Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


जब कोई ख्याल दिल से टकराता है!
दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है!
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है!
कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है
💘इमरान 💘

Read More

💞इमरान 💞

आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो
💞इमरान 💞

Read More

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
🌹इमरान 🌹

Read More

बिन बात के ही रूठने की आदत है, किसी अपने का साथ पाने की चाहत है, आप खुश रहें, मेरा क्या है.. मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है
😢 इमरान 😭

Read More

💔इमरान 💔

अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती,
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती,
इस तरह लोग मरने की आरज़ू ना करते,
अगर मोहब्बत में बेवफ़ाई ना होती
💔इमरान 💔

Read More

Saari raat na soye hum,
Raato ko uth ke kitna roye hum,
Bas ek baar mera kasur bata de rabba,
Itna pyar krke b kyo na kisi ke hue हम

😭इमरान 😭

काश,,,बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता,
दिल तोड़ने वाले के हाथों में ज़ख्म तो आया होता,
जब भी वो देखता अपने हाथों की तरफ,
कम से कम उसे मैरा ख्याल तो आया होता
💔इमरान 💔

Read More

ना तसवीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाये,
ना तुम हो मेरे पास जो प्यार किया जाये,
ये कौन सा दर्द दिया है तुमने ऐ सनम,
ना कुछ कहा जाये ना तुम बिन रहा जाये
💞इमरान 💞

Read More