Quotes by M K in Bitesapp read free

M K

M K Matrubharti Verified

@manshik094934
(176k)

पता नहीं कब बात होगी सही से
कब मुस्कुरा दोगे तुम मेरे कहने पर
क्यों सब कुछ बदल गया है यहां
यादों पर कलम चलाना नहीं है
तुम्हारे दिए संस्कार भरे धोखे बड़े लाज़वाब थे.....!!!


- M K

Read More

तेरे दर्दों का गुलामी,
तुम्हारे आंखों के आंसू करे...
थोड़ा से ज्यादा तकलीफों का एहसास तुम्हे भी हो
शायद समझ आए,
जब नियत में खोट हो, चेहरा साफ कर
आईना देखने से क्या फायदा....???
- M K

Read More

बादलों से पूछा नहीं मैने,
उस शख्स तक जाने का कोई रास्ता,
जब आंखों में बरसात हो तो
फिर दर बदर क्यों भटकना...??

- M K

Read More

अब मुझसे कोई करे न मोहब्बत
इस बात का पूरे शिद्दत से ख्याल रखती हूं,,
जान कहने वाले लोग अक्सर किनारा कर जाते हैं...!!
- M K

Read More

बड़े प्यार से संभाल कर रखी थी मैं
उस रिश्ते को,
आज उसी के वजह से आंखों में कहानी है..।।😢
- M K

लोगों को दर्द देने में मजा आता है...
और हमें उस दर्द को जीने में,,,,

मुस्कुराहट मेरी छिन कर तुम कब तक खुश रहोगे
एक दिन... बेतहाशा आंसू तुम्हारे आंखों से भी गिरेंगे,,,
- M K

Read More

क्या बात है ...??
मेरे अंदर अब घमंड घर कर लिया है,
जबकि पता है मुझे घमंड तो रावण का भी चूर हुआ था,
मैं तो बस मामूली सी इंसान हूं ,,,
रोते हुए आँखें जुबां को कड़वा कर दिया है
मोल भाव की दुनियां में मेरे मासूम दिल का क्या काम??
अपनों के साथ साथ अनजानों को भी गलत लग रहे हैं,
मुझे इसकी क्यों परवाह करनी ...???
मैं जैसी थी अब वैसी नजर नहीं आना चाहती,
वक्त ने मुझे कुछ सिखाया है.....!!!

- M K

Read More

अब सब कुछ छूट रहा है पीछे कही,
मैं उसे संभालने की कोशिश नहीं करती हूं।
रोज आंखों की शिकायत होती है मुझसे,
चुप होठों को ख़ामोश रहने देती हूं...!!
- M K

Read More

तेरा जाना ही सही था,
मेरा टूट जाना भी सही था,
जब सब सही था तो ,
मैं बुरी कब बनी तेरी निगाहों में,
जो भी था, तेरा छोड़ जाना भी सही था....!!
- M K

Read More

मेरे हिस्से का प्यार सिर्फ मुझे मिले,
ये दुआ मुकम्मल भी शायद नहीं होगी...
उस शख्स ने मुझे खुद से और खुदा दोनों से
राब्ता छोड़वा दिया,,,,,
- M K

Read More