Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

यह जानकारी वैज्ञानिक रूप से काफी हद तक सही है, लेकिन इसमें कुछ महत्वपूर्ण बातें भी हैं जो आपको जान लेनी चाहिए:
तथ्यों की जांच (Fact Check):
* क्या शराब का बादल मौजूद है? हाँ, वैज्ञानिकों ने 1995 में Aquila (गरुड़) तारामंडल में एक विशाल गैस के बादल की खोज की थी, जिसे G34.3 नाम दिया गया है। इसमें वास्तव में एथिल अल्कोहल (पीने वाली शराब) और मिथाइल अल्कोहल (जहरीली शराब) मौजूद है।
* मात्रा: यह दावा कि इसमें 400 ट्रिलियन-ट्रिलियन (400 septillion) पिंट अल्कोहल है, वैज्ञानिक गणनाओं पर आधारित है। यह बादल हमारे सौर मंडल के व्यास से 1000 गुना बड़ा है।
* क्या इसे पिया जा सकता है? बिल्कुल नहीं। भले ही इसमें एथिल अल्कोहल है, लेकिन यह शुद्ध नहीं है। इसमें कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोजन साइनाइड और अमोनिया जैसी बेहद जहरीली गैसें मिली हुई हैं। साथ ही, यह पृथ्वी से लगभग 10,000 प्रकाश वर्ष दूर है।
* छवि की सत्यता: आपके द्वारा शेयर की गई तस्वीर एक काल्पनिक (AI द्वारा बनाई गई) ग्राफिक है। अंतरिक्ष में यह बादल इस तरह एक "शराब के गिलास" या रंगीन पेड़ जैसा नहीं दिखता। वास्तविक अंतरिक्ष बादल (Nebula) दूरबीन से देखने पर गैस के धुंधले धब्बों जैसे दिखते हैं।
निष्कर्ष: अंतरिक्ष में अल्कोहल के बादल होने की बात सच है, लेकिन पोस्ट में दिखाई गई फोटो सिर्फ एक कलाकृति है और यह "शराब" पीने लायक या सुरक्षित नहीं है।
जहां तक फोटो की बात है, मेरी जांच के अनुसार इसे Google AI से नहीं बनाया गया है, हालांकि यह मुमकिन है कि इसे किसी अन्य AI टूल का उपयोग करके तैयार किया गया हो।

bkswanandlotustranslators

Good night 🥰🥰

inkimagination

ज़खमे जुदाई देकर
चले गये थे वो।
फिर लौट कर हे आए
अब पुछ रहे हैं वो
क्या अब भी दर्द हो रहा है?।
आंसू छिपाकर अपने
बस इतना ही कह पाया
जबसे जुदा हुआ हु
बेजान जिस्म हूं मे
मुझको दर्द कहां?।

amiralidaredia175421

जिन्हें इंतजार आता है,
उन तक बसंत खुद चल कर आता है।

mayurchaudhary942gmail.co

https://youtube.com/shorts/mLt8Y4vzRs0?si=JLjqe0oLrtOeoplk
"आपके कपड़े आपके राज़ जानते हैं? 😨 भारतीय फैशन का काला सच!" #viral

surajprakash.857127

https://youtube.com/shorts/rbNZU-Mjaes?si=iVPHkwIHJEZrbADm
जेब में छेद या 30,000 का जादू? सच जानकर चौंक जाएंगे!" #viral

surajprakash.857127

एक 180 दिनों का कॉन्ट्रैक्ट... और एक न बुझने वाली आग!" ⛓️❤️

रात का सन्नाटा, हवेली की बालकनी और हाथ में कड़क चाय का प्याला...
अभिमान ने अन्वेषा को घेरे में लेते हुए कहा— "ये चाय सुकून नहीं, आज रात तुम्हारी नींद हराम करने का बहाना है।"अन्वेषा ने आँखों में आँखें डालकर जवाब दिया— "हुकुम, नींद उनकी हराम होती है जिनके इरादे कमज़ोर हों, डीएम की कलम नहीं!"
​👉 अभी पढ़िए 'सफ़र-ए-दिल' के सभी धमाकेदार एपिसोड! (रेटिंग देना और फॉलो करना न भूलें!) 🖋️✨

leoleo315756

चेहरे से पता नहीं चलता दिल के गहरे ज़ख्मों का,
ये मुस्कान तो बस एक तरीका है दर्द छुपाने का।
आँखों में अक्सर ठहरा रहता है खामोश सा समंदर, हर किसी को हुनर नहीं होता ग़म पहचान पाने का।कोई साहिल पर खड़े होकर क्या समझे लहरों का दर्द,उसे क्या पता बोझ क्या होता है अंदर डूब जाने का।
हम भी हँसते हैं महफ़िल में सबके साथ मगर,
अंदर चलता रहता है सिलसिला टूटते जाने का।
हर शख्स यहाँ पूरा नहीं होता जैसा दिखता है,
किसी को शौक नहीं होता यूँ अंदर से बिखर जाने का। कुछ ज़ख्म आवाज़ नहीं करते, बस चुपचाप रहते हैं, फिर भी वक़्त लगता है दिल को फिर से संभल जाने का।

ishanimorya525gmail.com192047

https://youtube.com/shorts/EQvCgeP_B2k?si=q6mgrnHvm8bEjCsq
नहीं ढूंढ पाया 'गुड़िया गैलेक्सी' का यह डरावना सच!" #youtubeshorts #kuwar

surajprakash.857127

https://youtube.com/shorts/pg27z8YYF44?si=M29aq7l5OoEVhPIb
वो शापित जूते जो पहनते ही इंसान गायब? जंगल का अनसुना रहस्य!"#हिंदीकहा

surajprakash.857127

Follow the PRB STORY CLUB channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb80wc69MF92VvNWbp11

rajukumarchaudhary502010

Ashwin akela kaise bacha?
Baaki sab ke saath kya hua?
Aur kya Captain Vikram Pratap
is sach tak pahunch paayega?
📖 The Unknown Island — Full Edition available on Kindle eBook

rajanraj

तस्वीरें बोलती हैं, बस सुनने वाला चाहिए,
सुकून यहीं कहीं है, बस ठहरने का बहाना चाहिए।
​न जाने कौन सी दौलत है इन छोटी चीज़ों में,
हज़ार खुशियाँ वार दूँ, सादगी के इन लम्हों में।

✨️धूप, यादें और ये गुलाबी सर्दी✨️

​सर्दियों की वो नर्म धूप जब आंगन में उतरती है, तो अपने साथ ढेर सारी पुरानी यादें और एक अजीब सा सुकून लेकर आती है। आज की भागती-दौड़ती दुनिया में, जहाँ हम घड़ी की सुइयों के गुलाम बन चुके हैं, ये तस्वीरें हमें 'Slow Life' यानी ठहरकर जीने का सलीका सिखाती हैं।
​सर्दियों का असली मज़ा किसी बड़े मॉल या शोर-शराबे में नहीं, बल्कि उन छोटी-छोटी चीज़ों में है जिन्हें हम अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते हैं। सिल-बट्टे पर पिसती चटनी की वो सोंधी महक, अंगीठी की गर्माहट में सुखाए गए ऊनी कपड़े, और हाथ में चाय का वो गर्म प्याला जिसकी भाप में शायद हमारी आधी थकान उड़ जाती है।
Slow Life का जादू... पेड़ की ऊँची टहनियों में फंसी वो लाल पतंग शायद हम सबकी बचपन की उन ख्वाहिशों जैसी है, जो कहीं पीछे छूट गई हैं। पर आज भी, जब हम ठहर कर उसे देखते हैं, तो वो बचपन फिर से ज़िंदा हो जाता है।
​ज़िंदगी बस यही है—धीमी आंच पर पकती हुई चाय, दरवाज़े पर बैठी एक शांत बिल्ली और अपनों के हाथों से मिलती हुई खुशियाँ। चलिए, इस सर्दी थोड़ा कम भागते हैं और थोड़ा ज़्यादा महसूस करते हैं।

leoleo315756

और फिर आखिर में,
वो मनपसंद शख्स...

" मेरे मन से उतर गया..।"

written by me....🥀🥀

ayushisharma9802gmail.com140150

✍🏻

jigyasusaini2900

લહેરે તિરંગો શાનથી
શહીદોનાં બલિદાનથી…
-કામિની

kamini6601

Do You Know when you do something auspicious or give to charity, give with the awareness and intent that others will benefit from your donation?

Read more on: https://dbf.adalaj.org/Tt7gfJeI

#humanity #charity #donation #DadaBhagwanFoundation #facts

dadabhagwan1150

પોતાનો પ્યાર પોતાનાં સપનામાં હોય અને એ સમણું પોતાને હૈયે હોય ત્યાં ઊંઘ જ આવે કેમકે પ્યારમાં બન્ને શરીર તરબોળ હોય ત્યાં ચોટી પડી બધી યાતના ચિંતા કોરાણે મૂકી નીરવ શાન્તિ મળે ત્યાં ઊંઘ જ આવે
- વાત્સલ્ય

savdanjimakwana3600

जो मन को शांत ना कर सके,

कोई बात नहीं,
किन्तु मन को अशांत करे।

जो खुशी ना दे पाए कोई बात नहीं,
पर हृदय भीतर बोझ पैदा करे।

जो विवेक को मार दे,
या दयाभाव से दूर करे ,
उन्हें छोड़ देना ही हमारी बुद्धिमत्ता की पहचान होगी ।

फिर चाहे वो कर्म हो,
विचार हो या फिर,
कोई अपना व्यक्ति हो।

त्याग ही उचित है,
वरना हमें दुःख, दर्द ही मिलेगा।

parmarmayur6557

जो चलना छोड़ दे, वो साँस लेता हुआ भी
धीरे-धीरे थक जाता है,
जो सवाल नहीं करता,
उसका जवाब समय खुद लिख जाता है।

रास्ते अगर पैरों से नहीं गुजरें,
तो सपने आँखों में सड़ने लगते हैं,
किताबें अगर हाथ न छुएँ,
तो शब्द भी चुप्पी सीख लेते हैं।

ज़िंदगी अगर सुनी न जाए,
तो शोर भी बेआवाज़ हो जाता है,
और जब कोई नाराज़ न हो आपसे,
तो समझो आपसे कुछ छूट जाता है।

यात्रा, किताब, ध्वनि और टकराव—
यही तो जीवन की धड़कन हैं,
इनसे दूर रहकर जीना
असल में धीरे-धीरे मर जाना है।

आर्यमौलिक

deepakbundela7179

तुम्हे टूटकर प्यार करते करते तुम्हीं को खो देना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा हादसा था ।

anisroshan324329