#Myself 
हमारी पूरी जिंदगी एक रंगमंच जैसी है। रंगमंच के किरदारो की तरह हम जिंदगी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। हम जो भी कमॅ करते है, उसका प्रतिफल हमेशा मिलता है। वो प्रतिफल हमारे कमॅ के अनुसार अच्छा या बूरा हो सकता है। जब तक हम खुद ऋणानुबंध से जूडे़ रहेंगे, तब तक हम कमॅ से मुँह नहीं मोड सकते।