Quotes by Ghanshyam Patel in Bitesapp read free

Ghanshyam Patel

Ghanshyam Patel

@ghanshyampatel1130


आंसुओं का शायद इसलिए कोई रंग नहीं होता ,

क्योंकि..........

जब ये आते हैं, तो कोई साथ नहीं होता ।

—अज्ञात

नए दुखों से ज्यादा.........

वो पुराने सुख तकलीफ़ देते हैं,
जिन्हें हम खो चुके होते हे ।

ઉંમર વાવી ને મે અનુભવો લણ્યા છે .

ઉપજ એ છે ,
કે તમારા જેવા મિત્રો મને મળ્યા છે .

जब लोग आप पर नियंत्रण नहीं कर पाते,

तब वो आपसे नफरत करने लगते हैं।

दुश्मन बनकर चले थे मुझे हराने ,

अगर ..........

दोस्त बनकर आते तो में खुद हार जाता ।

नज़र अंदाज कर रहे हो ?

कोई बात नहीं ,
जितना चाहे कर लो ।

अंदाजा उस दिन का भी लगा लो ,

जिस दिनसे ,
हम नज़र ही नहीं आएंगे ।

Read More

जीतना मिलना चाहता है कोई ,
उतना ही मिला करो उनसे........

ज्यादा नजदीकियों में,
अक्सर.......
इज़्ज़त के जनाजे उठ जाते हैं ।

Read More

लोग कहते है ,
कि ......... डूबनेवाले अक्सर मर जाते है ।

लेकिन में तो ,

जितना उनके ख्यालों में डूबता गया .......
उतना जिए जा रहा हूं ।

Read More

फूल गवाह है कि ,

अक्सर तोड़े वही जाते है ,

जो अच्छे होते हैं।

दर्द देना तो कोई उन्हीं से सीखे ।

अभी भी मिलते हैं तो,
पहले की तरह बहुत मुस्कुराते हैं ।