Quotes by Bitu in Bitesapp read free

Bitu

Bitu

@bita


मैं खुद पसंद नहीं करती मेरे सांवले रंग को जनाब,
कैसे कह दे Bitu कि मुझसे मोहब्बत करो आप।।

Bitu.…

कभी बाढ़ कभी सुखा ,
कभी धूप कभी मार गया जाड़ा।

हर साल हो जाती यूंही फसल बर्बाद ,
ना जाने कब होगा अन्नदाता आबाद।

किसान से ज्यादा नहीं रख सकता कोई सब्र
हर बार कहता हैं ज़्यादा होगी उपज अगली बार ।

Bitu...

Read More

हरियाणा के पानीपत में
"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" का
नारा दिया जिस सरकार ने
उसी सरकार के राज में
पढ़ने गई एक बेटी की
निर्मम हत्या कर दी हरियाणा में
गुनहगारों को सजा देने की बजाय
उन्हें छुपा दिया उसी सरकार ने ।

बेटियां को पढ़ा तो खुद देगे मां बाप श्रीमान
काश उन्हें महफूज रखने की
कोशिश करती आपकी सरकार ।

Bitu....

Read More

जिन को पढ़कर करने थे मुझे मेरे सपने पूरे,
रद्दी के भाव बेच दी आज मैंने वो किताबें।
कभी किताबों को जिंदगी का हिस्सा बनाया था मैंने
आज अपनो के लिए सपनो को छोड़ दिया मैंने।।

Bitu....

Read More

शायद इसलिए बनी थी नारी के लिए चारदीवारी
क्योंकि मालूम था बाहर बैठे हैं हवस के पुजारी।

हवस का शिकार बनती हैं जब कोई नारी
हालत सुनकर उसकी आ जाता हैं आंखों में पानी।
उसकी अस्मत को लूट कर, जिस्म को नोच कर ,
सड़क किनारे, नदी नालों में, पुल के नीचे
फेंकी गई बिना कपड़ो की लाश को देख कर ,
डरने लगी है आज हर नारी कल कहीं
आ ना जाए उसकी या उसकी बेटी की बारी।

शायद इसलिए होती थी पुराने जमाने में चारदीवारिया ,
जिनमें महफूज रहती थी मां बहन बीवी बेटियां।

Read More

कुछ रातों में कुछ बाते याद आ गईं ,
कुछ यादें राज बन कर दिल में रह गईं ।
खेला था जो मेरे जज्बातों से कभी
आज उसे मेरी मोहब्बत रुला गई ।
(Bitu..)

Read More

वादा उम्र भर साथ देने का कर के
बीच रास्ते में मुकर गया वो .....

मोहब्बत जिस्म से करके
दिल के साथ खेल गया वो ....

जो कहता था तेरे बिना मर जाऊगा
आज गैरो की बाहों में देखा गया वो....
Bitu....

Read More