आज जयंती है "भगत सिंह" के साथी #BatukeshwarDutt जी की। इन्हें आजाद भारत में अपना घर चलाने के लिए सिगरेट तक बेचनी पड़ी l
बटुकेश्वर दत्त जी का जन्म 18 नवंबर 1910 को हुआ था। इन्होंने 8 अप्रैल 1929 को भगत सिंह के साथ सेंट्रल असेंबली में दो बम फेंके और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गिरफ्तारी दी थी।
देश के आजाद होने के बाद बटुकेश्वर दत्त ने घर चलाने के लिए पटना की एक सिगरेट कंपनी में एजेंट की नौकरी कर ली साथ ही इन्होंने बिस्किट्स भी बेचेंl
मां भारती के वीर सपूत, भगत सिंह के साथी, स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
मातृभूमि के लिए उनका त्याग, समर्पण और संघर्ष हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।