Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


औरत मोहताज नहीं किसी गुलाब की...
वो खुद बाग़बान है इस कायनात की
👰 imran 👰

एक के घर की ख़िदमत की और एक के दिल से मोहब्बत की
दोनों फ़र्ज़ निभा कर उस ने सारी उम्र इबादत की
🫶 imran 🫶

न किसी की आंख का नूर हूं, न किसी के दिल का क़रार हूं,
जो किसी के काम न आ सके, मैं वो एक मुश्ते गुब़ार हूं
🥶 imran 🥶

Read More

रह जाएगी दिल में एक कसक सारी उम्र,
रह जाएगी ज़िन्दगी में तेरी कमी सारी उम्र,
कट तो जायेगा यह ज़िन्दगी का सफर लेकिन
रह जाएगी ख्वाहिश तुझे पाने की सारी उम्र
🤝 imran 🤝

Read More

हाँ है उनसे मोहब्बत,
ये उम्र का तकाजा तो नहीं,
हम यूं ही उन पर मर मिटे,
कहीं ये असर ज्यादा तो नहीं
💞 imran 💞

तेरी चाहत में रुसवा यूँ Sare बाजार हो गए

हमने ही दिल खोया और हम ही गुनेहगार हो गए
💔 imran 💔

दिल के टूटने की आवाज़ सुनाई नहीं देती,
हर किसी को बेवफाई दिखाई नहीं देती,
कितना दर्द सह रहे हैं हम,
ये तन्हाई कभी जताई नहीं देती
💔 imran 💔

Read More

जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है
💞 imran 💞

Read More

चाह थी हर खुशी नसीब हो;
हर मंज़िल दिल के करीब हो;
वाहा ख़ुदा भी क्या करे;
जहाँ इंसान ही बदनसीब हो
💔 imran 💔

तुम मेरी कब्र पे रोने मत आना,
मुझसे प्यार था ये कहने मत आना,
दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हूँ,
जब सो जाऊं तो मुझे जगाने मत आना
💔 imran 💔

Read More