The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.
#Albert hall , JAIPUR
"स्वप्नपंख"
घेऊनिया आकाशात उंच भरारी,
स्वप्नांनी साकारली चंद्रावर स्वारी..
स्वप्नांत असते मजबूत शक्ती,
केला प्रयत्न तर होईल क्रांती..
करून निश्चय टाकावे पुढचे पाऊल,
तेव्हाच लागेल ना सुखाची चाहूल...
आहे चुकीचे अंथरूण पाहून पसरावे पाय,
वाढवूनच टाका त्या अंथरुणाची लांबी महाकाय...
भिंतीच्या आधी साकारा चित्र,
बदलून टाका मग ते जुने सूत्र...
स्वप्नांत दिसते न्यारी किमया,
क्षणांत पालटून जाते ही दुनिया...
भरावे बळ पंखांत स्वप्नांच्या,
तसा मनाचाच बनवावा साचा...
नुसती स्वप्ने पाहून होणार नाही काही,
अखंड प्रयत्नांवाचून दुसरा उपायच नाही...
मजबूत आहेत या स्वप्नपंखांचे धागे,
चला उठा झोपेतून व्हा लवकर जागे...
चला उठा झोपेतून व्हा लवकर जागे...
- सुरज काशिनाथ कांबळे
•┈✤.SuNo...🦋
उस तरफ भी गुजर के देखेंगे, चन्द
लम्हें ठहर के देखेंगे,
आईने की बिसात है कितनी आज
हम भी ज़रा सँवर के देखेंगे,
संगदिल पर करेगी कितना असर
आह कुछ हम भी भर के देखेंगे,
है गुनाह गर मोहब्बत तो ये गुनाह
हम भी कर के देखेंगे,
जिसकी आंखों में हो बस मोहब्बत
बंदगी उसकी कर के देखेंगे,
डूब कर इश्क के समंदर में ज़ख़्मी
तेवर भँवर के देखेंगे...🔥
╭─❀💔༻
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh 😊°
╨──────────━❥
https://youtube.com/shorts/RkWzcHu3PbQ?si=N3m2RMX2iGkS8hZz
मैं अपना सपना पूरा करने की कोशिश कर रही हूँ। आपका एक सब्सक्राइब मेरी मेहनत को नई उड़ान दे सकता है। कृपया मेरे चैनल Miss Avocado 🥑 को ज़रूर देखें और सब्सक्राइब करें|
"मातृभारती की वाणी"
माँ की गोद सी कोमल भाषा,
माटी की सौंधी सी परिभाषा,
जिसमें बसी हो संस्कृति सारी,
वह वाणी है — मातृभारती हमारी।
शब्दों के मंदिर में दीप जलाकर,
कवि बनते हैं साधक बनकर,
हर अक्षर में रस बरसाए,
मन के भावों को रूप दिलाए।
कभी बन जाए वीर गाथा,
कभी बहा दे आँसू की धारा,
कभी प्रेम में डूबे गीतों में,
कभी जगे चेतना पुकारा।
यह केवल कविता नहीं कहानी है,
यह आत्मा की गहराई की निशानी है।
हर पन्ने पर छुपी संवेदना,
हर बिंदी में है कोई भावना।
मातृभारती, तू है संस्कारों की खान,
तूने ही सिखाया शब्दों का मान।
तेरे आँगन में उगते हैं विचार,
जो बदल देते हैं जीवन के तार।
तू है कलम की शक्ति, तू है लेखनी की जान,
तेरे बिना अधूरी सी है कवि की पहचान।
तूने रचाए हैं प्रेम के अफसाने,
और सहेजे हैं युगों के दीवाने।
तू है वो धरती, जिसमें बीज पनपे ज्ञान के,
तू है वो आकाश, जिसमें उड़ते हैं अरमान के।
तेरे आंचल में लोरी भी है, जागृति की पुकार भी,
तू है मौन साधना भी, तू है क्रांति का श्रृंगार भी।
तेरी छांव में पनपा साहित्य अपार,
तेरे हर शब्द में छुपा है संसार।
तू जो बोले, तो मन झूमे,
तू जो रोए, तो आँखें भीगें।
हर लेखक, हर पाठक का तू गर्व है,
तू ही तो हिन्दी की असली शर्व है।
तूने ही जोड़ा शब्दों का राग,
तूने ही दिया हर दिल को सुबाग।
हे मातृभारती, तुझे नमन हमारा,
तेरे शब्दों में ही है सारा सहारा।
तेरे आँचल में हम सबका वास,
तू ही हमारे जीवन का प्रकाश।
---
फिर खोला वो पुराना पन्ना!!
जहॉं थी अनगिनत यादो
का पीटारा,
बैठते कभी वो आखरी बेंच पे वो पन्ना
खोल के,
ओर लीखते थे कलम से अपने लफ्ज़
ो के शब्द,
करके इशारे कहते थे लीखा है
तेरे लीए ,
इश्क का आगाज कहते थे लीखा है
इन पन्नो पे,
लेते हाथो पर जब भी हम उन पन्नो को खील उठता चेहरा उनका,
कह देते हम भी इशारो से हमारे दील
की बाते,
उन्ही छोटी छोटी यादो को देख आज
हमारे ऐहसास,
उन पलो को याद कर फिर से हम प्यार में
पड जाते है।
shital ⚘️
"विचारों का दीपक"
विचारों में तेज़ है, नज़र में है मिशन,
हर शब्द में बसता है जनसेवा का विजन।
जहाँ ज़रूरत पड़ी, वहाँ खड़े हो गए,
युवा नहीं, एक क्रांति के सूत्रधार हो गए।
धर्म भी, कर्म भी, और राजनीति भी,
हर क्षेत्र में खुद को समर्पित किया पूरी नीति से।
तूफानों से जो न डरा, वही अभिषेक कहलाया,
हर राह में रोशनी बन, खुद को साबित कराया।
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.