Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

Wish you all a very happy New year 2026..

kattupayas.101947

​"महफ़िल में तो सब थे, पर कोई अपना न लगा,
खुद से ही बातें कर लीं जब कोई सुनने वाला ना था 🙂

manoj13

मां, नए साल में एक ही फरियाद है…
मुझे नहीं पता तू पत्थर की मूर्ति में है या मंदिरों में बसती है,
मैं तो तुझे अपने दर्द, अपने आंसुओं और अपने टूटे हुए हौसलों में महसूस करती हूं।
बस शिकायत इतनी है कि जो मुझे हर बार तोड़ना चाहते हैं,
मेरा मज़ाक उड़ाते हैं, मेरी इज्ज़त को तमाशा बनाते हैं,
मां… तू ही उन्हें जवाब दे।
ऐसा जवाब दे कि उनके अहंकार को सच का तमाचा लगे…
ताकि उन्हें समझ आए कि तेरी बेटी कमजोर नहीं है, टूटी नहीं है।
वरना लोग फिर जीत जाएंगे,
फिर हंसेंगे, फिर मुझे बदनाम करेंगे…
मां, तू बस इतना कर…
मेरी खामोशी की लड़ाई तू अपने न्याय से पूरी कर दे।
यकीन बस तुझ पर है।🥹

archanalekhikha

Dreaming is the first step of success 🤍

cupid

नटखट हवाओं ने रुख से तुम्हारे
आँचल को जब फैंका था
ख़ुदा कसम हमनें भी दिन में
खुबसूरत चाँद को तब देखा था

गजेंद्र

kudmate.gaju78gmail.com202313

डिसम्बर जा रहा है।
कुछ लम्हों को कुछ यादों को साथ लेकर।

हा फिर भी हमें लगता नहीं है कि,
कुछ अच्छे लम्हों को, यादों को सिमट लेना चाहिए।

स्मृतियों में,

आ रहे नये साल को खुशियां से ज़ीने के लिए,
वो पल या यादें काम आएगी।

हा, मुझे तो लगता है जरुर आयेंगी।

parmarmayur6557

🫶imran 🫶

imaranagariya1797

साल आया है, आवाज़ देता है,
सोया हुआ हौसला आज जगाता है।
जो कल तक डर था, आज ताक़त बने,
हर गिरावट से अब उठना सिखाता है।
बीते लम्हों को पीछे छोड़ चलो,
जो नहीं मिला, उसके लिए और आगे बढ़ो।
ख़ुद पर यक़ीन रखो, यही पहचान है,
नया साल नहीं… ये नई उड़ान है।
आज से बहाने नहीं, बस मेहनत होगी,
हर सुबह एक नई शुरुआत होगी।
जो सपना देखा है, उसे पूरा करना है,
इस साल खुद से ही मुकाबला करना है।
Happy New Year 🌟
यह साल — तुम्हारा साल है।

newbuisnessdigital544172

नया साल आया, नई आग जलाई,
सोई तक़दीर आज फिर मुस्काई।
जो कल तक डर था, आज हथियार बने,
हर ठोकर अब जीत की पहचान बने।
बीता कल सबक बनकर रह जाएगा,
आज का पसीना कल रंग लाएगा।
हर सुबह खुद से ये वादा करेंगे,
इस साल हालात नहीं… खुद बदलेंगे।
मेहनत लिखेगी किस्मत का नाम,
हौसले देंगे हर मंज़िल का पैग़ाम।
नया साल नहीं, ये एलान है—
अब जीत ही हमारी पहचान है।
Happy New Year 🔥
नया साल, नई जीत।

newbuisnessdigital544172

💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

payalpardhi731402

Reflections live વેબસાઈટ પર પ્રકાશિત થયેલ મારો માહિતીસભર લેખ...

તમે ક્યારેય એવું પક્ષી જોયું છે કે જે મશીન ગનમાંથી જેમ ગોળીઓ છૂટે એવો અવાજ કાઢતું હોય??? એક એવું પક્ષી જે આજના સમયનો જીવતો ડાયનોસોર તરીકે ઓળખાય છે,મગરના બચ્ચાને એક ઝાટકે ગળી જાય છે. તો ચાલો જાણીએ, જીવતો ડાયનોસોર તરીકે ઓળખાતા તેમજ મશીન ગન જેવો ધડાધડ અવાજ કાઢતા પક્ષી - શુબિલ વિશે.

લેખ વાંચવા માટે અહીં ક્લિક કરો 👇
https://reflections.live/articles/788/shoebill-machine-gun-like-sound-producing-bird-by-vishakha-mothiya-27815-mjsv8e46.html

લેખ ગમે તો,વાંચીને શેર કરજો.

#birds #knowledgeispower #articlewriting #mustread

mothiyavgmail.com3309

ममता गिरीश त्रिवेदी की कविताएं

mamtatrivedi444291

Dear girls, खुद को वक़्त के तरह ही precious बनाओ… जो इंसान एक बार कदर ना करे, किसी भी किमत पे उसे दोबारा ना मिलो। 💫✨💔🖤

swatisandily517677

कितनी बेरहम होती है जिंदगी बेटियों की यहाँ कोई नही करता रहम बेटियों पर ना दूनिया ना समाज ना अपने ना पराये

swatisandily517677

निगाहें चाहत बयां करती है
दिल के हर जज्बात बयां करती है
अगर पढ़ सको तो पढ़ लो ये हर एहसास बयां करती है 🙃

swatisandily517677

एक आशिक था बेचारा सा,
आशिकी में, हारा सा ।।
दुनिया से दुबके फिरता
न जाने कहा ढूंढ़ता फिरता ।
नजरों से बचके नजरों को,
कुछ ईयू ताकता फिरता ।।
दिल बेचारा सा मानता नहीं,
बात हमेशा ईयू ही कहता
ईयू फिरता दिल बेचारा ।।

muraripratapsinghrathore755989

🌺 सुनो बहनों, सुनो सखियों,
आज जो ये खास बनकर,
अपने बनकर, चाहने वाले बनकर,
तुम्हें रोकेंगे, तुम्हें टोकेंगे —
तुम भूलो मत — ये जो अपने हैं,
हैं जो ये खास,
इनके मन में है बस एक आस,
एक शौक जो है बहुत खास। 💫

रुक जाने पर तेरे, ना आगे बढ़ने पर तेरे,
यही कल तेरे पे हसेंगे, ताना मारेंगे —
देख के तुम्हारी जगह,
तुम्हें नीची, तुम्हें बुजदिल, तुम्हें नाकाबिल —
यही बुलाएंगे। ⚡

तो सुन लो गौर से मेरी बात —
अगर कोई रोके, अगर कोई टोके,
तो सुनना तुम, ना रुकना तुम,
बस आगे बढ़ते जाना तुम,
हर जीत फतह कर आना तुम! 🌹🔥👑

swatisandily517677

दिसंबर के आख़िरी दिन हैं
सर्द हवा है
और साल भर की यादों का बोझ…
कुछ सबक बने,
कुछ कहानियाँ
2026 इन्हीं से लिखा जाएगा...
😊🍁🌷💯

dipika9474

Happy New Year!

Let's welcome 2026 with positivity in our minds, kindness in our hearts, & purity in our Souls.

Create your own New Year poster with YOUR NAME and send it to your loved ones.

Click on below👇
https://dbf.adalaj.org/rgpULkrl

#happynewyear #newyear #newyear2026 #trending #DadaBhagwanFoundation

dadabhagwan1150

*कैलेंडर हमेशा तारीख को बदलता*
*है, पर एक दिन ऐसी तारीख भी*
*"आती है जो कैलेंडर को ही बदल*
*देती है, इसलिए सब्र रखे, वक़्त*
*हर किसी का आता है बस मेहनत*
*करते रहिये...*

🚩 *जय श्री कृष्ण* 🚩

rajnijoshi8512gmailc

नशा और मोहब्बत

नशा हो जाए तो लड़का उल्टी करता है। मोहब्बत हो जाए तो लड़की करती है

rohittalukdar7180

જય શ્રી કૃષ્ણ,શુભ સવાર

thakorpushpabensorabji9973

🤎🤎imran 🤎🤎

imaranagariya1797

‎🌹 Part 5
‎“मोहब्बत में शर्तें नहीं होती,
‎बस एक नाम होता है
‎जो दिल हर धड़कन में लेता है…” 💖

vikramkori