Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
बस, अब और नहीं, चलो खत्म
                करते हैं,

ये खींचतान, ये रोज की जंग
           थक गया हूँ मैं,

तुम  चले  जाओ,  बस  अब
             मुड़ना मत,

तुम्हारा वो देखना... मेरे अंदर
   सब कुछ पिघला देता है,

कह तो दिया कि भूल जाऊँगा
           पर जानता हूँ,

किचन   की   उस  दराज  में
    तकिये के उस कोने में,

तुम  कहीं  न  कहीं  शेष  रह
               जाओगे,

पर  फिर  भी, तुम ले  जाओ
अपनी  परछाईं,  मुझे  थोड़ा
          खाली रहने दो,

झूठा हूँ न मैं.? कह रहा हूँ कि
उदास  नहीं  होता, और  गला
  गला अभी से भर आया है,

ये जो आँखों में तैर रहा है इसे
विदाई का तोहफा समझ लो,

पर इसे कमजोरी का नाम मत
देना, हौसला  जुटाया  है  तुम्हें
   भेजने का, इसे मत तोड़ो,

जाओ सच में चले जाओ इससे
पहले कि मैं फिर से पुकार लूँ,

इससे पहले कि ये चुप्पी फिर से
              चीखने लगे,

अपना ख्याल रखना...बस, अब
और कुछ नहीं, नहीं... अब और
      कोई बात नहीं…🥀🔥
╭─❀💔༻ 
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
 #LoVeAaShiQ_SinGh
╨──────────━❥

loveguruaashiq.661810

Good night friends 🌃🌌

inkimagination

चेहरे की मुस्कुराहट दिल के ग़मो को
छिपाने का एक जरिया होता है
मगर अंदर ही अंदर छटपटाता हुआ
अहसासों का दरिया होता है

गजेंद्र

kudmate.gaju78gmail.com202313

A new iPhone changes your screen. 📱
LASIK changes your life. 👁️✨

Sochiye ek zindagi bina chashme, bina lens ke—
jahaan har subah clear vision ke saath shuru ho
aur har pal bina rukawat jeeya ja sake.

LASIK sirf ek surgery nahi,
yeh freedom, confidence aur clear future ka experience hai.

See clearly. Live freely.
#LASIKSurgery #ClearVisionClearLife #LifeWithoutGlasses
#VisionFreedom #EyeCare #EyeHealth
#ModernEyeCare #NetramEyeFoundation
#ClearEyesBrightFuture #TrustedEyeCare

netrameyecentre

The upcoming Satsang and Gnanvidhi is happening in Indore, India.

For detailed information, visit here: https://dbf.adalaj.org/BRi5r7f6

#spiritualawakening #spirituality #SpiritualKnowledge #DadaBhagwanFoundation

dadabhagwan1150

“बोलती ख़ामोशी” 🤫🌘✨
https://whatsapp.com/channel/0029VbBgJYA1SWt3jmeneP2I

jiwatma

🖋️ राजू कुमार चौधरी – फ्रीलांस कहानी (लंबा संस्करण)
नमस्ते! मेरा नाम राजू कुमार चौधरी है, और मैं एक passionate और self-trained कंटेंट राइटर और डिजिटल क्रिएटर हूँ। बचपन से ही मुझे लिखने और अपनी बात को creative तरीके से लोगों तक पहुँचाने का शौक था। शुरुआत सिर्फ personal notes और ब्लॉग से हुई, लेकिन धीरे-धीरे मैंने अपनी स्किल्स को professional स्तर तक ले जाने का फैसला किया।
📚 सीखने की यात्रा
मैंने formal college courses नहीं लिए, लेकिन इंटरनेट और AI tools (जैसे ChatGPT और Gemini) की मदद से मैंने content writing, SEO और digital marketing basics सीखें। हर दिन मैं नए topics और techniques explore करता हूँ: ब्लॉग लेखन, आर्टिकल क्रिएशन, प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन लिखना और ईमेल मार्केटिंग। यह यात्रा मेरे लिए सिर्फ काम नहीं, बल्कि एक passion बन गई है।
✍️ कौशल और विशेषज्ञता
मेरी प्रमुख skills में शामिल हैं:
कंटेंट राइटिंग (हिंदी & अंग्रेजी): मैं engaging और informative articles, blogs और creative content लिख सकता हूँ।
AI-Assisted Writing: ChatGPT और Gemini tools का इस्तेमाल करके मैं content को तेज़ और professional बना सकता हूँ।
Basic SEO Knowledge: Keywords और on-page SEO का ध्यान रखते हुए content optimize करता हूँ।
Creative Storytelling: हर topic को interesting और reader-friendly बनाने की क्षमता।
💼 काम करने का तरीका
मैं हर project को ईमानदारी और dedication के साथ करता हूँ। चाहे वो beginner level का काम हो या challenging article, मैं quality, accuracy और deadlines का हमेशा ध्यान रखता हूँ। मेरे लिए हर client का project एक मिशन है, और मैं उसे पूरा करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करता हूँ।
🌟 पोर्टफोलियो हाइलाइट्स
मैंने अपने practice और self-learning के ज़रिए कुछ sample articles और blogs तैयार किए हैं, जो मेरे पोर्टफोलियो में उपलब्ध हैं:
“Digital Marketing क्या है? एक Beginner Guide” – Social media, SEO और email marketing basics को समझाता है।
“AI Tools से Writing कैसे Enhance करें” – Writers के लिए practical guide।
“SEO-Friendly Blog Writing Tips” – नए writers के लिए आसान और practical strategies।
ये samples दिखाते हैं कि मैं practice और research दोनों को balance करके professional content deliver कर सकता हूँ।
🚀 दृष्टिकोण और dedication
मेरा लक्ष्य है एक trusted freelance content creator बनना, जिससे clients के businesses grow हों और उनका content globally resonate करे। मैं हर दिन अपनी skills को improve करता हूँ और नए projects के जरिए नए experiences gain करता हूँ।
Best Regards,
राजू कुमार चौधरी
Self-Trained Content Writer & Digital Creator

rajukumarchaudhary502010

Happy birthday AR Rahman sir...

kattupayas.101947

एक बड़े मकान पर एक रिक्शा चालक सवारी लेने आया था।

वह कब से मकान के बहार बैठा बैठा मकान से सवारी बहार आए उसका इंतजार करता था।

वह मकान बहुत बड़ा था,मकान के उपर एक तख्ती पे बड़े अक्षरों में लिखा था "पितृ कृपा"।

ड्राईवर देख ही रहा था, तब मकान से एक वृद्ध को एक बस्ते के साथ रखने एक लड़का आया।

वृद्ध को देखने पर लग रहा था वह बहुत दुःखी हें, उसकी आंखों के भीतर छुपे अश्रु बता रहे थे।

लड़का ओटो के पास आकर ड्राईवर को किराया देकर बोला इनको आनंद वृद्धाश्रम छोड़ देना।

ओटो वाला देखता रहा और कर भी क्या सकता था?

उसने उस वृद्ध को ओटो में बिठाया और वृद्धाश्रम की तरफ ओटो को ड्राइव किया।

वृद्ध जातें जातें उस घर पर बनी तख्ती देख रहा था।

ड्राईवर सब समझ गया था फिर भी मन में एक प्रश्न परेशान कर रहा था इतने बड़े मकान पर बड़े अक्षरों से पितृ क़पा लिखा था फिर भी वृद्ध का यह हाल?

वृद्ध आदमी बोला: बेटा वह घर मेरे पिताजी ने बनाया था।
बस मुझे वह तख्ती कुछ यादें स्मृतियों में वापस ला रही है।

मुझे आज इस बात का दर्द नहीं हैं कि में अपने घर से दूर जा रहा हूं।

मुझे दर्द इस बात का हो रहा है कि अब वह तख्ती वहां ज्यादा दिन ना रहे तो अच्छा है क्युकी उसका लड़का भी बड़ा हो रहा है।

parmarmayur6557

इंसान दुनिया का सबसे विषैला जीव है इसके दंश का कोई इलाज नहीं.
#डॉअनामिका #ऊर्दूअलफ़ाज़ #हिंदीपंक्तियाँ #हिंदीकाविस्तार #बज्म़

rsinha9090gmailcom

तेरी ख़ामोशी में जो उदासी रहती थी मैं उसको भी ले आता था ढूंढ के, और तुझे लगता है पागला तेरे लिए कुछ भी नहीं था तो पूछ खुद से एक बार आँखें मूंद के,,

jaiprakash413885

💔imran 💔

imaranagariya1797

कुछ लम्हों को जी लेना चाहिए।
वक्त कहां वापस लौटता है?

तुम पर्वतों के बीच से निकल रहे
सूर्य को देख रहे हो,

यदि कोई मिल जाए साथ में चाय पीनेवाला तो?

फिर क्या???
यार साथ में चाय पी लेनी चाहिए।

सागर का शांत किनारा हो,
और उछलती लहरों का ही शोर हो।

फिर क्या???
कोई रेत पर बैठे बैठे बातें करता मिल जाए तो?

दोस्त दो बातें कर लेनी चाहिए,

अरे, सूर्यास्त को भी हंसते हुए देखा जा सकता है।

सही में कोई अपना मिल जाएं तो
पानी, पर्वत में छुप रहे भानु को देखा जा सकता है।

सही में कुछ लम्हों को महसूस करके ही जिंदगी क्या है?

सही मायने में समझा जा सकता है।

parmarmayur6557

Everything happens for a reason.its another special day.. Good morning

kattupayas.101947

કાવ્ય શિર્ષક: કંઈક

શોધ તું કંઈક,
જાણ તું કંઈક,

વિચાર તુ કંઈક,
કર તુ કંઈક,

છોડ તુ કંઈક,
આપ તુ કંઈક,

ઓળખ તું કંઈક,
પરખ તું કંઈક,

મૌન તુ કંઈક,
સમજ તું કંઈક,

જીવન તું કંઈક,
સત્ય તું કંઈક.

મનોજ નાવડીયા

manojnavadiya7402

🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
तमाशा देख कर मेरा वो अब
             रोया होगा,

ज़हर आँखों में रखकर मुँह
            धोया होगा,

बड़ी फ़िकर है उसे मेरी इन
          वीरानियों की,

काँटा  राह  में  उसी  ने  तो
           पिरोया होगा,

हौसला देने आए हैं वो मय्यत
               पर मेरी,

क़त्ल का मशविरा जहाँ कल
             सोया होगा,

बड़े सलीके से पूछते हैं हाल-
            ए-दिल मेरा,

नश्तर बातों में अपनी फिर
           डुबोया होगा,

मशहूर है बहुत वो हमदर्दी के
                वास्ते,

मज़ाक मेरा भी महफ़िल में
          संजोया होगा,

दुआओं का लबादा ओढ़ कर
           ज़ख़्मी देखो,

आज फिर किसी ने अपना
   क़द बोया होगा..🥀🖤
━❥
वीरानियों= अकेलापन या बर्बादी,
पिरोया= बिछाना या सजाना,
मय्यत= शव या जनाज़ा,
मशविरा= सलाह,
नश्तर= चुभने वाली बातें,
लबादा= मुखौटा,
╭─❀💔༻ 
╨─────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh
╨─────────━❥

loveguruaashiq.661810

🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
नजदीकियों का वहम कुछ इस तरह
           से पाला है हमने, कि

वो पास तो है मेरे” पर मेरा होकर
                  नहीं रहता,
━❥
उसे हक है मेरी हर सांस पर, हर
            धड़कन पर मगर,

मैं  उसकी  यादों  में  तो हूँ, पर
उसकी दुआओं में नहीं रहता...🔥
╭─❀💔༻ 
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
 #LoVeAaShiQ_SinGh
╨──────────━❥

loveguruaashiq.661810

Exam Time pe bhi ye shayri likhna nhi bhool raha 😂😂

akshaytiwari128491

सोने के कंगन की नहीं हैं
मेरी फरमाइश जनाब,

बस अपनी पसंद की कांच की
चूड़ियां ही दिला दिया करो कभी कभार।

- Bitu....

bita