Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

gautam0218

gautam0218

gautam0218

gautam0218

Better to be a dog, a pig, a rat, a stinking worm than to be a man whom no one trust...

avi....6441

कभी कबार ना आपको पता भी नही होता है वो किस वजह से बात बंद हो जाती है
और आप follow भी कर रहे हो एक दूसरे को
और आप बात भी नही कर पा रहे हो
खामखा बाते बंद कर दो
और उस इंसान से नफरत भी ना हो
तो बड़ा दुख होता है...💔

hemantparmar9337

अपनों से तुम्हें फुर्सत मिल जाए
तो मुझ से बात करना
जब सब से तेरा दिल भR जाए
तो मुझ से बात करना
तेरे नये चाहने वाले दिल तेरा दुखाए
तो मुझ से बात करना
छोड़ दिया मुझे जिस के लिए वही तुम्हें छोड़ जाए
तो मुझ से बात करना
मन बेचैन हो तेरा दिल कहीं सकून ना पाये
तो मुझ से बात करना...💞

hemantparmar9337

મને તો બસ એક તારી આશ છે કાન્હા,
દેખાય એક ઝલક તારી તો મલે સૂકુન કાન્હા.
શીતલ 🌹

dhumdapratikdhavalbhai213409

में कोई शायर नहीं

बस यूंही फ़लक पे रोशन
आफताब ☀️से रोशनी चुराता हु

ओर अपनी हसरतों के दिये
की लौ को जगमगाता हु,,,,@

arandhanpura24gmailc

feeling..

vanrajdabhi

hi everyone

rachnaroy7150

YES મારો પ્રેમ પણ આવો જ છે

chirag1768

🎉🎉

shamimmerchant6805

मैंने आपके चेहरे से नहीं
आपके दिल से मोहब्बत की हैं...
मन कैसे भरेगा हमारा।
हमने जिस्म से नहीं आप की रूह से मोहब्बत की हैं...💞

hemantparmar9337

ऐसा क्या लिखूं
जिसे पढ़ कर
तुम्हें ये अहसास हो
कि...
बिछड़ कर भी
तुम मेरे कितने पास हो
न जाने
किस अंजान खता की
सज़ा देते हो दूर जाकर
भला क्या खुशी मिल रही है
मुझे इस तरह आजमाकर
चलो खुश हो अगर तुम तो
तुम्हारी खुशी को हम
सर आंखों लगाते हैं
तुम पर लिखी हर शायरी
आज दरिया में बहाते हैं...💞

hemantparmar9337

#લાગણીઓની સફરે
સેજલ રાવલ

sejalraval9932

जिस शख़्स से गिला है उससे ही प्यार क्यूं है
मुझको उसी बशर का अब इंतज़ार क्यूं है

उसके बगैर सूनी लगती है दुनिया मुझको
होता उसी से मेरा दिल खुशगवार क्यूं है

जिसने कभी तो कोई वादा नहीं निभाया
नादान दिल को उस पर फिर ऐतबार क्यूं है

खोयी रहूं सदा मै उसके ख़याल मे ही
ये हर घडी ही मुझको उसका खुमार क्यूं है

वैसे तो सारी दुनिया कितनी है खूबसूरत
सिमटा हुआ उसी तक मेरा दयार क्यूं है

नीलम वो बेवफ़ा है यह जानती हूंँ फिर भी
ये दिल उसी की खातिर अब बेकरार क्यू है...💞

hemantparmar9337

" मुझे मालूम है कि वो नहीं मिलेगा मुझे...

" उसे मालूम है कि मुझे इश्क है उससे ...🥀🤎

hemantparmar9337

खुद को बढ़ती उम्र के साथ स्वीकारना एक तनावमुक्त जीवन देता है।हर उम्र एक अलग तरह की खूबसूरती लेकर आती है उसका आनंद लीजिये,
बाल रंगने है तो रंगिये,
वज़न कम रखना है तो रखिये,
मनचाहे कपड़े पहनने है तो पहनिए,
बच्चों की तरह खिलखिलाइये,
अच्छा सोचिये, अच्छा माहौल रखिये,
शीशे में दिखते हुए अपने अस्तित्व को स्वीकारिये।

कोई भी क्रीम आपको गोरा नही बनाती,कोई शैम्पू बाल झड़ने नही रोकता,कोई तेल बाल नही उगाता,कोई साबुन आपको बच्चों जैसी स्किन नही देता। चाहे वो प्रॉक्टर गैम्बल हो या पतंजलि,.सब सामान बेचने के लिए झूठ बोलते हैं।

ये सब कुदरती होता है,,उम्र बढ़ने पर त्वचा से लेकर बॉलों तक मे बदलाव आता है,पुरानी मशीन को Maintain करके बढ़िया चला तो सकते हैं,पर उसे नई नही कर सकते,,ना किसी टूथपेस्ट में नमक होता है ना किसी मे नीम,किसी क्रीम में केसर नही होती,क्योंकि 2 ग्राम केसर भी 400 रुपए से कम की नही होती !

कोई बात नही अगर आपकी नाक मोटी है तो,कोई बात नही आपकी आंखें छोटी हैं तो,कोई बात नही अगर आप गोरे नही हैं या आपके होंठों की shape perfect नही हैं,.फिर भी हम सुंदर हैं,अपनी सुंदरता को पहचानिए।दूसरों से कमेंट या वाह वाही लूटने के लिए सुंदर दिखने से ज्यादा ज़रूरी है,अपनी सुंदरता को महसूस करना।

हर बच्चा सुंदर इसलिये दिखता है कि वो छल कपट से परे मासूम होता है और बडे होने पर जब हम छल व कपट से जीवन जीने लगते है तो वो मासूमियत खो देते हैं और उस सुंदरता को पैसे खर्च करके खरीदने का प्रयास करते हैं।

मन की खूबसूरती पर ध्यान दो।
पेट निकल गया तो कोई बात नही उसके लिए शर्माना ज़रूरी नही।आपका शरीर आपकी उम्र के साथ बदलता है तो वज़न भी उसी हिसाब से घटता बढ़ता है उसे समझिये।

सारा इंटरनेट और सोशल मीडिया तरह तरह के उपदेशों से भरा रहता है,
यह खाओ, वो मत खाओ
ठंडा खाओ, गर्म पीओ,
कपाल भारती करो,
सवेरे नीम्बू पीओ,
रात को दूध पीओ
ज़ोर से सांस लो, लंबी सांस लो
दाहिने से सोइये ,
बाहिने से उठिए,
हरी सब्जी खाओ,
दाल में प्रोटीन है,
दाल से क्रिएटिनिन बढ़ जायेगा।
अगर पूरे एक दिन सारे उपदेशों को पढ़ने लगें तो पता चलेगा,ये ज़िन्दगी बेकार है ना कुछ खाने को बचेगा ना कुछ जीने को !! आप डिप्रेस्ड हो जायेंगे।

अरे! अपन मरने के लिये जन्म लेते हैं,
कभी ना कभी तो मरना है अभी तक बाज़ार में अमृत बिकना शुरू नही हुआ, हर चीज़ सही मात्रा में खाइये,
हर वो चीज़ थोड़ी थोड़ी जो आपको अच्छी लगती है।

*भोजन का संबंध मन से होता है,और मन अच्छे भोजन से ही खुश रहता है,मन को मारकर खुश नही रहा जा सकता,
थोड़ा बहुत शारीरिक कार्य करते रहिए,
टहलने जाइये,
लाइट कसरत करिये,
व्यस्त रहिये,
खुश रहिये,
शरीर से ज्यादा मन को सुंदर रखिये...🙏🙏🙏

hemantparmar9337

ગઈ કાલની રાત આવી નવી સવાર,
આંખો જોઈ રહી હતી જેની રાહ,
હોઠ ફફડી રહ્યા હતા જેની સાથે કરવા વાતો,
હાથની આંગળીઓની પણ પડી ગઈ ફોન પર છાપો,
પણ ના તું આવ્યો ને ના તારા મનનો કોઈ સંદેશ આવ્યો .
શીતલ 🌹

dhumdapratikdhavalbhai213409

good morning

mrsfaridadesar

GOOD MORNING EVERYONE 😊
🌻☕🌻
have a great day
Happy World Philosophy Day

jighnasasolanki210025

दोहा-सृजन हेतु शब्द*
*भारत, स्वर्ग, दिनेश, विश्वशांति, पहरेदार*

जयति-जयति जय भारती, स्वर्ग धरा यह देश।
विश्व गुरू *भारत* सुखद, विश्व शांति परिवेश।।

जन्म-भूमि ही स्वर्ग-सम, भारत भूमि महान।
राम कृष्ण गौतम यहाँ, शिव का नित वरदान।।

प्रात काल में ऊगते, ज्योतिर्वान *दिनेश*।
धरा प्रफुल्लित हो उठी, पहन कर्म-गणवेश।।

*विश्वशांति* का पक्षधर, रहा सदा यह देश।
शांति दूत हनुमत बने, धरा कृष्ण ने वेश।।

उत्तर में हिमराज हैं, सच्चा *पहरेदार*।
ड्रैगन खड़ा दहाड़ता, नहीं लाँघता द्वार।।

मनोज कुमार शुक्ल "मनोज"

manojkumarshukla2029