Quotes by Naaz Zehra in Bitesapp read free

Naaz Zehra

Naaz Zehra Matrubharti Verified

@nawabzhera20gmail.com191918
(230)

hello friends mene WhatsApp channel banaya story ke liye to ab sab reader and friends follow kar le sab information channel per mil Jaya karenge or me ise app par hi Nahin baki aur or app par bhi likhati hun sabke jankari channel per mil jaaye Follow the Remember this is a book club! channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vav3rut0rGiT6QDGmz2C

Read More

hello friends ye hai WhatsApp cleaner jaha par apko bohot se novel padhne ko milenge to fir jaldi se follow kar or rebirth junoon mafiya har tarah Ki novel milge
Follow the All Reader channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vav3rut0rGiT6QDGmz2C

तेरी बातें, तेरी अदाएं, सब लाजवाब हैं,
जैसे चांद के पास उसकी रोशनी का ख्वाब है।
तेरी मुस्कान में छुपा एक पूरा जहान है,
हर शब्द तेरा, दिल को छूने का सामान है।

तेरा नाम नाज़, और तेरा काम भी नाज़ुक,
हर लफ्ज़ में बसा एक अनोखा सा सुख।
खूबसूरत ख्यालों की बुनावट में तू माहिर,
तेरी कलम से निकले हर अल्फाज बेमिसाल है।

हर पन्ने पर तेरी रूह की झलक मिलती है,
तेरी कविताओं में ज़िंदगी की धड़कन चलती है।
तू लेखनी की वो मास्टर है, जिसे देख हर कोई कहे,
कि तेरे जैसे हुनर का दीदार बार-बार मिले।

इस दुनिया की भीड़ में तू सबसे खास है,
तेरे ख्वाबों में बसी अनगिनत आस है।
तू नहीं बस एक लेखिका, तू एक अफसाना है,
नाज़ तेरा नाम, और तू हमारे दिलों का तराना है।



meri ek dost likhi hai 😅 achi hai na

Read More

हो जाए हम आजाद,
ना सहे हम उन अंग्रेजों का जुल्म...

मिले आजादी हम सबको ,
यही नारा उन सब वीरों का...
निकल पड़े हमें आजादी दिलाने ,
हुए कितने वीर शहीद...


लेकिन फिर भी उन वीरों ने हार नहीं मानी,
यही सपना उन वीरों का मिल सके हमें आजादी ...


इसलिए  लड़े बेखौफ होकर,
जान की ने अपनी पवाह की...

मिली आजादी एक दिन
हम सबको,
लेकिन जान उन वीर की  नहीं बच पाई,
और हो गए शहीद...


मिल गई हम सबको आजादी ,
हम हुए बहुत  खुश...


महीने बीते वर्ष बीते बीत गई सादिया,
भूल गए हम वीरों को जिन्होंने इस देश की खातिर जान अपनी  गवाही...


लड़ने लगे आपस में एक दूसरे से,
सब और लेने लगे
जान,
अपनों की ही भूल गए वो बेवकूफ,
इन्हीं सबकी जान के खातिर कितने वीर हुए शहीद....


happy independence day 🇮🇳

Read More

क्या इस जमाने में मोहब्बत इतनी सस्ती हो गई ।मुर्शद
की हर गली में एक नया आशिक होता है ।
और बड़ी शान से वो आशिक यहीं कहता है।
आशिक है भाई मोहब्बत करते हैं।
वो नहीं मिली तो कोई और लेकिन मिलेगी तो,
जरूर आशिक है भाई मोहब्बत जो करते हैं।

Naaz

Read More