Quotes by S Sinha in Bitesapp read free

S Sinha

S Sinha Matrubharti Verified

@spismynamegmailcom
(879.5k)

It's no monkey's business
But today 14 th December has two global days
World Energy Conservation day
Save light for future delight
and
World Monkey day
Needn't laugh
Apes were our ancestors

जमाखोरी ही करनी है तो जमा करो रिश्तों की पूँजी

फ़क़त जमीं जायदाद नहीं दे सकेगी सुकून की जिंदगी

ज़िंदगी कभी ख़ुशी में हँसेगी
कभी कभी गम में ये रोयेगी
ज़िंदगी बस ऐसे ही कटेगी
कतरा कतरा यूँ ही घटेगी

ज़िंदगी को कोई राज नहीं बनाइये
इसे खुली किताब की तरह रखिये
इसका एक पन्ना रोज पढ़ा कीजिये
ज़िंदगी ज़िंदादिली से जिया कीजिये

Read More

*डा. किरण पांचाल की कविता जिसे , आप भी पढिए , आनन्द लीजिये , अनुभव कीजिये

🥀 मैं रूठा,
तुम भी रूठ गए,
फिर मनाएगा कौन ?🥀

🥀 आज दरार है,
कल खाई होगी,
फिर भरेगा कौन ?🥀

🥀 मैं चुप,
तुम भी चुप,
इस चुप्पी को
फिर तोडे़गा कौन ?🥀

🥀 छोटी बात को,
लगा लोगे दिल से,
तो रिश्ता फिर
निभाएगा कौन ?🥀

🥀 दुखी मैं भी
और तुम भी बिछड़कर,
सोचो हाथ फिर
बढ़ाएगा कौन ?🥀

🥀 न मैं राजी
न तुम राजी,
फिर माफ़ करने का
बड़प्पन दिखाएगा कौन ?🥀

🥀 डूब जाएगा,
यादों में दिल कभी,
तो फिर धैर्य
बंधायेगा कौन ?🥀

🥀 एक अहम् मेरे,
एक तेरे भीतर भी,
इस अहम् को
फिर हराएगा कौन ?🥀

🥀 ज़िंदगी किसको
मिली है सदा के लिए ?
फिर इन लम्हों में अकेला
रह जाएगा कौन ?🥀

🥀 मूंद ली दोनों में से,
गर किसी दिन एक ने आँखें,
तो कल इस बात पर फिर
पछतायेगा कौन ?🥀

रिश्तों के लिए सब कुछ माफ करें🙏

Read More

If you really love me , you shall stand beside me to stand the test of time . If you can’t do it , then your love is Superficial and you failed the simple test of love .

A true friend is neither

Above you nor below you

Whether it’s your hay day or May day

He or she will always be beside you

रब का लाख लाख शुक्रिया है
कि दिल को ऐसा बनाया है
किसी ने दिल में क्या छुपाया है
दिल की बात न कोई जान पाया है
अगर दिल कभी बेनकाब हो जाए
दुनिया में फसाद बेहिसाब हो जाए

Read More

Very Happy Diwali to you all and your family

विजय दशमी के पावन अवसर पर आप सभी को सपरिवार हार्दिक शुभकामनायें .

तबीयत मेरी ना शाद है ना नाशाद है

दुनिया मेरी उजड़ गयी तो क्या

तेरी महफ़िल तो सदा आबाद है