,
छोड़ने वाले महीना नहीं मौक़ा
देखते है ......

उम्मीद जिंदा रखनी चाहिएं
एक न एक दिन हवा अपना रुख
ज़रूर बदलेगी ..💯
- shabdh skhi

"अंदर की घुटन"
सबसे भयानक
होती है,
जो एक मासूम दिल
को बुरा बनने पर
मजबूर कर देती है !


- shabdh skhi

बेकद्र वालों के
हाथो अगर चांद
भी लग जाए
तो वो उसे भी
ग्रहण लगाने का
हुनर रखते हैं ..
- shabdh skhi

जो मुस्कान में तूफ़ान छुपा ले"..
बस स्त्री उसी किरदार का नाम है ..!!
- shabdh skhi

अगर सामने वाले की तरफ से बहुत देर तक
कोई जवाब ना आए तो पूछ लीजिए ..
वो जिंदा है
अगर वो जिंदा है तो यकीनन आप
वहां मर चुके है ..
- shabdh skhi

Read More

भगवान करे तेरी जिंदगी में भी ये दौर आए
तू चाहे किसी को बेपनाह और उसकी जिंदगी
में भी कोई ओर आए..

- shabdh skhi

आकर्षण शायद अनेकों के लिए हो सकता है ..
पर समर्पण किसी एक के लिए होता है..
- shabdh skhi