Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

जो बचपन था हमारा
वो था कितना प्यारा

दिन भर मुस्कुराते थे
हस्ते और खिलखिलाते थे

हाथों में चुर्री फसाके
दुनिया को नचाते थे

बस्ता उठा के स्कूल का
जिंदगी के बोझ से बच जाते थे

देकर परीक्षा बोर्ड की
हम खुद को धौंस दिखाते थे

मुहल्ले भर में घूम कर
गर्मी की छुट्टियां मनाते थे

साइकिल का पहिया घुमा के
हम मम्मी की डांट भुलाते थे

पापा से बच कर
हम छुप कर सीटी बजाते थे

बहुत खूब वक्त ने करवट खाई है
जिस बचपन में बड़े होने की दुआ मांगी थी
आज उसी वक्त ने
जिंदगी की असलियत दिखाई है

स्कूल का बस्ता हल्का था
पर भारी हैं जिम्मेदारियां
तब हस्ते हस्ते समय कटता था
अब धुंधली हो गईं हैं अपनी सब किलकारियां

shristi

છે બે બે મહેકતા ગુલાબ મારી પાસે,
રોજ મનાતું રોઝ ડે હું તો...
સુવાસ સાથે ઉજાસ ફેલાય મારા જીવનમાં,
જ્યારે જ્યારે હોય આ બંને ગુલાબ મારી બાજુમાં!

s13jyahoo.co.uk3258

jaybhole7148

jigyasusaini2900

कितने कवि और लेखक लिख कर चले गए लेकिन असल ज़िंदगी में शुद्ध प्रेम ढूँढना कोई सरल काम नहीं है। सच्चा प्रेम कैसा होगा? उसे कैसे पहचानें? और एसा प्रेम कहाँ मिलेगा?

आइए जानते हैं इन प्रश्नों के उत्तर इस हिंदी पॉडकास्ट “प्रेम की परिभाषा क्या है?” में, अपने प्यारे आत्मज्ञानी से: https://dbf.adalaj.org/At4yO7QW

#lovepodcast #definitionoflove #hindipodcast #podcasts #valentinespecial #DadaBhagwanFoundation

dadabhagwan1150

वो टाइमपास समझती थी और मैं प्यार समझता रहा l
धक्का तब लगा ज़ब इनकी असलियत जानने मिली ll
- वात्सल्य

savdanjimakwana3600

क्या कहूं वक्त की खता क्या है
जिसने झेला जितना बस उसी को पता है
खुशी के पल हैं चार
तो उसके बाद गमों की लटा है

बचपन के बाद यौवन फिर बुढ़ापे की सजा है
जिसने कमाया पुन्न
उसी के पास जीवन का असली मजा है


धन तो धुल जाता है
जीवन के व्यापार में
सुख मिलता है उसको
जो बच जाता है इस कारोबार में

रात के बाद सुबह
फिर दिन की रज़ा है
करते जाओ कर्म
जो इस धरती की प्रथा है

नाचते रह जाओगे
तुम इस संसार में
और प्रभु मुस्कुराएंगे
अपने ही अंदाज में

shristi

मीलने का जी करता है,
प्यार मे वीरह भरता है ।
वहतो स्नेहकी सौगाद है,
सुमीरनमे सब सजता है।

छोटी टविता,

मनजी मनरव।

manjibhaibavaliya.230977

anjurani6431

jaybhole7148

jaybhole7148

jaybhole7148

W0 mujh me JEE rahaa hai "Marshall
Jiss pe mei mar gayi hoon ___•~•>

anghanpatel50gmail.com095219

patelsneha0770gmail.com210010

patelsneha0770gmail.com210010

patelsneha0770gmail.com210010