Quotes by Manshi K in Bitesapp read free

Manshi K

Manshi K Matrubharti Verified

@manshik094934
(7.1k)

मेरी गुस्से की वजह क्या है?
कभी जानने की कोशिश करना
हैरान हो जाओगे तुम
मेरी साफ और सच्ची नियत देखकर....

_Manshi K

Read More

तुम्हारी नजरों से बहुत दूर तो हूं ही मैं...
देखना वो दिन दूर नहीं जब खुद को मैं तुमसे दूर पाऊंगी..

_Manshi K

तूने कहा था, हमेशा रहूँगा तेरे पास,
तेरे हर लफ़्ज़ पे किया था मैंने विश्वास....
अब समझ आई तेरी मोहब्बत का मतलब मुझे,
वो बस एक ख़ूबसूरत झूठ था ख़ास...
- Manshi K

Read More

जो इंसान मेरे गुस्से को समझ नहीं पाया
वो मुझे क्या समझ पायेगा ...?
सवाल बहुत उलझा हुआ है मेरे सामने
जिसका जवाब मैं जानना नहीं चाहती...

- Manshi K

Read More

झूठ का चादर ओढ़ने से अच्छा है
मैं सच का कफ़न बांध लूं सर पर...

दिखावा लोगो को पसंद है यहां
पर अच्छा किरदार क्यों नहीं ?

माना हर वक्त सही नहीं हूं मैं
मेरा शिकायत करना गलत भी तो नहीं था...

मेरे सच बोलने से मेरे अपनों की तकलीफें बढ़ जाती है
क्या मेरे झूठ बोलने से उनका मरहम बन पाऊंगी..

- Manshi K

Read More

अपनी आदतों से मैं और बीमार होना चाहती हूं
क्योंकि मेरा अच्छा किरदार किसी को पसंद नहीं यहां...
- Manshi K

अगली बार याद रखूंगी
कुछ बोलने से पहले ठहर कर एक बार सोचूंगी
फिकर नहीं होगी मुझे किसी की अब और यहां
खुद को भी अपने मुताबिक़ बदल रखूंगी
दिखावा पसंद है लोगों को यहां
किसी का सच्चा किरदार नहीं
बोलने को तो बहुत कुछ है यहां
पर मैं बोलने के लिए तैयार नहीं .....

- Manshi K

Read More

जब तक हूं मैं यहां शिकायतें करूंगी ही ...
सुना है सांसे खत्म होने के बाद सारे रिश्ते झूठे लगते हैं...
- Manshi K

छोड़ो न तेरा यूं किसी और के शब्दों में खोना
और फिर तेरा आहिस्ता से मुस्कुरा देना
सच कहूं! मुझे अच्छा नहीं लगता है

चुप होकर शिकायतें खुद से करना
मुझे मेरे खामोशी समझने का मौका मिलना
सच कहूं ! मुझे अंदर से तोड़ देता है

- Manshi K

Read More

आज लिखने का मन है
पर क्या करूं अंदर की आवाज मुझे खामोश कर देती है...
बेजुबान बन जाना चाहती हूं मैं
पर चाहती हूं मैं हकीकत मेरी आँखें बयां करे .....


- Manshi K

Read More