Quotes by RACHNA ROY in Bitesapp read free

RACHNA ROY

RACHNA ROY Matrubharti Verified

@rachnaroy7150
(1.9k)

please purchase my first Novel .. Available on Amazon lowest price

तुम कहो तो जिंदगी भर है इन्तजार करू।
तुम कहो तो मैं जी लूं फिर से एक बार।
तुम कहो तो मैं बात करूं तो करती रहुं।
तुम कहो तो तरसती रहुं तुम्हारे लिए हरबार।
तुम कहो तो हसरत भरी निगाहों से देखु बस ।
तुम कहो तो चुप चाप सो जाऊं बस।
तुम कहो तो हो जाऊं मैं बना एक बार।
तुम कहो तो बस और क्या बयान करूं मैं तुमको
तुम कहो तो सही कुछ और फिर अब क्या कहुं मैं।
रचना राय।

Read More

एक मशवरा चाहिए था सहाब।।
दिल तोड़ा है एक बेवफा ने अब जान दूं या जाने दूं।।।।
- RACHNA ROY

कुछ तो रिश्ता रहा होगा पिछले जन्म का आप से,
युही कोई इतना अज़ीज़ नहीं होता।
- RACHNA ROY

स्त्री इस जगत की सबसे सुंदर रचना है,
वो जब हंसती है तो,वो जब हंसती है तो,
समझना कि परमात्मा मुस्कुरा रहा है।

Read More

इस खूबसूरत से रिश्ते को
सदा संभाले रखना तुम।
हम मिले ना मिले हमेशा
अपना बनाएं रखना तुम।
- RACHNA ROY

तेरी अब तमन्ना हम ना करेंगे।
कोई भी गिला हो तो शिकायत ना करेंगे।
इन्तजार रहेगा तेरा हरपल पर इन्तजार ना करेंगे।
करते रहेंगे प्यार हमेशा पर इजहार अब ना करेंगे।
- RACHNA ROY

Read More