बाल कविता
----------------
चंदा मामा के घर....
----------------------
चंदा मामा के घर पहुँचा चंद्रयान (-3 )
हम बच्चों ने गाया सफलता का गान
मेहनत से सब कुछ होता है हासिल जाना
चंद्रयान ने भेजा डेटा ,बताया है तापमान ।
भारत देश ने बढ़ाया है तिरंगे का मान
वैज्ञानिकों पे गर्व हमें है बड़े उनका सम्मान
सपने हम भी देखें जाएँगे चंदा मामा के धाम
करनी हमको खूब पढ़ाई है भरना है उड़ान।
चंदा मामा से बातें होंगी बड़ी-बड़ी निराली
खीर खाई थी क्या जो हमने दी भर -भर प्याली
फिर सुनेंगे उनसे उनकी नित्य नयी -नयी कहानी
मजा करेंगे उन संग मिलकर मनायेंगे नई दीवाली।
आभा दवे©
28-8-2023
सोमवार (मुंबई)