Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


💔imran 💔

Ek tu teri aawaz yaad aayegi,
Teri kahi huwi har baat yaad aayegi,
Din dhal jayega raat yaad aayegi,
Har lamha pahli mulakat yaad aayegi.
🫶imran 🫶

चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा,
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा,
मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए,
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा
🫶imran 🫶

Read More

तेरी चुप्पी का सबब हम जानते है , लरज़ते होंठों की शिकायत हम जानते है , मेरी हिचकी भी दे रही है गवाही मुहब्बत की, तेरे पलकों की हरकत भी हम जानते है
imran
😘😘😘

Read More

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

जब भी उनकी गली से गुज़रते हैं
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं
दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर देते हैं
ख़ुशी ये है कि वो मुझे पहचान लेते हैं
🤎💛imran 🤎💛

Read More

ऐ मौत उन्हें भुलाए ज़माने गुजर गए, आ जा कि ज़हर खाए ज़माने गुजर गए, ओ जाने वाले आ कि तेरे इंतजार में, रास्ते को घर बनाए ज़माने गुजर गए
🏕️imran 🏕️

Read More

🌹🌹🌻💚💚🌻🌹🌹
हर कदम हर पल साथ हैं,
दूर होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,
आपकी कमी का हर पल अहसास है.
🫶imran 🫶

Read More

तेरे बिना तनहा हम रहेने लगे है
दर्द के तुफ्हानो को सहेने लगे है
बदल गयी है इस क़दर मेरी ज़िन्दगी
अक्स बन कर पल्खों से बहेने लगी है
🫶imran 🫶

Read More

मुझे इश्क है बस तुमसे नाम बेवफा मत देना,
गैर जान कर मुझे इल्जाम बेवजह मत देना,
जो दिया है तुमने वो दर्द हम सह लेंगे मगर,
किसी और को अपने प्यार की सजा मत देना
💔imran 💔

Read More

जल-जल के दिल मेरा जलन से जल रहा,
एक अश्क मेरे आँख में मुद्दत से पल रहा,
जिसका मैं कर रहा हूँ घुट-घुट के इंतजार,
वो बेवफा ना आई मेरा दम निकल रहा
💔imran 💔

Read More