🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
बस, अब और नहीं, चलो खत्म
करते हैं,
ये खींचतान, ये रोज की जंग
थक गया हूँ मैं,
तुम चले जाओ, बस अब
मुड़ना मत,
तुम्हारा वो देखना... मेरे अंदर
सब कुछ पिघला देता है,
कह तो दिया कि भूल जाऊँगा
पर जानता हूँ,
किचन की उस दराज में
तकिये के उस कोने में,
तुम कहीं न कहीं शेष रह
जाओगे,
पर फिर भी, तुम ले जाओ
अपनी परछाईं, मुझे थोड़ा
खाली रहने दो,
झूठा हूँ न मैं.? कह रहा हूँ कि
उदास नहीं होता, और गला
गला अभी से भर आया है,
ये जो आँखों में तैर रहा है इसे
विदाई का तोहफा समझ लो,
पर इसे कमजोरी का नाम मत
देना, हौसला जुटाया है तुम्हें
भेजने का, इसे मत तोड़ो,
जाओ सच में चले जाओ इससे
पहले कि मैं फिर से पुकार लूँ,
इससे पहले कि ये चुप्पी फिर से
चीखने लगे,
अपना ख्याल रखना...बस, अब
और कुछ नहीं, नहीं... अब और
कोई बात नहीं…🥀🔥
╭─❀💔༻
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨──────────━❥