Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


न जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा कर मिलते हैं, अंदर के सारे गम छुपा कर मिलते हैं, वो जानते हैं शायद नजरे सच बोलती हैं, इसलिये वो हमसे नजरे झुका कर मिलते हैं
💞इमरान 💞

Read More

💔इमरान 💔

उधड़ी सी किसी फ़िल्म का एक सीन थी बारिश, इस बार मिली मुझसे तो ग़मगीन थी बारिश! कुछ लोगों ने रंग लूट लिए शहर में इस के,
जंगल से जो निकली थी वो रंगीन थी बारिश
💘इमरान 💘

Read More

वफा की उम्मीद ना करो उन लोगों से,
जो मिलते हैं किसी और से होते है किसी और के
❤️इमरान ❤️

वो मोहब्बत भी तुम्हारी थी नफरत भी तुम्हारी थी,
हम अपनी वफ़ा का इंसाफ किससे माँगते..
वो शहर भी तुम्हारा था वो अदालत भी तुम्हारी थी
💔इमरान 💔

Read More

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा
🌹इमरान 🌹

Read More

नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ।
आपको ये नया साल मुबारक हो,
ढेर सारी दुआओं के साथ
मेरे सभी दोस्तों के लिए
हैप्पी न्यू ईयर
🧨2025🧨

Read More

जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं, जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े
😭इमरान 😭

ना कभी पीते थे ना कभी पिलाते थे, हम तो बस उनकी नज़रों से नज़र मिलाते थे, ना जाने कैसे हम उनसे आँखें मिला बैठे, जो सिर्फ अपनी निगाहों से पिलाते थे
🍺इमरान 🍺

Read More

फिज़ा में महकती शाम हो तुम प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
💕इमरान 💕

Read More