जो बीत गयी सो बात गई,चल एक नई शूरूआत करे
मेरा गंम तु लेले,तेरा गंम मै लेलू,
चल बैठ एक दूजे से कुछ बात करें.
भूली बिसरी यादों से सिर्फ दर्द के फव्वारे उठते हैं,
गूजरा जमाना बीत गया, क्यूँ उससे तबीयत नाशाद करे,
क्यों हम उनको याद करें.
जो बीत गई सो बात गई,चल एक नई शुरुआत करें.
मैं बन जाऊँ शक्कर का दाना,तू बन जा मूझमे मिलकर मीठा पानी,
चल एक मीठे रिश्ते की शुरुआत करें.
चल बैठ एक दूजे से कुछ बात करें,
जो बीत गई सो बात गई,चल एक नई शुरुआत करें.
-
By-M.A.k