Quotes by Bitu in Bitesapp read free

Bitu

Bitu

@bita


उनसे पूछिए कैसे गुजरती हैं
चार दिन की ये जिंदगी ,
जिन्हें हर रोज कचरे के ढेरों में
खाना ढूंढने पर मजबूर करती हैं ये जिंदगी ।।
Bitu....

Read More

वो बंदे भी देवी मां के चरणों में शीश झुकाते हैं,
जो स्त्री को पैर की जूती समझते हैं।

मंदिरों में मां को खुश करने में लगे हैं वो लोग
जो खुद की मां को अनाथाश्रम में आए है छोड़।

वो भी माता की मूर्ति के सोलह श्रृंगार करते हैं
जो राह चलती लड़की के कपड़े उतार कर फेंक देते हैं।

क्या फायदा जो जय माता दी बोलते हो तुम,
जब बात बात में मां बहन की गाली देते हो तुम।

कुछ गलत लिखा हैं तो माफ करना माता रानी,,
परंतु यही है आज के समाज की सच्चाई।

नारी को जो दे इज्जत और सम्मान ,
हे देवी मां करना उसकी रक्षा तुम।।

Read More

मनाओ जश्न दो उपहार..
आज का दिन हैं खास
जनाब मेरे लिए भी कर दो दुआ
काश कह दो मुबारक हो
आज जन्म दिन हैं आपका....

Read More

मोहब्बत में मानने लगे थे जिसे खुदा जैसा ,
दिल तोड़कर चला गया
वो शख्स निकला दो कोड़ी का...