माँ सिद्धिदात्री
--------------------
या देवी सर्वभूतेषु माँ सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: 🙏 🙏
नवरात्रि का आज नौवां दिन है।आज माँ सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। माँ सिद्धिदात्री सभी प्रकार की सिद्धि देने वाली देवी हैं। ऐसा माना जाता है कि शिवजी ने भी माँ से सिद्धियाँ प्राप्त की थी। सिद्धिदात्री माँ अपने भक्तों को सिद्धियाँ प्रदान करती हैं और उनकी मनोकामना पूर्ण करती हैं। माँ सिद्धिदात्री सभी की मनोकामना पूर्ण करें और सभी का कल्याण करें 🙏🙏
माँ सिद्धिदात्री
---------------
जय भवानी सुख दायिनी सिद्धिदायिनी माँ
नौवा रूप तेरा है अदभुत सिंहवाहिनी माँ
कमलासन पर विराजे भुजा में गदा,चक्र साजे
भक्तों को सिद्धि देती है जगदंबा भवानी माँ ।
देवता भी अष्टसिद्धि पाते तुझसे ही माता अंबिका
नौ निधियों की तू है देवी सरल हृदय जगदंबिका
मनोकामनाएं पूर्ण करती नया जीवन सबमें भरती
शक्तिरूपा, विंध्यवासिनी, त्रिपुरेश्वरी, श्वेतांबिका।
माता सब पर करना कृपा बरसाना स्नेह अपार
जीवन नैया डोलती है करना उससे सबको पार
पूजा,आराधना भक्ति -शक्ति सुख समृद्धि से पूर्ण हो
छल -कपट, राग -द्वेष दूर कर हमको देना दुलार ।
आभा दवे ©
23-10-2023
सोमवार