Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

neeleshverma1981gmai

આર ઓ ફિલ્ટર ને ઘર મા નઈ પણ
જીવન મા લાવવા ની જરૂર છે
કારણ કે બીમારી વધી ગઈ છે
...............







.



.




.
.

baldevbharwad37gmail

priyugohil2307gmailc

priyankajha112515

#kavyotsav

गान्धार की गुरुपद धरा


यह एक लंबे-से दिवस की, एक सुरमय शाम थी
आकाश पर अंतिम किरण थी गुनगुनाती
द्राक्ष* के फल चुन लिए थे, साँझ का आलस घिरा
खेत में ही वहीं लंबे पैर कर वह गिर पड़ा
यह गमकती शाम, सौंधी-सी महक महसूस करता।
दूर के पर्वत-शिखर भी डूबते-से
ज्यों धरा पर एक कोना ढूंढते-से।

ढल चुका था सूर्य, ऊष्मा का झकोरा चुक गया था
और कार्तिक का अँधेरा, पास आकर झुक गया था
बाज़ुओं से ढलककर हल्का पसीना सूखता
कँपकँपाने के लिए वह एक झौंका रुक गया था।
एक मीठी तान पर कोई सहज गाता हुआ
दूर चितवन, गांव के पथ, दूर होता जा रहा था।

गुनगुनाता हुआ वह स्वर -
कुछ कहानी कह रहा था
दोपहर के बाद इतनी शुभमयी यह शाम
विश्व मे शायद कहीं भी, इस तरह ढलती नहीं।
गान्धार की गुरुपद धरा पर यह महीना क्वार का था!

क्रमशः
--------------------------------------------------------------------
#टिप्पणियाँ

दिनभर खेतों में अंगूरों की फसल चुनने के बाद कुछ घड़ी सुस्ताते हुए जय। ढलती हुई शाम।ईसा पूर्व 330, कार्तिक मास।

#गान्धारपर्व , #जयमालव #महाकाव्य

आसपास के खेतों में बाजरे और ज्वार की फसलें तोड़ी जा रही हैं और जय अपने खेत से अंगूरों की फसल चुन रहा है। सुवास्तु घाटियों (स्वात घाटी, वर्तमान पाकिस्तान) में शाम हो रही है और लोग धीरे धीरे घरों को जा रहे हैं।

*द्राक्ष - काले अंगूर
--------------------------------------------------------------------
#जयमालव (ऐतिहासिक महाकाव्य)
©®#मिहिर

mihir9791

प्यार की राह में, चलना सीख ले.
प्यार की राह में, चलना सीख ले.

जिन्दा रहकर, मरना सीख ले,
प्यार की राह में, चलना सीख ले.
.
.
कभी-कभी प्यार करने वाले,
नफ़रत करने लगते हैं.

कभी-कभी प्यार करने वाले,
नफ़रत करने लगते हैं.

अब नफ़रत में, जीना सीख ले,
प्यार की राह में, चलना सीख ले,

जिन्दा रहकर, मरना सीख ले.
प्यार की राह में, चलना सीख ले.
.
.
कभी-कभी दुआयें करने वाले,
बददुआयें देने लगते हैं.

कभी-कभी दुआयें करने वाले,
बददुआयें देने लगते हैं.

अब बददुआओं में, जीना सीख ले,
प्यार की राह में, चलना सीख ले,

जिन्दा रहकर, मरना सीख ले.
प्यार की राह में, चलना सीख ले.
.
.
कभी-कभी फूल बरसाने वाले,
दामन में काँटे उगाते हैं.

कभी-कभी फूल बरसाने वाले,
दामन में काँटे उगाते हैं.

अब काँटों में, जीना सीख ले.
प्यार की राह में, चलना सीख ले.

जिन्दा रहकर, मरना सीख ले.
प्यार की राह में, चलना सीख ले.
.
.
कभी-कभी हँसाने वाले,
आँखों में आँशु भरते हैं.

कभी-कभी हँसाने वाले,
आँखों में आँशु भरते हैं.

अब आँशुओं में, जीना सीख ले.
प्यार की राह में, चलना सीख ले.

जिन्दा रहकर, मरना सीख ले.
प्यार की राह में, चलना सीख ले.
.
.
कभी-कभी मीलों दूर से बुलाने वाले,
खुद से दूर करते हैं.

कभी-कभी मीलों दूर से बुलाने वाले,
खुद से दूर करते हैं.

अब दूर रहकर, जीना सीख ले.
प्यार की राह में, चलना सीख ले.

जिन्दा रहकर मरना, सीख ले,
प्यार की राह में, चलना सीख ले,
..............................#Varman_Garhwal
16-01-2015, #वर्मन_गढ़वाल
Last Time

narendragadhwal111gm

bhinoehsaasgmailcom

bhinoehsaasgmailcom

#kavyotsav

कविताओं की उच्चभूमियाँ

कविताओं की उच्चभूमियाँ -
मेरे शिखरों के अनजाने देस,
वहाँ की उभरन, सिकुड़न।
कुदरत का विस्तार पार वह
नील अचल नग दिखे जहाँ तक।


कई दिवस के बाद आज फिर
हवा बाट की धुली, नहाई
दिशा दिशा में फैली सुघरन
चलती हल्की पुरवाई।
यही ताज़गी मौसम की
वह धुली हुई तस्वीर सामने
एक एक रंगीन नज़ारा
जैसे लगता हृदय थामने।

मेरे सहचर - नील, पयोधर
फूल, पत्तियाँ, और सुधाधर
सब कुछ इतने पास हृदय के
जैसे हो तस्वीर तुम्हारी।

mihir9791

umeshdonga

પરબ અંક- august- 18

krishana

સવાર એટલે..
કોણ આવી ટાંગી ગયું સૂરજ નું ઝળહળતું આ ઝુમ્મર?.. અનેં
સાંજ એટલે..
કોણ આવી ચોરી ગયું સૂરજ નું ઝળહળતું આ ઝુમ્મર ..સાગર

mavanisagar532gmail.com16

ઉડવા મળી પાંખ
બેસવા મળી શાખ

જોવા મળી જયાંથી આંખ
'ભ્રમિત' એક નજર ત્યાં પણ નાખ.....

--ભ્રમિત ભરત
(ફોટો--ભરત)

bhramitbharat

hemaltrivedi1gmailco

'વિકૃતિ - એન અનકન્ડિશનલ લવ સ્ટોરી .' 1 ઓક્ટોબર થી દર સોમવારે. 
     વાંચવા નું ભૂલતા નહીં.

Writer 
Megha gokani 

 And 

Mer mehul 

gokanimegha19gmailco