Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


खोते हैं अगर जान तो खो लेने दे
ऐसे में जो हो जाए वो हो लेने दे,
तमाम उम्र पड़ी हैं हसने के लिए
इस वक़्त तो जी भर के रो लेने दे
🥲 imran 🥲

Read More

कसूर बस इतना सा हैं मेरा
कि हर किसी के दर्द मे सरीख हो जाता हूँ,
इश्क विश्क मुझे आता नहीं
बस हर किसी के करीब हो जाता हूँ
🫶 imran 🫶

Read More

कोई अपना होते हुए भी अजनबी बन जाता है,
कभी किसी अजनबी... से ही प्यार हो जाता है,
ये जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो,
कभी दिल तोड़ने वाले से भी प्यार हो जाता है
💔 imran 💔

Read More

वो मेरा दिल बहलाकर चले जाते हैं
यादों का मेला लगाकर चले जाते हैं,
जितनी खुशी होती हैं उनसें मिलकर
उससे ज्यादा रूलाकर चले जाते हैं
🥲 imran 🥲

Read More

बहुत दूर आ गये रिश्तों को निभाते निभाते
खुद को मिटा दिया अपनो को पाते पाते,
लोग कहते हैं कि हम हंसते बहुत हैं
मगर हम थक गये दर्द छुपाते छुपाते
😀 imran 😀

Read More

यादों में कैद हो गया हूँ ऐसे जैसे छुप गयी हो तुम मेरे नाम में, कैसे यक़ीन दिलाऊं में खुद को की तुम अब नहीं हो मेरे सामने
🫶 imran 🫶

Read More

उस बेवफा ने दिल भी उस वक्त तोड़ा
जब हम उनकी मोहब्बत के गुलाम हो गए
हम तो समझते थे उन्हे अपना
लेकिन वो तो गैरों से भी बड़े फरेबी हो गए
💔 imran 💔

Read More

आशिकी में ऐसा दर्द मिला 😓 जिसकी कोई दवा नहीं,

फिर भी मुस्कुरा रहा हूँ उस बेवफा से कोई शिकवा नहीं,

और कितना रोऊँ उस बेवफा के लिए जिसे मेरी किस्मत में खुदा ने लिखा ही नहीं

Read More

ये सच है कि हम मोहब्बत से डरते हैं
क्यूँ कि ये प्यार दिल को बहुत तड़पाता है
आँख में आँसू तो हम छुपा सकते हैं
दर्द ए दिल दुनिया को पता चल जाता है
🥲 imran 🥲

Read More

छिपा कर दर्द अपनी हंसी में,
मै अंदर से खोखला हो रहा हूं,
क्या सुन सकता है तू मेरी आवाज़,
मै आज भी सिर्फ तेरे लिए रो रहा हूँ
🥲 imran 🥲

Read More