The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.
. *इन घरों में रहना मजबूरी है या शान😏*
*जब ये पुराने होकर गिर जायेंगे तो.....*
*जमीन किस की रहेगी? हमारी या बिल्डर्स की...*
*शायद तब तक दोनों नहीं रहेंगें!*
*@ पढ़े लिखें परिंदे कैद हैं*
*माचिस से मकान में!*
*9 से 6 की ड्यूटी,*
*और मानसिक थकान में!*
*@ मन गांव में ही रह गया,*
*शरीर शहर का वासी है!*
*ताज़ा बस, ख़बर यहाँ,*
*तासीर बासी_बासी है!*
*@ दो जन दोनों कमाने वाले,*
*बच्चों को कौन संभाले!*
*टारगेट के पीछे भाग रहे हैं,*
*तन को कर बीमा के हवाले!*
*@ यारों का ना संग रहा,*
*ना न्योता ना व्यवहार!*
*खुद के ही घर जाते हैं,*
*जैसे बन रिश्तेदार!*
*@ बंटवारा कर एकड़ बेचा,*
*वर्ग फीट के दरकार में!*
*बिछड़े, पिछड़ा कह के,*
*खो गए अगड़ों के कतार में!*
*@ शुरुवाती; मज़ा बहुत है,*
*एकाकी; स्वप्निल संसार में!*
*मुसीबत हमेशा हारी है,*
*संगठित संयुक्त परिवार में!*
*@ मात पिता न आने को राजी,*
*गांव में नौकरी है कहां जी!*
*जिनके पास दोनों है बंधुओं,*
*उनका जीवन है शान में!*
*😏 पढ़े लिखें परिंदे कैद हैं,*
*माचिस से मकान में!*
*9 से 6 की ड्यूटी,*
*और मानसिक थकान में !!*
*#सदी_का_विचारणीय_प्रश्न_ ?*❓❓❓❓
Unleash the power of top-notch coverage with Rayz News TV! Originating from the UK, we specialize in delivering dynamic ads for websites and companies and unparalleled event coverage. From lively exclusive dinners, like the recent one hosted by Aneel Mussarat for a renowned figure, our channel captures it all. Dive into our world of engaging content, where every event is showcased with flair, making sure you're always in the loop. With Rayz News TV, your events and promotions get the spotlight they deserve!
https://www.rayznewstv.com/events/96432-aneel-mussarat-hosted-dinner-for-maula-tariq-jameel/
.. प्रथम तो स्त्रियों ने ही
बिगड़े हैं स्त्रियों के घर
पुरुष तो आज भी द्वितीय
स्थान पर ही आते हैं...🌷
क्यों हीन भावना रखती हैं
"स्त्री..... स्त्री के प्रति
क्यों..स्त्री ने ही स्त्री के
अस्तित्व हर राह बिसारे हैं..🌿
मां बनी तो...बेटी के लिए मर्यादा और बेटे की लिए.
सब कुछ था ज्यादा...
बहन बन कहां कभी उसने
अपना जायज़ हक मांगा...🌷
बेटी बनी तो झुका रहा सर
पिता की हर इच्छा के आगे
बहु बनी तो संभालती रही
दोनो कुल के बिखरते धागे...🌿
काश स्त्री.. ने स्त्री को दिया
होता एक खुला आकाश
और बिखरने दिया होता
उसकी क्षमताओं का प्रकाश
काश.. पढ़ पाती स्त्री, स्त्रीमन..
और दे पाती उसको उसकी
इच्छाओ से परिपूर्ण आँगन...🌷🌿
🤗😍🤗🤩🤗😍🤗
#_krishna 💞
*दोहा-सृजन हेतु शब्द*
*सत्य,अहिंसा,सत्याग्रह,सादगी,शांति*
जीवन का चिर- *सत्य* यह, करना सबको कर्म।
जन्म लिया तो मृत्यु भी, समझें इसका मर्म।।
*अहिंसा* सत्याग्रह है, गांधी का प्रिय मंत्र।
डिगा सका न पथ उन्हें, ब्रिटिश हुकूमत तंत्र।।
*सत्याग्रह* की भूमिका, कोसों हिंसा दूर।
नहीं रक्त रंजित रहा, शांतिपूर्ण भरपूर।।
गांधी जी की *सादगी*, उतरी दिल के पार।
एक लँगोटी ने किया, जनमत को तैयार।।
समय-समय पर खोजता, हर युग अपनी राह।
सुखद *शांति* की कल्पना, हर मानव की चाह।।
मनोज कुमार शुक्ल *मनोज*
माँ तुम्हारी याद आती है,
तुम्हारी यादें हरपल सताती है ,
तुम्हारे बिना जिंदगी सूनी है,
तुम्हारी ममता से दुनिया हरी है,
तुम्हारे प्यार से जीवन की धारा भरी है।।
है बिन तुम्हारे ये जीवन सूना ,
मेरे दुखो का बोझ हो गया सौ गुना ,
बिन तुम्हारे हरक्षण है कटने को आता ,
बिन तुम्हारे मुझे कोई नही समझता,
है हर पल काटने को आता माँ बिन तेरे मुझे कोई कुछ नही सिखाता मुझे कोई नही हंसाता 🥺🥺।।
तुम्हारे कदमों में मेरी जान है,
तुम्हारे हाथों में मेरी पहचान है,
तुम्हारी आवाज में मेरी धुन है,
तुम्हारी बातों में मेरी सुनी हुई कहानी है,
मेरा पूरा जीवन तुम्हारी यादों से भरा है ,
बिना तुम्हारे हर पल हो गया खाली है ,
तुम्हारी कमी हर पल मेरे साथ खड़ी है ,
माँ हमारे घर की ये जो खिड़की है ,
तुम्हारे बिना यह बरसो से बंद ही पड़ी है ।।
माँ तुम्हारी दुआओं की ताकत है,
तुम्हारे आशीर्वाद से मेरी राहें आसान हैं,
तुम्हारे प्यार से मेरा जीवन खिलखिलाता है।।
तुम्हारी ममता से मेरा भविष्य उज्ज्वल है,
तुम्हारे पास होने में हि मेरे मन को राहत है,
लेकिन अब तो सब सूना सूना सा लगता है ,
तुहारे जाने के बाद हर दिन चुभता है।।
माँ तुम मेरी पहली गुरु हो,
तुम्हारी बातें मेरी जिंदगी की किताब है,
तुम्हारे सिखाए हर शब्द मेरे लिए पाठ है,
तुम्हारी ममता मेरे लिए साथ है।।
लेकिन अब की नही है समझने को न की समझाने को ,
जीवन की हर एक आस टूटी है ,
माँ आखिर क्यु तु मुझसे इतना रूठी है 🥺,
तुम्हारे बिना जीवन में अब कुछ नही है बाकी ,
माँ तुम एक बार सोने के बाद फिर बर्षो से क्यु नही हो जागी??
तुम्हारे बिना अब दिन नही है कटता,
बिन तुम्हारे जीवन का हर एक क्षण है अब मुझे झगड़ता,
माँ तुम्हारी याद आती है,
तुम्हारे बिना जिंदगी सुनीं है।
https://youtu.be/oGKDBhdxn6c?feature=shared
GOOD MORNING
HAVE A NICE DAY
HAPPY NAVRATRI
I AM VERY SORRY
PLS FORGIVE ME
MY DEAR MADAM
रिश्ता दिल से दिल का।।।
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.