The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
225
171.4k
862.5k
I am reading and writing on MB besides for Delhi Press English and Hindi magazines.
सब को खुश रखने में अपनी ख़ुशी तमाम किया आज जिंदगी हँस के कह रही है हम से तू बड़ा नादां है ये क्या काम किया
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं लगा कर माथे पर चंदन और रोली कलाई पर बाँध कर रेशम की डोरी माँगा है बहना ने भाई से प्यार मुबारक हो सबको राखी का त्यौहार
"There's no other love like the love for a brother. There's no other love like the love from a brother." -Astrid Alauda Happy Raksha Bandhan
रिमझिम बारिश में मिला है मेरा मीत दिल मेरा गाने लगा ख़ुशी के गीत बारिश की बूँदें भी दे रहीं मधुर संगीत दो दिलों में जागी है नयी नयी प्रीत बरखा रानी जरा जम के बरसो
Great lines from Sahir
जब से मेरी जिंदगी में तुम आये सनम नहीं पड़ते हैं जमीं पर मेरे कदम न जाने किस दुनिया में खोये हैं हम रखने है कहीं और कहीं रखते हैं कदम
जब सावन में झूलें पेड़ के नीचे गोरे गोरे हाथों में मेहँदी लगा के क्या कहने जब प्रीतम झुलाये झूले
एक हास्य लघु कथा एक कंजूस ईसाई आदमी को जब डॉक्टर ने कहा “ अब तुम अपनी वसीयत कर दो . तुम कुछ ही दिनों के मेहमान हो ? “ कंजूस आदमी ने अपनी बीबी से कहा “ मैंने अपने तकिये में काफी रुपये छिपा खे हैं . डॉक्टर ने अब जवाब दे दिया है . मेरे रुपयों को मेरे ताबूत में दफन कर देना . अगले जन्म में मेरे काम आएगा . ऐसा मैंने वसीयत में लिखा है . “ उसकी कंजूसी से पत्नी भी तंग आ चुकी थी . कंजूस की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी ने ताबूत बंद करते समय एक बंद लिफाफा उसके ताबूत में रख दिया . वकील ने औरत को वसीयत की याद दिलायी और कहा “ इनके सब रूपये आपने ताबूत में रख दिया है न ? “ “ जी , इनके सारे नोट 2000 के थे . कहीं फिर नोटबंदी न हो जाये इसी डर से मैंने सारे रुपयों का एक चेक इनके नाम लिख कर बंद लिफाफे में रख दिया है . चेक में डेट भी नहीं लिखा है ताकि अगले जन्म में डेट डाल कर ये इसे कैश कर सकें . “ 😂 😂😂 😂
हाथ अगर थामा तो हम नहीं छोड़ते वादा कर के हम नहीं तोड़ते इसलिए हम कभी वादा ही नहीं करते
कभी हमने भी चाहा था दिल लगाना जब ठोकर लगी तो हमने ये जाना बड़ा बेमुरव्वत बन गया है ये ज़माना पल भर में अपना बन जाता है बेगाना बड़ा आसां है पलकों पे बिठा के गिराना वफ़ा के बदले मिलता यहाँ ज़फ़ा नजराना
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
Copyright © 2022, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser