"विचारों का दीपक"
विचारों में तेज़ है, नज़र में है मिशन,
हर शब्द में बसता है जनसेवा का विजन।
जहाँ ज़रूरत पड़ी, वहाँ खड़े हो गए,
युवा नहीं, एक क्रांति के सूत्रधार हो गए।
धर्म भी, कर्म भी, और राजनीति भी,
हर क्षेत्र में खुद को समर्पित किया पूरी नीति से।
तूफानों से जो न डरा, वही अभिषेक कहलाया,
हर राह में रोशनी बन, खुद को साबित कराया।