Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


🥲 imran 🥲

💔 imran 💔

मोहब्बत वालों की कमी नहीं इस दुनिया में
कमी तो बस निभाने वालो की है
🫶 imran 🫶

अजीब जुल्म करती हैं तुम्हारी यादें मुझ पर
सो जाऊँ तो उठा देती हैं ,जाग जाऊँ तो रुला देती हैं
🥲 imran 🥲

मेरे हाल बेज़ुबान है ये आंसू मेरी पहचान हैं,
मेरे हिस्से में बस पत्थर हैं दिल फूलों से अनजान है
🌹 imran 🌹

कभी कभी आप किसी से मोहब्बत नहीं करते..
उसकी बेपनाह मोहब्बत से आपको मोहब्बत
हो जाती है
💞 imran 💞

हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम;
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम;
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला;
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम.
💔 imran 💔

Read More

क्यों डरता है राहों के सन्नाटे से,
रोशन होगी मंज़िल तेरे इरादे से।
मेहनत तेरी रंग लाएगी एक दिन,
तूफ़ाँ भी रुक जाएंगे तेरे जज़्बातों के आगे से
🌗 imran 🌗

Read More

आज टूटा 💔 एक तारा देखा बिल्कुल मेरे जैसा था
चांद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिल्कुल तेरे जैसा था
🌜 imran 🌜

हर एक हसीन चेहरे में गुमान उसका था
बसा न कोई दिल में ये मकान उसका था
तमाम दर्द मिट गए मेरे दिल से लेकिन
जो न मिट सका वो एक नाम उसका था
💔 imran 💔

Read More