Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

आपका भी यही मानना है कि ज़्यादा पैसा यानी ज़्यादा खुशी और ज़्यादा सुख? क्या ज़्यादा पैसा सुख देगा? जीवन में सच्चा सुख कहाँ है? आइए, प्रस्तुत विडियो से जानते हैं, जीवन में सच्चा सुख कैसे प्राप्त होगा।

Watch here: https://youtu.be/Gg_SLif2uFg

#money #moneymindset #Business #businessethics #trending #viral #DadaBhagwanFoundation

dadabhagwan1150

good morning 🌹

mrsfaridadesar

.
आप स्त्री पर कुछ भी लिखिए, ✍️
सब पढ़ेंगे. ☺️
आप प्रेम पर कुछ भी लिखिए,
सब पढ़ेंगे. ☺️

मगर स्त्री और प्रेम को जोड़ता हुआ
अपनी संवेदनाएं और अपनी उम्मीदें
सिर्फ अपने हृदय में रखने वाला
'पुरुष' 😞

उसके हिस्से में कविताएं नहीं आतीं,
उसके हिस्से आते हैं , तो सिर्फ 'आरोप'
आरोप ~ वासना के, आरोप ~ हिंसा के
आरोप ~ कुछ ज़्यादा ही
स्वच्छन्द होने के.

मगर याद रहे, स्त्री और प्रेम अकेले
एक दूसरे के पूरक नहीं हो सकते.

माँ का फटा आँचल सबको दिखता है,
बाप के शॉल की पैबंद
किसी को नहीं दिखती.
बहन की राखी सबको दिखती है,
मगर ... उस राखी के उपहार हेतु
बहाया हुआ भाई का पसीना
किसी को नहीं दिखता.
😢
किसी की प्रेमिका का
किसी और से विवाह
इसमें स्त्री आगे बढ़ जाये, तो वो मजबूर
अगर प्रेमी किसी और से विवाह करे,
और आगे बढ़ जाये, तो वो मतलबी.

जहाँ सच्चा प्रेम है , वहाँ आपको
एक पुरुष मिलेगा ☞ प्रेमी के रूप में
एक पुरुष मिलेगा ☞ पति के रूप में
एक पुरुष मिलेगा ☞ भाई के रूप में
एक पुरुष मिलेगा ☞ पिता के रूप में
एक पुरुष मिलेगा ☞ बेटे के रूप में

जो हर जगह, हर परिस्थिति में
एक स्त्री के साथ खड़ा है.

मगर उस पर ... कोई कुछ नहीं लिखेगा.
क्योंकि स्त्री पर कविता लिखकर
किसी स्त्री को रिझाया जा सकता है,
उस पर तालियाँ बटोरी जा सकतीं हैं.
उसकी पुस्तकें लिख कर
बेची जा सकती हैं.
क्योंकि पुरुष पर कविता
कोई नहीं खरीदेगा.
क्योंकि पुरुष पर कविता
बिकती नहीं है.

hemantparmar9337

दिसंबर हमेशा सच्चाई से रूबरू कराती है।
🍁❤️‍🩹

arrugochhayat04gmail.com171627

💖💖

shamimmerchant6805

એ હદે તું ભર્યો છે મુજમાં,
દોસ્ત! ચહેરો મારો જોઉં દીદાર તારો થાય મુજમાં.
- ફાલ્ગુની દોસ્ત

falgunidostgmailcom

✤┈SuNo ┤_★_🦋
कुछ रिश्ते महज़ ऐसे भी बन जाते हैं
एक ना होकर भी शिद्दत से रिश्ता
निभाते हैं,

कब और कहाँ कैसे प्यार हो जाता है
हम कुछ समझ भी नहीं पाते हैं,

आँखें उन्हीं को देखना चाहती है वो
दिल के इतने करीब आ जाते हैं,

बात न होने पर घबराहट होती है वो
हम पर इस कद्र हावी हो जाते हैं,

धीरे धीरे हक हो जाता है उन पर
और इसलिए थोड़ी नाराजगी भी
जता जाते हैं,

काश पूरी ज़िन्दग़ी के लिए मिले होते
खोने के डर से आँसू भी बहा जाते हैं
हां कुछ रिश्ते ऐसे भी बन जाते है.❤️
 ╭─❀🥺⊰╯ 
 ╨─────────━❥
    ☞@motivatforself😊°  
   ⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪   
─━─━✥}}{{✥━──━❥

loveguruaashiq.661810

मेहनत अगर शिद्दत से की जाए

तो पटी पटाई को भी पटाया जा सकता है !!

rohittalukdar7180

Good morning! 🌞 Hope you slept well! Let’s kickstart the day with good vibes and lots of energy. Have an amazing one! ☕💥😊

premcharthad203757

🫛मटार पराठा 🫛

🫛मटार सिझन आहे
गोड कोवळा हिरवागार मटार मिळतो
जमेल तितके पदार्थ जमेल तितक्या वेळा करून घ्यायचे 😊
या पराठ्या साठी

🫛साहित्य

दोन वाट्या मटार
दोन मिरच्या
बारीक चिरलेली मिरची
लिंबू रस
थोडा ओवा
मीठ चवीनुसार
फोडणीचे साहित्य
पारी साठी एक वाटी कणीक एक वाटी डाळीचे पीठ

🫛कृती
तेलात जिरे टाकून
हिरवा मटार फोडणीला टाकून वरचेवर वाफवुन घ्यावा
कुकरला वाफवला तर याचा रंग बदलतो त्यामुळे तो शॉर्टकट टाळायचा
मटार ची मूळची चव आणि रंग राखायचा असेल तर...
तिखट
हळद
कोणतेही मसाले
बटाटा
लसूण पेस्ट
या गोष्टींचा मोह टाळायला हवा
फक्त आणि फक्त मटार..❤️

🫛या वाफवलेल्या मटार मध्ये बारीक चिरलेली मिरची ,कोथिंबीर, मीठ व लिंबाचा रस घालावा
हाताने अथवा मॅशरने चुरडून घ्यावे
सारण जाडसर असावे
फार थलथलीत करू नये

🫛पारी साठी कणीक व डाळीचे पीठ मीठ व ओवा घालून भिजवून घ्यावे
एक तास पीठ भिजल्यावर
पीठाचे दोन गोळे करून
पोळी प्रमाणे लाटून मध्ये सारण भरून हाताने थोडे दाबून घ्यावे
हलक्या हाताने परोठा लाटून
तुपावर अथवा तेलावर खमंग भाजावा

🫛सोबत दही आणि टोमॅटो 🍅सॉस..😊

jayvrishaligmailcom

.......ऐक जरा,,,,,
घाई..गडबड ..अशी नको करुस...ना..
नात्याला जुळायला ...जरा वेळ तरी दे ना..!
हातात हात गुंफुन..बरोबर.. थोडे चालु..
मनातले.."गुज"..एकमेकाजवळ बोलु..
दोन मने जेव्हा .. एकत्र जुळतील..
अद्रुश्य प्रेमाचे ..धागे तेव्हाच तर कळतील..!
जीवन तर असतो सुख..दुख्खाचा खेळ..!!
काळजी नको अजिबात....जेव्हा जमेल आपला मेळ
फुलाचा सुगंध ..जसा आपोआप पसरेल...
नात्यातली..जवळीक..तशीच तर समजेल..!!!
.......................

jayvrishaligmailcom

good morning 🌄 friends 😉😜😀

#_krishna 💞

avinashparmar224012

जिंदगी मे,हमें, मिला टूट के, क्यों?
हर राह कयो बगैर उसके परेशा थी

neerajsharma.603011

13 DAYS TO GO

THAN

DEPEN UPON DESTINY

chirag1768

Today's Edting
My Instagram Id
@2DIL_EK_DHADKAN

.

jeeu

U R ALWAYS MY SPECIAL ONE
U R ALWAYS MY DEAR
LOVE YOU VERY MUCH DEAR HET

chirag1768

बस तुमने जेसा देखा वैसा ही दिखा में।

chirag1768

बस तुम ही समज ना पाए मेरी चाहत को।

chirag1768

एक मैं हूं जो खुद को ना समझ सका आजतक
और एक लोग है जो मुझे जाने क्या क्या समझ लेते हैं...!!

chirag1768

“जिंदगी एक अधूरी तस्वीर है,
हर कदम उसे पूरा करने का प्रयास।
सपनों के रंग जब दिल से मिलते हैं,
तब तस्वीर को जिंदगी का नाम मिलता है।”❤️

~R B Chavda✍🏻

r.b.chavda.360099

थोड़ी मनमानी तो बेटियों को भी करने दो, बेटी बाप को गले लगा सकती है ससुर को नहीं।

rohittalukdar7180

నాన్న ప్రేమ

luckyvicky2615

PLS HETU MANI JA NE BAKA

मेरी उम्र तेरे ख्याल में गुज़र जाये...
चाहे मेरा ख्याल तुझे उम्रभर ना आये..!!

I LOVE YOU
HETAL

chirag1768