Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
वही है बेकली मेरी वही बेचैनियाँ
                   मेरी,

मुकम्मल  हो  गई  अब  तो,  ये
            वीरानियाँ  मेरी,
━❥
तसल्ली हार मान कर किनारे बैठ
                गई है अब,

सुकून  देने  लगी  हैं मुझको, ये
           हैरानियाँ मेरी…🔥
╭─❀💔༻ 
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh
╨──────────━❥

loveguruaashiq.661810

Good night friends 🌌🌃

inkimagination

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) को K-4 पनडुब्बी प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल की सफल उपलब्धि पर देश की ओर से हार्दिक बधाई। यह सफलता भारत की स्वदेशी वैज्ञानिक क्षमता, तकनीकी उत्कृष्टता और मजबूत रक्षा सामर्थ्य का सशक्त प्रमाण है।
K-4 मिसाइल भारत की विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता को और अधिक सुदृढ़ करती है तथा राष्ट्रीय सुरक्षा को नई मजबूती प्रदान करती है। DRDO के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों एवं इससे जुड़े सभी कर्मियों के अथक परिश्रम, समर्पण और राष्ट्रप्रेम को नमन।
यह उपलब्धि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और भारत को वैश्विक स्तर पर एक सशक्त एवं सुरक्षित राष्ट्र के रूप में स्थापित करती है।
देश को आप पर गर्व है।
जय हिंद 🇮🇳

saurya314114

।।अधूरा सा वादा।।
‎वह हर सुबह उसी बस स्टॉप पर मिलती थी,
‎हाथ में किताब और आँखों में गहरी खामोशी।

‎मैं कभी हिम्मत नहीं जुटा पाया
‎कि उससे अपने दिल की बात कह सकूँ,
‎बस रोज़ उसी सीट पर बैठकर
‎उसके आने का इंतज़ार करता रहा।

‎एक दिन वह नहीं आई।
‎न अगले दिन, न उसके बाद कभी।

‎बस उसकी कही एक बात याद रह गई—
‎“कुछ रिश्ते कहे बिना ही पूरे हो जाते हैं।”

‎आज भी मैं उसी बस स्टॉप पर खड़ा होता हूँ,
‎शायद इस उम्मीद में नहीं कि वह लौट आए…
‎बल्कि इस डर में कि
‎मेरी अधूरी मोहब्बत
‎कहीं पूरी न हो जाए।

Vikram kori..

vikramkori

💛imran 💛

imaranagariya1797

जब पर्वत छोटे होने लगें और मूर्तियां बड़ी बड़ी बनने लगे।

थोड़ा दिल से नहीं
दिमाग़ से सोचना होगा।

खेतों की पराली जलने से हवा में जहर फेले,
कंपनियों के धूएं से देश विकास करने लगेगा।

दिल से नहीं,
थोड़ा दिमाग से सोचना होगा।

ख़ुदा बेबस बंदों पर जूल्म हो रहा हो फिर भी कुछ ना कहे,
बस ईशनिंदा से किसी को जिंदा जलाने से खूश होगा ख़ुदा?

थोड़ा दिल से नहीं
दिमाग से सोचना होगा

मीठे दो लफ्जों से वाह वाह बोलती भीड़ को देखा है।
सच्चे लफ्ज़ को करे अनदेखा तो सोचना होगा।

थोड़ा दिल से नहीं,
मुझे दिमाग से सोचना होगा।

parmarmayur6557

संसार का दोष नहीं है, संसार तो अच्छा है। आपकी समझ उल्टी है उसमें संसार क्या करे? - दादा भगवान

अधिक जानकारी के लिए: https://dbf.adalaj.org/1xqL2Oko

#quote #quoteoftheday #spiritualquotes #spirituality #hindiquotes #DadaBhagwanFoundation #DadaBhagwan

dadabhagwan1150

साथ निभाने वाला हाथ होना चाहिए,
सफ़र कितना भी लंबा हो, कट जाता है।

jaiprakash413885

nensivithalani.210365

કંઈક તો છે મારા મા પણ.જેથી એ મોહી પડ્યા
મારા હોઠો પર હોઠ એણે અમથા નથી જડ્યા.

amiralidaredia175421

वह पल बड़ा तकलीफ भरा होता है
जब लफ़्ज भी ना हो कहने के लिये
जीने की बात तो छोड़िए साहब
जब वजह भी ना हो मरने के लिये

गजेंद्र

kudmate.gaju78gmail.com202313

ज्योति याराजी को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद
प्रिय ज्योति याराजी जी,
आपकी शानदार उपलब्धियों और अथक परिश्रम के लिए आपको हृदय से बधाई। आपने अपनी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से भारतीय खेल जगत का मान बढ़ाया है।
देश को आप पर गर्व है। आपकी सफलता न केवल पदक तक सीमित है, बल्कि आप लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी हैं। अपने जुनून, आत्मविश्वास और संघर्ष से आपने यह सिद्ध कर दिया कि कड़ी मेहनत से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
राष्ट्र की ओर से आपको हार्दिक धन्यवाद। भविष्य में और भी ऊँचाइयाँ छूने के लिए शुभकामनाएँ।
जय हिंद 🇮🇳

saurya314114

आरंभ प्रणय का हुआ है, हवाओं ने भी रंग पकड़ा है,
ख़ामोशी ने ओढ़ ली बातें, दिल आज खुलकर धड़का है।

आँखों में उतरा है सपना, पलकों ने सच को पहचाना,
तेरी एक हल्की-सी नज़र ने मेरा हर लम्हा बदला है।

अब तक हाथों ने छुआ नहीं, बात अधूरी ही ठहरी है,
फिर भी तेरी मौजूदगी ने साँसों को उत्सव बख़्शा है।

राहें नई हैं, रातें महकी, चाँद भी गवाह बना,
तेरे नाम के दीपक से अँधेरा खुद ही पिघला है।

कहते हैं इश्क़ में दर्द भी हर क़दम साथ चलता है,
पर इस दर्द की हर आहट में कोई मीठा मतलब छुपा है।

palewaleawantikagmail.com200557

संघर्ष से भागने वाले
इतिहास नहीं बनाते।

saurya314114

🤎🤎imran 🤎🤎

imaranagariya1797

chalo break fast ke liye ready he .

virdeepsinh

🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏
🌹 आपका दिन मंगलमय हो 🌹

sonishakya18273gmail.com308865

दिसंबर तो यू ही बदनाम है,,
छोड़ने वाले महीना नहीं मौक़ा
देखते है ......

sayali3998

™••..✍️      
सौदा बड़ा महँगा पड़ा उसकी झूठी
              मोहब्बत का,

जिसे मरहम समझा था वही सबसे
       गहरा ज़ख्म निकला,,🔥
ᚔᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓ
      ↻ ◁ㅤㅤ❚❚ㅤㅤ▷  ↻
ᚔᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓ
         ==༆☆🇶ⁱʰˢɐ∀ ᭄==
        🔘 Must Share 🔘

loveguruaashiq.661810

™••..✍️      
बदलते हुए वक़्त का इतना मलाल
                 न था हमें,

हमने तो खुद को हर हाल में ढाल
                 लिया था,

पर टूट गए हम उस मोड़ पर आकर
                  ज़ालिम,

जहाँ किसी अपने ने ही गैरों का
      लिबास पहन लिया था,,🔥
ᚔᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓ
      ↻ ◁ㅤㅤ❚❚ㅤㅤ▷  ↻
ᚔᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓᚓ
         ==༆☆🇶ⁱʰˢɐ∀ ᭄==
        🔘 Must Share 🔘

loveguruaashiq.661810

order karo
Aur apna style upgrade karo ✨ Dm on order https://wa.me/c/918817455844

naushadkhan909793

Merry Christmas! to all 🎄✨

May your heart be light, your days be warm, and your life be filled with love, peace, and beautiful moments. Wishing you joy, hope, and gentle miracles this Christmas and always. 💫🤍

nensivithalani.210365

❤️imran ❤️

imaranagariya1797

✨ Last to Second Chapter is OUT NOW ✨
The wait is almost over…
The silence, the distance, the unanswered questions — everything is leading to this moment. 💔

📖 “Niyati – The Girl Who Waited”
The second last chapter is now live.
Every page holds pain, hope, and the courage to keep waiting when love is tested the most.

If you’ve walked with Niyati through her journey, this chapter will stay with you long after you finish reading.

🔗 Read now:
https://www.matrubharti.com/book/19986151/niyati-the-girl-who-waited-24

nensivithalani.210365