Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

Why positive gives happiness and negative gives unhappiness?

To know the answer visit here: https://dbf.adalaj.org/fD1MrTmA

#positive #happiness #positivity #bepositive #DadaBhagwanFoundation

dadabhagwan1150

navyajaiswal6866

GOOD MORNING EVERYONE
☕🌻🌻🌻🌻

jighnasasolanki210025

विचारों की उदगम और प्रभाव के प्रमुख कारण

मंगल भवन है अमंगल हारी

पेपर गिरोह पर नेता भारी

किसी ने चार सलेक्ट करारी,

कोई कोई कम अस्सी असवारी

मोटा पेट माईन घोटाला धारी,

ट्रान्सफर व्यापार परचेजा हारी

राम नाम सनातन दुविधासारी,

जमीन बंदरबाट चहुओर करारी

क्रिकेट बेट में खेल पसरारी

राजतिलक राजकुमारा हारी

गांधी छाप गांधीगिरी बिखरावे

आठवी फेल जब दरोगा बनआवे

छोटा मुंह और बड़ी इन बाता

कुनबा सेट नैतिकता फुल जाता

हे उत्तर कुछ सवाल इस परीक्षा तेरे को छोड़ जाउगा

परीक्षा में पास भले न होउ मै कहानी जरूर बताउगा

जॉब आहे भरेगा

पेपरों मुस्कान सजेगा

उत्तर की बात चली

गांधी काम करेगा

बैगेरत है अभी कुर्सी पे जमे बैठे है

नगें हो कर एसी आफिस में लेटै है

कुछ कमाल है नेताजी पूरा सेट कुनबा पास है

मॉ बहिन भाई जीजा मुह उगला मांगा प्रसाद है

किसे याद रखू किसे जोड़ दू ऐ परीक्षा तेरे लिए

कुछ नदारद कुछ फेल दम तो बहुत मरे हुए

मोहब्बत की दुकान में साल्व किये पेपर

लौ झमाझम नौकरी तुरन्त जोइनिग लेटर

ये बेइन्तजामिया कानून कर क्या रहा है ’’भूखे के भूख की रखवाली’’ बदहजमी के शिकार के बदहजमी’’पेपर चोर के पेपर की’’ लूटेरो के लूट के माल की’’ प्रसाद के इन्तजार में शायद क्या सही क्या गलत

अराजकता के मायने क्या है प्रशासनिक अराजकता समाज प्रभाव डाल सकती है और यह किस प्रकार से उपजी जाती है ।

jugalkishoresharma

सुविचार 🌻

dilipyadav.999174

Ancient Ideas in the Maelstrom of Evolution and Transformation"

In the vast continuum of intellectual exploration, this section endeavors to unravel the intricate dance of ancient ideas as they persistently influence and evolve in the crucible of new knowledge. We embark on a journey through the annals of history, exploring the transmission and transformation of ancient ideas, the seismic shift brought about by the Scientific Revolution, and the enduring legacy of these concepts in contemporary debates on ethics, politics, and the nature of reality.

विचारों की उदगम और प्रभाव के प्रमुख कारण

मंगल भवन है अमंगल हारी

पेपर गिरोह पर नेता भारी

किसी ने चार सलेक्ट करारी,

कोई कोई कम अस्सी असवारी

मोटा पेट माईन घोटाला धारी,

ट्रान्सफर व्यापार परचेजा हारी

राम नाम सनातन दुविधासारी,

जमीन बंदरबाट चहुओर करारी

क्रिकेट बेट में खेल पसरारी

राजतिलक राजकुमारा हारी

गांधी छाप गांधीगिरी बिखरावे

आठवी फेल जब दरोगा बनआवे

छोटा मुंह और बड़ी इन बाता

कुनबा सेट नैतिकता फुल जाता

हे उत्तर कुछ सवाल इस परीक्षा तेरे को छोड़ जाउगा

परीक्षा में पास भले न होउ मै कहानी जरूर बताउगा

jugalkishoresharma

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर
विश्व की सभी महिलाओं के लिए 💖

संवेदन के तट पर-मैं
(नारी )

मैं जिधर भी चल पड़ी हूँ मार्ग खिल खिल से गए हैं

जाने कितने बंध मुझको पवन से खुलते लगे हैं

मैं पथिक हूँ इस धरा की चल रही कितने युगों से

पाँव में छाले पड़े तो क्या हुआ विचलित नहीं हूँ------

हृदय की जिजीविषा कुंदन बनी है, तप रही है

श्वाँस की तपती धरा है जिसमें बाती जल रही है

और मैं उजले सहर की एक उजली किरण बनकर

सब अँधेरों को सिरहाने रख खड़ी मुस्का रही हूँ

काल से कवलित नहीं हूँ - - - - -

शेष सपने हैं तो क्या है
किसके सब पूरे हुए हैं

पर्वतों पर दृष्टि डालें लक्ष्य तो अब भी तने हैं

चाँदनी की ओट लेकर आवरण में वे पले हैं

मैं धरा की तीर्थ सी
मन की परीक्षा कर रही हूँ

सच कहूँ, विगलित नहीं हूँ-----

डॉ.प्रणव भारती

pranavabharti5156

शिव मेरी शुरुआत है शिव ही मेरा अंत है,

इसलीए मेरे शिव की मुझ पर कृपा अनंत है..

dipika9474

महिला दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

हाइकु
--------------
1) महिला शक्ति
महकाये जीवन
धुरी घर की ।

2) बेटियाँ - बहू
घर की रौनक जो
रहती दुखी ।

3) नव यौवना
दुख से अनजान
खिलती कली ।

4) आज की नारी
करती काम सभी
आगे बढ़ती ।

5) तोड़ बंधन
उड़ चली गगन
बन पवन ।

6) महान माता
सौपा पुत्र देश को
गर्व से तनी ।

7) नारी ,वनिता
कोमल औ कठोर
रुप दुर्गा का ।

आभा दवे
मुंबई

abhadave

आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏

हाइकु - शिव जी पर
-----------------------

1)सोम का वार
है शिवजी के नाम
ऊँ ही आधार ।


2)विष पान से
बने वो नीलकंठ
शिव महान ।


3)स्वयं प्रकट
निर्जन वन स्थान
लिंग में मिलें ।


4)गंगा उतारी
जटाधारी शंकर
धरती तारी ।


5)नेत्र मूंद के
ध्यान करें जो वह
जगदीश्वर ।


6)मन के भोले
हो जाते जल्दी खुश
वर दे देते।


7)महादेव जी
आदि, मध्य औ अंत
त्रिमूर्ति संग ।


8) अद्भुत रात्रि
हैं महाशिवरात्रि
पूजते शिव।


9) देवी पार्वती
करती आराधना
शिव साधना।


10) शक्ति औ भक्ति
हैं अर्धनारीश्वर
सुंदर रूप।


आभा दवे
मुंबई

abhadave

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनायें

spismynamegmailcom

Happy MahaShivratri... 🌙

heemashree3430

अंतरराष्ट्रीय महिला शक्ति कविता प्रतियोगिता
शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रिय सम्मान फाउंडेशन मंच नेपाल
दिनांक- 08-03-2024
शीर्षक - नारी ( स्त्री )

रग-रग में जिसके ममता है कण-कण में बसी छवी जिसकी
वह माता भी इक नारी है क्या कल्पना करे कवी इसकी

नारी गीता, नारी गंगा, नारी पृथ्वी सब ओज रही
नारी है तो नर जीवन है फिर क्यूं सब पर बोझ रही

युगों युगों की बात करूं क्या अमर वीरांगना भूला कौन
मणिकर्णिका बढ़ी बनारस हुंकार युद्ध का भूला कौन

नाम था जिसका लक्ष्मीबाई भारत मुक्त कराने आई
लोहा लिया फिरंगी संग देश पर अपनी जान लुटाई

आश्रित है जग जीवन जिस पर वह प्रकृति स्त्री में आती है
यदि धरा - धरोहर हम समझें वह जीवन सरल बनाती है

इतिहास भरा है स्त्री से आकाश कल्पना चढ़ धाई
प्रधान इंदिरा गांधी पहली पाटिल राष्ट्रपति बन आयी

महिलाओं का परचम लहराया जब दौड़ लगाया बेटी ने
भारत का मस्तक नभ छाया जब रौब जमाया बेटी ने

स्वर्ण पदक हो विजय तिलक पूरा अधिकार जमाना सीखा
स्त्री नहीं अधीन किसी के रण में कौशल दिखलाना सीखा

मिर्ज़ा, नेहवाल देश का गौरव सिंधु जीत की परिभाषा
स्त्री को उचित सम्मान मिले यह ज्योति करे सबसे आशा

बस प्यार चाहिए यथा उचित अनुशासन नहीं भंग होगा
घर घर सम्मान मिले स्त्री को पुरुष नहीं बदरंग होगा।।

मौलिक अधिकार सुरक्षित।।
ज्योति प्रकाश राय
भदोही, उत्तर प्रदेश

jyotiprakash7032

નયન ઉચકયા ત્યાં મળ્યા તમે.
ધબકતા હૃદયમાં દેખાયા તમે.

મારી ઉડતી લટ્ટો માં ફસાયા તમે.
શ્વાસે શ્વાસે રમ્યા તમે.

મારા રંગોમાં રંગાયા તમે.
દરેક શબ્દોમાં પોરવાયા તમે.

મારા સપનામાં મૂંઝાયા તમે.
મારા ભાસમાં તણાયા તમે.

વેદના નું આમંત્રણ નહોતું તમને.
ચાલતા ચાલતા રસ્તે ભટકાયા તમે.

ઘણા કતારમાં ઊભા રહ્યા છે.
ખોટા પ્રણયમાં ફસાયા તમે.

મને નહોતી ખબર આવ્યા તમે.
માન ન આપત,અભિમાની બન્યા તમે.

palewaleawantikagmail.com200557