Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


इश्क़ में तेरा फ़ना बन जाऊ,
दर्द में तेरा सुकून बन जाऊ,
तुम रखो पैर जिस जगह पर भी,
वो जमीन मैं बन जाऊ
💘 imran 💘

तुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैने
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैने
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैने
♥️ imran ♥️

Read More

फिज़ा में महकती शाम हो तुम प्यार मेंझलकता ज़ाम हो तुमसीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारीइसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
💘 imran 💘

Read More

कोई मांगी हुई मन्नत नही हो तुम,
दर्द देने वाला इश्क भी नही हो तुम!!
जो नसीब और किस्मत से मिला है,
लकीरों का वो सच्चा प्यार हो तुम
♥️ imran ♥️

Read More

तेरे बिना धड़कन भी मुझसे रूठ जाती है, हर सांस तेरे नाम की दुआ बन जाती है,
तू हो तो मेरे दिन-रात महक उठते हैं,तेरे बिना मेरी ज़िंदगी अधूरी रह जाती है
💘 imran 💘

Read More

कोई चांद सितारा है तो
कोई फूल से प्यारा है जो दूर
रहकर भी हमारा है..
वो नाम सिर्फ तुम्हारा है
💘 imran 💘

तुम्हें बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम,
तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम,
तुम्हें बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम,
तुम्हें सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम
☔ imran ☔

Read More

मेरा हो जा मुझे-ए-यार मुकम्मल कर दे,
या मुझे छोड़ दे इनकार मुकम्मल कर दे,तू जो खुश है तो यही बात मुझे काफी है,
जीत जा मुझसे मेरी हार मुकम्मल कर दे
♥️ imran ♥️

Read More

अपने प्यारे से दिलमें आशियाना बनाने दे
मुझे अपनी जुल्फों के साएमें सो जाने दे
साँसों की खुशबू मेरी साँसों में समाने दे
तेरेदिल को मेरे दिल के राज बताने है
💘 imran 💘

Read More

आपकी अदा से हम मदहोश हो गए,
आप ने पलट कर देखा तो हम बेहोश हो गए।
यही एक बात कहनी थी आपसे,
ना जाने क्यों आपको देखते ही हम खामोश हो गए
💘 imran 💘

Read More