Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


दिल❤ मैं हर राज़ दबा कर रखते है, होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है, ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है, इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है
🥲 imran 🥲

Read More

मोहब्बत की सच्चाई बस इतनी सी है,
तू रोए तो आंसू मेरी आँखों से निकले।
तेरी खुशी ही मेरा इबादत बन जाए,
तेरी ज़िंदगी मेरी आरज़ू बन जाए
😂 imran 😂

Read More

वो मोहब्बत भी तुम्हारी थी नफरत भी तुम्हारी थी,
हम अपनी वफ़ा का इंसाफ किससे माँगते..
वो शहर भी तुम्हारा था वो अदालत भी तुम्हारी थी
💞 imran 💞

Read More

मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी एक अदा के सामने
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने
🌹 imran 🌹

बारिश और मोहब्बत दोनों ही यादगार होते हैं
बारिश में जिस्म भीगता है और मोहब्बत में आंखें
☔ imran ☔

चेहरे की रौनक चाँद से कम नहीं,
तेरी हँसी में कोई ग़म नहीं।
तेरी आँखों में बसी है जन्नत की झलक,
तेरी सादगी में भी कोई कमी नहीं
♥️ imran ♥️

Read More

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,

नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,

हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,

खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
💞 imran 💞

Read More

Zinda hai shahjahan ki chahat ab tak,
Gawah hai mumtaz ki ulfat ab tak,
Jaake dekho tajmahalko aye doston,
Patharse tapakti hai mohabbat ab tak
💘 imran 💘

रिश्ते ताजमहल की तरह होते हैं,
सबको उनकी खूबसूरती तो दिखती हैं,
पर उन्हें बनानें में लगी ‘मेहनत’ और ‘वक्त’
किसी को नहीं नजर आता
🫶 imran 🫶

Read More

वो मौत भी बडी हसीन होगी जो तेरी बाहो👰 मे आनी होगी… वादा रहा तुझसे, पहले हम मर जायेंगे क्योंकि तेरे लिये जऩ्नत भी सजानी होगी
💫 imran 💫

Read More