Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


कोई चांद सितारा है तो
कोई फूल से प्यारा है जो दूर
रहकर भी हमारा है..
वो नाम सिर्फ तुम्हारा है
💘 imran 💘

तुम्हें बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम,
तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम,
तुम्हें बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम,
तुम्हें सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम
☔ imran ☔

Read More

मेरा हो जा मुझे-ए-यार मुकम्मल कर दे,
या मुझे छोड़ दे इनकार मुकम्मल कर दे,तू जो खुश है तो यही बात मुझे काफी है,
जीत जा मुझसे मेरी हार मुकम्मल कर दे
♥️ imran ♥️

Read More

अपने प्यारे से दिलमें आशियाना बनाने दे
मुझे अपनी जुल्फों के साएमें सो जाने दे
साँसों की खुशबू मेरी साँसों में समाने दे
तेरेदिल को मेरे दिल के राज बताने है
💘 imran 💘

Read More

आपकी अदा से हम मदहोश हो गए,
आप ने पलट कर देखा तो हम बेहोश हो गए।
यही एक बात कहनी थी आपसे,
ना जाने क्यों आपको देखते ही हम खामोश हो गए
💘 imran 💘

Read More

🌹 imran 🌹

निगाहें आपकी पहचान है हमारी
मुस्कुराहट आपकी शान है हमारी
रखना अपने आप को हिफाज़त से क्योंकि
सांसे आपकी जान है हमारी
❤️ imran ❤️

Read More

हक़ीकत ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो
🌜 imran 🌜

जिस बेवफा ने मेरी जिंदगी बर्बाद कीउस बेवफा को कैसे याद करूं मैंबहुत हसीन हुआ करती थी मेरी जिंदगीइसको फिर से हसीन केसे बनाऊ
💔 imran 💔

Read More

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है ऐ सनम
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे जख्म का अंदाजा तू न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है
😂 imran 😂

Read More