Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

khushidodiya.145691

gautam0218

gautam0218

gautam0218

khushidodiya.145691

rgposhiya2919

BLOG

rajnijoshi8512gmailc

अक्षय तृतीया की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏

आज अक्षय तृतीया है ।आज भगवान परशुराम की जयंती भी है। पुराणों के अनुसार आज मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है इस दिन किए हुए कार्य का क्षय नहीं होता और सभी नेक काम दोष रहित होते हैं। त्रेता युग का शुभारंभ भी इसी तिथि को माना जाता है। कहते हैं इसी दिन माँ गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थी।
अन्नपूर्णा देवी का प्रादुर्भाव भी इसी दिन माना जाता है। वेदव्यास जी ने महाभारत की संरचना इसी दिन शुरू की थी। कुबेर जी इसी दिन धनाध्यक्ष बने थे। कहते हैं युधिष्ठिर को भी अक्षय पात्र इसी दिन मिला था। मांगलिक और पुण्य कार्यों के लिए यह तिथि शुभ मानी जाती है। सोना- चाँदी आदि बहुमूल्य रत्न भी इसी दिन खरीदे जाते हैं।

अक्षय तृतीया
------------------
अक्षय तृतीया अमर सदा
अच्छे कामों को करती नहीं बिदा
होता नहीं क्षय इस दिन अच्छे कर्मों का
इस अक्षय पात्र को करना नहीं अलविदा।

आभा दवे

हाइकु -अक्षय तृतीया पर
-------------------------------
1)प्रभु श्री विष्णु
लक्ष्मी संग पूजते
अक्षय तिथि ।

2) दुर्वासा ऋषि
अक्षय पात्र सौंपा
द्रोपदी को ही ।

3) भक्ति भाव से
होती अक्षय प्राप्ति
कहता धर्म ।

4)अक्षय तिथि
सुख -समृद्धि संग
खुशियाँ देती ।

5)मन की शांति
सच्चा सुख यही
अक्षय सदा ।

6) परशुराम
अवतरित हुए
अक्षय तीज।

7) मनोवांछित
अक्षय तृतीया दे
कार्मों के फल।

8)माँ गंगा आई
अक्षय तृतीया पे
धरा चहकी।

9) श्री वेदव्यास
संरचना रची थी
महाभारत।

10)अक्षय पात्र
हम सभी के साथ
सद्कार्मो का।

आभा दवे
मुंबई

abhadave

पैरो थली सरक रही जमी और कसमें वादे

शक्कर अयर मणी गप्पी सहमे युहे इरादे

शर्मा अंकित या मोमन राम बस्ती यू उजाडें

सबे सम्मा दिवानगी मोहब्बत भल्ली साबजादे

jugalkishoresharma

navyajaiswal6866

navyajaiswal6866

આજે અખાત્રીજ ના દિવસે, ભગવાન આદિનાથ ના ૪૦૦ ઉપવાસ ના પારણા થયા હતા. 🙏🙏

*કર્મસત્તા કોઈને પણ છોડતી નથી* અને કોઈને અન્યાય પણ નથી કરતી. આદિનાથ પ્રભુએ, બળદ ઘાંસ ના ખાય એટલે બળદનું મુખ દોરડાથી બાંધી દેવાનું શીખવ્યું અને એને કારણે બળદને ભૂખ્યા રહેવું પડ્યું એના ભયંકર અંતરાય કર્મ પ્રભુના જીવે બાંધ્યા (જેમ તમારુ leval ઊંચું તેમ સજા પણ મોટી હોય)
બસ પ્રભુને એને કારણે ૪૦૦ દિવસ સુધી ભૂખ્યા રહેવું પડ્યું.

જૈનધર્મ મા કોઈ ચમત્કારની વાત નથી.. એક simple વાત છે, કર્મસત્તા પ્રભુની પણ શરમ કે favor નથી કરતી તો આપણી શી વિશાત...

પ્રભુનું જીવન પોતે જ એક સંદેશ છે 🙏🙏🙏

જય જિનેન્દ્ર 🙏

pritenkshah5310

## मोहब्बत जब ईवादत मे बदल जाये,
समझो हर शक्स मीरा बन जाये l##

rajnijoshi8512gmailc

## मोहब्बत जब ईवादत मे बदल जाये,
समझो हर शक्स मीरा बन जाये l##

rajnijoshi8512gmailc

A Positive attitude brings much gratitude. Think positive, be positive, speak positive. Do it everyday, make it a HABIT.
#Attitude

ravimish062917

ईश्वर ने उपकार किया है...

ईश्वर ने उपकार किया है ।
धरती का शृंगार किया है।।

संघर्षों से जीना सीखा,
मानव का उद्धार किया है।।

निज स्वारथ में डूबे रहते,
उनने बंटाढार किया है।

संस्कार को जिसने रोपा,
सुख का ही भंडार किया है।

लालच बुरी बला है यारो,
कुरसी पा अपकार किया है।

जब-जब नेता भरें तिजोरी,
जन-मन अत्याचार किया है।

सुख-दुख जीवन में हैं आते,
यही सत्य स्वीकार किया है ।

सुख की बदली जब भी बरसी,
जनता ने आभार किया है।

मनोजकुमार शुक्ल " मनोज "

manojkumarshukla2029

भगवान विष्णु के छठे अवतार शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता भगवान परशुराम जन्मोत्सव की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

पराक्रम के कारक एवं सत्य के धारक भगवान परशुराम जी के आदर्श हम सभी को युगों-युगों तक प्रेरित करते रहेंगे।

pandyaravi540gmail.com