✤┈SuNo ┤_★_🦋
खामोश रहना हर जगह, इबादत
नहीं होती,
सिर्फ सहते रहने से, हिफाजत
नहीं होती,
माना कि धैर्य रखना, कान्हा की
सीख है,
पर जो बुजदिली बन जाए, वो
शराफत नहीं होती,
जब जुल्म की हद हो, तो
सुदर्शन उठाना सीख,
अन्याय को सहना भी, कोई
आदत नहीं होती,
हर बार झुक के मिलना जरूरी
नहीं माधव,
जहाँ मान न मिले वो मोहब्बत
नहीं होती,
पत्थर भी टूट जाता है इक चोट
के बाद,
जो कभी न जागे, वो इंसानियत
नहीं होती,
अन्याय के आगे जो, डट कर
खड़ा रहे,
उससे बड़ी दुनिया में, कोई
इबादत नहीं होती..❣
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
#𝕁𝕒𝕚_𝕊𝕙𝕣𝕖𝕖_𝕂𝕣𝕚𝕤𝕙𝕟𝕒_ 🙏🏼
#𝐉𝐀𝐈_𝐒𝐇𝐑𝐄𝐄_𝐑𝐀𝐌 .🚩
#𝔾𝕠𝕠𝕕_𝕄𝕠𝕣𝕟𝕚𝕟𝕘_ 🌞
╭─❀🥺⊰╯
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
☞#motivatforself 😊°
⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥