Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


💘 imran 💘

दुनिया में मैं अपनी कमी छोड़ जाऊंगा,
राहों पर इंतजार की लकीर छोड़ जाऊंगा,
याद रखना एक दिन मुझे ढूंढते फिरोगे,
आँखों में आपके मैं नमी छोड़ जाऊंगा
😂 imran 😂

Read More

हर मोहब्बत की अजब कहानी है,
खामोश रहना भी प्यार की निशानी है,
दूरिया हैं दरमियाँ फिर भी क्यू ये एहसास है,
लगता है आज भी वो दिल के पास है
💘 imran 💘

Read More

वो मोहब्बत भी तुम्हारी थी नफरत भी तुम्हारी थी,
हम अपनी वफ़ा का इंसाफ किससे माँगते..
वो शहर भी तुम्हारा था वो अदालत भी तुम्हारी थी
♥️ imran ♥️

Read More

रात क्या ढली सितारे चले गए,
गैरों से क्या शिकायत जब हमारे चले गए,
जीत सकते थे हम भी इश्क़ की बाज़ी,
पर उनको जिताने की धुन में हम हारे चले गए
💔 imran 💔

Read More

ना जाने तुझे कैसा ये हुनर आता है
मैं तेरे प्रेम से बच कर जाऊं तो कहाँ जाऊं
तू मेरी सोच की हर दहलीज़ पे नज़र आता है
💞 imran 💞

Read More

वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे,रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बनकर,वो बात और है, अगर जिंदगी वफा ना करे
👌 imran 👌

Read More

जब तलाश पूरी हुई तो सुकून मिला की वो अब दिल में नही है,
फिर जब किसी और से लगाना चाहा तो मालूम हुआ के दिल ही नही है
♥️ imran ♥️

Read More

जिसे लोग इश्क़ इबादत ज़िंदगी और सुकून कहते हैं..
इन सबको हम एक लफ़्ज में सिर्फ़ तुम कहते हैं
🥰 imran 🥰

मोहब्बत में कोई ताकतवर नहीं होता,
जो झुकता है वही सच्चा आशिक़ होता है
💘 imran 💘