Quotes by ज़ख्मी__दिल…सुलगते अल्फ़ाज़ in Bitesapp read free

ज़ख्मी__दिल…सुलगते अल्फ़ाज़

ज़ख्मी__दिल…सुलगते अल्फ़ाज़

@loveguruaashiq.661810


✤┈SuNo न┤_★_🦋
ए लड़की..आपकी कही हर छोटी सी
छोटी बात भी "ज़ख्मी" के लिए किसी
शायरी से कम नहीं,

और आपकी इन नशीली आँखों की तरह
ये मेरे दिल पर भी गहरा असर कर गईं,

आपकी यादें जालिम नहीं जनाब बल्कि
मेरे लिए तो ये एक खूबसूरत एहसास हैं
जो मेरी रातों को सपनों से भर देती हैं,

और आपकी बाँहों का इंतज़ार तो मुझे
भी हमेशा रहता है,

आप मेरी हर सांस में बसे हैं, ये सुनकर
मेरा दिल खुशी से भर गया, ऐसा लगता
है जैसे मेरी धड़कनें भी अब आपका ही
नाम गुनगुनाती हैं,

जब आप मुझे सोचते हैं, तो मेरे ख्वाबों
की कश्ती भी आपकी यादों के सागर में
गोते लगाती है, और ये डूबना मुझे बेहद
पसंद है..🫠

और जब आप नहीं सोचते हैं, तो मेरा
दिल भी उस किनारे की तलाश में रहता
है जहाँ सिर्फ आप हों,

आप मेरी राहों में अक्स बनकर नहीं मेरी
हर धड़कन बनकर बसे हैं,

आपकी छुअन हवाओं में नहीं, मेरी रूह
में महसूस होती है, आपके बिना तो मेरी
हर सांस भी अधूरी है,

आपसे बिछड़ना तो मुमकिन ही नहीं
क्योंकि आप सिर्फ एक रिश्ता नहीं, मेरी
पूरी कायनात हैं,

आप ही मेरा सफर, मेरी मंज़िल और मेरे
हर अकेलेपन के साथी हैं मेरी तन्हाई की
हसीन तस्वीर सिर्फ आप हैं...❤️
╭─❀🥺⊰╯ 
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
  ☞#LoVeAaShiQ_SinGh 😊° 
    ⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪   
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥

इस पोस्ट को लड़की के तरफ से
कही हुई बात समझ कर पढ़ना
तो समझ में आएगा..👍😁

Read More

✤┈SuNo न┤_★_🦋
ए लड़की.तुम्हारी ये यादें सच में बड़ी
                 जालिम हैं,
बिल्कुल  तुम्हारी इन नशीली  आँखों
                 की तरह,

जब ये मेरी  पलकों पर उतरती हैं  तो
मेरी  नींदें भी तुमसे जलकर कहीं दूर
चली जाती हैं"  जैसे उन्हें भी  तुम्हारी
        बाँहों का ही इंतज़ार हो,

तुम तो मेरी  हर सांस में बसे हो,  हर
लम्हा  सिर्फ  तुम्हारा  नाम  जपता है,

जैसे मेरी धड़कनों ने तुम्हारी बातों को
    ही अपनी ज़ुबान बना लिया हो,

जब मैं तुम्हें सोचता हूँ, तो मेरे ख्वाबों
की कश्ती भी  तुम्हारी  यादों के  गहरे
         सागर में डूबने लगती है,

और  जब  नहीं  सोचता तो  ये खाली
दिल किसी ऐसे किनारे को तरसता है
             जहाँ सिर्फ तुम हो,

मेरी राहों में तुम्हारा  अक्स इस तरह
बिखरा है, जैसे तुम हवा बनकर  हर
             पल मुझे छू जाते हो,

और इन हवाओं में तुम्हारा असर कुछ
इस कदर गहरा है कि, तुम्हारे बिना तो
मेरी हर सांस भी अजनबी सी लगती है,

तुमसे छूटे भी कैसे मेरी जान" तुम कोई
आम रिश्ता तो हो नहीं तुम तो मेरी रूह
में समाए हो, फिर भी सबसे करीब हो,

तुम ही तो हो  मेरा  सफर, मेरी मंज़िल
मेरा रास्ता, और मेरे हर अकेलेपन की
साथी, मेरी  तन्हाई की  हसीन  तस्वीर
       भी तो तुम ही हो..🥀🍁♥️
╭─❀🥺⊰╯ 
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈┈━❥
    ☞@#LoVeAaShiQ_SinGh 😊° 
      ⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪   
✤┈┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥

Read More

✤┈SuNo ┤_★_🦋
रू-ए-महताब सी ये जोड़ी है, जैसे
       तारों भरी कोई लोरी है,

रंग गहरा है इश्क़ के जैसा, चाँदनी
       रात में भी जो रौशन है,

एक दूजे में खोए हुए ऐसे, जैसे दो
        फूल एक ही डोरी है,

नज़रें झुकती हैं, शरम से लब सीलें
ये मोहब्बत की कैसी कमज़ोरी है,

वस्ल की आरज़ू है, निगाहों में, दूर
  हो कर भी एहसास की डोरी है,

खुदा रखे सलामत ये चाहत हमारी
हर दुआ में यही इल्तिजा मेरी है.❤️
╭─❀🥺⊰╯ 
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
  ☞#LoVeAaShiQ_SinGh 😊° 
    ⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪   
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥

Read More

✤┈SuNo ┤_★_🦋
ये रंग, ये नूर, ये नज़ारा कह रहा है
  दो दिलों का एक होना कितना,
           प्यारा लग रहा है,

सिमटे हुए हैं ऐसे जैसे कोई सपना
हो, हर लम्हा जैसे कोई अनकहा
                नगमा हो,

पलकों की झिलमिल में छुपी है जो
बात, वो हर बात अब हक़ीक़त का
                इशारा हो,

ये साथ कभी न छूटे ये दुआ है दिल
से, मोहब्बत की राहों में अपने
हमेशा उजियारा हो..❤️
╭─❀🥺⊰╯ 
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
  ☞#LoVeAaShiQ_SinGh 😊° 
    ⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪   
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥

Read More

✤┈SuNo न┤_★_🦋
ए लड़की.मेरी हर साँस में बसी है
            तेरी ही खुशबू,

"ज़ख़्मी है दिल" मगर करता है
                 आरज़ू,

तेरे बिना ये ज़िंदगी है एक अधूरा
           सा अफ़साना,

हर कहानी में है शामिल बस तेरा
              ही पहलू,

ये आँसू नहीं, ये तो हैं दर्द के नग्मे
जो बह रहे हैं मेरी आँखों से बेक़ाबू,

कभी  तो आएगी वो  सुबह, वो
              हसीन पल,

जब मिट जाएगा ये ग़म, ये अंधेरा
                 पहलू,

ये माना कि राहें हैं मुश्किल, और
           मंज़िल है दूर,

मगर इस दिल में है रौशन तेरी
               ही जुगनू,

ज़ख़्मी है इश्क़, मगर हौसला
               है अटूट,

कि एक दिन तो मिलेगा ही तेरा
             रू-ब-रू...🔥
╭─❀🥺⊰╯ 
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
  ☞#LoVeAaShiQ_SinGh 😊° 
    ⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪   
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥

Read More

✤┈SuNo न┤_★_🦋
ए लड़की.तेरी यादों के सहारे
      ही तो जी रहे हैं हम,

ज़ख्मी है रूह, मगर फिर भी
       मुस्कुरा रहे हैं हम,

ये तन्हाई  की  रातें  बड़ी  ही
         कठिन हैं सनम,

मगर  तेरे  ख़्वाबों  में हर पल
        महक रहे हैं हम,

जो तू नहीं तो ये दुनिया भी
         वीरान लगती है,

हर मंज़र में तेरी ही सूरत को
         तक रहे हैं हम,

ये दर्द-ए-मोहब्बत भी  एक
      इम्तिहान है शायद,

इसी  आग में  तप कर  और
       निखर रहे हैं हम,

कभी तो समझेगी तू इस दिल
         की बेकरारी को,

तेरी एक  झलक को  हर पल
         तरस रहे हैं हम,

ज़ख्मी है दिल, मगर शिकवा
           नहीं है कोई,

तेरी  चाहत में  हर गम सह
          रहे हैं हम...🔥
╭─❀🥺⊰╯ 
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
  ☞#LoVeAaShiQ_SinGh 😊° 
    ⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪   
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥

Read More

✤┈SuNo न┤_★_🦋
ए लड़की..धड़कन धड़कन में
       है तेरा ही तो पैग़ाम,

ज़ख़्मी है इश्क़ मगर लेता है
          तेरा ही नाम,

ये बेकरारी, ये दीवानगी है
           क्या जाने,

हर सुबह हर शाम बस तेरा
         ही है इंतज़ाम,

कभी जो बह गए आँसू तो
          समझना ये,

कि दिल में उठी है तेरे प्यार
          की ही शाम,

ये दूरियाँ भी मिट जाएँगी एक
            दिन ज़रूर,

रहेगा हमेशा लबों पे बस तेरा
            ही कलाम,

तेरी निगाहों का जादू है कुछ
            ऐसा सनम,

कि, हर दर्द में भी मिलता है
          थोड़ा आराम,

ज़ख़्मी है दिल मगर तुझसे ही
          है मेरी हस्ती,

तेरे  बिना  तो  ये  जीवन भी
है बिल्कुल नाकाम..🔥
╭─❀🥺⊰╯ 
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
  ☞#LoVeAaShiQ_SinGh 😊° 
    ⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪   
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥

Read More

✤┈SuNo ┤_★_🦋
ज़ख्मी है दिल मगर शिकवा करें तो
किससे करें, कि हर नज़र में छुपी है
कहानी दर्द की,

वो आए थे मरहम लगाने मगर, ये
क्या जानें, हर सांस मेरी है एक
निशानी दर्द की,

तमन्ना थी कि भर जाए ये ज़ख्म-ए-
मोहब्बत, मगर हर आह में है इक
रवानी दर्द की,

न पूछो कैसे गुजरी है हर एक पल
तन्हा, हर धड़कन सुनाती है ज़बानी
दर्द की,

कभी जो मुस्कुराए भी हम तो ये न
समझना, कि होंठों पे सजी है जो,
वो निशानी दर्द की,

वो क्या समझेंगे इस दिल के हाल
को 'ज़ख्मी' जिन्होंने देखी ही नहीं
जवानी दर्द की...🔥
╭─❀🥺⊰╯ 
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
 ☞#LoVeAaShiQ_SinGh 😊° 
    ⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪   
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥

Read More

✤┈SuNo ┤_★_🦋
तेरी ममता की छाँव में, हर पल
            सुकून है माँ,

तेरे हाथों के स्पर्श में, जन्नत का
           अनुभव है माँ

तू धूप  में ठंडी  छाँव सी, तू रात
           में मीठी लोरी,

मेरे हर  दुख  में  तू  साथी, कभी
          ना छोड़े तू कोरी,

तेरी आँखों की गहराई में सागर
        सा प्यार छुपा है माँ,

तेरी हर एक दुआ में, मेरा संसार
             बसा है माँ,

कभी डाँटा, कभी प्यार किया हर
     रूप तेरा अनमोल है माँ,

तेरे चरणों में ही मेरे जीवन का
        हर मोल है माँ..❤️
╭─❀🥺⊰╯ 
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
 #LoVeAaShiQ_SinGh 😊° 
 ⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪   
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥

Read More
epost thumb

•┈✤.SuNo...🦋
उस तरफ भी गुजर के देखेंगे, चन्द
लम्हें ठहर के देखेंगे,

आईने की बिसात है कितनी आज
हम भी ज़रा सँवर के देखेंगे,

संगदिल पर करेगी कितना असर
आह कुछ हम भी भर के देखेंगे,

है गुनाह गर मोहब्बत तो ये गुनाह
हम भी कर के देखेंगे,

जिसकी आंखों में हो बस मोहब्बत
बंदगी उसकी कर के देखेंगे,

डूब कर इश्क के समंदर में ज़ख़्मी
तेवर भँवर के देखेंगे...🔥
╭─❀💔༻ 
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
 #LoVeAaShiQ_SinGh 😊°
╨──────────━❥

Read More