Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


मेरे हिस्से में आँधी, तेरे हिस्से में हवाएं लिखीं,
मैंने खुद को मिटाकर तेरे हिस्से में दुआएं लिखीं,
और न जाने तेरी नजर कमजोर थी या नीयत खराब थी,
तूने तब-तब बेवफ़ा पढ़ा, मैने जब जब वफाएं लिखीं
🖊️ imran 🖊️

Read More

तुम्हे जो याद करता हुँ, मै दुनिया भूल जाता हूँ ।
तेरी चाहत में अक्सर, सभँलना भूल जाता हूँ
💘 imran 💘
- Imaran

सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचूँ,
अभी तक इस सोच में हूँ कि और क्या सोचूँ।
🫢 imran 🫢

ज़िंदगी में आपकी एहमियत
हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह ..
हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते
💘 imran 💘

Read More

मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी,
दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी,
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए,
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी.
💜 imran 💜

Read More

फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
💞 imran 💞

Read More

तेरी खूबसूरती की बात ही क्या करें,
हर लफ़्ज़ तुझ पर फिदा हो जाए|
तू जब देखे प्यार से,
तो वक़्त भी रुक जाए|
💞 imran 💞

Read More

वो सज़दा ही क्या….जिसमे सर उठाने का होश रहे
इज़हार ए इश्क़ का मजा तब…जब मैं बेचैन रहूँ और तू ख़ामोश रहे
♥️ imran ♥️

Read More

इश्क़ शायरी
पहरे मज़हब के हो या नकाब के
तेरे इश्क़ पे बंदिशें लगाये हैं।
तन्हा, हवाओं से ली है दुश्मनी,
तेरी मोहब्बत के चिराग जलाये हैं
🔥 imran 🔥

Read More

ज़िंदगी में आपकी एहमियत
हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह ..
हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते
💞 imran 💞

Read More