Quotes by गुमनाम शायर in Bitesapp read free

गुमनाम शायर

गुमनाम शायर Matrubharti Verified

@shayar
(42)

कितना बेबस हूं तेरे प्यार में
तारे गिनता हु तेरे इंतजार में
कुछ कमी थी मेरे इजहार में
क्यों एहसास नहीं तेरे इकरार मैं
तड़पता रहता हो कर बेकरार मै
बहक जाता हु याद कर रुखसार मै
एक शाम मिले थे हम इतवार मैं
तू भी था मेरे ही इख्तियार में
आंधी आई सबकुछ बिखर गया
बाकी ना रहा कुछ इस संसार में
- गुमनाम शायर

Read More

तुझे कुछ अब कहना भी नहीं है
दर्द जुदाई का सहना भी नहीं है

कैद है तू अपने ही आशियाने में
तुझे बंदिशों मै रहना भी नहीं है
- गुमनाम शायर

Read More

मेरी जिंदगी की खुशी तेरे साथ में है

मेरे मुकद्दर का फैसला तेरे हाथ में है
- गुमनाम शायर

या रब ऐसी कोई हवा चले

ना जिस्म रहे ना सांसे चले
- गुमनाम शायर

ना हम रहेंगे ना हसीं शाम रहेगी

ना गम रहेंगे ना आंखे नम रहेगी

- गुमनाम शायर

इस तरह आप हमे छोड़ कर जायेंगेे

कसम खुदा की हम मर जायेंगे
- गुमनाम शायर

हमारे ख्वाबों में सिर्फ उनका बसेरा है

उनके ख्वाबों में किसी और का चेहरा है
- गुमनाम शायर

ये बात मैने नहीं उसने कहा है
हाल ए दिल अपना बयां क्या है
उसने कहा
कभी तो एतबार कर मेरे प्यार का,
चन्द रोज और दौर गुजरेगा इन्तज़ार का,,
- गुमनाम शायर

Read More

मेरी रात की नींदें गुमशुदा
नींद से ख्वाब भी हुए जुदा

रोशन था फलक पर मेहताब
तड़पता रहा याद करके खुदा


- गुमनाम शायर

Read More

Happy new year 2025

खुशी नहीं है मुझे नए साल की
याद तड़पा रही है मेरे यार की

परेशान है वो अपने आशियाने में
निशानियां है ये हमारे प्यार की

- गुमनाम शायर

Read More