Quotes by kavita patel in Bitesapp read free

kavita patel

kavita patel

@kavitapatel084038
(27)

इतनी सस्ती थोड़ी है खुशियां हमारी
जो आपके तानों से फीकी हो जाए आप सुनाते रहो हम मुस्कुराते रहेंगे ।

- कविता पटेल

Read More

थकना मना है वहां
जहां सवाल अपनों की
खुशीयों का हो ‌।

-कविता पटेल

बात सिर्फ जरूरत की थी वरना जिनके लिए हम बुरे थे आज उनके लिए ऐसे ही अच्छे थोड़ी बन गए।

- कविता पटेल

मैं बेवजह पसंद हूं उसे बस यही वजह काफी है
दिल को खुश करने के लिए ।

- कविता पटेल

एक ही छोटी सी ख्वाहिश है मेरी जब तक तेरी सांसे चले बस वही तक जीना है मुझे ।

- कविता पटेल

वो तो सुनाएंगे हमे सिर्फ नज़रअंदाज़ करने का हुनर आना चाहिए ।

- कविता पटेल

बर्बादी के किस्से अपनो की ही महफिल में बयां होते हैं ,
वरना परायों को चार दीवारों के राझ कहां पता होते हैं ।

- कविता पटेल

Read More

वो झुक के चले तो ही अच्छी लगती हैं क्योंकि आवाज उठाने पर वो मुफट बन जाती हैं ।

- कविता पटेल

गुज़रते लम्हों ने ये तो सीखा दिया की सच्च खामोश ही अच्छा लगता हैं ।

- कविता पटेल