शाम का समय था । जानवी अपने पापा अशोक मुखर्जी से अपने पसंद के लड़के से शादी करने की जिद कर रही थी । जिस कारण से अशोक अपनी एकलौती बेटी जानवी को डांटता है । अशोक धनबाद शहर का एक जाना माना शक्श है जिसकी शभी बहोत इज्जत करते है , अशोक अपनी बेटी जानवी को बहोत प्यार करता है , अशोक का काम बैंगलोर शहर मे भी जमा रखा है इसिलिए वो अपनी बेटी जानवी और पत्नी राधिका के साथ बैंगलोर शिफ्ट हो गया था। अशोक ने जानवी को बहोत लाड़ से पाला है इसिलिए अशोक चाहता है की उसकी बेटी की शादी एक अच्छे इंसान और एक अच्छे खानदान मे हो । अशोक अपनी बेटी जानवी के लिए एक अच्छे घर और खानदान से उसकी शादी का रिस्ता लाया है पर जानवी किसी और से प्यार करती है और उस लड़के को अशोक बिल्कुल भी पंसद नही करता है । जिसके कारण दोनो मे बहस होने लगती है ।
तेरे मेरे दरमियान - 1
आदित्य जो भारत के सबसे अमिर घर का छोटा बेटा है जिसके मेहनत से उसने अपने पापा के डुबते को भारत के सबसे बड़ा कंपनी बना दिया । अब वो अपनी पहचान छुपाकर जी रहा है आम जिंदगी ताकी वो अपने दम पर कुछ बन सके । इसी सफर मे उसे प्यार मे धोका मिलता है । क्योकी मोनिका को आदित्य की सच्चाई का पता नही था , वो उसे एक मामुली इंसान समझती रही । इसी बिच आदित्य की मुलाकात जानवी से होती है जो स्टेट के आमिर अशोक की बेटी है । अशोक अपनी बेटी की शादी आदित्य से करा देता है । पर जानवी किसी और से प्यार करती है । पर दोनो मे एक डिल होती है के वो दोनो कभी पति पत्नी की तरह नही रहेगा । अब क्या होगा जब मोनिका को पता चलेगा आदित्य के रईस होने का । और क्या जानवी आदित्य से प्यार कर पाएगी ? जानने के लिए पड़िए पुरी कहानी । ...Read More