Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


किसी को उनसे मिलकर इश्क हुआ किसी को
उनको देखकर इश्क हुआ एक हम ही थे जो उनको ना
देखें ना मिले हमको तो उनसे हुई बातों से ही उनसे इश्क हुआ
♥️ imran ♥️

Read More

तेरे नखरे, तेरी खामोशियाँ, सब कुछ है प्यारा, खुद को ढूंढा है तेरे हर एक इशारे में सारा
💘 imran 💘

इश्क़ सच्चा था पर मुकद्दर बेवफा निकला,
दिल अपना था पर धड़कन किसी और की निकली,
जिसे चाहा उसे जिंदगी बना लिया,
पर उसी ने हमें गैर समझ लिया
😢 imran 🥲

Read More

हमने चाहा जिसे अपनी जान से भी ज्यादा,
उसी ने हमें तन्हा छोड़ दिया,
हमारी हर सांस में था जिसका नाम,
उसी ने हमें बेगाना कर दिया
💔 imran 💔

Read More

तेरी चाहत में बिखरना अच्छा लगता है,
तेरी यादों में खो जाना अच्छा लगता है।
जब भी तेरा नाम आता है लबों पर,
दिल को धड़कना अच्छा लगता है
💫 imran 💫

Read More

इस कदर हद से ज़्यादा प्यार किया है मैंने,
इंतज़ार की हद तक इंतज़ार किया है मैंने,
कहने को कुछ भी कहें ये जहां वाले,
पर सिर्फ तुझ पर ही ऐतबार किया है मैंने
💘 imran 💘

Read More

नाम ऐ मोहब्बत से खुशबु ऐ वफ़ा आती है,
मेरे दिल से तेरी धड़कन की सदा आती है,
जब भी करते हो याद हमें दिल से,
यूँ लगता है जैसे जन्नत से हवा आती है
💞 imran 💞

Read More

मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी,
दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी,
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए,
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी
💞 imran 💞

Read More

💘 imran 💘

दुनिया में मैं अपनी कमी छोड़ जाऊंगा,
राहों पर इंतजार की लकीर छोड़ जाऊंगा,
याद रखना एक दिन मुझे ढूंढते फिरोगे,
आँखों में आपके मैं नमी छोड़ जाऊंगा
😂 imran 😂

Read More