Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


यादों में कैद हो गया हूँ ऐसे जैसे छुप गयी हो तुम मेरे नाम में, कैसे यक़ीन दिलाऊं में खुद को की तुम अब नहीं हो मेरे सामने
🫶 imran 🫶

Read More

उस बेवफा ने दिल भी उस वक्त तोड़ा
जब हम उनकी मोहब्बत के गुलाम हो गए
हम तो समझते थे उन्हे अपना
लेकिन वो तो गैरों से भी बड़े फरेबी हो गए
💔 imran 💔

Read More

आशिकी में ऐसा दर्द मिला 😓 जिसकी कोई दवा नहीं,

फिर भी मुस्कुरा रहा हूँ उस बेवफा से कोई शिकवा नहीं,

और कितना रोऊँ उस बेवफा के लिए जिसे मेरी किस्मत में खुदा ने लिखा ही नहीं

Read More

ये सच है कि हम मोहब्बत से डरते हैं
क्यूँ कि ये प्यार दिल को बहुत तड़पाता है
आँख में आँसू तो हम छुपा सकते हैं
दर्द ए दिल दुनिया को पता चल जाता है
🥲 imran 🥲

Read More

छिपा कर दर्द अपनी हंसी में,
मै अंदर से खोखला हो रहा हूं,
क्या सुन सकता है तू मेरी आवाज़,
मै आज भी सिर्फ तेरे लिए रो रहा हूँ
🥲 imran 🥲

Read More

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गई,
कभी याद आ कर बेवफाई मार गई,
इतनी दर्दनाक थी ज़िन्दगी हमारी,
कि आखिर में तेरी ख़ामोशी मार गई
💔 imran 💔

Read More

ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दूँ ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ
💔 imran 💔

Read More

एक दिन जब हुआ इश्‍क का एहसास उन्‍हें,
वो हमारे पास आ कर सारा दिन रोते रहे,
और हम भी इतने खुदगरज निकले यारों कि,
आँखे बंद कर के कफ़न में सोते रहे
😁 imran 😁

Read More

तुम मेरी कब्र पे रोने मत आना,
मुझसे प्यार था ये कहने मत आना,
दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हूँ,
जब सो जाऊं तो मुझे जगाने मत आना
🫢 imran 🫢

Read More

जिस रोज़ तुम्हें मेरी मौत की खबर आएगी

फिर तुम शायद दौड़ी चली आओगी

मिलने नहीं आती है अब मगर जिस दिन

आओगी, कफ़न के नीचे मुझे पाओगी
💔 imran 💔

Read More