Quotes by Manshi K in Bitesapp read free

Manshi K

Manshi K Matrubharti Verified

@manshik094934
(33.9k)

तू है तो मैं हूं कहना कितना आसान है न,
पर तुझे पाना और सारी दुनियां से लड़ जाना मुश्किल है न,
पर तेरा साथ रहा तो मुमकिन है न,,,,,

- Manshi K

Read More

वफ़ा का सौदा सस्ता कर दिया उन्होंने,
हमारी मोहब्बत को बाज़ार में लुटा कर,,,,,

हमने तो दिल समेट कर उनकी राह सजाई थी,
उन्होंने उसे रौंद दिया,अपने क़दमों के निशान छोड़ कर,,,,

हम रोए, तो हँसी आई उन्हें हमारी बेबसी पर,
दर्द बेच आए वो, किस्मत के नाम जोड़ कर,,,,

अब मोहब्बत का नाम भी ज़हर सा लगता है मुझे,
दिल को तोड़ा है उन्होंने, मोहब्बत का चेहरा बदल कर,,,,,

_Manshi K

Read More

अब तो नींद भी डराती है मुझे,
कहीं फिर से कोई झूठा ख्वाब न आ जाए,,,,

_Manshi K

ज़िंदगी पराई लगने लगती है,
जब अपने ही अजनबी नज़र आने लगते हैं,,,,,


_Manshi K

देखो मेरे माथे पर सिकन कैसी है?
आंखों में तो समुंदर और अपने पसंद पर ही शक की निगाहें हैं,,,,

_Manshi K

मेरे जख़्मों से खेलकर,
क्या तुम्हें सुकून मिला?
या सिर्फ़ मेरी बर्बादी देखकर
तुम्हारा दर्द हल्का हुआ??

_Manshi K

Read More

कभी कभी तो मैं खुद को गलत लगती हूं,,,
कही मेरा फैसला गलत तो नहीं है जो खुद के भरोसा पर यकीन कर बैठी हूं ,,,

_Manshi k

एक तरफ तो कहता है वो इंसान
मुझे नफरत है उसके नाम से भी
जिसने मुझे तोड़ने की पूरी कोशिश की थी
और दूसरी तरफ नफरत में भी वो इंसान उसे ही याद करता है,,,,,,

कैसे मान लूं मैं वो इंसान सच्चा है?
झूठ मेरी आँखें तो नहीं देख रही है
जिसे दिल सच मान बैठा है......

_Manshi K

Read More

यादें संभाल न पाऊंगी मैं
कुछ इस तरह से तोड़ी गई हूं
देखने से चेहरा खूबसूरत ही नजर आता है
पर दिल जानता है कई बार हाथों के जरिए
बहते समुंदर को छुपाने की कोशिश की हूं ,,,,,,,,

Read More

थक जाएगी एक दिन आँखें रोकर
ना तो उनमें पानी बचेगा और तुमसे मिलने की चाहत ,,,,,
- Manshi K