Quotes by Abhishek rai in Bitesapp read free

Abhishek rai

Abhishek rai

@abhishek1800


"सपने तो सजाए थे सुखद जीवन के, पर हकीकत ने दर्द ही दिया!"

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का एक युवक, जो रेलवे में कार्यरत है, अपने विवाह के सपने संजोकर एक नए सफर पर निकला था। लेकिन शादी के बाद की सच्चाई कुछ और ही निकली! पत्नी द्वारा मारपीट, मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना की ये कहानी उन तमाम युवाओं के लिए एक सबक है जो रिश्तों को केवल बाहरी पहचान के आधार पर जोड़ते हैं।

उसका भाई भी इस प्रताड़ना में मौन समर्थन दे रहा है। क्या ऐसे मामलों पर कड़ा एक्शन नहीं होना चाहिए?

इस पर आपकी क्या राय है? कमेंट करें!

#घरेलूहिंसा #न्याय #सत्य

Video source- Lokmat News - Hindi

Read More
epost thumb

"किस्मत के लिखे पर ऐतबार कर लिया,
जिसे चाहा था दिल से, उसे किसी और का कर लिया।
हमने तो सोचा था साथ चलेगी ज़िंदगी भर,
पर उन्होंने मुस्कुराकर हमें खबर कर दिया।"

दर्द गहरा है, लेकिन ये भी सच है कि वक्त हर घाव को भर देता है।

Read More

कुछ मोहब्बत अधूरी रह जाती है..

चाहा था दिल से, पर कह ना सके,
लब कांपते रहे, पर कुछ कह ना सके।
नज़रों में था इश्क़, पर जुबां खामोश रही,
आज वो पराई है, और हम बेहोश रहे।

दिल की किताब में नाम तेरा लिखा था,
पर तक़दीर के पन्नों में कुछ और ही लिखा था।
सोचा था एक दिन तुझे अपना कहूँगा,
पर वक्त के हाथों में कोई और ही फैसला था।

अब तेरा दामन किसी और का है,
तेरी हँसी किसी और के नाम का है।
मैं मुस्कुराकर तुझे दुआएँ देता हूँ,
पर अंदर से मेरा दिल भी तो बेजान सा है।

- एक अधूरी मोहब्बत की दास्तान

Read More