Quotes by Ghanshyam Patel in Bitesapp read free

Ghanshyam Patel

Ghanshyam Patel

@ghanshyampatel1130


लोग भी बड़े अजीब होते हैं।

हमसे बोलना बंध हो जाए तो ,
हमारे बारे में बोलना शुरू करते हैं।

साल के अंतिम वक्त में दुआ है ,

जिसने मुझे जो दिया ,
उसे उसका दुगना मिले।

जो खुद पहले जैसे नहीं रहे ,

उन्हें हम बदले हुए
नजर आते है ।

गलत जगह बंध जाने से
अच्छा है
उम्र भर भटकते रहना ।

हम किसी की जरूरत हो सकते हैं,
आदत हो सकते हैं।
लेकिन
हकीकत में हम किसी के लिए उतने जरूरी भी नहीं होते ,
जितना हम समझ लेते हैं।

Read More

हमीं को कत्ल और हमीं को सलाम करते हैं,

कुछ लोग बड़े सलीके से यह काम करते हैं।

हम दुनिया को जितना कम बताएंगे,

हमारी दुनिया उतनी खूबसूरत होगी ।

जितना ही लोगों के बारे में जानोगे,
उतना ही अकेलापन तुम्हें
अच्छा लगने लगेगा ।

जिन्हें मेरा हाल पूछने का वक्त नहीं है ,

फिर कैसे कह दूं कि ,
वो सब मेरे अपने है ?

इंसान इंसान में फर्क होता हैं।

किसी को हीरो की भी कदर नहीं ,

तो कोई कांच को भी संभालकर रखता है।