*दोहा सृजन हेतु शब्द--*
*कृष्ण,राधिका,घनश्याम,कान्हा, माखनचोर*
1 कृष्ण
कृष्ण-कुंज ब्रज भूमि में, मनमोहक संस्थान।
रथ पर थे श्री कृष्ण खुद, अर्जुन को दें ज्ञान।।
2 राधिका
कृष्ण-राधिका अमर हैं, त्याग प्रेम का रूप।
मन मंदिर में हैं बसे, मुख छवि देव अनूप।।
3 घनश्याम
उमस बढ़ी गर्मी हुई, सावन का विश्राम ।
आँखें रोज निहारतीं, दिखें नहीं घनश्याम ।।
4 कान्हा
कान्हा गोकुल छोड़ कर, पहुँचे कंस निवास।
अत्याचारी-राज्य का, अंत किया बिंदास ।।
5 माखनचोर
नाम अनेकों कृष्ण के, उनमें माखनचोर।
भारत भू को तारने, लगा दिया था जोर।।
मनोजकुमार शुक्ल " मनोज "
🙏🙏🙏🙏🙏🙏